मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

दुष्कर्म मामला: थाने पर धरना,खाजूवाला बंद

दुष्कर्म मामला: थाने पर धरना,खाजूवाला बंद
खाजूवाला/बीकानेर। मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से जिले के खाजूवाला इलाके में ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दुष्कर्म के विरोध में खाजूवाला बंद के दौरान ग्रामीणों को गुस्सा सड़क पर जुलूस के रूप में निकला।

उधर,स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण खाजूवाला थाने के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे लोग दोषियों को सख्त सजा के साथ खाजूवाला थाने के स्टाफ को बदले और पीडितों के परिवाजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।


धरने पर बैठने वालों में स्थानीय विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी शामिल हैं। उनका कहना है कि दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे और अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। जनता अब इन स्थितियों में बदलाव चाहती है। लोगों की मांग है कि थाने का स्टाफ बदला जाए,पीडितों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20-20 लाख का मुआवजा दिया जाए। साथ ही पीडिता के परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की जा रही है।


निष्पक्ष जांच की मांग,एसडीएम को ज्ञापन


धरने और जुलूस के साथ दुष्कर्म पीडित संघर्ष समिति के तत्वावधान में एसडीएम को मामले की निष्पक्ष जांच की मांग वाला ज्ञापन भी सौपा गया है। उल्लेखनीय है कि दो मासूमों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी निजी स्कूल के संचालक राजेश धांगड़ को सोमवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर भेजा जा चुका है। उधर,खाजूवाला मण्डी में स्कूली छात्रा के साथ बस में दुष्कर्म करने के आरोपी राजेश बिश्नोई को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।


पीडिताओं के परिजन भी धरने पर


दुष्कर्म की घटना के विरोध में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सोमवार शाम पांच बजे से खाजूवाला थाना के सामने धरने पर बैठ हुए हैं। धरने पर बैठे लोगों में पीडिताओं के परिजन भी शामिल हैं।


बंद में आजजन का समर्थन

घटना के विरोध में समिति ने मंगलवार को खाजूवाला मंडी बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन करने के निर्णय के बाद दुष्कम्र पीडित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को मंडी क्षेत्र के व्यापारियों से संपर्क कर प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन देने का आग्रह किया। आमजन पर इस आग्रह का असर हुआ और मंगलवार को बंद का व्यापक असर दिखाई दिया।

अमूल दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा



दिल्ली-एनसीआर में कल सुबह यानी बुधवार से अमूल दूध के दाम बढ़ जाएंगे। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।

दूध के दाम बढ़ाने की जानकारी देते हुए अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने बताया, 'हमने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय किया है। अब फुल क्रीम दूध की कीमत 40 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये लिटक, जबकि टोंड दूध की कीमत 30 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये प्रति लिटर हो जाएगी। इसी प्रकार डबल टोंड दूध की कीमत 26 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये प्रति लिटर हो जाएगी।'

सोढी ने दूध के दाम बढ़ाने के कारणों में बताया, 'किसानों से हमारे दूध की खरीद लागत बढ़ने और परिवहन लागत में बढ़ोतरी होने के कारण हमने दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि अमूल राजधानी की मुख्य दुध आपूर्तिकर्ता है और रोजाना करीब 23 लाख लिटर दूध बेचती है। इसी प्रकार मदर डेयरी की पैकेज्ड एवं खुले (टोकन वाले) दूध की रोजना बिक्री करीब 30 लाख लीटर है।'

हालांकि अमूल के अलावा दूसरी कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा अभी नहीं की है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अब दूसरी कंपनियां भी जल्‍द अपने दूध के दामों में इजाफा कर देंगे।

पेट्रोल हुआ तीन रुपया प्रति लिटर सस्ता


पेट्रोल हुआ तीन रुपया प्रति लिटर सस्ता


नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम आधी रात से तीन रुपये प्रति लिटर कम हो जाएंगे।

माना जा रहा है कि चुनावों से पहले यह आम आदमी को सरकार का तोहफ़ा है।

इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 63.09 रु प्रति लिटर, मुंबई में पेट्रोल 69.73 रु प्रति लिटर, कोलकाता में पेट्रोल 70.35 रु प्रति लिटर और चेन्नई में पेट्रोल 65.90 रु प्रति लिटर हो गया है।

