जैसलमेर में शांति भंग के नौ आरोपी गिरफ्तार दो शराबी भी
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में बुधवार को वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा कस्बा गश्त करते हुए हनुमान चौराहा पहुंचे, जहां पर पांच व्यकित आपस में लडार्इ झगडा कर रहे थे जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाम पता पुछा तो अपना नाम 1.नाथुराम पुत्र श्री आम्बाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल नि. उगा पुथा खूहड़ी, 2. पपुराम पुत्र श्री अनोपाराम मेघवाल उम्र 27 साल नि.धाणेली पुथा खूहड़ी ,3 अमृतसिंह पुत्र अलसीसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी जानरा पुथा खूहड़ी, 4.मूलसिह पुत्र श्री आनंद सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,5. गंगासिह पुत्र नखतसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,6. पीथाराम पुत्र श्री लालुराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी धाणेली पुथा खूहड़ी जिला जैसलमेर होना बताया उक्त समस्त को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने व लड़ार्इ झगड़ा करने पर उतारू रहने व समझार्इश के बावजूद नहीं मानने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।इसी प्रकार पुलिस थाना सम के हल्का में सरहद कनोर्इ से फाउलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक आज दिनांक गुरूवार को दोपहर में शंकरलाल पुत्र तगाराम, जीवनाराम पुत्र बांकाराम एवं देउराम पुत्र राजूराम सर्वे जाति प्रजापत निवासी कनोर्इ को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। वहीं जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में गुरूवार को मालमसिंह मुख्य आरक्षक मय जाब्ता वास्ते सायंकालीन कस्बा गश्त करते हुए सूली डूंगरी पहुचें जहां पर दो व्यकित शराब के नशे मे मदहोश होकर सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन कर रहे थे, जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने अपने नाम क्रमश: फरमान अली पुत्र श्री अशगर अली मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गफूर भटठा जैसलमेर तथा दुर्गसिंह पुत्र बजरंगसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी सीकरवाड़ा पुथा आहोर जिला जालोर हाल शिव रोड़ जैसलमेर होना बताया। उक्त दोनों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें