बुधवार, 17 दिसंबर 2014

जालोर सांसद पटेल ने कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारीया से की मुलाकात



जालोर सांसद पटेल ने कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारीया से की मुलाकात
क्षेत्र के किसानों के समस्याओं निस्तारण के बारे में की चर्चा

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर 2014 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने नई दिल्ली में मंगलवार को कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारीया से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों को मूंगफली पैदावार का खरीद समर्थन मूल्य निर्धारित करने, जैविक खेती को बढ़ाने, मनरेगा योजना को कृषि से जोड़ने, पशुपालन को व्यवसाय की तरह विकसीत करने एवं पशु बीमा योजना, फसल एवं सब्जियों के प्रबंधन और प्रोसेसिंग इकाई लगाने, राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन, सौर ऊर्जा आधारित पम्प परियोजना, अनार और खजुर पौध रोपन, फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की।

सांसद पटेल ने बताया किसानों को खुले बाजार में मूंगफली की बिक्री से आर्थिक नुकसान होता हैं, क्योंकि सरकारी एजेंसी ने राजस्थान सहित देश के विभिन्न भागों में खरीद शुरू नहीं की हैं। सरकार द्वारा मूंगफली खरीद का समर्थन मूल्य निर्धारित कर खरीद केन्द्र स्थापित किये जायें।

कृषि राज्य मंत्री कंूडारीया ने बताया कि राजस्थान सहित देश के विभिन्न भागों में इस वर्ष मूंगफली का मूल्य समर्थन मूल्य से कम रहने के कारण सरकार संबंधित राज्य सरकारों से मंडी शुल्क के लेवी से जीन्स की खरीद में छूट से सहमति पर मूल्य समर्थन योजना के तहत मूंगफली खरीद की व्यवस्था करेगी और योजना के दिशानिर्देशों के अन्तर्गत अपेक्षाओं के अनुसार गन्नी बैग्स, राज्य एजेंसियों की वार्किग कैपिटल, पीएसएस कार्यो के लिए आवर्ती निधि का सृजन आदि सहित संभार व्यवस्था में राष्ट्रीय भारतीय कृषि सहकारी विपणन संगठन लिमिटेड को सहायता प्रदान करेगी।

बाड़मेर मरू विकास बोर्ड के गठन से बाड़मेरकी फिजा बदलेगी - चैधरी


बाड़मेर मरू विकास बोर्ड के गठन से बाड़मेर की फिजा बदलेगी - चैधरी
बाडमेर, 17 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री अमराराम चैधरी ने कहा है। कि बाड़मेर व जैसलमेर जिलों में मरू विकास बोर्ड के गठन के पश्चात् यहां आने वाले समय में अभूतपूर्व विकास होगा। वह बुधवार को सूचना केन्द्र में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारें में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार रेगिस्तानी तथा सीमावर्ती जिलों के विकास को कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि नव गठित मरू विकास बोर्ड का मुख्यालय बाड़मेर में होने से जिले में प्रशासनिक ढाचा मजबूत होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाड़मेर में मेडिकल काॅलेज खोला जाएगा तथा इससे संलग्न एक अस्पताल भी स्थापित होने से यहां चिकित्सा सुविधाओं में बढोतरी होगी। इसके लिए सरकार ने जमीन का भी आंवटन कर दिया गया हैं। इस मेडीकल काॅलेज पर 189 करोड़ खर्च किए जाएगे।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में विकास के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आमजन की समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की अनूठी पहल की है जिससे आमजन को बहुत बडी राहत मिली हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अकाल प्रबंधन, शुद्व पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में चुनावो के दौरान लंबे समय तक आचारसंहिता के बावजूद भी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेको विकास कार्य करवाए हैं।
प्रभारी मंत्री चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल प्रारंभ की हैं। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायतो पर एक गौरव पथ का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए भामाशाह योजना का संचालन किया जा रहा है जिससे महिला मुखिया के नाम से बैंक में खाते खोले जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश में भी स्वच्छता अभियान पर विशेष कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासो से उर्जा के क्षेत्र में हम इतने आत्मनिर्भर हो गए है कि हम दूसरे प्रांतो को भी बिजली देने की स्थिति में आ गए है। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा नीति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अकाल प्रबंधन में पशु शिविरों एवं चारा डिपो के चालू करने के कारण पशुपालको को बहुत बडी राहत मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर से बाडमेर एवं जैसलमेर से बीकानेर फोरलाईन सडक मार्ग की स्वीकृति राज्य सरकार ने प्रदान कर दी है। इससे आने वाले समय में यातायात परिवहन सुगम होगा।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वित रूप से कार्य करके जिले के चहुॅमुखी विकास में अपना पूरा योगदान दे। उन्होंने सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी एवं विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में बाड़मेर का और अधिक विकास किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा भी मौजूद थे।
-0-

