रविवार, 27 जुलाई 2014

ओएमजी! इस शख्स के पास महिला-पुरूष दोनों के गुप्तांग -



बीजिंग। भला क्या ऎसा भी हो सकता है कि किसी मर्द के महिला और पुरूष दोनों के गुप्तांग हो, लेकिन यह सच है! जी हां चीन के जीयाजियांग प्रांहत में रहने वाले 44 वर्षीय चेन एक ऎसे इंसान है जिनके स्त्री और पुरूष दोनों के गुप्तांग है।
A man in china is a woman
डेली मेल के अनुसार चेन को अपनी इस अनोखी स्थिति के बारे में तब पता चलता जब उन्हें पेट में दर्द की रहने लगी और वो अस्पताल पहुंच गए। चेन ने डॉक्टरों को बताया कि उसके पेट में तेज दर्द उठ रहा है और पैरों में भी सूजन आ गई है।

लेकिन चेन जैसे ही अस्पताल पहुंचे उन्हें वही पर पीरियड्स आने शुरू हो गए। इस अजीबोगरीब घटना को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। इस घटना से सकते में आए डॉक्टरों ने चेन की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। डॉक्टरों ने पाया कि चेन को वाकई महिलाओं की तरह पीरयड्स हो रहें हैं।

इसके बाद आगे की जांच की गई तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला वाकया सामने आया जिसे देखकर तो डॉक्टरों के होश ही उड़ गए। डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि चेन के पेनिस तो मर्द की ही तरह है लेकिन अंदर से औरतों जैसा रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हैं। इसका मतलब चेन एक ऎसे शख्स हैं जिनके पेनिस भी है और अंदर से महिलाओं की तरह वैजाइना भी।

इसमें चौकाने वाली एक और बात सामने आई कि अपनी इस अजीबोगरी स्थिति के साथ चेन पिछले 10 सालों से शादीशुदा जीवन का पूरा आनंद उठा रहे हैं क्योंकि सेक्स के दौरान उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।

हांलाकि, डॉक्टरों का कहना है कि चेन का मेडिकल केस पर अभी और ज्यादा स्टडी करने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने चेन के गुप्तांग को कोई नया टाइप देने से फिलहाल मना दिया।

हालांकी आपको बता दें कि चेन के इस केस को मेडिकल की भाषा में इंटरसेक्स कहा जाता है। इस बीमारी को कंजेनिटल अडरीनल हाइपरप्लासिया कहा जाता है।

ऎसी स्थिति लिए अमेरिका में हर 2000 बच्चों में ऎसा एक बच्चा ऎसा ही पैदा होता है जिसके पास मर्द और औरत दोनों के ही गुप्तांग होते हैं।

इसमें हैरत की बात तो ये होती है कि ऎसे लोग दिखने में तो मर्द ही लगते हैं, लेकिन जेनिटिकली अंदरूनी तौर पर वो महिला होते हैं।

अब केवल साढ़े तीन साल में हो सकेगी आईआईटी से बीटेक



खड़गपुर। आईआईटी में नए क्रेडिट स्कोर सिस्टम के लागू होते ही स्टूडेंट्स केवल साढ़े तीन साल में ही बीटेक की डिग्री हासिल कर सकेंगे। यह सिस्टम वर्ष 2016 से लागू होने की उम्मीद है। वर्तमान में बीटेक की डिग्री चार साल के कोर्स के बाद मिलती है। वहीं वर्ष 2016-17 अकेडमिक सैशन से के्रडिट स्कोर सिस्टम सभी आईआईटी में लागू हो जाएगा।
IITs plan to fast-track degrees with credit system from 2016
इसकी घोषणा आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती ने संस्थान के 60वें कोनवोकेशन के दौरान की। अमरीकी सिस्टम का अनुसरण करते हुए अब आईआईटी में स्टूडेंट्स को बीटेक के लिए फ्लेक्सिबल समयसीमा मिलेगी। नए सिस्टम के तहत छात्रों को कुछ तय क्रेडिट स्कोर करने होंगे। इसमें क्लास लेक्चर, लैब, वर्कशॉप और फील्ड वर्क शामिल होगा। इसके तहत छात्रों को सुविधा होगी कि वे इन क्रेडिट स्कोर्स के लिए अपने हिसाब से समय ले सकेंगे।


इन्हें पूरा करने के लिए छात्रों के पास अधिकतम 8 साल का समय होगा जिससे छात्रों पर दबाव घटेगा। वहीं जो छात्र जल्दी यह क्रेडिट स्कोर हसिल करना चाहेंगे वे कम से कम सात सेमिस्टर में 176 से 182 क्रेडिट हासिल कर लेंगे। ऎसे छात्रों के पास बचे हुए छह माह में अपनी इच्छा का कोई प्रोजेक्ट चुनने, नौकरी करने या स्टार्ट-अप शुरू करने की आजादी होगी ताकि वे पढ़ाई के दौरान अनुभव भी हासिल कर सकें। हालांकि डिक्री कोनवोकेशन में ही मिलेगी, लेकिन साढ़े तीन साल बाद उन्हें एक प्रोविजनल मार्कशीद दे दी जाएगी। एमआईटी, स्टैनफर्ड और हार्वर्ड से प्रोरित यह सिस्टम चार चारणें में लागू होगा।

