सोमवार, 31 मार्च 2014

पाकिस्तान में हिंदू आश्रम पर हमला

कराची
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चार लोगों ने एक हिंदू आश्रम पर हमला किया और वहां से त्रिशूल चुरा ले गए। इस घटना के बाद कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और दुकानें बंद कर दी गईं।
pakistan
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक थारपाकड़ जिले के फकीर पार ब्रह्म आश्रम में लगी मूर्ति पर लिपटे कपड़े को कुछ शरारती तत्वों ने हटा दिया। यह इलाका हिंदू बहुल है।

इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए और मिठी के कश्मीर चौक पर धरना दिया। इस घटना के विरोध में दीपलो, इस्लामकोट और छाछरो  में बाजार बंद रहे।थारपारकर   की हिंदू पंचायत के राजा भवन ने कहा, 'सिंध के सभी हिस्सों में एक साजिश के तहत हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि सरकार इस घटना के पीछे के लोगों को बेनकाब करे।'

थारपाकड़ इन दिनों सूखे का सामना कर रहा है। इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीर शेख ने कहा कि पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया त्रिशूल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एफआईआर कर ली गई है।

जसवंत का आप को ना

जसवंत का  आप को ना 

दिल्ली। भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को आम आदमी पार्टी ने शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहते हुए ये प्रस्ताव ठुकरा दिया।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने जसवंत सिंह से बात की थी और आप में शामिल होने के बारे में कहा था। लेकिन जसवंत सिंह ने मना करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जसवंत ने कहाकि ये स्वाभिमान की लड़ाई है और इसे लेकर जनता के बीच गए हैं। इससे पहले शनिवार को जसवंत सिंह को भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

निष्कासन के बाद सिंह ने कहा था कि इस घटना से उन्हें काफी धक्का लगा। अगर पार्टी के किसी कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो वह चुनाव नहीं लड़ते लेकिन दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को महज जाति के आधार पर टिकट देने से काफी आहत हुए। गौरतलब है कि भाजपा ने बाड़मेर से कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है।

"मुस्लिमों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं"

फैजाबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को विपक्षी दलों द्वारा हर तरफ से घेरने की तैयारी चल रही है। मोदी के प्रति जनता में बढ़ती लोकप्रियता को नीचे गिराने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

मोदी विरोधी बयानों की कड़ी में समाजवादी पार्टी के स्तंभ कहे जाने वाले आजम खान भी अछूते नहीं रहे। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "मोदी मुसलमानों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं, जो गाड़ी के पहिए के नीचे आकर कुचला जाता है।"
azam said narendra modi treat muslims as dog
आजम खान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आजम ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस नेता पीवी नरसिम्हा राव और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को भी जमकर कोसा।

हाल ही में भाजपा से निकाले गए नेता साबिर अली के बारे में आजम ने कहा कि साबिर अली ईमान बेच कर बीजेपी में गए लेकिन, बीजेपी ने उन्हें फुटबॉल समझकर किक मार दिया। आजम ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक नया नारा भी दिया जिसमें मोदी को गुजरात से ही नहीं बल्कि देश से भी बाहर निकालने को कहा।

इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार पर बोलते गए। उन्होंने कहा कि राव के शव को परिवार वाले चिता पर जलता छोड़ गए थे। चिता ठंडी भी नहीं हुई थी और परिवार वाले वहां से जा चुके थे। जब चिता ठंडी हो गई तो, कहा गया कि शव को फिर से जलाया जाएगा।


आजम खान मुजफ्फरनगर दंगों पर बैकफुट पर दिखे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार नहीं होती तो पहले हम दंगों में मारे जाते फिर पुलिस और पीएसी की गोलियों से लेकिन ऎसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार है। -  

फेसबुक पर यूं झलका जसवंत सिंह का दर्द

jaswant singh express his pain on facebookबहुत चले हैं हम, बहुत फासले तय किए हैं, पर कई मंजिलें अभी बाकी हैं...लेकिन फिर दूर नहीं थे हम इस सरजमीं से, हमारी मातृभूमि, हमारी कर्म भूमि।"
कुछ इसी तरह अपनी मातृभूमि का हवाला देकर बाड़मेर लोकसभा सीट से भाजपा के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह जसोल फेस बुक पर जज्बाती हो रहे हैं। वे फेसबुक पर "इण धरती री लाज" बचाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। वहीं टि्वटर पर स्वाभिमान और सिद्धांतों की बात कर रहे हैं।

फेसबुक पर 27 मार्च को यूं झलका दर्द

जस जोगो जसवंत,
रजवट रौ सिरताज।

अबकी बैला राखजौ,
इण धरती री लाजH

कांग्रेस सूं कर्नल लाया

कोजौ कीनौ काम।
जसवंत जीत जावसी,

मिनखौ में है राम
(इन पंक्तियों के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ की अपनी एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो के नीचे वाजपेयी के हस्ताक्षर हैं और वाजपेयी ने लिखा है, "जस बढ़े जसवंत को"।)

सोनाराम, सोनिया व वसुन्धरा के साथ!
जसवंत सिंह ने 26 मार्च को भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के दो चुनावी पोस्टर एक साथ फेसबुक पर अपलोड किए हैं। पहला पोस्टर पिछले विधानसभा चुनाव का है, जिसमें कर्नल सोनाराम सोनिया गांधी के साथ खड़े हैं तो दूसरे में बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों पोस्टर के नीचे जसवंत ने कमेंट किया है, " कौन असल है, कौन नकल है, फैसला आपके हाथ में है।

टि्वटर पर जसंवत के टि्वट
- मैं अपने सिद्धांतों पर अडिग रहूंगा, मैं किसी के सामने झुकने का आदी नहीं हूं।

- अब चुप्पी नहीं रखनी, काम करके दिखाऊंगा।

- इतने तो समझदार लोग हैं, धोखबाजों को मत छोड़ना। -  

जैसलमेर कर्नल कि रेली ममे जसवंत सिंह के लगे नारे

 जैसलमेर कर्नल कि रेली मे जसवंत सिंह के लगे नारे 


कर्नल सोनाराम पहुंचे जैसलमेर / कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत / हनुमान चौराहे पर जसवंत समर्थकों ने कि नारे-बाजी / जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के लगाए नारे / रैली में कम संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं /


जैसलमेर / 31 मार्च/ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर आज पूरी दुनिया कि नज़रें टिकी है , भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में असमंजस कि स्थिति हो गयी है , इसका उदाहरण आज कर्नल सोनाराम के जैसलमेर पहुँचने पर देखने को मिला , एक तरफ जहां रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा काफी कम जुट पाया वहीँ रैली के हनुमान चौराहे पर पहुँचने पर वहाँ मौजूद जसवंत समर्थकों ने जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, एक बारगी तो कर्नल के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया तथा आनन् फानन में कर्नल वहाँ से निकल गए , और जसवंत समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की , गौरतलब है कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से जसवंत सिंह का टिकट काटने से यहाँ उनके समर्थकों में काफी रोष है और चूँकि जैसलमेर जसवंत सिंह का गढ़ माना जाता है इसलिए कर्नल कि रैली में भाजपा के विधायक छोटू सिंह , जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह , पूर्व विधायक सांग सिंह सहित नाम मात्र के कार्यकर्ता ही जुट पाये, ये सब देख कर्नल के दिल पर क्या बीत रही होगी ये वो ही जाने