मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

भाजपा नेता कागा ने क्षेत्र का दौरा किया


भाजपा नेता कागा ने क्षेत्र का दौरा किया 

चौहटन. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुणराय कागा ने रविवार को चौहटन क्षेत्र के धनाऊ, कुंदनपुरा, सेड़वा, चिचड़ासर, कारटिया, पाबूबेरी, म्याजल बेरी, केकड़, बामरला, रोहीला, शोभाला, सदराम की बेरी आदि गांवों का दौरा कर आम जन से मुलाकात की और जनसमस्याएं सुनी। कागा ने बताया कि गांव बामरला में, गोड़ा व भैरूड़ी गांवों के सैकड़ों किसानों ने एकत्र होकर बेमौसम की बारिश से हुए फसलों के नुकसान पर चिंता जताई और खराब फसलों के नमूने सौंपकर कागा को बैरन हुई बारिश के साक्ष्य दिये। कागा ने उपखंड अधिकारी चौहटन को ज्ञापन सौंपकर इस बेमौसम बारिश से किसानों को हुए आर्थिक नुकसान का मौका मुआयना कर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी।

उक्त किसान सम्मेलन में रामाराम पूनिया, गिरधारीराम, लक्ष्मणराम, बाबूलाल, धोधा खां, जोधाराम विश्नोई आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें