सोमवार, 1 दिसंबर 2014

राजस्थान में सर्दी के मौसम में हो रहा गर्मी का एहसास

राजस्थान में सर्दी के मौसम में हो रहा गर्मी का एहसास

जयपुर। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के कारण दिन में सर्दी के मौसम में गर्मी जैसा एहसास हो रहा है।
no cold in rajasthan temprature increased

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान सरहदी गंगानगर में दर्ज किया गया जबकि राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा बढ़कर सात डिग्री हो गया।

जयपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 32.8 तथा न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 18 डिग्री हो जाने से लोगों ने गर्म लबादे उतार फेंके।

चूरू, बीकानेर, जैसलमेर तथा उदयपुर में रात का तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में सर्दी बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

पैतालीस वर्षीय महिला की इज्जत हुई तार -तार

पैतालीस वर्षीय महिला की इज्जत हुई तार -तार 


बैतूल। जादू-टोने के शक में गांव के कुछ लोगों ने एक दलित महिला (45) की इज्जत तार-तार कर दी। पहले तो महिला को निर्वस्त्र कर जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया और उसके बाद उसे तीन घंटे तक पानी मे खड़ा रखा गया।

मामला आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोथिया के ग्राम राईसेड़ा का है। एसपी सुधीर वी लाड ने बताया कि केस दर्ज करने के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dalit woman paraded naked in Betul

उधर, महिला ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक उसे बांधकर रखा। फिर निर्वस्त्र कर व जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इस दौरान महिला की किसी ने मदद नहीं की।

उसी दिन कड़कड़ाती ठंड में रात आठ बजे से 11 बजे तक में गांव के नाले में महिला को घुटने तक पानी में निर्वस्त्र खड़ा रखा गया। ग्रामीणों उसकी पिटाई भी की। महिला ने बताया कि वह शनिवार शाम को एसपी कार्यालय में शिकायत करने गई थी।

उसकी रिपोर्ट पर महिला सेल में जीरो पर केस दर्ज कर आमला थाना भेजा गया है। आमला पुलिस ने इस मामले में छह लोगों सरजेराव, विनय, लक्ष्मण, दिना, मुन्ना, प्रेमनारायण पर केस दर्ज किया है।

आठवीं बोर्ड : परीक्षा वैकल्पिक मगर आवेदन सबसे मांगे

आठवीं बोर्ड : परीक्षा वैकल्पिक मगर आवेदन सबसे मांगे

उदयपुर। राज्य में आठवीं बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक रखी गई है लेकिन अब आठवीं कक्षा के समस्त नियमित विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए आवेदन भरना होगा। शिक्षा विभाग के इस ताजा आदेश से शिक्षकों और विद्यार्थियों में पसोपेश खड़ा हो गया है।

शिक्षकों को अंदेशा है कि आवेदन सभी से भरवाने का मतलब सभी विद्यार्थियों को यह परीक्षा देनी होगी। बोर्ड परीक्षा होने के कारण बच्चों को अनुत्तीर्ण भी किया जा सकेगा जबकि शिक्षा का अधिकार के तहत आठवीं के बच्चों को अनुत्तीर्ण नहीं किया जा सकता।

विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने आठवीं के समस्त विद्यार्थियों से उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर स्थित शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि आठवीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत विकल्प के रूप में की गई थी लेकिन अब सभी विद्यार्थियों से आवेदन भरवाने के कारण माना जा रहा है कि आठवीं बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा इसी सत्र से वैकल्पिक नहीं रही बल्कि अनिवार्य हो गई है।
eighth board optional but sought application from all

बोर्ड परीक्षा में तो फेल भी होंगे!
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आठवीं के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण नहीं किया जा सकता जबकि बोर्ड परीक्षा हुई तो नतीजे में अनुत्तीर्ण भी किया जा सकता है।

वहीं, उन स्कूलों के बच्चों में भी पसोपेश की स्थिति बन गई है, जो एकमात्र शिक्षक के भरोसे हैं। वहां पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को अब फेल होने की चिन्ता सताने लगी है। ऎसे विद्यालयों के शिक्षक भी बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर पसोपेश में हैं।

गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास
विभाग ने सभी नियमित विद्यार्थियों से आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा 2015 के ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड परीक्षा के जरिये विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति गंभीरता और गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। - 

राजस्थान में बैंक हड़ताल, नहीं निकाल पाएंगे पैसे

राजस्थान में बैंक हड़ताल, नहीं निकाल पाएंगे पैसे

जयपुर। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंककर्मी एक दिसम्बर को प्रदर्शन करेंगे तथा तीन दिसंबर को हड़ताल करेंगे। यूनियन फोरम के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि दसवें वेतन समझौते को बेहतर एवं शीघ्र लागू करवाने की मांग को लेकर यूनियन से सम्बंधित बैंकों के 10 लाख कर्मचारी एवं अधिकारी एक दिसंबर को सभी केन्द्रों पर प्रदर्शन करेंगे।

bank strike in rajasthan

जयपुर में यह प्रदर्शन शाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय बैंक संघ से इस सम्बंध में 13 दौर की बातचीत हो चुकी हैं लेकिन संघ एवं सरकार के नकारात्मक रवैए के चलते संतोषजनक प्रगति नहीं हो पाई है। इसी मुद्दे को लेकर 12 नवंबर को भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई थी। -f

मां के संक्रमण से नवजात शिशुओं पर एड्स की मार

मां के संक्रमण से नवजात शिशुओं पर एड्स की मार

भीलवाड़ा। जिले में बचपन भी एड्स के साये में आ चुका है। अब तक जिले में 0 से 14 साल के करीब ढाई हजार मरीज सामने आए हैं, जो एआरटी की दवा ले रहे हैं। जिन बच्चों की मां एचआईवी ग्रस्त हैं, ऎसे बच्चों में एचआईवी संक्रमण की संभावना अधिक रहती है।
aids in childrens

ये है खतरनाक
यदि महिला गर्भ के दौरान एचआईवी से ग्रस्त है, तो बच्चों में संक्रमण फैल सकता है। इसके लिए मगिला को प्री एआरटी की दवा देना जरूरी है। यदि महिल प्री एआरटी की दवा लेती है, बच्चा संक्रमित हो सकता है। किसी भी एचआईवी संक्रमित के बच्चे के जन्म से यानी महिला के प्रसव से दो घंटे पहले नेवरापाइन की डोज देनी होती है, जबकि नवजात को 72 घंटे के अंतराल में यह दवा दी जाती है। -