गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

फर्जी मतदान को लेकर दौसा में तनाव, पथराव और फायरिंग -



दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में लोकसभा चुनावों ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। इसके चलते जिले की महुवा तहसील में ग्रामीण और पुलिस बल आमने-सामने हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, वहीं पुलिस को लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी। वहीं सिकराय तहसील में मतदान दल पर भेदभाव के आरोपों के बाद मतदान रोक दिया गया।
Villagers and Police clashed in Dausa over false voting
जानकारी के अनुसार महुवा तहसील के सांठा गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए। इस पर पुलिस ने दखल दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को बचाव में लाठीचार्ज करना पड़ा, साथ ही हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिस की एक गाड़ी का आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने कवरेज कर रहे चार मीडियाकर्मिüयों के कैमरे और लैपटॉप भी छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में कुछ लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है। फिलहाल वहां मतदान रोक दिया गया है।

वहीं सिकराय तहसील के हिंगोली बूथ पर ग्रामीणों ने मतदान दल पर पक्षपात का आरोप लगाया और विरोध जताया। इस पर मतदान रोक दिया गया। वहां पर मतदान दल बदला जा रहा है।

-

लोकसभा चुनाव: 5 सीटों पर मतदान का जोश, 40 प्रतिशत वोटिंग -



जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे सबसे बड़े चरण के तहत राजस्थान की शेष बची पांच सीटों पर भी चुनाव हो रहा है। इसके तहत दोपहर 1 बजे तक 39.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा अलवर में 43.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जबकि करौली-धौलपुर में 35.82 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर 40.80, दौसा में 42.07 और भरतपुर में 38.09 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
Lok Sabha election: 40 percent voting recorder till 1PM
इवीएम में खराबी से मतदान में देरी
भरतपुर जिले के वैर क्षेत्र में निठार, फरसो, सरसैना, हलैना व नगर के रूस्तमपुर, जलालपुर, अकबरपुर, नदबई के सुरारी गुर्जर, बयाना के रूदावल ईवीएम में आई तकनीकी खराबी के बाद दूसरी मशीन लगानी पड़ी। वहीं, डीग के बूथ नम्बर 9 पर ईवीएम के बटन को ठीक कराया गया। नदबई विधानसभा क्षेत्र के सुरारी गुर्जर गांव मेे ईवीएम खराब होने के कारण करीब पौने दो घंटे मतदान बाधित रहा, जो पौने नौ बजे चालू हो सका। हिण्डौनसिटी के वर्घमान नगर में सुबह 7 बजे ईवीएम मशीन में खराबी आने से सुबह साढ़े 8 बजे मतदान शुरू हो सका। इस दौरान मतदाताओं ने नाराजगी जताई। वहीं खिजूरी में भी ईवीएम तकनीकी खामी आने से सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो पाया।

कई जगह मतदान का बहिष्कार
भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र के धवला का नगला गांव में सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदन का बहिष्कार किया। इसके अलावा नगर तहसील के मुढ़ेरा गांव में विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण मतदान नहीं करने पर अड़ गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी इन्हें मनाने में जुटा है। नदबई विधानसभा क्षेत्र गांव सिरसई व झोरोल गांव में ग्रामीणों ने एक-एक वोट डालने के बाद मतदान का बहिष्कार कर दिया।

वहीं, अरौदा गांव में समझाइश के बाद मतदान शुरू हुआ। दूसरी ओर करौली जिले के मण्डरायल क्षेत्र के चंदेलीपुरा ग्राम पंचायत के मनाखुर गांव के बूथ संख्या 233 के मतदाताओं ने भी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। पुलिस-प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से समझाइश की गई।

इसके अलावा अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के झाड़ोली गांव और बहरोड़ क्षेत्र के तसिंग गांव के लोगों ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया। तसिंग गांव में केवल एक परिवार ने वोट डाला।

