शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

बाड़मेर खुलेगी मॉडल राशन दुकानें



बाड़मेर. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में संचालित राशन की दुकानों का जिक्र आते ही अस्त-व्यस्त दुकान, जिसमें फर्श पर बिखरा अनाज एवं बारदाने की तस्वीर सामने आती है। अब जल्दी ही यह तस्वीर कुछ अलग नजर आएगी।
model Ration shops will open


जिले की 230 राशन दुकानों को मॉडल दुकानों के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव विभाग के उच्चाधिकारियो को भिजवाए गए हैं। इन दुकानों को निजी सहभागिता के जरिए विकसित किया जाएगा।




नॉन पीडीएस सामग्री

पीपीपी मॉडल पर यह रिटेल स्टोर्स खोले जाएंगे। वर्तमान में राशन की दुकानों पर सिर्फ पीडीएस सामग्री यथा गेहूं, चावल, शक्कर मिलती है। लेकिन इन स्टोर्स पर अब नॉन पीडीएस सामग्री यथा साबुन, तेल इत्यादि उचित मूल्य पर मिलेंगे।




इस पर नियन्त्रण विभाग की ओर से किया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर खोले जाने वाले रिटेल स्टोर्स में दाल, आटा, तेल, साबुन, चाय, दालें, अभ्यास पुस्तिका व रोजमर्रा के सामान रियायती दरों पर उपलब्ध रहेंगे।




मिलेगा फायदा

मॉडल दुकानों पर उचित मूल्य व गुणवतायुक्त रोजमर्रा का सामान मिलने से उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। भ्ौराराम डिडेल, जिला रसद अधिकारी

 

इंदौर प्रेमी युगल पर ऎसी दरिंदगी कि पढ़कर रूह कांप जाएगी



इंदौर। आलीराजपुर जिले के एक गांव के लोगों ने घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल को सजा देने के नाम पर सरेआम दरिंदगी बरपाई। उदयगढ़ थाने पुलिस के मुताबिक घटना 31 दिसंबर रात करीब 11 बजे ग्राम वेडा में रहने वाले मानसिंह के मकान के सामने हुई।
love couple nude rotated in indore mp


वहां रहने वाली एक 25 साल की शादीशुदा युवती कुछ दिन पहले घर छोड़कर गांव के ही युवक कमलेश के साथ चली गई थी। दो दिन तक आसपास के गांवों में युवती को खोजने के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।युवती के परिजन ने कमलेश के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि वह गुजरात गया है। आखिर युवती के घरवाले ही पुलिस के साथ अपनी लापता बहू व उसके प्रेमी को खोजकर गांव लेकर आए थे।

बुधवार की रात जब युवती व प्रेमी वापस गांव लौटा तो नकेडिया पिता रूपसिंह व उसके 10-12 साथियों ने उन दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए मानवता की सारी हदें पार कर डालीं। युवती ने गुरूवार शाम उदयगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, उदयगढ़ पुलिस ने शाम आरोपी नकेडिया व 10 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।

सरेआम पटक-पटक कर पीटा
सड़क पर ही सरेआम युवक-युवती के साथ जमकर मारपीट की गई, उन्हें सड़क पर पटक कर लात घूसों से पीटा गया। फिर दोनों के सिर के बाल काटकर दोनों को निर्वस्त्र कर दिया गया। उसके बाद तो उनके साथ ऎसी अमानवीय हरकतें की गई जिनको यहां लिखा नहीं जा सकता।

 

अजमेर सहायक कर्मचारी 10,000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय हिरणमगरी उदयपुर में पदस्थापित सहायक कर्मचारी जयंत दशौरा को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
Rs 10,000 bribe assistent staff arrested
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि दशौरा ने परिवादी रमेश से उसके घर के बिजली का मीटर बदलने के बाद पुराने मीटर की रीडिंग समायोजित नहीं करने क ी एवज में बारह हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में मामला दस रूपए में तय हुआ।

"सीमा पर उकसा रहा पाक, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब"

"सीमा पर उकसा रहा पाक, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब"


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पिछले दो तीन दिन से पाकिस्तान की ओर से हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हो रही है लेकिन हमारे सुरक्षा बल उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में यह बात कही। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां कोशिश हुई है लेकिन हमारे सीमा सुरक्षा बल ने इसका मुंहतोड जवाब दिया हैं।
ceasefire violation says rajnath singh

यह पूछे जाने पर कि क्या आपको लग रहा है कि उकसाने की कोशिश हो रही है उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बुधवार और बृहस्पतिवार को हुई फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया था।

भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार सीमा पार 100 से भी अधिक आतंकवादी घुसपैठ की ताक में हैं और वह पिछले कुछ दिनों से हो रही फायरिंग का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश में हैं। - 

