बुधवार, 23 अप्रैल 2014

किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा यह फोटो!

लंदन। इस डरावने फोटो को देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं। दो साल पहले जब जॉन बर्नसाइड नामक इस शख्स ने अपने मोबाइल पर यह फोटो खिंचा था तो उसे भी नहीं पता था कि यह इतना चर्चित हो जाएगा। this photo can give you goose bumps
असल में मोबाइल का मैमोरी कार्ड जिस पर यह फोटो लिया गया था खो गया था इसलिए यह देखा नहीं जा सका।

एक दिन अपना पजामा खंगालते समय जॉन को यह मैमोरी कार्ड पजामे की जेब में यूं ही पड़ा मिला।

जब जॉन ने इस मैमोरी कार्ड पर स्टोर किए गए फोटो देखे तो वह दंग रह गया क्योंकि उन फोटोज में कोई और भी था जिसे वह नहीं जानता था।

वह विक्टोरियन ड्रैस पहने एक लड़की का इमेज था। यह एक धुंधली सी ब्लैक एण्ड व्हाइट इमेज है जो उस दौरान जॉन द्वारा खिंची गई हर फोटो में खड़ी दिखाई देती है।

यह असल में एक प्रेतात्मा का फोटो है जो जॉन के फैमिली फोटो खिंचने के दौरान उसमें कैद हो गया।

जॉन का कहना है कि इस फोटो के बारे में सोचकर ही मेरे पेट में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। फोटो में इस लड़की ने विक्टोरियन ड्रैस पहनी हुई है। फोटो यॉर्क कैसल म्यूजियम में लिया गया था।

मीडिया के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यहां पर एक जेल हुआ करती थी जिसमें बंद कैदियों को मौत की सजा दी जाती थी।

ऎसा भी बताया जाता है कि इस जगह पर कई बार रात के समय एक औरत और बच्चे के गाने की आवाज भी सुनाई दी लेकिन देखे जाने पर वहां कोई नहीं मिला। 

प्रियंका का बीजेपी पीएम कैंडिडेट पर वार, बोलीं- बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हैं मोदी



कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को महिला जासूसी कांड पर बुधवार को घेरा. प्रियंका ने करारा वार करते हुए कहा कि मोदी बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हैं. उन्‍होंने मोदी के लिए यह सवाल भी उठाया कि ऐसे में महिलाओं को वो कैसे सशक्‍त करेंगे?
प्रियंका गांधी
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनिया गांधी के समर्थन में प्रचार के दौरान प्रियंका ने कहा कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी तो बंद कमरों में महिलाओं के फोन सुनते हैं तो वो कैसे महिलाओं को सशक्‍त करेंगे. प्रियंका ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि वे दल बेईमानी खत्म करने की तो बात करते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि वे ऐसा कैसे करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके बताया है कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेगी. प्रियंका ने अपनी मां की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर में आयोजित नुक्‍कड़ सभा में कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे.



उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में कहा कि आपके बीच लोग प्रचार करने आते हैं, आप उनसे पूछिये कि विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने आपके लिए क्या किया है. लोग आते हैं, भाषण देते हैं लेकिन आपके लिए क्या करेंगे, यह नहीं बताते. प्रियंका ने कहा यह देश का चुनाव है. यह एकता के लिए चुनाव है, सोच समझकर वोट करें.

3 करोड़ 8 लाख में छूटा दरगाह "देग" का ठेका

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 802वें सालाना उर्स के मौके पर इस बार दरगाह परिसर में स्थित बादशाह अकबर और जहांगीर द्वारा पेश की गई बड़ी और छोटी देग का ठेका तीन करोड़ आठ लाख 100 रूपए में छूटा है। ajmer dargah gets rs 3 crore 8 lakhs to deg auction
उर्स का झण्डा 26 अप्रेल को चढ़ाया जाएगा और चांद दिखाई देने पर एक मई को अन्यथा दो मई से उर्स का आगाज हो जाएगा। उर्स के मौके पर बादशाह अकबर द्वारा पेश की गई बड़ी देग में 320 किलो चावल तथा जहांगीर की छोटी देग में 240 किलोग्राम सूखे मेवे युक्त चावल पका कर देश विदेश से ख्वाजा की चौखट को चूमने आए हजारों जायरीन को वितरित किया जाता है।