-  

बुधवार, 23 अप्रैल 2014

बाड़मेर में तेल के 3 कुएं और मिले



बाड़मेर। देश की अग्रणी तेल-गैस कंपनी केयर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर में तीन नए तेल क्षेत्र खोजे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने सालाना वित्तीय परिणाम जारी करते हुए बताया कि बाड़मेर के तेल क्षेत्रों ने दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कंपनी के जरिए सरकार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान 24299 करोड़ रूपये मिले।
Cairn India discovers 3 new oil fields in Barmer
केयर्न इंडिया ने बताया कि अब तक के उच्चतम तेल उत्पादन के साथ कंपनी का राजस्व रिकॉर्ड 18762 करोड़ रूपये रहा है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 7.60 करोड़ बैरल का रिकॉर्ड उत्पादन किया। यह भारत के घरेलू तेल उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत है। कंपनी ने बताया कि राजस्थान में तेल खोज अभियान में पांच नए स्थानों पर तेल संभावनाओं के संकेतमिले हैं। साथ ही इस अभियान के दौरान खोदे गए 17 कुओं में से 14 में तेल-गैस की उपस्थिति के संकेत मिले हैं।

केयर्न इंडिया के अंतरिम सीईओ पी इलांगो के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी के अच्छे प्रदर्शन से तेल उत्पादन में बढ़ोतरी हुई। इसके चलते देश के तेल आयात में कमी में केयर्न के योगदान की पुष्टि हुई है। कंपनी ने मार्च 2014 में 20 करोड़ बैरल के सकल उत्पादन के साथ साथ दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन का उत्पादन स्तर हासिल किया है।

-

आप नेता सोमनाथ भारती की वाराणसी में बेरहमी से पिटाई



वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री सोमनाथ भारती की बुधवार शाम को एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान वाराणसी के अस्सी घाट पर बेरहमी से पिटाई की गई।
Somnath Bharti brutally beaten up in Varanasi
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टोपी पहन रखी थी। उन्होंने पूर्व मंत्री की कार में तोड़फोड़ की और उनके ड्राइवर की भी पिटाई कर डाली।

हालांकि, बेरहमी से पिटाई के बावजूद भारती के शरीर में गंभीर चोटे नहीं आई हैं। लेकिन, वह काफी घबराए हुए हैं।

शर्मनाक शर्त, पासपोर्ट चाहिए तो सेक्स करो


पासपोर्ट देने के बहाने बुलाकर दुराचार
पासपोर्ट देने के बहाने बुलाकर दुराचार
पति से अलग रह रही महिला जब अपने बेटे के साथ पासपोर्ट लेने इमिग्रेशन एजेंट के पास पहुंची तो उसकी शर्त सुनकर दंग रह गई। उसने महिला को कहा कि यदि उसे पासपोर्ट चाहिए तो उसके साथ संबंध बनाने होंगे। उसने महिला की मजबूरी का फायदा भी उठा लिया।

पीड़िता की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला, पंजाब के संगरूर इलाके का है।

" ब्रेडमैन से ज्यादा महान हैं सचिन तेंदुलकर "



चेन्नई । सचिन तेंडुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमेन में से महानतम बल्लेबाज कौन है इस बात पर कई बार बहस हो चुकी है । इस बहस को चेन्नै के एक लेखक ने "फॉरेंसिक साक्ष्य" खोज निकालने का दावा कर नया रूप दे दिया है। इन साक्ष्यों के आधार पर साबित करने की कोशिश की गई है कि इन दोनों महानतम हस्तियों में सचिन बेहतर हैं।
Sachin Tendulkar better than Don Bradman
तेंडुलकर के 41वें जन्मदिन से पूर्व रूडोल्फ लैम्बर्ट फनांनडिज ने उन्हें अब तक का महानतम बल्लेबाज साबित करने के लिये अपनी किताब "ग्रेटर दैन ब्रैडमेन" लांच की है । उन्होंने कहा "यह सचिन या ब्रैडमेन की आत्मकथा नहीं है । यह उनके इंटरव्यू का संकलन, मैचों के आंकड़े या विशेषज्ञों के लेख भी नहीं है। यह विश्लेषण है । यह फॉरेंसिक अध्ययन है । यह एकमात्र किताब है जो बतौर बल्लेबाज ब्रैडमेन के दर्जे को चुनौती देती है।"

