मंगलवार, 25 नवंबर 2014

राजस्थान के निकाय चुनाव परिणाम एक नजर में

जयपुर। राजस्थान के छह नगर निगमों समेत 46 निकायों के लिए हुए चुनावों का परिणाम मंगलवार को आ गए।

भाजपा ने शहरी निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को करारी मात दी।

निकाय चुनाव में मिली सफलता को भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के कामकाज को इसका श्रेय दिया है। वहीं कांग्रेस ने चुनाव परिणाम को आशा के विपरीत बताया है।

rajasthan municipal election 2014 result

एक नजर में जानें निकाय चुनाव के नतीजे

स्थान------निकाय-------2009 में मेयर-----------2014 भाजपा----कांग्रेस ----अन्य
जयपुर------नगर निगम-----कांग्रेस------------------64-----------------18----09
कोटा---------नगर निगम-----कांग्रेस-----------------53---------------05---- 05
जोधपुर-------नगर निगम-----कांग्रेस--------------- -38-------------20-------- 06
उदयपुर--------नगर निगम-------भाजपा------------- 49---------03---------03
बीकानेर----------नगर निगम----- कांग्रेस------------35---------16------09
भरतपुर------------नगर निगम---- निर्दलीय----------18----------11------21
ब्यावर------------नगर परिषद-------कांग्रेस-----------21---------11------13
पुष्कर----------- नगर पालिका-------कांग्रेस---------16----------01------03
अलवर----------- नगर परिषद---------भाजपा---------23--------11--------16
भिवाड़ी------------नगर परिषद----------भाजपा------22--------11---------12
बांसवाड़ा-------- नगर परिषद---------कांग्रेस--------27------16----------02
बाड़मेर---------- नगर परिषद---------कांग्रेस------- 16-------19---------05
बालोतरा----------नगर परिषद--------कांग्रेस--------11-------18--------06
छबड़ा------------ नगर पालिका--------भाजपा--------17--------04-------04
मांगरोल--------- नगर पालिका--------आप----------09--------05------06
चित्तौड़गढ़------- नगर परिषद---------कांग्रेस------- 33-------09-------03
निम्बाहेड़ा-------- नगर पालिका--------कांग्रेस-------25-------09------01
रावतभाटा--------नगर पालिका--------कांग्रेस-------14------07------ 04
चूरू--------------नगर परिषद --------कांग्रेस--------30------11------04
राजगढ़---------- नगर पालिका--------बसपा--------13-------05------12
हनुमानगढ़------ नगर परिषद----------भाजपा-------27------ 07------11
जैसलमेर-------- नगर परिषद----------कांग्रेस-------22-------07------06
जालौर----------- नगर परिषद-------- कांग्रेस--------15-------11------04
भीनमाल-------- नगर पालिका--------कांग्रेस--------15-------08-----07
झुंझुंनुं----------- नगर परिषद---------कांग्रेस--------15-------16-----14
पिलानी---------- नगर पालिका-------भाजपा---------06------00------19
बिसाऊ ---------- नगर पालिका--------भाजपा--------11----- 04------ 05
फलौदी---------- नगर पालिका-------कांग्रेस-------17------- 12----- 01
सांगोद---------- नगर पालिका-------कांग्रेस-------18------- 0------02
कैथून---------- नगर पालिका---------भाजपा------ 06------12-----00
डीडवाना-------- नगर पालिका-------कांग्रेस--------16------ 06-----08
मकराना -------- नगर पालिका कांग्रेस---------- 03------ 18------19
पाली---------- नगर परिषद ----------कांग्रेस----- 24------ 17------ 09
सुमेरपुर-------- नगर पालिका---------भाजपा----------17------05------03
नाथद्वारा-------- नगर पालिका---------कांग्रेस---------22------08-----00
आमेट----------- नगर पालिका----------निर्दलीय--------16-----04-----00
सीकर----------- नगर परिषद------------कांग्रेस--------17------27----06
नीमकाथाना------नगर पालिका-----------निर्दलीय-------09-----15-----01
श्रीगंगानगर------ नगर परिषद---------निर्दलीय------ 21-------10------09
सूरतगढ़---------नगर पालिका--------कांग्रेस--------17------05----- 13
सिरोही-----------नगर परिषद----------कांग्रेस-------14------08----- 03
माउंट आबू-------नगर पालिका---------कांग्रेस---------12-----05-----03
शिवगंज--------- नगर पालिका---------कांग्रेस---------17------06-----02
पिंडवाड़ा--------- नगर पालिका---------कांग्रेस---------15------02-----03
टोंक------------- नगर परिषद-----------कांग्रेस--------22-------18------05
कानोड़-----------नगर परिषद----------कांग्रेस---------08-----02--------05

राजस्थान में एक बार फिर चला "महारानी" का जादू

जयपुर। राजस्थान में छह नगर निगमों समेत 46 निकायों के लिए हुए चुनावों में एक बार फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जादू चला है। निकाय चुनाव के आए परिणाम में बीजेपी का पांच नगर निगमों में अपना बोर्ड बनना तय हो गया है।

इस जीत पर सीएम राजे ने ट्वीट कर राजस्थान की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों में मिली ऎतिहासिक जीत के लिए प्रदेशवासियों और सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की आभारी हूं। राजे ने कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताकर प्रदेश में जीत का यह परचम फहराया है।
cm raje thanks to people on victory in rajasthan civic election 2014

