बुधवार, 4 फ़रवरी 2015

बाड़मेर पंचायत आम चुनाव 2015 मतगणना आज, तैयारियां पूर्ण


बाड़मेर पंचायत आम चुनाव 2015  मतगणना आज, तैयारियां पूर्ण
बाड़मेर, 4 फरवरी। पंचायत आम चुनाव 2015 के तहत जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना गुरूवार को राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में की जाएगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि गुरूवार को राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में तैयारिया पूर्ण की जा चुकी है। प्रत्येक पंचायत समितिवार अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए है, जहां रिटर्निग अधिकारी की मौजूदगी में वोटो की गिनती होगी।

शर्मा ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति के लिए लाईब्रेरी हाॅल, सिवाना पंचायत समिति के लिए कमरा नम्बर 16, धोरीमन्ना पंचायत समिति के लिए कमरा नम्बर 11, शिव के लिए कमरा नं.-3, सिणधरी के लिए कमरा नं.-12, बाड़मेर के लिए कमरा नं.-24, बायतू के लिए सेमीनार हाॅल, चैहटन के लिए न्यू रूम, सेड़वा के लिए न्यू रूम, धनाउ के लिए न्यू रूम, पाटौेदी के लिए स्टाॅफ रूम, कल्याणपुर के लिए कमेस्ट्री थियेटर, गड़रारोड के लिए कमरा नम्बर 04, रामसर के लिए कमरा नम्बर 5 , गिड़ा के लिए सेमीनार हाॅल, समदड़ी के लिए कमरा नम्बर 14 एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के लिए कमरा नम्बर 10 में मतो की गणना की जाएगी।

मोबाईल वर्जित होंगे

बाड़मेर। पंचायती राज आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत 5 फरवरी को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मोबाईल का प्रवेश निषेध रहेगा तथा किसी भी उम्मीदवार या उसके प्रतिनिधि को मोबाईल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उप निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना से संबंधित कार्मिकों को भी मोबाइल अपने पास रखने पर प्रतिबन्ध रहेगा तथा मोबाइल के साथ उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल रखने की भी कोई व्यवस्था नहीं होगी इसलिए कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं लाए।

मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाड़मेर । राजकीय महाविद्यालय परिसर में मतगणना के दौरान सम्पूर्ण मतगणना परिसर में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद प्रजापत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

-0-

मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015

बांग्लादेश में बस पर पेट्रोल बम हमले से सात जिंदा जले



ढाका। बांग्लादेश में एक बस पर पेट्रोल बम से हुए हमले में कम से कम सात लोग जिंदा जल गए। हमले के शिकार कई लोगों की हालत काफी गंभीर है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में जनवरी से ही देश भर में किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों में अब तक पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।बीएनपी ने रविवार से 72 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया था। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक यात्रियों से भरी बस पर मंगलवार को बंग्लादेश के कोमिला जिले में अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस कॉक्स बाजार से ढाका आ रही थी। हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।डॉक्टरों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है क्योंकि हमले में घायल 16 यात्रियों में कई की हालत बहुत खराब है। पिछले साल पांच जनवरी को हुए विवादास्पद चुनाव की पहली बरसी पर विपक्षी बीएनपी पिछले महीने से ही आंदोलन-प्रदर्शन कर रही है। खालिदा जिया फिर से चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।


राजस्थान में पाक हिंदू भारत में बनवा सकेंगे लाइसेंस -



जयपुर। गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी पाकिस्तान से आए हिंदुओं के पैनकार्ड व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे प्रदेश में रहने वाले 20 हजार पाकिस्तानी हिंदुओं को फायदा होगा। दिल्ली में गृह मंत्रालय की टास्क फोर्स की गत दिनों हुई बैठक में ऐसे लोगों को लॉग टर्म वीजा दिए जाने पर सहमति बनी थी।इसके बाद गुजरात में यह प्रक्रिया शुरू की गई, अब राजस्थान में इन शरणार्थियों को पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने की छूट दी जा रही है। बैठक में पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए संघर्षरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। राजस्थान से जोधपुर व अजमेर के एक-एक प्रतिनिधि ने इसमें हिस्सा लिया।दरअसल, विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने संप्रग सरकार से इन लोगों को भारतीय नागरिकता देने की मांग की थी। सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार इसे पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही है। इसके तहत बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर में फरवरी में शिविर लगाए जाएंगे। पाक विस्थापितों को अब दो की बजाय पांच वर्ष तक का लॉग टर्म वीजा दिया जाएगा।


 

इंदौर प्रेमी युगल पर ऎसी दरिंदगी कि पढ़कर रूह कांप जाएगी






इंदौर आलीराजपुर जिले के एक गांव के लोगों ने घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल को सजा देने के नाम पर सरेआम दरिंदगी बरपाई। उदयगढ़ थाने पुलिस के मुताबिक घटना 31 दिसंबर रात करीब 11 बजे ग्राम वेडा में रहने वाले मानसिंह के मकान के सामने हुई।



वहां रहने वाली एक 25 साल की शादीशुदा युवती कुछ दिन पहले घर छोड़कर गांव के ही युवक कमलेश के साथ चली गई थी। दो दिन तक आसपास के गांवों में युवती को खोजने के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।




युवती के परिजन ने कमलेश के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि वह गुजरात गया है। आखिर युवती के घरवाले ही पुलिस के साथ अपनी लापता बहू व उसके प्रेमी को खोजकर गांव लेकर आए थे।




बुधवार की रात जब युवती व प्रेमी वापस गांव लौटा तो नकेडिया पिता रूपसिंह व उसके 10-12 साथियों ने उन दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए मानवता की सारी हदें पार कर डालीं। युवती ने गुरूवार शाम उदयगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, उदयगढ़ पुलिस ने शाम आरोपी नकेडिया व 10 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।




सरेआम पटक-पटक कर पीटा

सड़क पर ही सरेआम युवक-युवती के साथ जमकर मारपीट की गई, उन्हें सड़क पर पटक कर लात घूसों से पीटा गया। फिर दोनों के सिर के बाल काटकर दोनों को निर्वस्त्र कर दिया गया। उसके बाद तो उनके साथ ऎसी अमानवीय हरकतें की गई जिनको यहां लिखा नहीं जा सकता।

लखनऊ 500 रुपए घूस लेने वाले सिपाही को 10 साल सजा



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात रहे एक सिपाही को यहां के स्थानीय अदालत ने वसूली के आरोप में दस साल के कारावास और तीन हजार रूपए का जुर्माने की सजा सुनाई।


करीब 12 साल पहले अयोध्या दर्शनकर सपरिवार लौट रहे हरियाणा के सुखलाल की गाड़ी को सिपाही दिवाकर सिंह ने परिवर्तन चौक के पास जबरन रोका और पांच सौ रूपए वसूल लिए। सुखलाल ने तत्काल इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की और न्यायालय की मदद से रिपोर्ट दर्ज करा दी।




अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि लम्बी सुनवाई के बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश ध्रुवराज ने आरोपी सिपाही को सोमवार को 10 साल की कैद तथा तीन हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। सूत्रों के अनुसार सजा के बाद विभाग ने सिपाही की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है।