फनांüडिज इस किताब की प्रति तेंडुलकर के भाई अजित, पत्नी अंजलि और कोच रमाकांत आचरेकर को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं यह किताब इन तीनों को देना चाहता हूं क्योंकि सचिन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा है। यह किताब सचिन की महानता का जश्न है।"

उन्होंने कहा कि तेंडुलकर की महानता को साबित करने के लिये उन्होंने विज्ञान और मार्शल आर्ट के उदाहरण दिया हैं। उन्होंने कहा, "यह महानता का मानदंड माने जाने वाले पारंपरिक तरीके को चुनौती देती है जो आंकड़ो के ईद-गिर्द घूमती है। यह आंकड़ो के साथ उसके खेलने के माहौल की पृष्ठभूमि पर भी जोर देती है।"

फनांüनडिज ने कहा, इक्कीसवीं सदी के क्रिकेट पाठकों को ब्रैडमेन को करीब से देखना होगा। उन्होंने सचिन को इतना देखा है कि उसके हर शॉट कई बार देखा होगा । उनके डक, रन आउट और नाकामियां देखी हैं। उनकी किताब तेंडुलकर के क्रिकेट करियर को नये नजरिये से पेश करती है।"

उन्होंने कहा, "यह किताब यह नहीं कहती कि तेंडुलकर 1998 या 2010 में महानतम बल्लेबाज थे, बल्कि यह उन्हें क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित करती है।" तेंडुलकर ने 200 टेस्ट में 53.86 की औसत से 15837 रन बनाये हैं. वनडे çRकेट में वह 463 मैचों में 44.63 की औसत से 18426 रन बना चुके हैं। शतकों का शतक जमाने वाले एकमात्र एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज हैं।

-   

पत्नी को कर दिया दोस्तों के हवाले, लूटी इज्जत


दोस्तों से लुटवाई पत्नी की इज्जतदोस्तों से लुटवाई पत्नी की इज्जत

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव में पति ने पत्नी को दोस्तों के हवाले कर दिया। करीब तीन महीने तक पति उसकी आबरू का सौदा करता रहा। किसी तरह बचकर निकली महिला ने रिश्तेदारों के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। एसपी क्राइम ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मंसूरपुर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मूल रूप से आजमगढ़ निवासी युवती की शादी करीब सवा साल पूर्व ककराला थाना क्षेत्र के गांव निवासी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद युवक नौकरी का हवाला देते हुए पत्नी को लेकर मंसूरपुर क्षेत्र के गांव घासीपुरा में आकर रहने लगा। आरोप है कि यहां आने के करीब दो माह बाद पति ने जबरन उसको अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने पर विवश किया।

चार धाम की यात्रा पर नहीं गई है मोदी की पत्नी,बाबा रामदेव के आश्रम में ले गए! -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को लेकर अंग्रेजी मैगजीन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। द वीक मैगजीन के मुताबिक मोदी की पत्नी जशोदाबेन योग गुरू बाबा रामदेव के ऋषिकेश स्थित आश्रम में हैं।

यह आश्रम नीलकंठ महादेव मंदिर के पास आया हुआ है। जशोदाबेन को वहां तब तक रखा जाएगा जब तक लोकसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाते और मीडिया की रूचि उनमें खत्म नहीं हो जाती। मैगजीन ने द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि गुजरात की सुरक्षा सेवाओं के साथ उच्च स्तर के सुरक्षा अधिकारी जशोदाबेन की सुरक्षा में लगे हैं।
Modi`s wife not gone on pilgrimage, taken to Baba Ramdev`s ashram
मैगजीन ने विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जब मोदी ने जशोदाबेन को अपनी पत्नी माना तो हिंदू एक्टिविस्ट और सिक्युरिटी प्रोफेशनल्स जशोदाबेन के घर पहुंचे। ये लोग तीर्थयात्रियों के भेष में तीन सफेद एसयूवी में जशोदाबेन के घर पहुंचे। उन्होंने जशोदाबेन से कहा,आपकी चार धाम की यात्रा का सपना सच होने वाला है।