बाड़मेर दर्शन पुस्तिका का विमोचन
बाडमेर, 17 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री अमराराम चैधरी ने बुधवार को बाड़मेर जिले में राज्य सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका बाड़मेर दर्शन का विमोचन किया।
सूचना केन्द्र में बुधवार सायं आयोजित समारोह में नई दिशा नया राजस्थान सोच आधारित बाड़मेर दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में बाड़मेर जिले में गत एक वर्ष की राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस पुस्तिका का संपादन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी ने किया है। इस मौके पर पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सरकारी कार्मिक मौजूद थे।
-0-
राजस्व मंत्री चैधरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया
बाडमेर, 17 दिसम्बर। सूचना केन्द्र मे आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी नई दिशा नया राजस्थान का बुधवार सायं जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री अमराराम चैधरी ने अवलोकन किया।
इस मौके पर राजस्व मंत्री चैधरी ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित सरकार आपके द्वार के जरिये भरतपुर, बीकानेर तथा उदयपुर संभागों में मुख्यमंत्री की आम जन की पीडा सुनते, निवेश संवर्द्धन के लिए सिंगापुर यात्रा तथा वहां हुए एमओयू, मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा तथा प्रधानमंत्री से भेट समेत अन्य अवसरों पर आयोजित समारोह एवं कार्यक्रमों की उपलब्धियों के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान तथा भामाशाह योजना की उपलब्धियों के रंगीन चित्र बेजोड है। उन्होने बताया कि इसी तरह महिलाओं, वृद्ध जनों, विशेष योग्यजनों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने तथा सरकार की सर्वोपरि ऊर्जा क्षेत्र की गतिविधियों को भी चित्रों के जरिये प्रदर्शित किया गया है, वहीं एक साधारण व्यक्ति की तरह रेल यात्रा करते, गरीब परिवार के घर जाकर उनके साथ भोजन करते हुए उनका दुख दर्द सुनने, विद्यालयों में मिड डे मील की गुणवता के लिए भोजन का स्वाद चखने तथा बच्चों का ज्ञान परखने के लिए ब्लैक बोर्ड पर एक शिक्षिका की तरह मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के आकर्षक चित्रों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है जो कि उनकी संवेदनशीलता को उजागर करता है।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी ने चित्र प्रदर्शनी तथा जिले में राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होने प्रदर्शनी में लगाए गए बाडमेर जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व चैधरी की जन सुनवाई, जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा के स्वच्छता की शपथ के अलावा बाडमेर में स्वच्छता अभियान तथा भामाशाह योजना के अलावा विकासात्मक गतिविधियां तथा जिले के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय पर्यटन स्थलों को आकर्षक रंगीन चित्रों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर, जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सरकारी कार्मिक मौजूद थे।