उन्होंने आगे लिखा कि नगर निकाय चुनावों में स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी, कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों का आभार व्यक्त करती हूं। आपकों बता दें कि मुख्यमंत्री राजे एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है।

यह ऎतिहासिक जीत मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यलय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। साथ ही बीजेपी महापौर बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने ऎतिहासिक जीत के बाद सीएम वसुंधरा राजे और जनता को धन्यवाद दिया।

उधर, चुनाव नतीजे कांग्रेस के विपरीत आने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को जनादेश स्वीकार है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने निकाय चुनावों में काफी मेहनत की थी लेकिन परिणाम उनके अनुकूल नहीं आए। उन्होंने कहा कि अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव से ज्यादा वोट कांग्रेस को निकाय चुनावों में मिले हैं। -

े प्रौबेशन आई.पी.एस. का जैसलमेर भ्रमण



े प्रौबेशन आई.पी.एस. का जैसलमेर भ्रमण
जैसलमेर के सौन्द्रर्यकरण को देखकर हुए अभिभूत
हवेलियांे की वास्तुकला एवं सैण्ड स्टोन की नकाशी की प्रशंसा
आई.पी.एस. प्रशिक्षण संस्थान हैदराबाद मंे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आई.पी.एस. (प्रौबे) अधिकारियों वर्ष 2014 के बैंच सं. 66 के 09 आई.पी.एस. (प्रौबे) का दल राजस्थान के सामाजिक जीवन, संस्कृति एवं रहन-शहन की जानकारी प्राप्त करने के कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 25.11.2014 को ैजनकल .बनउ बनसजनतम चतवहतंउउम जवनत हेतू जैसलमेर भ्रमण के लिए आये। उक्त अपने 02 के प्रोग्राम के दौरान जैसलमेर के सामाजिक जीवन, संस्कृति एवं रहन-सहन तथा जिले के सीमावर्ती एरिया के बारे में प्राप्त करेगें। इससे पूर्व अधिकारियों का दल राजस्थान की राजधानी जयपुर के भ्रमण पर रहे तथा जयपुर के सामाजिक जीवन अन्य जानकारियाॅ प्राप्त की। आई.पी.एस. अधिकारियों द्वारा कानि. जोरावरसिंह के साथ शहर जैसलमेर में स्थित पर्यटन के मुख्य पर्यटक स्थल सोनार किला, पटवा हवेली, गडीसर, बडाबाग का अवलोकन किया। समस्त अधिकारी जैसलमेर के सौन्द्रर्यकरण एवं वास्तुकला तथा सैण्ड स्टोन पर की गई नकाशी को देखकर अभिभूत हो गये तथा जैसलमेर के पय स्थलों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में आगे आज सांय दल सम के रेतीलें धोरों का भ्रमण करने हेतु जायेगें तथा कल दिनंाक 26.11.2014 को श्रीमान् उपमहानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल से मुलाकात करेगंे तथा उनसे अन्र्तराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व सीमा सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करेगें। इसके साथ-साथ सीमा के आस-पास रहने वाले लोगो के रहन-सहन की भी जानकारी प्राप्त करेगें तथा सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस के इंतजामों की जानकारी प्राप्त करेगें। इसके बाद दिनंाक 27.11.2014 को प्रातः रवाना होकर रामदेवरा, खिचन होते हुए जोधपुर भ्रमण हेतु जायेगे

बालोतरा। बालोतरा में निकाय चुनाव में 20 वर्षो बाद कांग्रेस को मिला बहूमत

बालोतरा। बालोतरा में निकाय चुनाव में 20 वर्षो बाद कांग्रेस को मिला बहूमत

रिपोटर्र :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 
बालोतरा। बालोतरा नगरपषिद के निकाय चुनावो में परिणात बहुत ही उलट फेर करने वाले सामने आये है।
बालोतरा में 20 वर्षोे से भाजपा के अभेद गढ रहे नगरपरिषद में कांग्रेस ने संेध लगाते हुए इस बार भाजपा के विजय अभियान पर ब्रेक लगाते हुए बहूमत प्राप्त किया है। नगरपरिषद की 35 सीटो में से कांग्रेस ने 18 सीटो पर कब्जा जमाया है तो भाजपा को 11 सीटो से ही संतोष करना पड़ा है। वही 6 निर्दलीयो ने भी जीत प्राप्त की है। 

Displaying 1.jpg

भाजपा से बगावत करके निर्दलीय मेदान में उतरी पुर्व पालिका अध्यक्ष प्रभा सिंघवी ने भी जीत दर्ज की है। मतगणना छात्र महाविद्यालय में आयोजित हुई। कांग्रेस के बहूमत लायक आंकड़े को छूने से कांग्रेस के खेमें में जश्न का माहोल देखने को मिला। मतगणना के बाद उपखंड अधिकारी ने जीते हुए प्रत्याशियो को पद की शपथ दिलाई। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओ की मेहनत के बलबुते पर ही कांग्रेस ने 20 वर्षो बाद सफलता हासिल की है। कांग्रेस के पुर्व विधायक मदन प्रतापत ने प्रतिक्रिया दी कि जनता ने कांग्रेस पर जो भरोसा जताया है कांग्रेस उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। सभापती के प्रश्न पर मदन प्रजापत ने कहां कि जिस पर कार्यकर्ता विश्वाश जतायेगे  वही सभापती बनेगा।

जोधपुर निगम चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को दी पटकनी स्पष्ट बहुमत मिला