इसके बाद वे लोग जशोदाबेन को अहमदाबाद ले गए। वहां से उन्हें चार्टड प्लेन में बिठाकर जशोदाबेन को उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित औरंगाबाद ले गए। इसके बाद जशोदाबेन को योग गुरू बाबा रामदेव के ऋषिकेश स्थित आश्रम ले जाया गया। आश्रम में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रेल को एक सफेद गाड़ी में महिला को देखा था।

स्वरूपानंद सरस्वती के करीबी सूत्र ने बताया कि शायद जशोदाबेन को पता नहीं था कि उनके साथ जो लोग हैं वे तीर्थयात्री नहीं है बल्कि ये वे लोग हैं जिन्हें मोदी की पत्नी को लोगों की आंखों से दूर करने का टास्क दिया गया है। गौरतलब है कि वडोदरा से नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त मोदी ने जो हलफनामा दिया था उसमें खुद को शादीशुदा बताया था। मोदी ने पत्नी का नाम जशोदाबेन बताया था।

जसवंत को पार्टी का निर्णय स्वीकार कर लेना चाहिए था: राजनाथ



बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि जसवंत सिंह को पार्टी के उस फैसले को स्वीकार कर लेना चाहिए था जिसमें उन्हें राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से नहीं उतारने का निर्णय लिया गया था. क्योंकि टिकट का मुद्दा पार्टी में किसी की अहमियत का आधार नहीं हो सकता है.
राजनाथ सिंह
पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किए जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए राजनाथ ने कहा कि अनुभवी एवं वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों का उपयोग किया जाएगा, चाहे किसी को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिले या नहीं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि निश्‍िचत तौर पर किसी को दरकिनार नहीं किया गया है. अगर किसी को टिकट नहीं मिला, इसका अर्थ यह नहीं है कि पार्टी में उसकी अहमियत नहीं है.

उन्हें संसद, विधानसभा या पार्टी में दायित्व सौंपा जा सकता है. अगर सरकार बनती है, तब विभिन्‍न संस्थाओं में दायित्व हैं. राजनाथ का ध्यान जसवंत सिंह के उस फैसले की ओर दिलाया गया था जब पार्टी द्वारा बाड़मेर से टिकट नहीं दिए जाने के बावजूद उन्‍होंने वहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा और पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया.


किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा यह फोटो!

लंदन। इस डरावने फोटो को देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं। दो साल पहले जब जॉन बर्नसाइड नामक इस शख्स ने अपने मोबाइल पर यह फोटो खिंचा था तो उसे भी नहीं पता था कि यह इतना चर्चित हो जाएगा। this photo can give you goose bumps
असल में मोबाइल का मैमोरी कार्ड जिस पर यह फोटो लिया गया था खो गया था इसलिए यह देखा नहीं जा सका।

एक दिन अपना पजामा खंगालते समय जॉन को यह मैमोरी कार्ड पजामे की जेब में यूं ही पड़ा मिला।

जब जॉन ने इस मैमोरी कार्ड पर स्टोर किए गए फोटो देखे तो वह दंग रह गया क्योंकि उन फोटोज में कोई और भी था जिसे वह नहीं जानता था।

वह विक्टोरियन ड्रैस पहने एक लड़की का इमेज था। यह एक धुंधली सी ब्लैक एण्ड व्हाइट इमेज है जो उस दौरान जॉन द्वारा खिंची गई हर फोटो में खड़ी दिखाई देती है।

यह असल में एक प्रेतात्मा का फोटो है जो जॉन के फैमिली फोटो खिंचने के दौरान उसमें कैद हो गया।

जॉन का कहना है कि इस फोटो के बारे में सोचकर ही मेरे पेट में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। फोटो में इस लड़की ने विक्टोरियन ड्रैस पहनी हुई है। फोटो यॉर्क कैसल म्यूजियम में लिया गया था।

मीडिया के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यहां पर एक जेल हुआ करती थी जिसमें बंद कैदियों को मौत की सजा दी जाती थी।