जैसलमेर महिलाओं की आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित

जैसलमेर महिलाओं की आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित
जैसलमेर आये दिन महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधो एवं छेडछाड की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देने हेतु राज्स सरकार के आदेशानुसार शहर में स्थापित बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में ‘‘महिलाओं की आत्मरक्षा‘‘ का प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला पुलिस कर्मीयों व इस जिले के मार्शल आर्ट में प्रशिक्षत अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं व स्कूल/काॅलेज की बालिकाओं को आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जावेगा। इससे पूर्व महिलाओं की आत्मरक्षा के अंतर्गत इस जिले में शहर जैसलमेर के विभिन्न विधालयों में 359 एवं पोकरण के विभिन्न विधालयों में 670 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के सफलता को देखते हुए विधालयों के अलावा अन्य महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया हैं। जिसमें कोई भी कामकाजी महिला एवं बालिका आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है। उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मरक्षा हेतु तैयार करना है। 




 

जैसलमेर चोरी किया गया ट्रेक्टर बरामद,आरोपी गिरफ्तार

 जैसलमेर चोरी किया गया ट्रेक्टर बरामद,आरोपी गिरफ्तार 
जैसलमेर पुलिस थाना सांगड के हल्का में गाॅव मूलाणा से पांच दिसंबर  को चोरी किया गया ट्रेक्टर पुलिस थाना सांगड की पुलिस टीम द्वारा अज्ञात चोरो से बरामद कर चोरों को गिरफतार किया गया।
सात दिसंबर को प्रार्थी भंवरलाल सुथार निवासी मूलाणा पुलिस थाना सांगड ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरा एक ट्रेक्टर डीआई 241 जो कि मेरे घर के आगे खडा था। जिसकों दिनंाक 05.12.2014 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गये है। जिसकी तलाश आस-पास के इलाके में की गई लेकिन मिला । जिस पर पुलिस थाना सांगड चोरी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश हेतु मेघसिंह सउनि प्रभारी थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कानि. दीपसिंह, कानि. आसुराम व रामसिंह गठित कर पुलिस थाना संागड एवं जिले के अन्य थाना के हल्का में तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला मिली कि उक्त ट्रेक्टर को मोहनराम पुत्र खेताराम भील व सवाईसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत निवासी रेवंतसिहं की ढाणी जैसलमेर ने चोरी किया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मोहनराम एवं सवाईसिंह को बडी मेहनत एवं लगन से पिछाकर दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो दोनों ने ट्रेक्टर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मोहनराम पुत्र खेताराम भील व सवाईसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत निवासी रेवंतसिहं की ढाणी जैसलमेर को गिरफतार कर उनके कब्जा से चोरी किया गया ट्रेक्टर बरामद किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर अयोग्यों की नियुक्ति का मामला,प्रिन्सिपल सेक्रेटरी एवं बाड़मेेर केे सीएमएचओ को नोटिस जारी,



खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर अयोग्यों की नियुक्ति का मामला
अवमानना प्रकरण मे प्रिन्सिपल सेक्रेटरी एवं बाड़मेेर केे सीएमएचओ को
नोटिस जारी, 4 सप्ताह मे एएजी से जवाब तलब

जोधपुर। प्रदेष मे मिलावटखोरी रोकने के लिए प्रभावी फूड सेफ्टी स्टेण्र्डड एक्ट के निर्धारित मापदण्डों को ताक मे रख कर नियुक्त अयोग्य एवं अपात्र खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को हटाने केे मामले मे दायर अवमानना याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीष सुनील अम्बवानी एवं न्यायाधीष प्रकाष गुप्ता खण्डपीठ ने बुधवार को सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव मुकेष शर्मा एवं बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमारसिंह बिष्ट.के विरूद्व कंटेम्प्ट नाटिस जारी किए हैं।

पूर्व मे महावीर जैन की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने प्रमुख सचिव को इस मामले मे स्पीकिंग आदेष जारी करने के निर्देष दिये थे। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता एस.पी.शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड़ ने पैरवी की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हाईकोेर्ट के आदेष की पालना मे इस प्रकरण मे आज दिन तक कोई स्पीकिंग आदेष पारित नही किया और न ही अयोग्य एवं अपात्र खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मामले मे कोई कार्यवाही की।

