बुधवार, 29 मई 2013

क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं नव सृजित उप तहसील का कार्यक्षेत्र निर्धारित



क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं

नव सृजित उप तहसील का कार्यक्षेत्र निर्धारित

बाडमेर, 29 मर्इ। संयुक्त शासन सचिव राजस्व (ग्रुप-1) विभाग राजस्थान जयपुर की अधिसूचना दिनांक 17 अप्रेल एवं 25 अप्रेल, 2013 के अनुसार बाडमेर जिले की तहसील बायतु को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील गिडा, तहसील शिव को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील गडरारोड, तहसील गुडामालानी को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील धोरीमना एवं तहसील सिवाना को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील समदडी का सृजन किया गया है तथा तहसील पचपदरा को पुनर्गठननव सृजन कर उप तहसील पाटोदी एवं कल्याणपुर का नव सृजन किया गया है।

जिला कलेक्टर (भू.अ.) भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर राजस्व विभाग द्वारा जारी की गर्इ उक्त अधिसूचना अनुसार इन क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं नव सृजित उप तहसील का क्षेत्राधिकार निर्धारित किया गया है। क्रमोन्नत तहसील गिडा के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत बाटाडू एवं पटवार मण्डल रतेऊ, शहर, कसुम्बला भाटियान, सवाऊ पदमसिंह व पुनियों का तला, भू.अ.निरीक्षक वृत गिडा एवं पटवार मण्डल गिडा, सोहडा, कानोड, जाजवा, कुम्पलिया,खोखर, खोखर पशिचम, खारथा भारतसिंह, जाखडा, परेऊ, लापुन्दडा, खारापार, चीबी, सन्तरा, हीरा की ढाणी, सवाऊ मूलराज व चिडिया (आंशिक 3 ग्राम), भू. अ. निरीक्षक वृत बायतु (आंशिक) व पटवार मण्डल चिडिया (आंशिक 3 ग्राम) शामिल होगें।

इसी प्रकार क्रमोन्नत तहसील गडरारोड के कार्यक्षेत्र में भू.अ.निरीक्षक वृत गडरारोड व पटवार मण्डल गडरारोड, खानियाणी, शहदाद का पार, खलीफे की बावडी, खबडाला, सुन्दरा, रोहिडी, बिजावल, जैसिन्धर स्टेशन, जैसिन्धर गांव, तामलोर, भू.अ. निरीक्षक वृत हरसाणी व पटवार मण्डल हरसाणी, खारची, ताणू मानजी, झणकली, गिराब, आसाडी, बन्धडा, चेतरोडी, राणासर, बालेवा, फोगेरा व रेडाणा शामिल होगेें। क्रमोन्नत तहसील धोरीमना के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत धोरीमना व पटवार मण्डल धोरीमना, नेडीनाडी, कोजा, भलीसर, मीठडा खुर्द, सुदाबेरी, खारी, राणासर कला, अरणियाली, चैनपुरा, दूधू, भीमथल, लूखू, लोहारवा, भू.अ. निरीक्षक वृत नोखडा (आंशिक) व पटवार मण्डल मांगता, उडासर, शोभाला जेतमाल, बूठ जैतमाल, मेहलू, भू.अ. निरीक्षक वृत गुडामालानी (आंशिक) व पटवार मण्डल बोर चारणान शामिल होंगे। क्रमोन्नत तहसील समदडी के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत समदडी व पटवार मण्डल समदडी, जेठन्तरी, सिलोर, बामसीन, कुम्पावास, देवडा, राणीदेशीपुरा, भलरों का बाडा, भू.अ. निरीक्षक वृत राखी व पटवार मण्डल राखी, करमावास, सांवरडा, सेवाली, रातडी, खण्डप, सरवडी चारणान, भू.अ. निरीक्षक वृत अजीत व पटवार मण्डल अजीत, खेजडीयाली, रामपुरा, ढीढस, खंरटीया, कोटडी, मजल शामिल होंगे।

इसी प्रकार नव सृजित उप तहसील पाटोदी के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत पाटोदी व पटवार मण्डल पाटोदी, चिलानाडी, कालेवा, रिछोली, बडनावा, खनोडा, नवातला, नवोडा बेरा, साजियाली पदमसिंह व साजियाली रूपजी राजाबेरी तथा नव सृजित उप तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत कल्याणपुर व पटवार मण्डल कल्याणपुर, सरवडी, ढाणी सांखला, कांकराला, डोली, ग्वालनाडा, आसराबा, भू.अ. निरीक्षक वृत थोब व पटवार मण्डल कोरणा, मूलकी ढाणी, गंगावास व नागाणा शामिल होंगे।

जैसलमेर में शांति भंग के नौ आरोपी गिरफ्तार दो शराबी भी

जैसलमेर में शांति भंग के नौ आरोपी गिरफ्तार दो शराबी भी

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में बुधवार को वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा कस्बा गश्त करते हुए हनुमान चौराहा पहुंचे, जहां पर पांच व्यकित आपस में लडार्इ झगडा कर रहे थे जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाम पता पुछा तो अपना नाम 1.नाथुराम पुत्र श्री आम्बाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल नि. उगा पुथा खूहड़ी, 2. पपुराम पुत्र श्री अनोपाराम मेघवाल उम्र 27 साल नि.धाणेली पुथा खूहड़ी ,3 अमृतसिंह पुत्र अलसीसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी जानरा पुथा खूहड़ी, 4.मूलसिह पुत्र श्री आनंद सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,5. गंगासिह पुत्र नखतसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,6. पीथाराम पुत्र श्री लालुराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी धाणेली पुथा खूहड़ी जिला जैसलमेर होना बताया उक्त समस्त को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने व लड़ार्इ झगड़ा करने पर उतारू रहने व समझार्इश के बावजूद नहीं मानने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।इसी प्रकार पुलिस थाना सम के हल्का में सरहद कनोर्इ से फाउलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक आज दिनांक गुरूवार को दोपहर में शंकरलाल पुत्र तगाराम, जीवनाराम पुत्र बांकाराम एवं देउराम पुत्र राजूराम सर्वे जाति प्रजापत निवासी कनोर्इ को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। वहीं जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में गुरूवार को मालमसिंह मुख्य आरक्षक मय जाब्ता वास्ते सायंकालीन कस्बा गश्त करते हुए सूली डूंगरी पहुचें जहां पर दो व्यकित शराब के नशे मे मदहोश होकर सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन कर रहे थे, जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने अपने नाम क्रमश: फरमान अली पुत्र श्री अशगर अली मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गफूर भटठा जैसलमेर तथा दुर्गसिंह पुत्र बजरंगसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी सीकरवाड़ा पुथा आहोर जिला जालोर हाल शिव रोड़ जैसलमेर होना बताया। उक्त दोनों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।