जोधपुर निगम चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को दी पटकनी  स्पष्ट बहुमत मिला
 
जोधपुर। लोकसभा और विधानसभा के बाद शहर की सरकार के हुए चुनाव में भी

जनता ने भाजपा का साथ देते हुए उसे बहुमत के साथ कड़ी से कड़ी जोड़कर

विकास की जिम्मेदारी सौंप दी। नगर निगम के 64 वार्डों में हुए पार्षदों

के चुनाव में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए तीन कार्यकाल से नगर

निगम पर काबिज कांग्रेस को विपक्ष में बैठने के लिये मजबूर कर दिया

हालांकि कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में भाजपा की केन्द्र और राज्य में

बनी सरकारों की ओर से विकास कार्यों को राजस्थान और जोधपुर में रोकने के

आरोप लगाये लेकिन फिर भी जनता ने भाजपा पर विश्वास जाहिर करते हुए उनको

शहर के विकास की जिम्मेदारी सौंप दी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी के रूप

में उतारे गए मेघराज लोहिया, घनश्याम ओझा, हरीगापोल राठी और राजेन्द्र

गहलोत चुनाव जीत गये जबकि प्रसनचंद मेहता चुनाव हार गये। कांग्रेस के एक

मात्र महापौर के प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी अपनी सीट बचाने में कामयाब

हुए। वार्ड नम्बर 20, 25 और 45 की ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी होने के

कारण तीन वार्डो के परिणाम सामने नहीं आ सके। अब तक घोषित 61 वार्डों के

परिणाम में 37 सीटों पर भाजपा, 19 सीटों पर कांग्रेस और पांच सीटों पर

निर्दलीयों ने बाजी मारी।

इस बार के चुनावों में जहां भाजपा ने टारगेट 50 का लक्ष्य रखा लेकिन वो

उस लक्ष्य तक तो नहीं पहुंच सकी लेकिन उसने स्पष्ट बहुमत हासिल कर दिया।

आज पॉलीटेक्निक कॉलेज में हुई मतगणना के दौरान जहां वार्ड नम्बर एक से

कांग्रेस प्रत्याशी मेगाराम ने 815 मतों से जीत हासिल करके कांग्रेस का

खाता खोला लेकिन दो नम्बर से भाजपा की कमला, तीन से भाजपा की सीमा, 4 से

भाजपा की राधा, 5 से पूर्व में ही निविरोध निर्वाचित हुई संजू सोलंकी, 6

से भाजपा की रेखा, 7 से भाजपा के विश्वजीत जोशी, 8 से भाजपा की पायल,

वार्ड नम्बर 9 से कांग्रेस के सुनील मोहनोत, वार्ड नम्बर 10 से भाजपा के

मेघराज लोहिया, 11 से भाजपा के घनश्याम सारस्वत, 12 से निर्दलीय लीलाधर

मेघवाल, 13 से भाजपा की गीता, 14 से निर्दलीय जनक सोनी, 15 से कांग्रेस

के मोहम्मद रफीक, 16 से कांग्रेस के सहाबुद्दीन, 17 से भाजपा की सीमा, 18

से कांग्रेस की मंजू, 19 से निर्दलीय रमजान खां, 20 से भाजपा के भंवरलाल

प्रजापत, 21 से भाजपा के नंदकिशोर, 22 से भाजपा के अमरलाल, 23 से भाजपा

के देवेन्द्र सालेचा, 24 से भाजपा की लीला देवी, 25 से भाजपा के

उम्मेदसिंह, 26 से भाजपा के रेवतसिंह, 27 से भाजपा के राकेश कुमार, 28 से

कांग्रेस के गणपतसिंह, 29 से भाजपा की पूजा गुजराती, 30 से भाजपा के

हरिगोपाल राठी, वार्ड 31 से भाजपा के रामस्वरूप, 32 से भाजपा के

लक्ष्मीनारायण, 33 भाजपा के सुरेश जोशी, 34 से कांग्रेस के सुनील व्यास,

35 से भाजपा की लक्ष्मी देवी, 36 से भाजपा की निर्मला, 37 से भाजपा के

जयप्रकाश राखेचा, 38 कांग्रेस के घेवरचंद लूकड़, 39 से भाजपा की मंजू, 40

से भाजपा के बालीराम, 41 से भाजपा के प्रदीप बेनीवाल, 42 से भाजपा की

विमला सांखला, 43 से भाजपा की वंदना राठौड़, 44 से भाजपा के उमेश पलिया,

वार्ड 46 से कांग्रेस के मजीद गौरी, 47 से कांग्रेस की रहमत बानो, 48 से

भाजपा के उमर, 49 से कांग्रेस से किस्मत बानो, वार्ड 50 से कांग्रेस के

अब्दुल करीम, वार्ड 51 से निर्दलीय रणजीतसिंह, 52 से कांग्रेस की सायरी

देवी, 53 से कांग्रेस के अरविन्द गहलोत, 54 से कांग्रेस के महापौर

प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी, 55 से भाजपा की सुषमा परिहार, 56 से भाजपा