-  

अमरीका ने करवाई नितिन गडकरी की जासूसी, बेडरूम में मिले डिवाइस! -



नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कथित जासूसी की घटना सामने आई है। एक अंग्रेजी सामचार पत्र के मुताबिक गडकरी के 13 तीन मूर्ति लेन स्थित घर में उच्च क्षमता वाले लिसलिंग डिवाइसेज पाए गए हैं। दुर्घटवाश हुई खोज के बाद छुपे हुए माइक हटाने का आदेश दिया गया।
Secret bugs found in Nitin Gadkari`s bedroom
समाचार पत्र ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से बताया कि गडकरी के घर लगातार और डिवाइसेज पाए गए। गडकरी ने तुरंत घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को जानकारी दी। शुरूआती जांच के मुताबिक विदेशी एजेंसी ने गडकरी के घर में बग्स प्लांट किए थे। विदेशी एजेंसियों के ऑपरेटिव्स ही परिष्कृत लिसनिंग डिवाइस का इस्तेमाल करती है। खासतौर पर सीआईए और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी।

वाशिंगटन पोस्ट ने 30 जून को एडवर्ड स्नोडन के हवाले से खुलासा किया था कि अमरीकी की प्रमुख जासूसी एजेंसी ने भाजपा नेताओं की जासूसी करवाई थी। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि गडकरी के अलावा भाजपा के किन अन्य नेताओं की जासूसी की जा रही थी। समाचार पत्र के मुताबिक उसने घटना के बारे में प्रतिक्रिया के लिए कई बार गडकरी से संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

गडकरी के एग्जिूक्यूटिव वैभव डांगे ने कहा कि उसे इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब डांगे से गडकरी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उसने कहा,मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि 2011 के बाद से गडकरी भाजपा के महत्वपूर्ण नेता हो गए थे। गडकरी की संघ के वरिष्ठ नेताओं से नजदीकी के बारे में सभी को पता है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक लिसलिंग अपवाद स्वरूप उच्च क्वालिटी के हैं,जो भारत में इस्तेमाल नहीं किए जाते।

-  

रांची में अस्पताल के कर्मचारी ने लड़की के कपाड़े उतारकर फिल्म बनाई -



रांची। झारखण्ड की राजधानी रांची में एक लड़की पर यौन हमले का मामला सामने आया है। शहर के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कर्मचारी ने 17 वर्षीय लड़की के कपड़े उतार दिए। उसने लड़की के पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर फिल्म बनाई।
Employee of Ranchi hospital filmed girl in nude
पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई को देखने अस्पताल गई थी,जो पिछले एक महीने से ऑर्थोपेडिक्स वॉर्ड में भर्ती है। पीडिता के मुताबिक वह अपने रिश्तेदार के साथ कपड़े सूखाने छत पर गई। इस दौरान 20 साल का एक व्यक्ति वहां आया। उसके हाथ में चाबियों का गुच्छा था। उसने हम दोनों को छत से जाने के लिए कहा और पुलिसिया कार्रवाई की धमकी दी।

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति अस्पताल में ठेके पर रखा गया कर्मचारी था। उसने पीडिता के रिश्तेदार की पिटाई कर दी। बकौल पीडिता,जब मेरा रिश्तेदार छत से चला गया तो आरोपी मुझे खींचकर एक कमरे में ले गया और मेरे कपड़े उतार दिए। उसने नग्नावस्था में मेरी तस्वीरें खींची और वीडियो फिल्म बनाई। बरियातु पुलिस थाने के इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि जब पीडिता के रिश्तेदार ने अस्पताल के कुछ गार्ड को अलर्ट किया तो वे छत पर गए लेकिन वे आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हुए। विनोद कुमार ने ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

विनोद कुमार के मुताबिक आरोपी को अस्पताल की रख रखाव शाखा में ठेके पर रखा गया था। रांची के डीवाईएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि इस बात का पता चल सके कि उस पर किस तरह का यौन हमला हुआ था। घटना को लेकर रख-रखाव विभाग के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। 20 जुलाई को अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने एक मरीज के साथी के कपड़े उतार दिए थे। मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

 

बाड़मेर डीजल के अभाव में जिले में 3 एम्बुलेंस बंद।


------********-------
शहर में 108 की कोई सेवा नही।


बाड़मेर शहर में पिछले एक माह से 108 की कोई सेवा नही है। आये दिन बड़े बड़े हादसे हो रहे है पर इतने बड़े शहर में 108 एम्बुलेंस को कोई सेवा नही है।
   पूर्व में वैकल्पिक व्यवस्था की गिड़ा की गाड़ी को वापिस भेजे जाने के बाद शहर में कोई भी एम्बुलेंस नही है। दुर्घटनाओ के समय कवास या भाडखा से 108 की गाड़ी आती है तब तक मरीज की हालत बहुत दयनीय होती है।

डीजल के अभाव में जिले में 3 एम्बुलेंस बंद।


राज्य सरकार द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस की सेवा आजकल बाड़मेर जिले में चिंताजनक है।
     लोगो कोआपातकाल में सहायता देने वाली 108 एम्बुलेंस का निजी संस्था जीवीके ई ऍम आर आई द्वारा सही तरीके से संचालित नही कर पाने का नतीजा आम लोगो को भारी पद रहा है।
बाड़मेर जिले की 3 एम्बुलेंस चोह्टन,कल्यानपुर और साता की गाडियों में डीजल नही होने के कारण बंद पड़ी है। और लोगो को किराहे के वाहनों से मरीजो को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है।


केसे मिलता है डीजल- 


108 में डीजल के लिए कंपनी ने प्रत्येक गाड़ी में एक फ्यूल कार्ड दे रखा है। जिसमे हर  रोज का कम दुरी के लिए 2 और ज्यादा दुरी की गाडियों के लिए 3 हजार तक के डीजल का पैसा निकाला जा सकता है। कार्ड से पेट्रोल पंप वाला गाड़ी में भराए गये डीजल का पैसा अपने खाते में ले लेता है और गाड़िया डीजल भरवा कर जाती है। पर आजकल कंपनी द्वारा समय पर कार्ड में रूपये नही डालने के कारण गाडियों में पंप वाले डीजल नही भर रहे है।