गुरुवार, 29 अगस्त 2013

प्रार्थना के दौरान पादरी ने पिता बनने की बात कबूल की



रियो डी जेनेरियो : उत्तरपूर्वी ब्राजील में एक पादरी ने धार्मिक प्रार्थना के दौरान जमा लोगों को यह कह कर स्तब्ध कर दिया कि जल्द ही वह एक बच्चे का बाप बनने वाले हैं. बाहिया राज्य के एक छोटे से कस्बे गाविआओ के फादर जेरोनिमो मोरिरा ने कहा कि एक स्थानीय लड़की से उनको प्यार हो गया और इसके बाद वह लड़की गर्भवती हो गयी.
clip
रविवार को धार्मिक प्रार्थना के दौरान 32 वर्षीय पादरी ने एक पत्र पढा, ‘‘समय के साथ महसूस हुआ कि हमारे बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. यानि प्यार, लेकिन हम इसकी बजाए केवल दोस्त ही रहना चाहते थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा कि अगर मैं आजीवन अविवाहित नहीं रह सकता तो सबसे पहले मुझे पादरी नहीं रहना चाहिए जिससे कि इस समुदाय पर कोई तोहमत न लगे.’’

पादरी ने कहा, ‘‘मैं जैसा चाहता था उस तरह से चीजें नहीं बदली. हमारे बीच संबंध बन गया और आज वह गर्भवती है और मैं पिता बनना चाहता हूं.’’ घोषणा के बाद उन्होंने पादरी पद छोड़ दिया. मोरिरा और लड़की की पहली मुलाकात 2007 में हुयी थी. लड़की की उम्र 23 साल है.

परिवर्तन की आंधी चल रही हें राजस्थान सहित देश भर में ..मानवेन्द्र सिंह



मानवेन्द्र सिंह का गागरिया में जोरदार स्वागत 
परिवर्तन की आंधी चल रही हें राजस्थान सहित देश भर में 

बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राजस्थान की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से लोग उब चुके हें। राजस्थान के लोग अब सत्ता परिवर्तन चाहते हें ,राजस्थान में परिवर्तन की आंधी चल रही हें जिसमे आगामी चुनावो में कांग्रेस राजस्थान सहित देश भर में उड़ जायेगी। मानवेन्द्र सिंह उनके राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य बनाने के बाद पहली बार गागरिया पहुँचाने पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की कांग्रेसी अल्पसंख्यको को वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझा। मुस्लिमो को भाजपा के प्रति भड़का रही हें ,जबकि हकीकत हें की मुस्लिम भाजपा में पूर्ण सुरक्षित हें। उन्होंने कहा की रुपये की हालत कांग्रेस जैसी हो रही हें जो दर बी दर नीचे गिरते जा रहे हें ,उन्होंने कहा की कांग्रेस के भरष्टाचार और घोटालो का ही नतीजा हें की रुपये की कीमत लगातार गिरती जा रही हें। सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया की सरकार जनता के विकास की तरफ ध्यान देने की बजे उलुल जुलूल घोशनाए केने में लगी हें। घोषनाओ पे घोशनाए हो रही हें योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए सरकार के पास कोई निति नहीं हें। 

उन्होंने कहा की ग्रामीण आज भी पानी ,बिजली ,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रही हें। लोगो तो रोजगार नहीं मिल रहा ,नरेगा कागजो मरे सिमट गई हें। उन्होंने कहा की आने वाले चुनावो से पहले वसुंधरा राजे की शिव की सभा में हज़ारो की तादाद में मुस्लिमो ने पहुँच कांग्रेस को बदलाव के संकेत दे दिए हें। इस अवसर पर मुराद अली मेहर ने कहा की मुस्लिम भाजपा में पूर्ण सुरक्षित हें। कांग्रेस ने मुस्लिमो का राजनितिक इस्तेमाल किया हें ,उन्होंने कहा की ग्रामीणों को आज भी पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। सरकार धरातल पर कोई काम करने की बजाय लोगो को ललचाने में जुटी हें। उन्होंने कहा की पिछली बार कड़ी से कड़ी जोड़ कर उसका खामियाजा भुगत रहे हें ,उन्होंने कहा की जनता का राज आने वाला हें आप तैयारियों में जुट जाओ इस अवसर पर सफी खान सम्मा तामलियार ,बसीर खान धरेजा ,हाजी सरादीन ,रोशन खान ,गुमाना खान ,कम्भीर खान ,शकूर खान ,मौलवी नूर मोहम्मद ,नवाब खान नोहड़ी ,नबाब हासम सियाई ,अरबाब ,अदरीम सियासी ,सचु खान ,रमजान खान ,क़ाज़ी खान सहित कई मौजिज लोग समारोह में उपस्थित थे। इससे पहले मानवेन्द्र सिंह का गागरिया पहुँचाने पर ढोल थाली के साथ सेकड़ो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कर फुल मालाओं से लाद दिया। मानवेन्द्र सिंह ने रामसर ,सहलाऊ गाँवो का दौर जन से रूबरू हुए तथा जन समस्याएँ सुनी।

4 कप चाय पीने से स्वस्थ रहेगा लिवर



सिंगापुर।। अगर आपका फैटी लिवर है तो दिन में चार कप चाय या कॉफी पीना आपको फायदा पहुंचा सकता है। यह दावा किया है सिंगापुर की एक इंटरनैशनल रिसर्च टीम ने। इनका कहना है कि अगर आपको नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (एनएएफएलडी) है तो कैफीन ज्यादा लेने से लिवर स्वस्थ रहेगा और फैटी लिवर कम होगा।

गौरतलब है कि दुनिया भर में डायबीटीज और मोटापे के शिकार 70 पर्सेंट लोगों में एनएएफएलडी पाई जाती है। सबसे अहम बात यह है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। सिर्फ सही खानपान और एक्सर्साइज से ही इस पर काबू पाया जा सकता है।

सेल कल्चर और माउस मॉडल की मदद से स्टडी में देखा गया कि कैफीन लिवर सेल्स में जमा लिपिड्स के मेटाबॉलिजम पर असर डालता है। जिस चूहे पर यह प्रयोग किया गया था, कैफीन के असर से उसके फैटी लिवर में कमी देखी गई। इस आधार पर रिसर्चरों ने यह तय किया कि दिन में चार कप कॉफी या चाय पीने से एनएएफएलडी की रोकथाम हो सकती है। कैफीन से फायदे की बात इसलिए भी खास है क्योंकि अब तक इससे परहेज की ही बात ज्यादा होती रही है।
रिसर्च को अंजाम देने वालों में ड्यूक नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर ग्रेजुएट मेडिकल स्कूल और ड्यूक यूनवसिर्टी स्कूल ऑफ मेडिसिन शामिल है। रिसर्चरों में एक भारतीय मूल का शख्स भी है।

जमानत के बाद फिर चोरी पर निकला कांस्टेबल

जयपुर। चार महीने पहले कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चुराते हुए जिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वहां से जमानत पर छूटने के बाद वही कांस्टेबल एक बार फिर बाइक चोरी करते पकड़ा गया है। जमानत के बाद फिर चोरी पर निकला कांस्टेबल
सूचना पर बुधवार देर रात को पुलिस ने आरोपी निलंबित कांस्टेबल के घर पर दबिश देकर चोरी की तीन बाइकों को बरामद किया है। ये तीनों बाइकें विद्याधर नगर थाना इलाके से चुराने की बात सामने आई है।

विद्याधर नगर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि करीब चार महीने पहले कोतवाली थाने ने पुलिस लाइन के कांस्टेबल हरीश को गिरफ्तार किया था और चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की थीं।

मामले में जमानत पर छूटने के बाद हरीश ने फिर से बाइक चोरी शुरू कर दिया। पुलिस ने बीती रात को आरपीए स्थित हरीश के क्वार्टर पर दबिश में एक चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ में दो और बाइकें बरामद हुई।

3 देशों के ऑपरेशन से अरेस्ट हुआ यासीन भटकल



नई दिल्ली।। भारत में दो दर्जन से अधिक बम धमाकों को अंजाम देने वाले इंडियन मुजाहिदीन के फाउंडर यासीन भटकल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले बताया जा रहा था कि भटकल को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया, लेकिन खुफिया सूत्रों के मुताबिक भटकल की गिरफ्तारी किसी तीसरे देश में हुई और फिर उसे नेपाल के रास्ते भारत लाया गया। बिहार के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मिशन में तीन देशों की खुफिया जांच एजेंसियां सक्रिय थीं।भटकल पर मुंबई पुलिस ने 10 और दिल्ली पुलिस ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। भटकल की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए कितनी बड़ी कामयाबी है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने इसकी जानकारी तुरंत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी।
यासीन भटकल की गिरफ्तारी की कहानी
सुरक्षा एजेंसियां पिछले पांच सालों से अधिक समय से भटकल की तलाश कर रही थीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 30 वर्षीय भटकल को इंडियन मुजाहिदीन के एक अन्य आतंकी अख्तर के साथ गिरफ्तार किया गया। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, 'खुफिया एजेंसियों ने बुधवार रात भटकल को गिरफ्तार किया।'

अहमद सिद्दी बप्पा जरार उर्फ शाहरुख उर्फ यासीन अहमद उर्फ इमरान पर दिल्ली, जयपुर, वाराणसी, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में कई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप है।

अपने भाई रियाज भटकल के साथ मिलकर 2008 में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) की स्थापना करने वाला यासीन 13 फरवरी, 2010 को पुणे स्थित जर्मन बेकरी में हुए बम धमाके में भी वांछित था, जिसमें 17 लोग मारे गए थे।

भटकल ने दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर आतंकी हमले को भी अंजाम दिया था। कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जामा मस्जिद के बाहर ताइवानी मीडिया टीम को निशाना बनाया गया था। भटकल ने बाटला हाउस एनकाउंटर का बदला लेने के लिए यह वारदात की थी।

सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून के तहत 2010 में आईएम को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। 2011 में अमेरिका ने भी इस प्रतिबंधित संगठन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया था।