की भंवर कंवर, 57 से कांग्रेस के आईदानराम, 58 से निर्दलीय चैनसिंह, 59

से कांग्रेस के विजय पुरी, वार्ड 61 से भाजपा की विमला दाधिच, 62 से

भाजपा के किशोरसिंह, 63 से भाजपा के महापौर प्रत्याशी राजेन्द्र गहलोत,

64 से कांग्रेस की श्यामा देवी, वार्ड 65 से कांग्रेस के गिरीश लूणा

विजयी रहे।

चुनाव में निकटवर्ती हारे प्रत्याशी

वार्ड 1 से भाजपा शिवराम, 2 से प्रेमकंवर शेखावत कांग्रेस, 3 से खेतू

कंवर कांग्रेस, 4 से मधु गहलोत कांग्रेस, 6 दुर्गादेवी मंगलानी निर्दलीय,

7 विजय कुमार संभवानी कांग्रेस, 8 लाजंवती कांग्रेस, 9 से जयसिंह भाजपा,

10 अब्दुल कयूम खां कांग्रेस, 11 रामजीवन जांगिड़ कांग्रेस, 12 से

दौलाराम निर्दलीय, 13 भंवरलाल कांग्रेस, 14 सुरेशचन्द्र टाक कांग्रेस, 15

से मदन मोहन भाजपा, 16 महेश भाजपा, 17 देवी आसेरी कांग्रेस, 18 से निमा

देवी भाजपा, 19 से मोहम्मद साबिर शाह भाजपा, 21 से हनीफ निर्दलीय, 22 से

सुनील निर्दलीय, 23 से अनिल टाटिया कांग्रेस, 24 से वंदना सांखला

कांग्रेस, 25 से विमला गुर्जर कांग्रेस, 26 से परसराम कांग्रेस, 27 से

संगीता बेनीवाल कांग्रेस, 28 से कुशालचंद मालू भाजपा, 29 सरिता कांग्रेस,

30 राहुल पाराशर कांग्रेस, 31 अशोक कांग्रेस, 32 अहमद खा ंमेहर कांग्रेस,

33 से शिवकुमार जोशी कांग्रेस, 34 से जगदीश पुरोहित भाजपा, 35 से ललिता

गौड़ कांग्रेस, 36 से कौशल्या कांग्रेस, 37 से अरशद कांग्रेस, 38 प्रशांत

भाजपा, 39 से निर्दलीय पूजा गुजराती, 40 रतनलाल कांग्रेस, 41

महेन्द्रसिंह परिहार कांग्रेस, 42 से रेखा चौहान कांग्रेस, 43 रीना

राठौड़ निर्दलीय, 44 प्रेम कुमार कांग्रेस, 46 मोहम्मद इसरान जागीरदार

निर्दलीय, 47 से शमीम बानो भाजपा, 48 से अब्दुल गनी फोजदार कांग्रेस, 49

रंजना निर्दलीय, 50 जुगल पंवार भाजपा, 51 डा. करणीसिंह भाजपा, 52 देवी

भाजपा, 53 किशनसिंह भाजपा, 53 गजेन्द्रसिंह भाजपा, 55 सुधा गहलोत

कांग्रेस, 56 ओमकंवर निर्दलीय, 57 थानाराम भाजपा, 58 नैन कंवर भाजपा, 59

प्रसंनचंद मेहता भाजपा, 61 परमेश्वरी देवी कांग्रेस, 62 ओमप्रकाश

कांग्रेस, 63 रामेश्वर गहलोत कांग्रेस, 64 सीता देवी भाजपा, 65 मदनलाल

भाजपा चुनाव हारे।

बाड़मेर। नगर निकाय परिणाम सूची देखे

बाड़मेर। नगर निकाय परिणाम सूची देखे 

 छगन सिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर।  बाड़मेर नगर परिषद् में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय। बाड़मेर में निर्दलीय व कांग्रेस से मिलकर कांग्रेस काे स्पष्ट बहुमत।
  40 वार्डो 
19 कांग्रेस
16 भाजपा
5 निर्दलीय


1 : निर्दलीय : सुरतान सिंह
2 : निर्दलीय : अनिल जोशी
3 : कोंग्रेस : पीताम्बर सोनी
4 : कोंग्रेस : अंजना देवी
5 : भाजपा : जगदीश खत्री
6 : कोंग्रेस : रुकमनी देवी
7 : भाजपा : रतनलाल बोहरा
8 : भाजपा : प्रकाश सराफ
9 : कोंग्रेस : भावना संखलेचा
10 : कोंग्रेस : किशनलाल वडेरा
11 : भाजपा : शांति देवी
12 : कोंग्रेस : मिश्रिमल
13 : भाजपा : श्याम पूरी
14 : कोंग्रेस : शारदा देवी
15 : कोंग्रेस : सुआ देवी
16 : निर्दलीय : मीरा देवी
17 : निर्दलीय : बांका राम
18 : कोंग्रेस : दिलीप सिंह
19 : कोंग्रेस : नरेश देव
20 : भाजपा : धनराज सोनी
21 : कोंग्रेस : लूणकरण
22 : कोंग्रेस : सरोज देवी
23 : भाजपा : गंगाविशन
24 : भाजपा : नर्मदा देवी
25 : भाजपा : मदन चंडक
26 : भाजपा : दिलीप पालीवाल
27 : कोंग्रेस : सुशीला देवी
28 : कोंग्रेस : गगन दस
29 : कोंग्रेस : प्रीतमदास
30 : भाजपा : संपत राज
31 : कोंग्रेस : राजुदेवी
32 : कोंग्रेस : बलवीर
33 : भाजपा : बलवंत सिंह
34 : भाजपा : अमरसिंह
35 : भाजपा : बादल सिंह
36 : भाजपा : रोचोमल
37 : कोंग्रेस : किशोर सिंह
38 : निर्दलीय : रेनू देवी
39 : भाजपा : निर्मलादेवी
40 : कोंग्रेस : मनोहर कँवर

