मंगलवार, 31 मार्च 2015

बालोतरा अवेध शराब से भरा ट्रक जब्त

बालोतरा  अवेध शराब से भरा ट्रक जब्त
बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने शाम को मेगा हाईवे पर मुखबिर की इतिला पर शराब

से भरे एक ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में

हरियाणा से शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। ट्रक से 550 कार्टन शराब

बरामद हुई है। चकमा देने के लिये आरोपियो ने शराब के कार्टनो के उपर पषु

आहार के कट्टे भर रखे थे। जब्त शरब की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामले की जांच शुरू की है।

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित 13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत



बाड़मेर भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 31 मार्च। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले में ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति में चेतरोडी ग्राम पंचायत में 6 से 8 अप्रेल, खबडाला में 9 से 11 अप्रेल, गिराब में 13 से 15 अप्रेल, बीजावल में 6 से 8 अप्रेल, बंधडा में 9 से 11 अप्रेल एवं आसाडी में 13 से 15 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में बुटिया ग्राम पंचायत में 3 से 6 अप्रेल, भीण्डे का पार में 7 से 10 अप्रेल एवं गरडिया में 11 से 13 व 15 अप्रेल, लीलसर (पवारिया) में 1 से 4 अप्रेल, बाछडाउ (सोडियार) में 6 से 9 अप्रेल, ईशरोल में 10 से 11 अप्रेल, तारातरा मठ में 13 से 14 अप्रेल एवं तारातरा में 15 से 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बायतु पंचायत समिति में सवाउ मूलराज ग्राम पंचायत में 7 से 10अप्रेल, पूनियों का तला में 7 से 10 अप्रेल, केसूम्बला भाटियान में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल, गिडा में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बालोतरा पंचायत समिति में जानियाना ग्राम पंचायत में 1 अप्रेल तक, उमरलाई में 2 से 4 अप्रेल तक, भाण्डियावास में 6 से 8 अप्रेल तक, कुडी में 9 से 11 अप्रेल, सरवडी में 13 से 15 अप्रेल, चिलानाडी में 3 अप्रेल तक, नवातला में 6 से 8 अप्रेल तक, ओकातिया बेरा में 9 से 11 अप्रेल एवं सागरानाडी में 13 से 15 तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सिवाना पंचायत समिति में राणीदेशीपुरा में 2 से 8 अप्रेल तक, समदडी में 10 से 23 अप्रेल, कांखी में 2 से 6 अप्रेल तथा गुडानाल में 7 से 11 अपं्रेल तक, सिणधरी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत नोसर में 6 से 11 अप्रेल, सेवनियाला में 13 व 15 से 17 अप्रेल, शिवकर में 6 से 11 अप्रेल एवं कुडला में 13 व 15 से 17 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

