शनिवार, 29 मार्च 2014

संस्कारमय जीवन पर वेदांताचार्य आज देंगे प्रवचन

संस्कारमय जीवन पर वेदांताचार्य आज देंगे प्रवचन


बाड़मेर। ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज के परम शिष्य ब्रह्मचारी संत ध्यानाराम महाराज वेदान्ताचार्य रविवार प्रातः बारह बजे राजपुरोहित समाज भवन खेतेश्वर नगर में पहुंच कर युवाओ को संस्कारमय जीवन विषय पर व्याख्यान देंगे। युवा वर्ग को वेदान्ताचार्य जीवन जीने की कला के साथ युवाओ मे संस्कार , आयु, बुद्वि, बल एवं आध्यात्म आदि गुणो का विकास के लिए प्रवचन देंगे। इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एडवोकेट गोपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वेदांताचार्य के द्वारा युवाओं को पाश्चात्य सभ्यता के अभिभूत होकर रहने से होने वाले सांस्कृतिक ह्वास के बारे में बताया जाएगा साथ ही संस्कारमय जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर के अतिरिक्त आसपास के सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रो से युवा वर्ग इस चिंतन कार्यक्रम में मौजूद रहेगा। संत के द्वारा राजपुरोहित समाज के उत्थान में युवाओ की भूमिका के बारे में भी बताया जायेगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओ के शामिल होने की अपील उन्होंने करते हुए कहा कि युवा इस आध्यात्मिक चिंतन में शामिल होकर इसका लाभ उठायें। कार्यक्रम का आयोजन श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम युवा सेवा संघ मुख्यालय आसोतरा के निर्देशानुसार बाड़मेर शाखा द्वारा आयोजित करवाया जा रहा हैं।

जसवंत सिंह ने परचा रखा कायम। ।लोगो में उत्साह का संचार ,टॉर्च बेट्री मिला चिन्ह


जसवंत सिंह ने परचा रखा कायम। ।लोगो में उत्साह का संचार ,टॉर्च बेट्री मिला चिन्ह


बाड़मेर भाजपा कि वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन यथावत रखा बाड़मेर जैसलमेर कि जनता का विशवास कायम रखा जिससे जसवंत सिंह के समर्थको में उत्साह का संचार हुआ ,पुरे देश कि निगाहें आज बाड़मेर में जसवंत सिंह के रुख पर थी जंहा जसवंत सिंह द्वारा नामांकन वापस लेने कि गरमा रहिउ अफवाहो को विराम दे दिया ,जसवंत सिंह पूरी तरह चुनाव लड़ने के मूड में हें ,जसवंत सिंह ने भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपना असली नकली भाजपा का मोर्चा खोल रखा हें ,भाजपा द्वारा जसवंत सिंह कि एन वक्त पर टिकट काटकर कांग्रेसी नेता को देने के कारण भाजपा कार्यकर्ता मायूस थे मगर जसवंत सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान से कार्यकर्ताओ के जोश में संचार हुआ ,जसवंत सिंह को चुनाव चिन्ह टॉर्च बेटरी मिला हें ,

बाडमेर में "डोडा पोस्त" भी बना चुनावी मुद्दा

बाडमेर। राजस्थान के सीमावर्ती बाडमेर में लोकसभा चुनाव के दौरान डोडा पोस्त का मुद्दा भी चुनावी मुद्दा बन रहा है। बाडमेर में डोडा पोस्त खाने वालों की संख्या काफी है जिस तुलना में आपूर्ति नहीं हो पाती। सरकारी दुकानों की संख्या भी कम है जहां पर डोडा पोस्त के शौकीनों की लम्बी लम्बी कतारें लग जाती है।
बाडमेर जिले में डोडा पोस्त की कमी नशेडियों के लिए परेशानी बनी हुई है। पिछले कई दिनों से अधिकांश दुकानें या तो बंद हो गई है या फिर डोडा पोस्त पर भी राशनिंग हो गई है। जिससे तलबगारों की जरूरत पूरी नही हो रही है।

कहीं कहींं 100 ग्राम तो कहीं 200 ग्राम डोडा मिल रहा है। जो नशेडियों के लिए नकाफी सिद्ध हो रहा है। पहले जहां एक तलबगार को दो किलो तक डोडा मिलता था अब उसके स्थान पर मात्र दो सौ ग्राम मिल रहा है। जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।

साधू संतो ने जसवंत सिंह के लिए भरी हुंकार

साधू संतो ने जसवंत सिंह के लिए भरी हुंकार

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में शनिवार को साधू संतो ने बैठक रख जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया ,साथ ही साधू संतो ने जसवंत सिंह के लिए घर घर जाकर वोट मांगने का निर्णय लिया ,इस अवसर पर चित्रा सिंह भी मौजूद रही।

जसवंत सिंह के शहर कार्यालय का हरिजन बालिका ने किया शुरू

जसवंत सिंह के शहर कार्यालय का हरिजन बालिका ने किया शुरू
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को सरदार पूरा में हरिजन बालिका के हाथो से फीता कटवा कर उदघाटन करवाया। जसवंत सिंह के मिडिया प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि शनिवार प्रातः बालिकाओं द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया ,इस अवर पर श्रीमती चित्रा सिंह ,गिरधर सिंह कोटडिया ,मोतीलाल घारू ,हरी सिंह राठोड ,धनराज सोनी ,अशरफ अली बलराम प्रजापत,कैलाश मेहता , रमेश गौड़ ,ओम प्रकाश गोदारा ,गौतम जैन ,सुशीला मेहता ,राकेश जारी ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,महेंद्र सिंह तारातरा , रामदान चारण ,स्वरुप आचार्य ,किशिर सिंह कानोड़ ,रघुवीर सिंह तामलोर ,प्रदीप शर्मा ,अभय सिंह राठोड ,नारायण सिंह ,इंद्रोई हिन्दू सिंह तामलोर , लोकेन्द्र सिंह धीमा ,बच्चू खान ,लोकेश सिंधी, ओम प्रकश त्रिवेदी ,अशोक मुखी ,रावताराम प्रजापत ,इस्लाम खान ,जगदीश राजपुरोहित ,हंसराज वाघेला ,किशन रामावत ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यालय में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि इस बार मारवाड़ कि इज़ज़त दांव पर हें ,सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाना हें ,उन्होंने कहा कि यह लड़ाई असली और नकली भाजपा के बीच कि हें ,साथ ही कार्यकर्ताओ के स्वाभिमान कि लड़ाई हें ,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पर विशेस दबाव भी आयेंगे लालच भी देंगे मगर हैम वोटो के युद्ध में सच्चाई का साथ देने उतरे हें ,सच्चाई कि जीत होगी ,इस अवसर पर मोटी लाल घारू ने कहा कि जसवंत सिंह जैसी शख्शियत ने मुझे मालानी एक्सप्रेस के उद्घाटन करने का सम्मान दिया था ,उन्होंने कहा कि छतीस कौम मिलकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये ,इस अवसर पर बलराम प्रजापत ,कैलाश मेहता ,सुशीला मेहता सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन रमेश गौड़ ने किया।