देखे कौन जीता कौन हरा बाड़मेर बालोतरा कांग्रेस भारी पड़ी

देखे कौन जीता कौन हरा बाड़मेर बालोतरा कांग्रेस भारी पड़ी 

बाड़मेर बालोतरा भाजपा जमीं पर आई ,कांग्रेस को बड़ी सफलता 


बाड़मेर नगर निकाय चुनाव परिणाम भाजपा के लिए कब्रगाह साबित हो रहे हैं ,बाड़मेर बालोतरा में भाजपा औंधे मुंह ,गिरी कांग्रेस को बढ़त मिली हैं ,बाड़मेर में भाजपा के दिग्गज जीत गए ,मगर सेना हर गयी ,तो कांग्रेस में दिग्गज हारे सेना जीती ,निर्दलीयों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया ,

बाड़मेर नगर परिषद् चुनाव परिणाम
1 नंबर निर्दलीय सुलतान सिंह
2 से निर्दलीय अनिल जोशी
3 से कांग्रेस के पीताम्बर
4 नंबर कांग्रेस अंजना देवी
5 नंबर बीजेपी जगदीश खत्री
6 नम्बर कांग्रेस रूखमणी देवी
7 नम्बर बीजेपी रतनलाल बोहरा
8 नम्बर बीजेपी प्रकाश सर्राफ
9 नम्बर कांग्रेस भावना संखलेचा
10 नम्बर कांग्रेस किशनलाल
11 नम्बर बीजेपी शांति देवी
12 नम्बर कांग्रेस मिश्रीमल
13 नम्बर बीजेपी श्याम पूरी
14 से कांग्रेस शारदादेवी
15 बंकराम निर्दलीय 

16 से निर्दलीय मीरा देवी
17 से बांका राम निर्दलीय
19 से नरेश देव सारण कांग्रेस
20 से बीजेपी धनराज सोनी
21से लूणकरण कांग्रेस जीते
24 से नर्बदा देवी बीजेपी
23 से  गंगा विषं अग्रवाल बीजेपी 
25 से मदन चंडक बीजेपी 
26 से दिलीप पालीवाल भाजपा 

27 सुशीला देवी कांग्रेस 
28 गगनदास कांग्रेस 
29 संपत राज 

30 प्रीतम दस कांग्रेस 
31 राजुदेवी 
32 बलबीर माली कांग्रेस 
33 बलवंत सिंह बीजेपी 
34 अमर सिंह बीजेपी 
35 बदल सिंह बीजेपी 
36 रोचामल बीजेपी 
37 किशोर शर्मा कांग्रेस 
38 रेनू निर्दलीय 
39 श्रीमती निर्म्मला 
४० मनोहर कंवर कांग्रेस 

बालोतरा 

Balotra Nagar Parishad 2014
1. Champa devi-Cong
2. Madan Choupra-BJP
3. Mule khan -Cong
4. Hastimal -BJP
5. Pushpraj -BJP
6. Dhanraj -Cong
7. Prabha Singhvi -Nird
8. Ramesh puri -Nirdliya
9. Chandra devi -Cong
10. Kantilal -BJP
11. Naresh Jain-Cong
12. Rajesh Jain -BJP
13. Pukhraj -BJP
14. Pushpa devi -cong
15. Devichand -BJP
16. Narsingh Ram -cong
17. Jahan alam -Nird
18. Pramila khatri-cong
19. Ratan khatri -cong
20. Jeetmal -cong
21. Suki Devi-cong
22. Hanuman - nird
23. Mangilal -cong
24. Haneef khan-cong
25. Radheshyam -cong
26. Reshma mali- Cong
27. Champalal -Cong
28. Manvendra -BJP
29. Shrawan -cong
30. Kaushlya - BJP
31. Kamla - Nirdliya
32. Mangilal -BJP
33.
34. Shaitan Singh-BJP
35.

Declared -  35/35
BJP - 9
CONGRESS -16
Nirdalya -4

सोमवार, 24 नवंबर 2014

12वीं की छात्रा ने चुन्नी को बनाया मौत का फंदा



जयपुर। करणी विहार थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक छात्रा ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना इंस्पेक्टर नरेंद्र दायमा ने बताया कि पांच्यावाला निवासी नेहा राठौड़ (15) पुत्री गोपाल सिंह राठौड़ के रात्रि करीब दो बजे फांसी लगाने की सूचना आई थी।
12th class girl student commit suicide in jaipur


मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि रात्रि वह खाना खाकर सोए थे। करीब दो बजे वह जागी तो उसने बेटी को कमरे में फंदे से झूलता देख और बेटे को जगाया। आस-पड़ोसियों की सहायता से फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल में रखवाया है।




इंस्पेक्टर दायमा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका के पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।




मां, बेटे-बेटी ही साथ रहते थे। रात्रि में उसने चुन्नी से फंदा बनाकर आत्महत्या की। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों को भी आत्महत्या के पीछे कारण की जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका 12वीं कक्षा की छात्रा थी। - 

 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का "खतरनाक प्लान"



वाशिंगटन। एक तरफ दुनिया के तमाम देश परमाणु निरस्त्रीकरण की बात कर रहे हैं वहीं दक्षिण एशियाई देश पाकिस्तान अपना परमाणु कार्यक्रम तेजी से बढ़ा रहा है या बढ़ाने वाला है।
pakistan would have two hundred nuclear weapons till 2020