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आसाराम समर्थकों का हंगामा

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आसाराम समर्थकों का हंगामा

जयपुर। दिल्ली एम्स अस्पताल में मेडिकल कराकर जोधपुर रेलवे स्टेशन लौटे आसाराम को शुक्रवार सवेरे जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचाना भारी पड़ गया।

दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचाने के रास्ते में और रेलवे स्टेशन पर आसाराम से मिलने के लिए सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जमा हो गए। पहले तो पुलिस ने सभी को शांति से वहां से हटने और रास्ता देने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी समर्थक नहीं माने।
Asaram medical check-up after return jodhpur

समर्थकों की संख्या बढ़ती देखकर पुलिस टीम ने आसाराम को घेर लिया। बाद में आसाराम को भारी पुलिस व्यवस्था के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचाना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने कुछ समर्थकों के साथ सख्ती भी दिखाई।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसाराम को एम्स में चेकअप करवाया गया। एक दिन पूर्व ही पुलिस दल आसाराम को लेकर दिल्ली गया था। - 

द्वितीय श्रेणी के ऎसे टीचर्स को शिक्षा विभाग ने दी राहत

द्वितीय श्रेणी के ऎसे टीचर्स को शिक्षा विभाग ने दी राहत 

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पिछले दिनों हुई पोस्टिंग के बाद अब शिक्षा विभाग ने तय किया है कि इनमें से विधवा, परित्यक्ता, अविवाहित महिलाओं व सभी श्रेणी के विकलांगों को उनके गृह जिले में ही पोस्टिंग दी जाएगी। पंचायत चुनाव कार्यक्रम पूरा होने के बाद यह व्यवस्था की जाएगी।
Second grade teachers will be posted at home district

आरपीएससी से चयनित शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने करीब 9 हजार शिक्षकों को पोस्टिंग दी थी। इनमें से करीब एक हजार ऎसे शिक्षक हैं, जो विधवा, परित्यकता, अविवाहित महिलाएं और विकलांग हैं।

इन्हें दूसरे जिलों में पोस्टिंग देने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिए हैं कि ऎसी महिलाएं और विकलांग संबंधित उप निदेशक के यहां पन्द्रह दिन में परिवेदना दें। पंचायत चुनाव के बाद ऎसे लोगों को अपने गृह जिले में लाया जाएगा।

पुराने शिक्षकों पर बाद में होगा विचार
ऎसे विधवा, परित्यकता व अविवाहित महिलाएं जो पहले से ही कार्यरत हैं। ऎसे मामलों पर विचार मई-जून में किया जाएगा, जब सरकार स्थानान्तरण से प्रतिबंध हटा देगी।

गुरुवार, 1 जनवरी 2015

बाड़मेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला दर्ज

बाड़मेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला दर्ज 


बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में शोभला जेतमाल गाव के एक महिला ने पुलिस थाने में पेश होकर मामला दर्ज कराया की मेरे साथ कुछ दिन पहले में घर पर सो रही थी। तो चौखाराम पुत्र दुर्गाराम, वगताराम पुत्र चेनाराम निवासी शोभला जेतमाल ने मेरे घर आकर दुष्कर्म एव मेरी लज्जा भंग की। बीच में बचाव करने आये मेरे पिता पदमाराम तो उनके साथ मारपीट कर कानो से सोने गोखरू निकाल कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी।

बाड़मेर तीस पव्वे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

बाड़मेर तीस पव्वे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
प्रकाश चंद विश्नोई 
बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस ने अवैध शराब के पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी देवीचन्द ढाका ने बताया कि धोरीमन्ना में मोहनलाल पुत्र हुक्माराम निवासी कोजा अवैध शराब बेच रहा था। धोरीमना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पव्वे बरामद किए।

बाड़मेर। सर्दी का सितम जारी,ठिठुरे लोग

बाड़मेर। सर्दी का सितम जारी,ठिठुरे लोग



रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर।  देश के कई कोनों में बर्फबारी के चलते बाड़मेर सहित समूचे क्षेत्र में सर्दी का सितम जारी है। गुरुवार सुबह चली सर्द हवा से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी लबादों में लिपटे रहे। ग्रामीण अंचल में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सर्दी के तीखे तेवर सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया। ठंड से बचने के लिए लोगों ने ऊनी कपड़ों अलाव का सहारा लिया।

वही समदड़ी,सिवाना,कल्याणपुर व पचपदरा आदि क्षेत्रों में भी गुरुवार को सर्दी के तेवर तीखे रहे। लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव का जतन करते दिखे। धूप खिलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। मगर शाम ढलते ही सर्दी ने वापस अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। गत कई दिनों से सर्दी के तेवर तीखे है। ठंड बढऩे के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। लोग देर सुबह घर से बाहर निकलना और शाम ढलते ही घर की ओर रुख करने लगे हैं।