सोमवार, 2 मार्च 2015

मनभावन इच्छाओं की पूर्ति करता है शिव मंत्र का जाप

भगवान शिव जिनके नाम का अर्थ ही है कल्याणस्वरूप और कल्याणप्रदाता । शास्त्रों के अनुसार शिव ही सांसारिक सुखों का आधार हैं । शिव उपासना तन, मन व धन से जुडी कामनाओं में आने वाली बाधाओं को भी दूर करती है । सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है । इस दिन मन ही मन या रुद्राक्ष माला से इस मंत्र का जाप करना मंगलकारी और अापकी सारी इच्छाओं की पूर्ति करता है ।

'ॐ अघोराय नम:'
इस मंत्र का जाप करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं । शास्त्रों में उल्लेखनीय  है कि देव, दनुज, ऋषि , मुनीन्द्र, सिद्ध, गन्धर्व ही नहीं, अपितु ब्रह्मा-विष्णु तक भगवान शिव की आराधना करते हैं और उनसे अपनी मनभावन इच्छाओं की पूर्ति करवाते हैं ।

रविवार, 1 मार्च 2015

जोधपुर होटल में देह व्यापार पकड़ा, तीन गिरफ्तार



जोधपुर खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने शनिश्चरजी का थान के पास होटल में शनिवार देर रात दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कैलाश सिंह सांदू के अनुसार होटल वेलकम में प्रथम मंजिल स्थित कमरे में देह व्यापार होने की सूचना मिली। एसीपी (मण्डोर) जसवंतसिंह की अगुवाई में थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने वहां दबिश दी।

कमरे में बनाड़ थानान्तर्गत नांदड़ा कला गांव निवासी आइदानराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल तथा देह व्यापार के लिए भरतपुर से यहां लाई गई मिनेष कुमारी व हेमलता को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। जिन्हें पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

एएसआई पुखाराम ने रविवार शाम तीनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

झुंझुनूं पत्नी की गर्दन काटकर हत्या, पति को 10 साल कैद




झुंझुनूं के अपर सेशन न्यायालय संख्या 2 ने कल दहेज हत्या के आरोपी पति सुभाष मीणा को 10 साल के कठोर कारावास से दंडित किया है।



मामले के तथ्योंनुसार काकलासर थाना भालेरी के सुभाष पुत्र महावीर मीणा ने पुलिस को ढाणी मिश्रावाली टोडपुरा में लिखित रिपोर्ट दी कि उसकी छोटी बहन सुमन की शादी गांव टोडपुरा के सुभाष पुत्र सुगनाराम मीणा के साथ दो साल पहले हुई थी।




कई दिनों से उसकी बहन को उसका पति सुभाष ससुर सुगनाराम सास ङ्क्षसजिया देवी दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उसे उदयपुरवाटी थाना प्रभारी ने सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या हो गई है। टोडपुरा पहुंचे तो सुमन की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या की हुई थी। मौके पर दीवारों पर खून बिखरा हुआ था।




इस्तगासा पक्ष की ओर से 17 गवाहों के बयान कराए गए। न्यायाधीश ने पत्रावली पर आई साक्ष्य का बारीकी से विश्लेषण कर सुमन के ससुर सुगनाराम सास ङ्क्षसजिया देवी को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया।




आरोपी पति सुभाष को 10 साल की कैद की सजा देते हुये पांच हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।

बाड़मेर जैसलमेर प्रमुख अंजना मेघवाल सहित १७१ का सम्मान किया समाज ने


बाड़मेर  जैसलमेर प्रमुख अंजना मेघवाल सहित १७१ का सम्मान किया समाज ने 

171 मेघवाल समाज के जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

समारोह में समाज के नवनिर्वाचित सरपंचो, जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों को किया गया सम्मानित