इस बाबत एक शीर्ष अमेरिकी थिंकटैंक ने कहा कि दुनिया के कई देश जहां अपनी परमाणु क्षमता में कटौती कर रहे हैं, वहीं एशिया के देश इसमें बढ़ोतरी कर रहे हैं।




काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) का मानना है कि पाकिस्तान के पास 2020 तक पाकिस्तान के पास इतनी परमाणु सामग्री होगी कि उससे 200 परमाणु हथियार बन सकते हैं।




जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी के ग्रेगरी कोब्लेनज की ओर से तैयार रिपोर्ट `स्ट्रैटजिक स्टैबिलिटी इन द सेकंड न्यूक्लियर ऎज` में दक्षिण एशिया को अनसुलझे क्षेत्रीय विवादों, सीमा पार आंतकवाद और बढ़ते परमाणु हथियारों के विस्फोटक मिश्रण के कारण रणनीतिक स्थिरता में कमी के खतरे वाला क्षेत्र माना गया।




रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का पूरी तरह ध्यान भारत से उत्पन्न होने वाले खतरे को लेकर है। पाकिस्तान ने लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों सहित परमाणु हथियारों के लिए 11 डिलीवरी सिस्टम विकसित किया है या विकसित कर रहा है।




रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं करने की घोषणा नहीं किया है। पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि वह मुख्य रूप से अपनी क्षेत्रीय अखंडता या क्षेत्र को बचाने की कोशिश कर रहा है।




रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान परमाणु हथियार जब्त करने के लिए मिलिट्री ऑपरेशन चलाने की अमेरिकी क्षमता से भी चिंतित है।




सीएफआर का अनुमान है कि भारत के पास 90 से 100 के बीच परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है और वह अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रहा है।




वहीं चीन के पास मध्यम, इंटरमीडिएट और अंतरमहाद्वीपीय दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के डिलीवरी के लिए 250 परमाणु हथियार हैं। - 

 

प्रेमी से अवैध संबंध, पत्नी ने की पति की हत्या



सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेनीगंज थाना क्षेत्र के ओरहा गांव से पुलिस ने सोमवार को अपने ही पति की हत्या की आरोपी पत्नी और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

woman arrested for killing husband in supaul

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि ओरहा निवासी राजेन्द्र यादव की पिछले दो नवम्बर को हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से राजेन्द्र की पत्नी और गांव का एक युवक सुरेश यादव फरार थे।




राज ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इस क्रम में ओरहा गांव स्थित एक ठिकाने से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।




उन्होंने बताया कि बुचनी देवी और सुरेश यादव के बीच अवैध संबंध था और इसी को लेकर दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता था। इसी को लेकर बुचनी और सुरेश ने मिलकर ने राजेन्द्र की गला दबाकर हत्या कर दी।

 

अलवर : वैश्यावृति में 7 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार



अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में वैश्यावृति के आरोप में सात महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
alwar police held for 14 involvement alleged sex racket



पुलिस के अनुसार अनैतिक कार्य करने वाले एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार देर शाम क्षेत्र में नाहरपुर गांव के पास स्थित एक नवनिर्मित मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार अड्डे पर दबिश देकर सात महिलाओं को गिरफ्तार किया।




पुलिस ने बताया कि इस मामले में सात पुरूषों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोग अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं।

थार के एनसीसी कैडिट करेंगे बिहार एनआईसी कैम्प में राजस्थान का प्रतिनिधित्व



आदर्श किशोर जांणी की मेहनत का पसीना ही राजस्थान की शान का प्रतीक - लेघा
थार के एनसीसी कैडिट करेंगे बिहार एनआईसी कैम्प में राजस्थान का प्रतिनिधित्व
 

बाड़मेर । राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाड़मेर के एनसीसी कैड्ेटस 26 नवम्बर से 7 दिसम्बर 2014 तक बिहार के बरूनी जिले में आयोजित एनआईसी कैम्प में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। रविवार को जाट एकता मंच के पदाधिकारियों ने एनसीसी दल को मूंह मीठा करवाकर किया रवाना। इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेट आदर्श किशोर बताया कि एनआईसी कैम्प में अण्डर आॅफिसर मनोज गोदारा, आशीष चैधरी, राजेन्द्र चैधरी, प्रकाश भादू, तिलाराम जाखड़, गणपत, हुकमाराम, हेमाराम सारण, जसराज मूंढ व सुराब खां राजस्थानी संस्कृति की झलक एनआईसी कैम्प में दिखायेंगे। जाट एकता मंच के मुख्य संरक्षक लाखाराम लेघा ने कहा कि जिले के महाविद्यालय के कैड्ेटस राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे यह तोहफा लेफ्टिनेट आदर्श किशोर जांणी की कठीन मेहनत का पसीना ही राजस्थान की शान का प्रतीक हैं। एनसीसी कैडे्ट एवं जाट एकता मंच चैहटन ब्लाॅक संगठन मंत्री जेठाराम सेंवर ने बताया कि इससे पहले भी एनसीसी बाड़मेर के तीन कैडे्स आरडी परैड के पूर्वाभ्यास के लिए गए हुए है। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष हरखाराम भादू, आदर्श जाट महासभा के जिला प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी, छात्र संघ अध्यक्ष नरपतराज मूंढ, जेठाराम भांभू, सताराम बाछड़ाऊ, प्रभुराम चैधरी, हरदानराम सेंवर, वगताराम बैनिवाल, भूराराम भादू, मोहन सारण, शकुर खां, जयप्रकाश जांणी, स्वरूप बैनिवाल सहित मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