अधिवक्ता दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को सुनवाई दौैरान हाईकोर्ट केे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीष सुनील अम्बवानी एवं न्यायाधीष प्रकाष गुप्ता की खण्डपीठ ने न्यायालय मे मौजूद अतिरिक्त महाअधिवक्ता राजेष पंवार को अवमानना नोटिस थमा कर उनसे अवमानना प्रकरण मे 4 सप्ताह मे जवाब दाखिल करने के आदेष दिये हैं। उच्च न्यायालय मे इस प्रकरण की अगली सुनवाई 8 फरवरी को मुर्कर की गई हैं।

क्या हंैं मामला

हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने 19 मार्च 2007 को स्वतः प्रसंज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को आदेष दिये थे कि प्रदेष मे मिलावटी दूध एवं खाद्य सामग्री की बिक्री की रोकथाम के लिए असरदार कार्यवाही हेतु पर्याप्त पदों पर खाद्य निरीक्षकों की नियुक्ति करें। सरकार की ओर से जवाब दायर किया गया था कि लोक सेवा आयोग से रिक्त पदांें पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया करवाई जा रही हैें। हाईकोर्ट ने वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देष स्वास्थ्य विभाग को दिये थे। याचिका के मुताबिक करीबन 90 लेब टेेक्निषियनों, कम्पाउण्डरों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि को पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर खाद्य निरीक्षकों के पदों पर तैैनात कर लिया। राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई करतेे हुए सर्वोच्च न्यायालय ने 11 अक्टूबर 2011 को हाईकोर्ट के उक्त आदेष को अपास्त कर दिया लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था मे लगाये गये अपात्र एवं मापदण्ड पूरे नही करने वाले कार्मिकों को फूड इन्सपेक्टर पदों से हटाया ही नही। ठीक विपरित फूड सेेफ्टी स्टेण्र्डड एक्ट लागू होने क बाद इन्ही लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बना लिया। एक्ट मे इस पद हेतु निर्धारित योग्यता येे लोग पूरी ही नही करते। याचिका मे आरोप लगाया गया कि ऐसे अपात्र लोगों की नियुक्ति के कारण प्रदेष मे मिलावटी दूध, तेल घी एवं खाद्य सामग्री की बिक्री व्यापक स्तर पर हो रही हैं जिस पर अंकुष नही लग रहा हैं। यहां तक कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगे अयोग्य कामर््िाक सरकार द्वारा समय समय पर दियेे जा रहे सैम्पलिंग के लक्ष्य भी पूरे नही किए जा रहे हैं। याचिका मे सीमावर्ती बाड़मेर जिले मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर नियुक्त एक कम्पाउण्डर भूराराम चैधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर को भी पक्षकार बनाया गया था।

पाक विस्थापित परिवारो की सुध ली ठाकुर शिखा सिंह ने,दिल्ली में बेहाल हे पाक विस्थापित









पाक विस्थापित परिवारो की सुध ली ठाकुर शिखा सिंह  ने,दिल्ली में बेहाल हे पाक विस्थापित