धोरीमना पंचायत सतिमति में बेरीगांव ग्राम पंचायत में 1 से 4 अप्रेल, बांटा में 6 से 11 अप्रेल, पीपराली में 13 से 18 अप्रेल, मौखावा में 1 से 4 अप्रेल, मंगले की बेरी में 6 से 10 अप्रेल एवं भैरूडी में 11 से 15 अप्रेल तक, चैहटन पंचायत समिति में नवातला बाखासर में 4 अप्रेल तक, हाथला में 1 से 4 अप्रेल तक, बाखासर में 5 से 7 अप्रेल, भलगांव में 5 से 7 अप्रेल, बावरवाला में 8 से 11 अप्रेल, भंवरिया में 8 से 13 अप्रेल तथा भंवार में 12 से 14 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर नगर परिषद में वार्ड संख्या 36 में 6 से 8 अप्रेल, वार्ड संख्या 39 में 15 से 17 अप्रेल, वार्ड संख्या 40में 22 से 24 अप्रेल तथा वार्ड संख्या 12 में 27 से 29 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित  13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत
बाडमेर, 31 मार्च। संवत् 2071 की अभाव स्थिति के दौरान जिले में अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्थित 11 पंजीकृत गौशालाओं एवं गैर अभावग्रस्त क्षेत्रों में संचालित 35 गौशालाओं में संधारित 3 वर्ष से बडे 10722 पशुओं एवं 3 वर्ष से छोटे 3132 पशुओं सहित कुल 13854 पशुओं के लिए एक अप्रेल से 30 अप्रेल तक 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में कुल 1836 बडे एवं 644 छोटे पशुओं सहित कुल 2480 पशुओं, समदडी तहसील में 1159 बडे एवं 163 छोटे पशुओं सहित कुल 1322 पशुओं, चैहटन तहसील में 226 बडे एवं 41 छोटे पशुओं सहित कुल 267 पशुओं, सेडवा तहसील में 753 बडे एवं 362 छोटे पशुओं सहित कुल 1115 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार समदडी तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में 140 बडे एवं 40 छोडे सहित कुल 180 पशुओं, सिवाना तहसील में 2763 बडे एवं 873 छोटे पशुओं सहित कुल 3636 पशुओं, धोरीमना तहसील में 1027 बडे एवं 331 छोटे पशुओं सहित कुल 1358 पशुओं, सिणधरी तहसील में 1109 बडे व 47 छोटे पशुओं सहित कुल 1156 पशुओं, गुडामालानी तहसील में 538 बडे एवं 105 छोटे पशुओं सहित कुल 643 पशुओं, गिडा तहसील में 245 बडे एवं 35 छोटे पशुओं सहित कुल 280 पशुओं, पचपदरा तहसील में 4900 बडे एवं 1701 छोटे पशुओं सहित कुल 6601 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि बडे पशु को 50 रूपये तथा छोटे पशु को 25 रूपये प्रतिदिन प्रति पशु की दर से वास्तविक लाभान्वित पशुओं को अनुदान देय होगा। गौशाला संचालकों को निर्धारित दर से अनुदान उसी स्थिति में स्वीकृत किया जावे जबकि गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किए जा रहे पशुओं को चारे के साथ साथ क्रमशः 1किलोग्राम पशु आहार बडे पशुओं हेतु तथा 1/2 किलोग्राम पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध कराया जाता है। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो पशु आहार की राशि क्रमशः 11 रूपये बडे पशु तथा 5.50 रूपये प्रति छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही अनुदान स्वरूप स्वीकृत की जाएगी। गौशालाओं में संरक्षण पा रहे पशुओं के लिए छाया, पानी की पर्याप्त व्यवस्था संस्था व्यवस्थापक द्वारा अपने साधनों से की जाएगी।

-0-

पुनः नियोजित गौरव सैनानियों की विरांगनाओं को

दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति के आदेश


बाडमेर, 31 मार्च। वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 18 मार्च, 2015 को जो गौरव सैनानी सैन्य सेवा से सेवा निवृति बाद राज्य सेवा में पुनः नियोजित हुए है उनकी पत्नि को दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति कं आदेश जारी कर दिए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि जो गौरव सैनानी राजस्थान सरकार के किसी भी कार्यालय से सेवा निवृत हुए है उनकी पत्नी का राजस्थान सरकार की पारिवारिक पेंशन हेतु नामांकन करवाया जाना है। जिन गौरव सैनिक की मृत्यु हो चुकी है उनकी पत्नी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति बाबत संबंधित कार्यालय से कार्यवाही कर अपनी दोहरी पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर सकती है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कियो जा सकता है।

-0-


बाड़मेर केस आॅफिसर स्कीम चयनित प्रकरण में मुलजिम को 10 साल से दण्डित

बाड़मेर  केस आॅफिसर स्कीम   चयनित प्रकरण में मुलजिम को 10 साल से दण्डित  

बाड़मेर  पुलिस थाना सेड़वा में अपराधी अपराधी किषनाराम पुत्र जयकिषन जाति विष्नोई निवासी भाटीप पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर को अवैध पोस्त डोडा को परिवहन करते हुए उसके कब्जा से कुल 180 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर पुलिस थाना सेड़वा पर प्रकरण संख्या 36/2010 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। 
चुकि प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़़मेर के निर्देषानुसार केस आॅफिसर स्कीम में चयनित किया जाकर केस आॅफिसर थानाधिकारी सेड़वा द्वारा समय-समय पर पेरवी की जाकर गवाहान के बयान अभियोजन पक्ष में करवाये गये जिसके परिणाम स्वरुप मुलजिम किषनाराम को दिनांक 17.03.2015 को न्यायालय एनडीपीएस जोधपुर द्वारा 10 साल का कठोर कारावास एवं 1 लाख रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। 
इस प्रकार पुलिस द्वारा सातिर अपराधी को सजा करवाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। 