षिक्षा बिना किसी समाज का विकास संभव नही - जाटव

नवकार बाल विधा मंदिर की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

षिक्षा बिना किसी समाज का विकास संभव नही - जाटव



बाड़मेर। मंगलवार की रोज स्थानीय नवकार बाल विधा मंदिर में प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव ने कहा कि षिक्षा बिना किसी भी समाज का विकास संभव नही है। इसलिए आप सभी विधार्थी सच्ची लग्न के साथ मेहनत कर आगे बढें। और अपना व समाज का नाम रोषन करें। उन्होंने कहा कि जिन विधार्थीयों का सम्मान हुआ हैं। वे और आगे अच्छी मेहनत कर आगे बढने का प्रयास जारी रखें। और जिन छात्र-छात्राओ ने कम अंक प्राप्त किऐ है, वे अधिक मेहनत कर प्रथम स्थान पर आने का प्रयास करें। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए उमर फारूख गौरी ने कहा कि विधार्थी एक लक्ष्य निर्धारित चले। और उस लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करें। ताकि उन्हें सफलता मिल सकें। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक दिनेष खत्री ने विधालय के सत्र 2012-13 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिषत रहने पर सभी को बधार्इ देते हुए विधार्थीयो को इसी तरह आगे भी परिश्रम करते रहने की बात कही।

वहीं इससे पूर्व अतिथियों द्वारा प्रतिभावान विधार्थीयो को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विधालय विकास समिति अध्यक्ष सुरेष जाटोल, सपना चौहान, टीकमाराम, गणेषाराम, दुर्गा, धमेन्द्र फुलवारिया सहित कर्इ गणमान्य लोग उपसिथत थें।

नि:षुल्क प्रवेष प्रारम्भ -

नवकार षिक्षण समिति बाड़मेर द्वारा संचालित नवकार बाल विधा मंदिर हमीरपुरा बाड़मेर में आर टी र्इ के तहत नि:षुल्क प्रवेष राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीटो पर कक्षा प्रवेषिका से दिये जायेगें। इस संबंध में विधालय के प्रधानाध्यापक दिनेष खत्री ने बताया कि आर टी र्इ के तहत नि:षुल्क प्रवेष प्रकिया 1 मर्इ से 16 जुलार्इ तक रहेगी जिनमे 25 प्रतिषत विधार्थीयो को प्रवेषिका में अनिवार्य एवं नि:षुल्क षिक्षा अधिनियम के तहत आर्थिक दृषिट से पिछड़े कमजोर परिवारो, एस सी, एस टी अन्य वर्गो से पिछड़े छात्रो को प्रवेष दिया जायेगा नियमानुसार अधिक छात्रो के होने पर 16 जुलार्इ लाटरी प्रकिया से चयन किया जायेगा।

अब पानी की शिकायतों का होगा तुरंत निपटारा

अब पानी की शिकायतों का होगा तुरंत निपटारा

जलदाय विभाग ने स्थापित किये कंट्रोल रूम , सुबह आठ से रात्रि नो बजे तक रहेंगे खुले
बाड़मेर , रेतीले बाड़मेर में गर्मियों का मोसम पानी से सम्बंधित समस्याओ में इजाफा करने का काम करता है और इन समस्याओ के वक्त पर जलदाय विभाग तक नही पहुचने के चलते आम जनता को राहत पहुचने में काफी वक़्त लग जाता है लेकिन अब इस तरह की समस्याओ पर जलदाय विभाग तवरित कार्यवाही करता नजर आएगा . बाड़मेर में जलदाय विभाग ने आम जनता की पानी से जुडी समस्याओ के तवरित निपटारे के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है . सुबह आठ बजे से रति में नो बजे तक काम करने वाले इस कंट्रोल रूम में जनता की न केवल समस्याओ को नोट किया जायेगा बल्कि उनके निस्तारण के लिए भी सम्बंधित अधिकारी को सूचित कर दिया जायेग . जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता वर्त बाड़मेर ओ पी व्यास ने बताया कि गर्मियों के मोसम में विभ्हीं संचार पत्रों और एनी माध्यमो से आने वाली जलदाय विभाग की शिकायतों , पेयजल परिवहन , मुख्य फिदारो पर विधित आपूर्ति , बंद नलकूपों की सुचना की समस्त प्रकार की जानकारी के लिए जिला खण्ड उत्तर बाड़मेर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है . इस कंट्रोल रूम के नंबर 02982-220612 रहेंगे . इस कंट्रोल रूम के परभारी सहायक अभियंता बाड़मेर सुखराम दास सोनी को बनया गया है साथ ही इनके स्त ह साथ प्रेम सिंह , मुकेश पंवार और प्रेम सिंह ग्रामीण उअप्खन्द को भी इस कंट्रोल रूम में सेवाए देने के आदेश जारी किये गए है . व्यास ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को ये कर्मचारी पहले नोट करेंगे फिर इस शिकायतों को समस्त खंडीय अधिकारियो को प्रतिदिन सुबह दस बजे इसकी रिपोर्ट देंगे . यह कंट्रोल रूम गर्मी के पुरे मोसम में काम करता रहेगा .