शनिवार, 2 अगस्त 2014

28,000 स्कूल बंद करना चाहती है राजे सरकार!

जयपुर। राजस्थान में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है परंतु शासन में आने के बाद स्कूलों के एकीकरण के नाम पर लगभग 28 हजार स्कूलों को बंद करने का मानस राज्य सरकार बना चुकी है। congress slam raje govt for new education policy
यह कहना है राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा का। शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं के एकीकरण एवं समानीकरण किए जाने की नीति को शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के एकीकरण एवं समानीकरण किए जाने की प्रक्रिया के तहत लगभग 50 हजार शिक्षक अधिशेष हो जाएंगे जिससे प्रतीत होता है कि राज्य सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन की घोषित भर्तियों को समाप्त करना चाहती है और इसी प्रकार कांग्रेस शासन में खोले गए स्कूलों पर भी ताला लगाने पर आमदा है।

उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा स्कूलों को भवनहीन बताकर बंद किया जा चुका है जबकि विधायक कोष से 600 से भी ज्यादा आदर्श विद्या मंदिरों के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाने का विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है जो एक विशेष विचारधारा द्वारा संचालित निजी संस्थाओं में सरकारी पैसे के खुले दुरूपयोग का द्योतक है।

उन्हाेंने कहा कि समानीकरण एवं एकीकरण भाजपा सरकार का छद्म एजेण्डा है जिसके द्वारा शिक्षा विभाग में नई भर्तियां नहीं करने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की मूल भावना पर भी इस नीति के कारण प्रहार होगा क्योंकि दूरस्थ इलाकों में स्थित स्कूलों के एकीकरण से छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार की यह नीति प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिगामी कदम साबित होगा। - 

विधानसभा केप्रदर्शन से बनेंगे मंत्री, राव राजेन्द्र, देवनानी, भदेल सबसे आगे



जयपुर। विधानसभा सत्र में भाजपा विधायकों की परफॉर्मेस ही मंत्रिमंडल में उनकी जगह पक्की करेगी। सत्र के दौरान विधायकों की ऎसी ही परफॉर्मेस रिपोर्ट के आधार पर ही मुख्यमंत्री अपने नए मंत्रियों को चुनेंगी। सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में कई बिंदु रखे गए हैं ।
Good performance in Assembly may land ministerial post for Rao Rajendra, Devnani, Bhadel
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री राजे ने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक दल की तीन बैठकें ली थीं। इनमें मुख्यमंत्री ने बार-बार एक ही बात दोहराई थी कि विधायकों को ज्यादा से ज्याद समय सदन में रूकना है और विपक्ष के हमलों का जबाव देने में सत्ता पक्ष के साथ खड़े रहना है। इस नसीहत के बाद से ही मुख्यमंत्री ने विधायकों की परफॉर्मेस के आधार पर राजे ने अपने स्तर पर एक रिपोर्ट कार्ड बनाया है।

नए बने समीकरण
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र से पहले कई विधायकों की क्षेत्रीय आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने की दावेदारी थी। इनमें से कइयों को मुख्यमंत्री ने भी अपनी तरजीह के हिसाब से शॉर्टलिस्ट किया था। अब विधानसभा में विधायकों के प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय आधार पर संतुलन बनाते समय कुछ नाम जो पहले आगे चल रहे थे वे दौड़ से बाहर दिख रहे हैं।

सबसे आगे इनकी दावेदारी
मंत्री पद की दावेदारी में राव राजेन्द्र सिंह, वासुदेव देवनानी, चंद्रकांता मेघवाल, अनीता भदेल, मदन राठौड़, बाबू सिंह राठौड़, ज्ञानदेव आहूजा, फूलचंद भिंडा, निर्मल कुमावत, डॉ. जसवंत सिंह, प्रहलाद गुंजल और राजपाल सिंह का नाम सबसे आगे हैं। इनमें से कई विधायकों ने विपक्ष में रहने के दौरान भी अच्छा काम किया था और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरा था।

-  

मुख्यमंत्री राजे ने विधायकों के साथ देखी "भाग मिल्खा भाग" -


CM Raje watches movie `Bhaag Milkha Bhaag` with MLAs



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को विधायकों को रात्रि भोज कराया और बाइस गोदाम स्थित सिनेमा हॉल में "भाग मिल्खा भाग" फिल्म दिखाई। विधायकों के साथ मुख्यमंत्री राजे ने भी फिल्म देखी। हालांकि रात्रि भोज व फिल्म देखने के लिए अधिकतर विपक्ष व निर्दलीय विधायक नहीं आए।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने चौदहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र शाम 6.42 बजे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

फिल्म देखने सरकार के तमाम मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भी गए। विधानसभा के दूसरे सत्र के अंतिम दिन विधायक एक दूसरे से हंसी-ठिठोली करते दिखाई दिए। इससे पहले भाजपा सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल में भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायकों को खाकी फिल्म दिखाई थी।





-  

सिरोही में लाखों की शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

सिरोही। पंजाब और हरियाण से लाई जा रही लाखों रूपए की शराब सिरोही पुलिस ने पकड़ी है।police caught illegal liquor in rajasthan
पुलिस ने दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर इससे पहले भी अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुके है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के आबू रोड पुलिस थाने के पास गश्त चल रही थी।

गश्त के दौरान ही तेज गति से एक ट्रक वहां से गुजरा तो पुलिस ने ट्रक को रूकवाने की कोशिश की।

लेकिन चालक ने ट्रक ने नहीं रोका तो पुलिसने पीछा कर ट्रक को रूकवाया।

तलाशी के दौरान ट्रक से में लाखों रूपए की पंजाब और हरियाणा निवासी शराब भरी थी।

पुलिस ने शराब जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। - 

50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार



सीबीआई ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के संबंध सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार
सीबीआई. ने घूस लेने के आरोप में सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के. जैन के खिलाफ शनिवार को एक मुकदमा दर्ज किया तथा इस सिलसिले में देश के 20 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

श्री जैन पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कंपनियों की ऋण सीमा बढ़ाने के एवज में घूस लिया था. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी इस सिलसिले में दिल्ली. बेंगलूर. मुम्बई और भोपाल के 20 ठिकानों पर छापे मार रही है.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान घूस की कथित राशि (50 लाख रूपये) बरामद कर ली गई है. छापे में अनेक परिसम्पत्तियों के कागजात एवं आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं.

इस मामले में कुछ अन्य लोगों से पूछताछ चल रही है. जांच अभी जारी है तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.