बाड़मेर राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर द्वारा मेघवाल समाज के 171 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्नेह भोज तरूण शिक्षण संस्थान में किया गया। परिषद के मीडिया प्रभारी प्रेम परिहार ने बताया कि इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि परिषद के संरक्षक रूपाराम धन्दे एवं अध्यक्षता चैहटन विधायक तरूणराय कागा रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, समाजसेवी आदूराम मेघवाल, धनाऊ प्रधान भगवतीदेवी, सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा, परिषद के संरक्षक पन्नालाल प्रेमी, मेघवाल शोध एवं शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बीएल मंसुरिया, परिषद के सचिव डंूगरलाल, हीरालाल गुलसर, परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, मंहत नेमनाथ व गणेशनाथ रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं परिषद के महासचिव वीराराम भूरटिया ने परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपाराम धन्दे ने कहा कि मेघवाल समाज में बालिका शिक्षा की कमी है ऐसे में हमें बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि नशे की प्रवृति से दूर रहकर कड़ी मेहनत से अध्ययन करे ताकि हम अपनी मंजिल को पा सके। कार्यक्रम में तेजाराम कोडेचा ने कहा कि इससे पहले वे सरकारी सेवा में थे उस समय भी हर व्यक्ति का कार्य प्राथमिकता से किया। जबकि अब राजनीति में आने का मौका मिला है। राजनीति में रहकर आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता सेे लूंगा। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने बाबा साहेब के संदेशों का अनुसरण करने की बात कहते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। एवं समाज में फैली कुरितियां मिटाने की बात कही। जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भी बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका पढ़ने से दो परिवारों को संवारेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का संदेश दिया। कार्यक्रम को आदूराम मेघवाल, डाॅ. बीएल मंसुरिया, पदमाराम मेघवाल, मोटाराम मेघवाल, दीपाराम मेघवाल ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व समाज के 91 सरपंचों, 72 पंचायत समिति सदस्यों एवं 8 जिला परिषद सदस्यों का स्मृति चिन्ह के साथ साफा बंधाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण तरूण शिक्षण संस्थान के निदेशक तिलाराम पन्नू ने दिया। जबकि कार्यक्रम का संचालन भगवान बारूपाल व वीराराम भूरटिया ने किया। व धन्यवाद ज्ञापित परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने किया। समारोह में इंजिनियर लुभाष राठौड़, मोहनलाल बारूपाल, नींबाराम बारूपाल, सालगराम परिहार, जसराज नामा, डाॅ.राहुल बामणिया, जयरामदास वंणल, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल, भगवान आकोड़ा, रूपाराम नामा, उदय सेजू, गेमराराम सेजू, कौशलाराम पन्नू, खुशालाराम पन्नू, तगाराम खती, पूंजाराम कागा, अचलाराम पंवार, बालाराम मेहरा, घेवाराम पाटोदी, चैखाराम, सोनाराम टाक, पूंजराज बामणिया, दीपक मसानिया, रतन धन्दे, जीवराज कागा, शेखाराम ख्याला, शंकरलाल ख्याला, पूंजाराम कागा, बाबूलाल गर्ग, खेमराज परिहार, मोबताराम पूनड़, दीपाराम वायल, भीखाराम वायल, तिलोकाराम सेजू, उम्मेदाराम डाभी, गुमानारा बालवां, देवराज मुंगेरिया, पूर्व छात्र अध्यक्ष छगन मेघवाल, रमेश खती, मोडाराम लखानी, पदमाराम सहेलिया, रूपाराम रावतसर, मोहन पंवार, जगदीश सिंहटा सहित मेघवाल समाज के कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।

धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है:- कवि अमन

धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है:- कवि अमन
होली के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का हुई आयोजित
बाड़मेर । अन्तर प्रान्तीय कुमार साहित्य परिषद बाड़मेर की ओर से रविवार को होली के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी पेंषनर समाज के महामंत्री मोहनलाल बोहरा के मुख्य आतिथ्य, डाॅ. बी.डी. तातेड़ की अध्यक्षता, पेंषनर समाज के अध्यक्ष जयकिषन जोषी के संरक्षकत्व व सीताराम व्यास राहगीर के विषिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई ।

गोष्ठी के मुख्य आतिथ्य मोहनलाल बोहरा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कवि और तमाम साहित्यकार देष, समाज और परिस्थितियों का सच्चा आईना होते है जो कुछ भी घटता है उसे कवि बहुत ही करीब से महसूस कर समाज को सही राह प्रषस्त करता है । गोष्ठी के संरक्षक जयकिषन जोषी ने स्वयं के कवियों से रहे नजदीकी तालुकातों का जिक्र करते हुए वीर रस कविता प्रस्तुत कर कवियों को देष के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी ।

काव्य गोष्ठी के संयोजक मुकेष बोहरा ‘अमन’ ने बताया कि इस अवसर पर कवियों ने होली, फागुन, बसन्त सहित कई विषयों पर श्रृंगार, हास्य, शान्त व वीर रस की कविताएं प्रस्तुत की । गोष्ठी का आगाज रेंवताराम मायला की रचना ‘मैं पतझड़ हूं, तू मधुमास है’ से हुआ । तिलोकाराम मायला ने ‘महकी-महकी सी हवा’, दीपसिंह रणधा ने ‘नवप्रभात निरखतौ गीत खुषी रा गावै’, गौतम संखलेचा चमन ने ‘अंग अंग में रंग है’, हनुमान प्रजापत ने ‘कैथ गैरियों री टोळी’, कमल शर्मा राही ने ‘बिखरे ख्वाब समेटने आया हूं’, महेन्द्र तिवारी ने ‘वो खूबसूरती क्या’, सीताराम व्यास राहगीर ने ‘तकदीर क्या करेगा कुछ इल्म जान लिजिए’, मुकेष बोहरा ‘अमन’ ने ‘धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है’, डाॅ. बी.डी. तातेड़ ने हो सके तो उन्हें सलाम करना’ रचना प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी । गोष्ठी के अन्तिम पायदान में परिषद के सचिव गौतम संखलेचा चमन ने सभी आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।