शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

कांग्रेस से बगावत के मूड में हैं दिग्गी!

इंदौर। कहा जाता है कि जो समर्थ होता है उसे कोई दोष नहीं दे सकता। तभी तो कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही जयवर्घन सिंह राघौगढ़ से आज पर्चा दाखिल कर रहे हैं, वो भी बिना फॉर्म बी के। फार्म दाखिल कराने के लिए भी खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह पहुंच रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय कांग्रेस भी पूरी तैयारी से जुटी हुई है।
फरमान का इंतजार क्यो

जयवर्घन सिंह, राघौगढ़ सीट से कांग्रेस के पैनल में हैं। दिग्विजय सिंह के बेटे हैं, टिकट मिलना तय है। लेकिन दिग्गी के बेटे हैं सो पार्टी के फरमान का इंतजार क्यों करना। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही जयवर्घन सिंह शुक्रवार को राघौगढ़ से पर्चा भरेंगे। उनका यह कदम काफी चौंकाने वाला है। असल में कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

सियासी हलकों में छिड़ गई चर्चा

जयवर्घन सिंह के इस तरह पर्चा भरने को लेकर सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं। लोग इसे दिग्विजय सिंह के हालिया तल्ख तेवरों से जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में हुई राहुल गांधी की सभाओं में दिग्विजय सिंह ने दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठे नजर आए। उन्होंने भाषण से भी दूरी बनाए रखी।

अब जबकि उन्होंने खुद के बेटे का पर्चा दाखिल कराने का फैसला कर लिया है तो यह बात साफ हो चुकी है वह पार्टी के फैसले से असंतुष्ट हैं। दिग्गी के इस कदम से पार्टी में भी गलत संदेश जाने की आशंका है। गौरतलब है कि इस बार टिकट तय करने में राहुल गांधी फॉर्मूला अपनाया जा रहा है

नासमझी! सारे कपड़े उतार दिए दो महिलाओ ने एयरपोर्ट पर

मैन्चेस्टर। एक महिला ने मैन्चेस्टर एयरपोर्ट पर ऎसा बवाल मचाया कि सिक्योरिटी और वहां मौजूद अन्य लोगों की आंखे फटी रह गई। नासमझी! सारे कपड़े उतार दिए दो महिलाओ ने  एयरपोर्ट पर
डेलीमेल के अनुसार के अनुसार मैन्चेस्टर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैक पर सुरक्षाकर्मियों ने हेदफिल्ड-हेडे नाम की इस महिला को कपड़ों को हटाने को कहा। बस फिर क्या था इस पचास वर्षीय महिला ने एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इसी महिला के साथी एन चेदविक ने भी ऎसा ही किया।

सिक्योरिटी की आंखे तब फटी की फटी रह गई जब हेदफिल्ड-हेडे ने अपनी ब्रा भी उतार फेंकी और चेदविक भी ऎसा ही करने वाली थी। यह देखकर वहां मौजूद सभी एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टॉफ आया और उन्हें समझाया कि सभी कपड़े उतारने की जरूरत नहीं थी।

सीसीटीवी में कैद इस माजरे को कोर्ट में ले जाया गया। हेदफिल्ड-हेडे को एयरपोर्ट पर व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया। हालांकि इस महिला ने कोर्ट को बताया कि उसने सिर्फ सिक्योरिटी के आदेशों का पालन किया। इसने यह भी बताया कि सिक्योरिटी का अंग्रेजी ज्ञान बहुत कम था जिसके चलते यह गलतफहमी पैदा हुई।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने हेदफिल्ड-हेडे को दोषी पाया और जुर्माने सहित 925 पौंड अदा करने का आदेश दिया। जबकि उसकी साथी चेदविक को 515 पौंड अदा करने का आदेश दिया।