शनिवार, 1 मार्च 2014

लड़कियों से छेड़छाड़, टीचर समेत दो अरेस्ट

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मदरसा में छह से आठ साल के बीच की तीन लड़कियां से छेड़छाड़ के आरोप में दो लोगों के साथ एक अरबी भाषा के अध्यापक को गिरफ्तार किया गया है।

रबोडी पुलिस ने गुरूवार को बताया कि पहली वारदात समिउल्ला करूद्दीन शाह (25 वर्ष) जो एक धार्मिक स्कूल में अरबी भाषा पढ़ाता है उसने आठ वर्ष के समान उम्र के दो पीडितों पढ़ाने का प्रस्ताव रखा। 

जब लड़कियां रहमतनगर से आरोपी के पास अरबी भाषा पढ़ने गई तो उसने उनके साथ छेड़छाड़ की। उनमें से एक लड़की के पिता ने उसकी शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने कहा कि राबोडी पुलिस ने अध्यापक के विरूद्ध शिकायत दर्ज कर पिछली रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया एक अन्य वारदात में कलावा में खरीगांव में बीती रात बंबई राज्य परिवहन का कर्मचारी लक्ष्मण छावन (50 वर्ष) को छह वर्ष की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। 

दोनों मामलों में आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और यौन अपराध 2012 में बच्चों के संरक्षण कानून के अंतर्गत आरोप लगाए गए है।

बैंक की वैन से 37 लाख की लूट,गार्ड की हत्या

पटियाला। पंजाब में पटियाला जिले के नाभा में शनिवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने द्वारा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की बैन पर फायरिंग की और 37 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। इस घटना में बैन के एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई तथा प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी का कैशियर घायल हो गया।
घटना अलोहरां गेट के निकट कोतवाली थाने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्राईवेट एजेंसी की कैश वैन गाड़ी स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में पैसे लोड करने के लिए वहां पहुंची।

इसी दौरान वहां मोटरसाईकल पर सवार दो युवक पहुंचे। इनमें एक ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सुरक्षा गार्ड रनबीर सिंह की मौत हो गई तथा बैन का कैशियर अनिरूद्ध तिवारी घायल हो गया। उसे रजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय दुकानदारों ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की लेकिन वेवैन में रखा ट्रंक लेकर फरार हो गए। ट्रंक में 37 लाख रूपए की राशि थी। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी देविंदर अत्रीशहर में अक्सर नहीं होते क्योंकि वह ड्रग तस्करी मामले में गठित एसआईटी में शामिल होने के कारण ज्यादातर शहर से बाहर ही रहते हैं।

ऎसे में जहां असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं वहीं पुलिस भी लूट और छीनाझपटी की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस बीच स्टेट बैंक ऑफ पटियाला कर्मचारी महासंघ ने नकदी लाने ले जाने के लिए प्राइवेट एजेंसी की सेवाएं लेने के लिए बैंक प्रबंधन की निंदा की है।