दरगाह में आने वाले जायरीन ख्वाजा साहब से मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर देग पकवाते हैं जिसे जायरीन को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। दोनों देगों में साल भर ख्वाजा के दरबार में आने वाले जायरीन श्रद्धा के अनुसार अनाज, नकदी और सोने चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं। इन देगों के चढ़ावे के लिए खादिम ठेका लेते हैं। ठेके के लिए खादिमों की संस्था अंजुमन फखरिया चिश्तियां बोली लगवाती है, जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले खादिम के नाम ठेका छूटता है।

सालाना उर्स तथा अजमेर के पास स्थित सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्माजी की पवित्र तीर्थ स्थली पुष्कर में लगने वाले मेले के लिए अलग से दोनों देगों का ठेका होता है। इस बार उर्स के मुबारक मौके पर गत रविवार को बोली की प्रक्रिया शुरू हुई जो 72 घंटे में पूरी हुई। दोनों देगों का ठेका तीन करोड़ 8 लाख 100 रूपए में छूटा है। खदिमों की संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि उर्स के मौके पर देगों के ठेके से प्राप्त रूपयों का इस्तेमाल जायरीन की सुविधा, लंगर और दरगाह परिसर में होने वाले कई अन्य कार्यक्रमों के लिए किया जाता है। - 

भाजपा के वोट बैंक में सेंध!

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब बूथों पर रहे वोटिंग ट्रेंड की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। अब तक के सर्वे में बाड़मेर, झुंझुनूं और नागौर में बागियों को मिले वोटों से पार्टी प्रत्याशी को नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। lok sabha election BJP rebels make a dent in vote bank
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बूथ स्तर से मिले फीडबैक में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बागी जसंवत सिंह ने पार्टी उम्मीदवार को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। ऎसे संकेत मिल रहे हैं कि जसवंत सिंह ने पार्टी के वोटों में सेंध लगाई है।

इसका नुकसान भाजपा को हो सकता है। इसी तरह नागौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा पृष्ठभूमि वाले निर्दलीय हनुमान बेनीवाल को मिले समर्थन ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। बूथ स्तर से मिल रहे फीडबैक के अनुसार बेनीवाल ने भाजपा के वोटरों को प्रभावित किया है। इसका फायदा कांग्रेस उम्मीदवार को मिल सकता है।

मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवतियां गिरफ्तार


दिल्ली। हरियाणा के गुड़गांव मे एक मॉल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पांच युवतियों और उनके एक ग्राह को गिरफ्तार किया है।
sex racket busted in gurgaon mall
सूत्रों के अनुसार, मॉल के एक ब्यूटीपार्लर में पुलिस को सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने मंगलवार को उस ब्यूटीपार्लर पर छापा मारा। वहां से पांच युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवतियां पूर्वोत्तर की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 20 से 25 साल है।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा गया था। उसने पांच हजार रूपए देकर एक युवती के साथ कमरे में गया और पुलिस को सूचना दी। इस पर उनको पकड़ा गया।

पुलिस ब्यूटीपार्लर चलाने वाली महिला की तलाश कर रही है। साथ ही इस सेक्स रैकेट से जुडे और लोगों की भी छानबीन की जा रही है।

देश चलाने के लिए लेंगे राहुल का भी सहयोग: मोदी

नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश "तेज-तर्रारी" से नहीं चलता है। देश संवैधानिक ढांचे, संवैधानिक मर्यादाओं और कानूनी व्यवस्था से चलता है जिसे चलाने लिए सबके सहयोग की जरूरत होती है। country run with the support rahul says modi
अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर नेता प्रतिपक्ष बनते हैं तो उनका सहयोग भी लूंगा। तेज-तर्रारी सिर्फ चुनाव के लिए है। मोदी ने एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं।

राम मंदिर पर
मोदी- इन मुद्दों पर संवैधानिक मर्यादाओं से बंधे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार चलती है। मेरा मानना है कि सरकार का केवल एक धर्म है- भारत पहले, सरकार के लिए एक ही पवित्र पुस्तक है- हमारा संविधान। सरकार के लिए एक ही प्रतिबद्धता है- देश।

धर्मसूचक शब्द से दूरी
देश की 125 अरब की आबादी को हिंदू-मुस्लिम के खांचे में नहीं देखते। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव हारूं या जीतंू, लेकिन ऎसी भाषा का उपयोग नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी समान हैं और यही मैंने गुजरात में किया है।

दंगों के आरोप पर
गुजरात में 2002 के दंगों पर कहा कि मुझे कोर्ट क्लीनचिट मिल चुकी है, इसके बावजूद आरोप लगाए जाते हैं। ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं लेकिन ऎसे आरोप ठीक नहीं है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने भी क्लीन चिट दिया है। मोदी ने कहा कि देश में पहला मुख्यमंत्री हूं, जिससे पुलिस ने नौ घंटे तक पूछताछ की, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह पूछताछ हुई लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के पास पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिग है।