राष्टीय एकता सप्ताह एंवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ एंवम प्रधान मंत्री जन-धन योजना/स्वच्छता अभियानका आयोजन

राष्टीय एकता सप्ताह एंवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ एंवम प्रधान मंत्री जन-धन योजना/स्वच्छता अभियान का आयोजन

बाडमेर 24 नवम्बर ( )भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय की बाडमेर जैसलमेर इकाइयो ने जिले के नेहडाई/सांखला/देवा में राष्टीय एकता सप्ताह एंवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ एंवम प्रधान मंत्री जन-धन योजना/स्वच्छता अभियानका आयोजन किया गया ।

प्रचार कार्यक्रम के दौरान गांव देवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गोपाराम बावनिया ने बताया कि गांवो में प्लास्टिक के चलते गावो में गंदगी लगातार बढती जा रही ह । वही प्लास्टिक खाने से प्शुओ की अकाल मृत्यी भी हो रही है । जिसके कारण अच्छी नस्ल के प्शुओ के मरने से प्शुपालको की आर्थिक स्थिति भी लगातार खराब हो रही है ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि गांवो में अभी भी बेटे-बेटी में फर्क रखा जाता है बेटे के जन्म पर थाली बजायी जाती है जबकि बेटी के जन्म पर सूपडा । वही शिक्षा एंवम ईलाज में भी बेटे की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाता है । अब जमाना बेटियो का है समय के साथ इस फर्क को समाप्त करने की अपील की ।

वही उन्होने प्रधानमंत्री जन-धन योजना का महत्व बताते हुये कहा कि लोग गावो में 0 बेलेस के खाते तो खोल रहे है उनको बीमा व अन्य लाभ ओडी इत्यादि लागातार अपने खाते में पैसे का लेन-देन चालू रखने की जरूरत बतायी।

इस अवसर पर गीत एंवम नाटक प्रभाग भोपाल के पंजीकृत दल दवारा भी स्वच्छता अभियान एंवम बेटी बचाओ बेटाी पढाओ/ प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो के माध्यम से लगतार पांच दिनो तक क्रमश नेहडाई/सांखला/देवा में कार्यक्रमो का आयोजन किया ।

कार्यलयदवारा जिला प्रशासन /ग्राम पंचायत के सहयोग से चलचित्र प्रर्दशन/मोखिक वार्ता/फोटो प्रर्दशनी/विचार गोष्टीयो/नुक्कड बैठको/सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से गांवो में प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो ालोगो ने देर रात तक कार्यक्रम देखा ओर उसका लाभ उठाया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता तनेराज सिंह राष्टीयगा्रमीण स्वास्थ्य मिशन के आईईसी समन्वयक उमेश आचार्य/ग्राम सेवक हुकमाराम प्रजापत/ जिला परिषद केजिला समन्वयक सेनेटरी गणपत जोशी/किशोर जी/पंचायत प्रचार प्रसार अधिकारी गिरधारी जी/ महिला सुपरवाईजर पुष्पा पुरोहित /कन्हैयालाल राठोड/भंवरसिंह तंवर का सराहनीय सहयोग रहा ।

बाड़मेर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध नगर निकाय चुनाव की मतगणना मंगल को


बाड़मेर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध नगर निकाय चुनाव की मतगणना मंगल को 

बाडमेर, 24 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के लिए शनिवार को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को की जाएगी। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नगर निकाय निर्वाचन 2014 के लिए हुए मतों की गणना बाडमेर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा बालोतरा में एम.बी.आर. राजकीय महाविद्यालय में की जाएगी। मतगणना सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। मतों की गणना वार्ड वार मतगणना अभिकर्ताओं के समक्ष की जाएगी। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए दोनों स्थानों पर दो मतगणना कक्ष बनाए गए है जहां संबंधित रिटर्निग अधिकारी के समक्ष मतगणना की जाएगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बाडमेर नगर परिषद के पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतगणना हेतु रिटर्निग अधिकारी की टेबल समेत कुल 14 टेबले लगाई गई है। इसी तरह बालोतरा में मतगणना हेतु रिटर्निग अधिकारी की टेबल समेत कुल 13 टेबलें लगाई गई है।

शर्मा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


मजिस्टेªट नियुक्त
कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा द्वारा आदेश जारी कर नगर निकाय चुनाव 2014 की मतगणना निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा मतगणना पश्चात् कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है। आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय परिसर बाडमेर में स्थित मतगणना भवन के भीतरी सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट चैहटन श्रवणसिंह राजावत तथा बाडमेर शहर व थाना क्षेत्र कोतवाली बाडमेर के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु उपखण्ड मजिस्टेªेट गुडामालानी नाथूसिंह को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एमबीआर राजकीय महाविद्यालय परिसर बालोतरा में स्थित मतगणना भवन के भीतरी सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु उपखण्ड मजिस्टेªेट सिवाना श्रीमती गोमती शर्मा तथा बालोतरा शहर व थाना क्षेत्र बालोतरा के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट शिव ईन्दाराम मेघवंशी को मजिस्टेªेट नियुक्त किया गया है।