ऎसा भी बताया जाता है कि इस जगह पर कई बार रात के समय एक औरत और बच्चे के गाने की आवाज भी सुनाई दी लेकिन देखे जाने पर वहां कोई नहीं मिला। 

प्रियंका का बीजेपी पीएम कैंडिडेट पर वार, बोलीं- बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हैं मोदी



कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को महिला जासूसी कांड पर बुधवार को घेरा. प्रियंका ने करारा वार करते हुए कहा कि मोदी बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हैं. उन्‍होंने मोदी के लिए यह सवाल भी उठाया कि ऐसे में महिलाओं को वो कैसे सशक्‍त करेंगे?
प्रियंका गांधी
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनिया गांधी के समर्थन में प्रचार के दौरान प्रियंका ने कहा कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी तो बंद कमरों में महिलाओं के फोन सुनते हैं तो वो कैसे महिलाओं को सशक्‍त करेंगे. प्रियंका ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि वे दल बेईमानी खत्म करने की तो बात करते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि वे ऐसा कैसे करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके बताया है कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेगी. प्रियंका ने अपनी मां की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर में आयोजित नुक्‍कड़ सभा में कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे.



उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में कहा कि आपके बीच लोग प्रचार करने आते हैं, आप उनसे पूछिये कि विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने आपके लिए क्या किया है. लोग आते हैं, भाषण देते हैं लेकिन आपके लिए क्या करेंगे, यह नहीं बताते. प्रियंका ने कहा यह देश का चुनाव है. यह एकता के लिए चुनाव है, सोच समझकर वोट करें.

3 करोड़ 8 लाख में छूटा दरगाह "देग" का ठेका

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 802वें सालाना उर्स के मौके पर इस बार दरगाह परिसर में स्थित बादशाह अकबर और जहांगीर द्वारा पेश की गई बड़ी और छोटी देग का ठेका तीन करोड़ आठ लाख 100 रूपए में छूटा है। ajmer dargah gets rs 3 crore 8 lakhs to deg auction
उर्स का झण्डा 26 अप्रेल को चढ़ाया जाएगा और चांद दिखाई देने पर एक मई को अन्यथा दो मई से उर्स का आगाज हो जाएगा। उर्स के मौके पर बादशाह अकबर द्वारा पेश की गई बड़ी देग में 320 किलो चावल तथा जहांगीर की छोटी देग में 240 किलोग्राम सूखे मेवे युक्त चावल पका कर देश विदेश से ख्वाजा की चौखट को चूमने आए हजारों जायरीन को वितरित किया जाता है।

दरगाह में आने वाले जायरीन ख्वाजा साहब से मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर देग पकवाते हैं जिसे जायरीन को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। दोनों देगों में साल भर ख्वाजा के दरबार में आने वाले जायरीन श्रद्धा के अनुसार अनाज, नकदी और सोने चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं। इन देगों के चढ़ावे के लिए खादिम ठेका लेते हैं। ठेके के लिए खादिमों की संस्था अंजुमन फखरिया चिश्तियां बोली लगवाती है, जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले खादिम के नाम ठेका छूटता है।

सालाना उर्स तथा अजमेर के पास स्थित सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्माजी की पवित्र तीर्थ स्थली पुष्कर में लगने वाले मेले के लिए अलग से दोनों देगों का ठेका होता है। इस बार उर्स के मुबारक मौके पर गत रविवार को बोली की प्रक्रिया शुरू हुई जो 72 घंटे में पूरी हुई। दोनों देगों का ठेका तीन करोड़ 8 लाख 100 रूपए में छूटा है। खदिमों की संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि उर्स के मौके पर देगों के ठेके से प्राप्त रूपयों का इस्तेमाल जायरीन की सुविधा, लंगर और दरगाह परिसर में होने वाले कई अन्य कार्यक्रमों के लिए किया जाता है। - 

भाजपा के वोट बैंक में सेंध!