दिल्ली पाकिस्तान के पेशावर से आये चौरानवे पाकिस्तानी परिवार दिल्ली के मजनू का टिल्ला के पास खुले आसमान में इस आस के साथ डेरा डाले हे की केंद्र सरकार उनकी सुध लेगी।मगर केंद्र सरकार की और से कोई राहत आती इससे पहले आशी अह्हाना ए शेल्टर फॉर वीमेन संसथान ने ठण्ड से पीड़ित परिवारो की सुध ली।संसथान की प्रमुख ठाकुर शिखा सिंह चौहान ने इन पाक विस्थापित परिवारो के पास पहुँच न केवल उनकी सुध ली अपितु उन्हें ठण्ड से बचाव के लिए तत्काल दौ सौ कम्बल उपलब्ध कराए।शिखा सिंह ने बताया की पाकिस्तान के पेशावर इलाके से आये चौरानवे परिवारो में हिन्दू परिवार हे जिसमे राजपूत भील मेघवाल परिवार शामिल हे ।उन्होंने बताया की पाकिस्तान में कट्टर पंथियों के अत्याचारो से परेशां होकर पाक से विस्थापित होकर दिल्ली पहुंचे ,साथ ही उनकी परिवार की बहन बेटियोके साथ अत्याचार किया जाता हे।उन्हें हिन्दू रीती रिवाज से कपडे तक पहने नहीं दिए जाते ।सबसे महत्त्व पूर्ण की उन्हें हिन्दू धर्म के अनुसार रहने की इज़ाज़त नहीं थी।हिन्दू शवो का डाह संस्कार करने से रोक उन्हें दफनाने पर मज़बूर किया जाता हैं।बेटियो को पढ़ाने की इज़ाज़त नहीं ।ेपाकिस्तान से विस्थापित होकर आये इन परिवारो ने मजनू का टिल्ला के समीप अस्थायी बसेरा कर रखा हे।उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उनकी सुध लेने पहुंची ।उन्होंने बताया की ठण्ड के कारन बेहाल होने से इन परिवारो को तत्काल राहत देते हुए दौ सौ कम्बल उपलब्ध कराये हैं।उन्होंने बताया की पाक विस्थापितों के पुनर्वास की मांग केंद्र सरकार से करने के साथ ही उन्हें और सुविधाए उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा हैं।पाक विस्थापित परिवारो ने शिखा सिंह का तत्काल राहत उपलब्ध कराने पर आभार जताया।

जोधपुर रिश्वत लेने ट्यूबवेल पर ही पहुंच गया तकनीकी सहायक, एसीबी ने दबोचा -

जोधपुर/मथानिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की विशेष विंग ने नेवरा रोड स्थित कृषि फार्म पर मंगलवार को जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक को दस हजार रूपए की घूस लेते गिरफ्तार किया। Reached on tube graft technical assistant, ACB arrested
यह राशि उसने टयूबवेल पर बिजली कनेक्शन का लोड कम करने व पेनल्टी से बचाने की एवज में मांगी थी। रिश्वत की राशि लेने विद्युतकर्मी किसान के ट्यूबवेल पर ही पहुंच गया। एसीबी ने उसे वहीं दबोच लिया।

विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार गिरफ्तार तकनीकी सहायक एकलखोरी निवासी गोमदराम (45) पुत्र हरजीराम है। देवासी ओसियां तहसील में नेवरा रोड निवासी रूपाराम पुत्र पुरखाराम जाट के खेत में टयूबवेल पर बिजली कनेक्शन है।

गत 12 दिसम्बर को नेवरा रोड स्थित जीएसएस के कनिष्ठ अभियंता जोधाराम व तकनीकी सहायक गोमदराम टीम के साथ वहां बिजली लोड की जांच की थी।

दूसरे दिन 13 दिसम्बर को तकनीकी सहायक दुबारा टयूबवेल जा पहुंचा और रूपाराम को बिजली का लोड अधिक होने की जानकारी दी। साथ ही भारी पेनल्टी लगने के बारे में भी अवगत कराया और इससे बचने के लिए उसने पन्द्रह हजार रूपए की डिमाण्ड रखी। इसकी शिकायत रूपाराम ने एसीबी में की।

एसीबी को गोपनीय सत्यापन में शिकायत सही मिली। मंगलवार को तकनीकी सहायक मोटरसाइकिल लेकर शिकायकर्ता के टयूबवेल जा पहुंचा, उसने दस हजार रूपए रिश्वत के ले लिए।

तभी पहले से तैयार एसीबी के निरीक्षक कैलाश पारीक ने टीम के साथ दबिश देकर तकनीकी सहायक गोमदराम को गिरफ्तार किया। उससे रिश्वत राशि भी जब्त कर ली गई है।

जेईएन की भूमिका की भी होगी जांच : इस मामले में फिलहाल जेईएन की भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन तकनीकी सहायक ने इतनी बड़ी राशि लेने में अन्य अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।

उसके पकड़ में आते ही एसीबी ने जेईएन से सम्पर्क भी किया, लेकिन उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। एसीबी उसकी भूमिका के संबंध में भी जांच करेगी।

 