मोबाईल वर्जित
मतगणना स्थल पर मोबाईल का प्रवेश निषेध रहेगा तथा किसी भी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि को मोबाईल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार मतगणना से संबंधित सभी कार्मिकों को भी मोबाईल अपने पास रखने पर प्रतिबन्ध रहेगा तथा मोबाईल के साथ उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मतगणना अभिकर्ताओं एवं मतगणना से संबंधित कार्मिकों को मतगणना स्थल पर प्रातः 6.00 बजे प्रवेश करना अनिवार्य होगा।


यह रहेगा निषेध
शर्मा ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना व्यवस्था हेतु नियुक्त किए गए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों तथा मतगणना अभिकर्ता माचिस, खाने का सामान, बीडी, सिगरेट, तम्बाकू के पैकेट, ब्लैड, चाकू, कागज की पुडिया, सुई, स्याही आदि कोई भी निषेधात्मक सामग्री अपने साथ अन्दर नहीं ले जा सकेंगे। उन्होने बताया कि सुरक्षा हेतु लगाए गए संबंधित अधिकारी इसके संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।


परिणाम की जानकारी तुरन्त मिलेगी
मतगणना के परिणाम कीे जानकारी तुरन्त उपलब्ध कराने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। परिणाम की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ूूूण् तंरेममण् तंरंेजींदण् हवअण्पद पर मिल सकेगी।




सतर्कता समिति की बैठक 28 को

बाडमेर, 24 नवम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 28 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जाएगी।


सतर्कता अनुभाग के प्रभारी अधिकारी नखतदान बारहठ ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर समीक्षा की जाएगी। उन्होने जाॅच अधिकारियों को प्रकरणवार अलग-अलग जाॅच प्रतिवेदन भिजवाने तथा निर्धारित समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।



जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 27 को

बाडमेर, 24 नवम्बर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 27 नवम्बर को मध्यान्ह पश्चात् 4.00 बजे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश सत्संगी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।


विशेष योग्यजन को मिली राहत
बाडमेर, 24 नवम्बर। जिले के आलमसर निवासी विशेष योग्य जन मूलसिंह पुत्र कासबसिंह की पीड़ा का सोमवार को हाथो हाथ निवारण हो गया जब जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने उसे मौके पर ही बैशाखी का वितरण कर बिना सहारे चलने के योग्य बना दिया।




सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र आलमसर में निवास करने वाले विशेष योग्य जन मूलसिंह के दर्द को समझते हुए जिला कलक्टर ने तत्काल बैशाखी उपलब्ध करवायी। उन्होने बताया कि मूलसिंह का चेहरा उस समय खिल उठा जब जिला कलक्टर शर्मा द्वारा उन्हें बैशाखी प्रदान की गई। विशेष योग्य जन से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसे प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी एवं जिला विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान के सचिव कलाराम विश्नोई उपस्थित थे।




-0-











बाड़मेर जिला चिकित्सालय होगा लपकों से मुक्त,कलेक्टर की अहम पहल



बाड़मेर जिला चिकित्सालय होगा लपकों से मुक्त,कलेक्टर की अहम पहल 
बाडमेर, 24 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर स्थित जिले का सबसे बडा राजकीय चिकित्सालय समेत प्रमुख कस्बों में स्थित चिकित्सालयों को लपकों से मुक्त किया जाएगा। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को अपने कक्ष में साप्ताहिक बैठक के दौरान ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय समेत प्रमुख कस्बों के अस्पतालों में प्रायः दवाइयों तथा जाॅचों की प्रमुख दुकानों के प्रतिनिधि घूमते रहते है तथा जैसे ही कोई मरीज चिकित्सक के कमरे से परामर्श लेकर निकलता है तो ये उसे लपक लेते है तथा झांसा देकर अपनी दवाईयों व जाॅचों के लिए ले जाते है। जबकि मरीज कई बार अज्ञानवश सरकारी मुफ्त जाॅचों व दवाईयों से वंचित रह जाता है। ऐसे में सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को नहीं मिल पाता है। जिला कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर तथा बालोतरा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रमुख कस्बों में घूमने वाले उन लपकों को चिन्हित कर सूचीयां जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की हिदायत दी ताकि उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा सकें। उन्होने बताया कि कई बार तो ये लपके डाक्टर के कक्ष में खडे रहते है ऐसे में संबंधित डाक्टर को भी पाबन्द किया जाए।

शर्मा ने चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा के दौरान परिवार कल्याण की धीमी प्रगति पर असन्तोष जताते हुए इसमें और तेजी लाने की हिदायत दी तथा परिवार कल्याण के लक्ष्यों की मासिक माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में मौसमी बीमारियों, मलेरिया, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना आदि की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था में माकूल सुधार के निर्देश दिए। उन्होने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिक बढाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने तथा मृत जानवरों को शिकायत के बावजूद नहीं हटाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होने सिणधरी चैराहें पर सडक का पेचवर्क करने एवं निर्माणाधीन कार्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा जिले के अभावग्रस्त क्षेत्रों गडरारोड तथा रामसर में पेयजल परिवहन के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान शर्मा ने बकाया विद्युत कनेक्शनों को तुरन्त जारी करने को कहा तथा सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किसानों को नियत समय पर बिजली आपूर्ति करने को कहा ताकि रबी की फसल में व्यवधान नहीं पहुंचे।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा ने विभागों के साप्ताहिक प्रतिवेदन के बारे में जानकारी दी। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत तथा जलदाय नेमाराम परिहार, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत नगर परिषद, पानी, बिजली, चिकित्सा से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-







-2-