वाड्रा पर भी बोले
प्रधानमंत्री बनने पर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई संबंधी सवाल पर मोदी ने कहा कि वे विकास कार्यक्रमों पर ध्यान देंगे। ऎसे कामों में वक्त बर्बाद नहीं करेंगे। साथ ही दोहराया कि कानून अपना काम करेगा। उल्लेखनीय है कि चुनावी सभाओं में मोदी वाड्रा पर हमले बोल रहे हैं।

गिरिरिाज के बयान से असहमत
भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर असहमति जताते हुए मोदी ने कहा कि कोई भी ऎसी बातों से सहमत नहीं हो सकता है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेजा जाएगा। -  

मां ने की तीन बेटियों की हत्या

मालाखेड़ा। राजस्थान में अलवर के बालेटा गांव में एक महिला ने अपनी तीन बालिकाओं की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शव कब्जे में लेने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया है। हत्या की आरोपित महिला दिगामी रूप से कमजोर बताई जा रही है।mother killed three daughters in alwar
थानाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि बालेटा गांव निवासी बीना पत्नी महेन्द्र कोली सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी तीन मासूम बालिकाओं खुशबू (2), मुस्कान (4) व मोनिका (6) को साथ लेकर घर से गायब हो गई।

परिजनों ने उनकी काफी तलाश की। मंगलवार शाम करीब सात बजे बीना अचानक घर आ गई। परिजनों ने तीनों बालिकाओं के बारे में पूछने पर बीना ने बताया कि उसने तीनों बालिकाओं की पहाड़ी में पानी की टंकी के समीप पत्थरों से हत्या कर शवों को गड्ढे में पत्थर से छुपा दिया है।

उसने अब अपने चार माह के पुत्र को भी जान से मारने की बात कही। बीना की बात सुन घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पहाड़ी से तीनों शवों को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।

मंगलवार, 22 अप्रैल 2014

बेटी को मोदी के भरोसे छोड़ कूदा ट्रेन के आगे

मसूरी। गाजियाबाद से सटे लोनी में सोमवार को आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ghaziabad man suicide from train
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है वो बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम है।

मोदी के नाम लिखे इस सुसाइड नोट के मिलने से मामला और हाईप्रोफाइल हो गया। लोनी में रहने वाले इस व्यक्ति ने मसूरी आकर सुसाइड क्यों किया, यह बात समझ नहीं रही है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली थी।

लोनी की कावेरी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय ओमप्रकाश तिवारी ने सोमवार शाम मसूरी के कल्लूगढ़ी में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी से होता था झगड़ा
उसकी जेब से नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है, प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मैं अपनी बेटी की जिम्मेदारी आपको सौंप रहा हूं।

मैं गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर रहा हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। एसओ मसूरी ने बताया कि ओमप्रकाश कैंटीन चलाता था। उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।

एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने महिला सहकर्मी को...

चेन्नई। एकतरफा प्यार ने 29 साल के इस युवा आईटी प्रोफेशनल को इतना पागल कर दिया कि उसने अपनी 24 साल की महिला सहकर्मी की हत्या कर दी। one side love causes lover to attack female colleague
दोनों ही टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में काम किया करते थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वैंकटचलापथी को महिला सहकर्मी वैश्य और उसके एक दोस्त के बीच चल रहे प्यार के बारे में पता चल गया था।

शायद यही उसकोे इतना नागवार गुजरा कि उसने वैश्य को मौत की नींद ही सुला दिया।

बताया जा रहा है कि 20 दिनों के लिए शहर आया प्रवीण इन दिनों वैश्य के साथ उसका कमरा भी शेयर कर रहा था।

पहले उसने विरोध किया और फिर न मानने पर उसने वैश्य को मनरगुड़ी रेलवे स्टेशन पर बुलाया। यहां पर उसने वैश्य के साथ पहले तो खूब जोर-जोर से चिल्लाकर लड़ाई की और फिर इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं के वार कर डाले।

वैश्य को 16 बार चाकू मारा गया। बताया जा रहा है कि उसने वहीं दम तोड़ दिया। इसके बाद वैंकटचलापथी ने खुद को भी चाकूओं के वार से बुरी तरह से घायल कर लिया।

घटना के बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को इत्तला की। वैंकटचलापथी को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वैश्य की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।