जैसलमेर में सिंधी मुस्लिम समाज में सामने आया मामला रुढ़ीवादिता

जैसलमेर में सिंधी मुस्लिम समाज में सामने आया मामला रुढ़ीवादिता


जैसलमेरखापपंचायतों के फरमान जिले के एक परिवार पर भारी पड़ रहे है। स्थिति ये हो गई है कि इस परिवार का छोटे से लेकर बड़े तक का सदस्य किसी से मिल नहीं सकता। आज के आधुनिक सभ्य भारतीय समाज में इस प्रकार के फरमान जारी होना रुढ़ीवादिता की तरफ इशारे कर रहा है।

पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से मिलकर अपनी परेशानी बताई तथा इसका निराकरण करने के लिए ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में दीने खां, आलम खां, बराईदीन, अलाबक्स, खुदाबक्स, हमीर खां ने बताया कि खाप पंचायत के फरमान के चलते उनका परिवार दर बदर की ठोकरें खा रहा है। वहीं सामाजिक स्तर पर प्रताड़ित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु खाप पंचायत के मुखिया बने गाजी फकीर उसके समर्थकों द्वारा हमारे परिवार का बहिष्कार किया गया है तथा प्रताड़ित किया जा रहा है। गौरतलब है कि ये परिवार जिले की राजनीति में भी अपना असर रखता है। वर्तमान जिला प्रमुख अब्दुला फकीर पोकरण पूर्व विधायक साले मोहम्मद इसी परिवार के सदस्य है।

बांधना पड़ता है रुमाल

ज्ञापनके अनुसार इस परिवार के सदस्यों को अपने दायें हाथ पर रुमाल बांध कर रखना पड़ता है। जो समाज से बहिष्कृत होने का निशान है। ताकि समाज के अन्य लोगों को पता लगे है कि हमारे हाथ बंद है। कोई इस परिवार से संपर्क रखें। कई बार तो अनजाने में मिलने वाले लोग जब आर्थिक दंड भुगतते है तो इस परिवार को आकर परेशान भी करते है। साथ ही आर्थिक दंड भी इस परिवार को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञापन में खाप पंचायत से प्रताड़ित इस परिवार की मदद की गुहार मुख्यमंत्री से भी लगाई गई है।

मिलने पर लगता है दंड

ज्ञापनमें बताया कि हमारे परिवार के किसी भी सदस्य से मिलने पर आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है। 5 साल के बच्चे के साथ खेलने पर 500 तथा बड़े सदस्यों से बातचीत पर 5 हजार रुपए तक का आर्थिक दंड रखा गया है। इसके चलते समाज का कोई भी व्यक्ति इस परिवार से सरोकार रखना नहीं चाहता है। यहां तक कि नजदीकी रिश्तेदारों से भी मिलना दूभर हो गया है। सामाजिक कार्यक्रमों में सार्वजनिक रुप से प्रताड़ित भी किया जाता है।

जैसलमेर बचा लो...मैं सत्रह साल की हूं... 55 साल का मेरा पति मुझे जीने नहीं दे रहा -

जैसलमेर आत्महत्या का प्रयास करने वाली सत्रह वष्ाीüय एक नाबालिग किशोरी ने अपने 55 साल के पति पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने उसके दादा को भी आरोपी बनाया है। दादा पर दो लाख रूपए लेकर शादी क रवाने का आरोप है। 
Minor teenager girl filed case against her husband
उदय मंदिर थानाधिकारी हरजीराम पटेल ने बताया कि चेलग जैसलमेर हाल मेड़ती गेट निवासी किशोरी ने पुलिस को बयान दिए कि उसके दादा लालचंद सैन ने करीब ढाई साल पूर्व जैसलमेर क्षेत्र के ही रामचंद्र सैन नामक व्यक्ति से दो लाख रूपए लेकर जबरन उसका विवाह रामचंद्र के साथ करवाया। उसका पति उसे परेशान करता था। इससे दुखी होकर उसने गत नौ दिसम्बर को आत्महत्या का प्रयास किया। किशोरी की तबीयत में सुधार है।

पुलिस ने दादा व पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब उसके दादा व पति की तलाश कर रही है।