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने सोमवार को पुलिस थाना सदर जैसलमेर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया तथा थानाधिकारी दिलीप खदाव ने आगवानी की। पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने थाना परिसर, बैरिक, हवालात, रेकर्ड कक्ष, मालखाना आदि का निरीक्षण किया तथा क्षैत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था, मुकदमों के रेकर्ड की जानकारी प्राप्त की। डाॅ पचार ने थाना हल्का क्षैत्र में लगे पवन उर्जा संयंत्रों में डकैती की घटनाओं के पर्दाफाष व मुल्जिमों की गिरफतारी तथा तार चोरी के मुकदमों में हुई प्रभावी कमी के लिए थानाधिकारी दिलीप खदाव व थाना स्टाफ की भूरी भूरी प्रषंसा की व थाना की साफ सफाई व रखरखाव से अभिभूत हुए। डाॅ पचार ने थानाधिकारी को नवीन आपराधिक क्षैत्र व गतिविधियां बढ रही हैं उन पर नियन्त्रण हेतु निर्देषित किया और पवन उर्जा संयंत्रों के केबल तार चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखने, हल्के में बेहतर गष्त एंव निगरानी जारी रखने के निर्देष दिए गए।




स्थाई वारण्टी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा स्थाई वारण्टीयों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा स्थाई वारण्टी शकूर खां पुत्र पठानखंा जाति मुसलमान नि0 बासनपीर जूनी पुथा सदर जैसलमेर को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया जहां से न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया।




अवैध शराब के साथ एक गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा शराब माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफतार किया गया। सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि दिनांक 29.03.15 को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के अभियान के दौरान गांव भू में चुतराराम पुत्र राजूराम जाति मेघवाल नि0 भू के कब्जा से अवैध 04 बोतल हथकढी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर मुल्जिम को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया।

बाड़मेर पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए बांध रहे हैं परिण्डे


बाड़मेर पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए बांध रहे हैं परिण्डे


बाड़मेर शहर में जीव दया अभियान वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मर्जी ,मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में बाड़मेर में आरम्भ किये परिण्डे अभियान के तहत मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगं अधीक्षण अधीक्षक कार्यालय परिसर में परिंदे लगाये गए ,मंगलवार को अधीक्षण अभियंता प्रेम जीत धोबी ने परिसर के पेड़ो पर परिण्डे लगाये ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बहुत जरुरी हे ,और यह पुनीत कार्य हे ,उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा की नेक काम से हज़ारो पक्षियों के हलक तर होंगे।इस अवसर पर ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी मसिकन्दर शेख ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,ललित छाजेड़ ,अक्षयदान बारहट भादरेश ,बाबू भाई शेख ,एडवोकेट शैलेन्द्र अरोड़ा ,रमेश सिंह इन्दा ,सबल सिंह भाटी ,एडवोकेट मनीष शर्मा ,रघुवीर सिंह कोटड़ा ,मगाराम माली ,जीतेन्द्र राठी ,रमेश पंवार ,जीतेन्द्र छंगाणी , सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,मेरी मर्जी टीम द्वारा प्रतिदिन बड़ी तादाद में परिंदे लगाये जाने का क्रम जारी हैं ,







कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की पक्षियों के दाना-पानी को लेकर परिण्डे बांधे जाने का क्रम जारी है। लोग परिण्डे बांधने के साथ ही ही इनमें निर्मित दाना-पानी डालने का संकल्प भी ले रहे हैं, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को इधर-उधर भूखा प्यासा नहीं भटकना पड़े।