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब बूथों पर रहे वोटिंग ट्रेंड की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। अब तक के सर्वे में बाड़मेर, झुंझुनूं और नागौर में बागियों को मिले वोटों से पार्टी प्रत्याशी को नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। lok sabha election BJP rebels make a dent in vote bank
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बूथ स्तर से मिले फीडबैक में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बागी जसंवत सिंह ने पार्टी उम्मीदवार को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। ऎसे संकेत मिल रहे हैं कि जसवंत सिंह ने पार्टी के वोटों में सेंध लगाई है।

इसका नुकसान भाजपा को हो सकता है। इसी तरह नागौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा पृष्ठभूमि वाले निर्दलीय हनुमान बेनीवाल को मिले समर्थन ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। बूथ स्तर से मिल रहे फीडबैक के अनुसार बेनीवाल ने भाजपा के वोटरों को प्रभावित किया है। इसका फायदा कांग्रेस उम्मीदवार को मिल सकता है।

मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवतियां गिरफ्तार


दिल्ली। हरियाणा के गुड़गांव मे एक मॉल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पांच युवतियों और उनके एक ग्राह को गिरफ्तार किया है।
sex racket busted in gurgaon mall
सूत्रों के अनुसार, मॉल के एक ब्यूटीपार्लर में पुलिस को सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने मंगलवार को उस ब्यूटीपार्लर पर छापा मारा। वहां से पांच युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवतियां पूर्वोत्तर की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 20 से 25 साल है।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा गया था। उसने पांच हजार रूपए देकर एक युवती के साथ कमरे में गया और पुलिस को सूचना दी। इस पर उनको पकड़ा गया।

पुलिस ब्यूटीपार्लर चलाने वाली महिला की तलाश कर रही है। साथ ही इस सेक्स रैकेट से जुडे और लोगों की भी छानबीन की जा रही है।

देश चलाने के लिए लेंगे राहुल का भी सहयोग: मोदी

नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश "तेज-तर्रारी" से नहीं चलता है। देश संवैधानिक ढांचे, संवैधानिक मर्यादाओं और कानूनी व्यवस्था से चलता है जिसे चलाने लिए सबके सहयोग की जरूरत होती है। country run with the support rahul says modi
अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर नेता प्रतिपक्ष बनते हैं तो उनका सहयोग भी लूंगा। तेज-तर्रारी सिर्फ चुनाव के लिए है। मोदी ने एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं।

राम मंदिर पर
मोदी- इन मुद्दों पर संवैधानिक मर्यादाओं से बंधे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार चलती है। मेरा मानना है कि सरकार का केवल एक धर्म है- भारत पहले, सरकार के लिए एक ही पवित्र पुस्तक है- हमारा संविधान। सरकार के लिए एक ही प्रतिबद्धता है- देश।

धर्मसूचक शब्द से दूरी
देश की 125 अरब की आबादी को हिंदू-मुस्लिम के खांचे में नहीं देखते। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव हारूं या जीतंू, लेकिन ऎसी भाषा का उपयोग नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी समान हैं और यही मैंने गुजरात में किया है।

दंगों के आरोप पर
गुजरात में 2002 के दंगों पर कहा कि मुझे कोर्ट क्लीनचिट मिल चुकी है, इसके बावजूद आरोप लगाए जाते हैं। ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं लेकिन ऎसे आरोप ठीक नहीं है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने भी क्लीन चिट दिया है। मोदी ने कहा कि देश में पहला मुख्यमंत्री हूं, जिससे पुलिस ने नौ घंटे तक पूछताछ की, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह पूछताछ हुई लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के पास पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिग है।

वाड्रा पर भी बोले
प्रधानमंत्री बनने पर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई संबंधी सवाल पर मोदी ने कहा कि वे विकास कार्यक्रमों पर ध्यान देंगे। ऎसे कामों में वक्त बर्बाद नहीं करेंगे। साथ ही दोहराया कि कानून अपना काम करेगा। उल्लेखनीय है कि चुनावी सभाओं में मोदी वाड्रा पर हमले बोल रहे हैं।

गिरिरिाज के बयान से असहमत
भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर असहमति जताते हुए मोदी ने कहा कि कोई भी ऎसी बातों से सहमत नहीं हो सकता है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेजा जाएगा। -