जसवंत सिंह के शहर कार्यालय का हरिजन बालिका ने किया शुरू
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को सरदार पूरा में हरिजन बालिका के हाथो से फीता कटवा कर उदघाटन करवाया। जसवंत सिंह के मिडिया प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि शनिवार प्रातः बालिकाओं द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया ,इस अवर पर श्रीमती चित्रा सिंह ,गिरधर सिंह कोटडिया ,मोतीलाल घारू ,हरी सिंह राठोड ,धनराज सोनी ,अशरफ अली बलराम प्रजापत,कैलाश मेहता , रमेश गौड़ ,ओम प्रकाश गोदारा ,गौतम जैन ,सुशीला मेहता ,राकेश जारी ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,महेंद्र सिंह तारातरा , रामदान चारण ,स्वरुप आचार्य ,किशिर सिंह कानोड़ ,रघुवीर सिंह तामलोर ,प्रदीप शर्मा ,अभय सिंह राठोड ,नारायण सिंह ,इंद्रोई हिन्दू सिंह तामलोर , लोकेन्द्र सिंह धीमा ,बच्चू खान ,लोकेश सिंधी, ओम प्रकश त्रिवेदी ,अशोक मुखी ,रावताराम प्रजापत ,इस्लाम खान ,जगदीश राजपुरोहित ,हंसराज वाघेला ,किशन रामावत ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यालय में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि इस बार मारवाड़ कि इज़ज़त दांव पर हें ,सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाना हें ,उन्होंने कहा कि यह लड़ाई असली और नकली भाजपा के बीच कि हें ,साथ ही कार्यकर्ताओ के स्वाभिमान कि लड़ाई हें ,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पर विशेस दबाव भी आयेंगे लालच भी देंगे मगर हैम वोटो के युद्ध में सच्चाई का साथ देने उतरे हें ,सच्चाई कि जीत होगी ,इस अवसर पर मोटी लाल घारू ने कहा कि जसवंत सिंह जैसी शख्शियत ने मुझे मालानी एक्सप्रेस के उद्घाटन करने का सम्मान दिया था ,उन्होंने कहा कि छतीस कौम मिलकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये ,इस अवसर पर बलराम प्रजापत ,कैलाश मेहता ,सुशीला मेहता सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन रमेश गौड़ ने किया।
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को सरदार पूरा में हरिजन बालिका के हाथो से फीता कटवा कर उदघाटन करवाया। जसवंत सिंह के मिडिया प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि शनिवार प्रातः बालिकाओं द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया ,इस अवर पर श्रीमती चित्रा सिंह ,गिरधर सिंह कोटडिया ,मोतीलाल घारू ,हरी सिंह राठोड ,धनराज सोनी ,अशरफ अली बलराम प्रजापत,कैलाश मेहता , रमेश गौड़ ,ओम प्रकाश गोदारा ,गौतम जैन ,सुशीला मेहता ,राकेश जारी ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,महेंद्र सिंह तारातरा , रामदान चारण ,स्वरुप आचार्य ,किशिर सिंह कानोड़ ,रघुवीर सिंह तामलोर ,प्रदीप शर्मा ,अभय सिंह राठोड ,नारायण सिंह ,इंद्रोई हिन्दू सिंह तामलोर , लोकेन्द्र सिंह धीमा ,बच्चू खान ,लोकेश सिंधी, ओम प्रकश त्रिवेदी ,अशोक मुखी ,रावताराम प्रजापत ,इस्लाम खान ,जगदीश राजपुरोहित ,हंसराज वाघेला ,किशन रामावत ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यालय में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि इस बार मारवाड़ कि इज़ज़त दांव पर हें ,सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाना हें ,उन्होंने कहा कि यह लड़ाई असली और नकली भाजपा के बीच कि हें ,साथ ही कार्यकर्ताओ के स्वाभिमान कि लड़ाई हें ,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पर विशेस दबाव भी आयेंगे लालच भी देंगे मगर हैम वोटो के युद्ध में सच्चाई का साथ देने उतरे हें ,सच्चाई कि जीत होगी ,इस अवसर पर मोटी लाल घारू ने कहा कि जसवंत सिंह जैसी शख्शियत ने मुझे मालानी एक्सप्रेस के उद्घाटन करने का सम्मान दिया था ,उन्होंने कहा कि छतीस कौम मिलकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये ,इस अवसर पर बलराम प्रजापत ,कैलाश मेहता ,सुशीला मेहता सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन रमेश गौड़ ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें