जयपुर। गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी पाकिस्तान से आए हिंदुओं के पैनकार्ड व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे प्रदेश में रहने वाले 20 हजार पाकिस्तानी हिंदुओं को फायदा होगा। दिल्ली में गृह मंत्रालय की टास्क फोर्स की गत दिनों हुई बैठक में ऐसे लोगों को लॉग टर्म वीजा दिए जाने पर सहमति बनी थी।इसके बाद गुजरात में यह प्रक्रिया शुरू की गई, अब राजस्थान में इन शरणार्थियों को पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने की छूट दी जा रही है। बैठक में पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए संघर्षरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। राजस्थान से जोधपुर व अजमेर के एक-एक प्रतिनिधि ने इसमें हिस्सा लिया।दरअसल, विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने संप्रग सरकार से इन लोगों को भारतीय नागरिकता देने की मांग की थी। सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार इसे पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही है। इसके तहत बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर में फरवरी में शिविर लगाए जाएंगे। पाक विस्थापितों को अब दो की बजाय पांच वर्ष तक का लॉग टर्म वीजा दिया जाएगा।
मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015
राजस्थान में पाक हिंदू भारत में बनवा सकेंगे लाइसेंस -
जयपुर। गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी पाकिस्तान से आए हिंदुओं के पैनकार्ड व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे प्रदेश में रहने वाले 20 हजार पाकिस्तानी हिंदुओं को फायदा होगा। दिल्ली में गृह मंत्रालय की टास्क फोर्स की गत दिनों हुई बैठक में ऐसे लोगों को लॉग टर्म वीजा दिए जाने पर सहमति बनी थी।इसके बाद गुजरात में यह प्रक्रिया शुरू की गई, अब राजस्थान में इन शरणार्थियों को पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने की छूट दी जा रही है। बैठक में पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए संघर्षरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। राजस्थान से जोधपुर व अजमेर के एक-एक प्रतिनिधि ने इसमें हिस्सा लिया।दरअसल, विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने संप्रग सरकार से इन लोगों को भारतीय नागरिकता देने की मांग की थी। सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार इसे पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही है। इसके तहत बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर में फरवरी में शिविर लगाए जाएंगे। पाक विस्थापितों को अब दो की बजाय पांच वर्ष तक का लॉग टर्म वीजा दिया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें