मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

भाजपा नेता कागा ने क्षेत्र का दौरा किया


भाजपा नेता कागा ने क्षेत्र का दौरा किया 

चौहटन. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुणराय कागा ने रविवार को चौहटन क्षेत्र के धनाऊ, कुंदनपुरा, सेड़वा, चिचड़ासर, कारटिया, पाबूबेरी, म्याजल बेरी, केकड़, बामरला, रोहीला, शोभाला, सदराम की बेरी आदि गांवों का दौरा कर आम जन से मुलाकात की और जनसमस्याएं सुनी। कागा ने बताया कि गांव बामरला में, गोड़ा व भैरूड़ी गांवों के सैकड़ों किसानों ने एकत्र होकर बेमौसम की बारिश से हुए फसलों के नुकसान पर चिंता जताई और खराब फसलों के नमूने सौंपकर कागा को बैरन हुई बारिश के साक्ष्य दिये। कागा ने उपखंड अधिकारी चौहटन को ज्ञापन सौंपकर इस बेमौसम बारिश से किसानों को हुए आर्थिक नुकसान का मौका मुआयना कर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी।

उक्त किसान सम्मेलन में रामाराम पूनिया, गिरधारीराम, लक्ष्मणराम, बाबूलाल, धोधा खां, जोधाराम विश्नोई आदि उपस्थित थे।

ईरान में गोद ली बच्ची से शादी कर सकेंगे पिता

तेहरान। बच्चों के अधिकारों के नाम पर ईरान में इनसानी रिश्तों को तार-तार करने वाला एक कानून बना है। संसद में पारित हुए इस बिल के अनुसार अब ईरानी पुरूष अपनी गोद ली हुई अपनी बेटी से शादी कर सकेंगे। इतना ही नहीं बच्ची अगर 13 साल की है तो भी उससे शादी की जा सकेगी।ईरान में गोद ली बच्ची से शादी कर सकेंगे पिता

समाजिक कार्यकर्ता संसद में रविवार को पारित इस बिल के विरोध में उतर आए हैं। इस बिल में प्रावधान है कि अगर कोर्ट यह आदेश देता है कि बच्चे के हित में है तो परिवार के केयरटेकर को गोद लिए बच्चे से शादी करने की छूट होगी। सभी बिलों पर अंतिम निर्णय करने वाली ईरान की गार्डियन काउंसिल ने अभी इस विवादास्पद कानून पर अपना फैसला नहीं दिया है।


अब इस कानून के अनुसार 13 साल की बच्ची की भी शादी हो सकेगी बशर्ते उसके पिता की इजाजत हो साथ ही जज की इजाजत होनी चाहिए। वहीं लड़के 15 साल की उम्र में शादी कर सकेंगे। अभी मौजूदा कानून में किसी भी परिस्थिति में सौतेले बच्चों से शादी की इजाजत नहीं है।


ईरानी न्यूज वेबसाइट तबनक के अनुसार साल 2010 में 10 से 14 साल के 42 हजार बच्चे शादी- शुदा थे। केवल तेहरान में ही 10 साल से कम उम्र के 75 बच्चों की शादी हुई। मानवाधिकार वकील एस सद्र के अनुसार यह बिल बच्चों के साथ सैक्स को कानूनी जामा पहना रहा है। उनके अनुसार गोद लिए बच्चों से शादी करना ईरानी संस्कृति नहीं है। अगर कोई पिता अपनी गोद ली नाबालिग बच्ची से शादी करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो यह रेप है।


ईरान में गोद ली हुई बच्ची अपने पिता के सामने हिजाब पहनती है वहीं गोद लिए बच्चे के सामने मां हिजाब पहनती है अगर लड़का बड़ा है तो।