सोमवार, 29 अप्रैल 2013

दुल्हन का इंकार,बैरंग लौटी बारात

दुल्हन का इंकार,बैरंग लौटी बारात
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दहेज लोभी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिए जाने पर बारात को बगैर दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा। सूत्रों के अनुसार जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र में इंजीनियर देवेश कुमार यादव का विवाह औरैया जिले के दिवियापुर निवासी राजेन्द्र सिंह यादव की पुत्री पूजा के साथ तय हुआ था। देवेश पाता प्लांट में कार्यरत है।

रविवार रात बारात के आने पर जब मंडप में बैठा दहेज लोभी दूल्हा और उसके घार वाले दहेज के रूप में पांच लाख रूपए की लड़की वालों से मांग क ी और पैसा नहीं मिलने पर शादी करने से इंकार करने की बात करने लगे। उन्होंने बताया कि जब इस बात का पता दुल्हन पूजा को लगा तो उसने साहस का परिचय देते हुए दहेज लोभी लड़के से शादी करने से इंकार कर दिया।

तमाम समझाने के बाद भी पूजा शादी करने पर सहमत नहीं हुई तो बारात को बैंरंग लौटना पड़ा। गौरतलब है कि शादी तय होने पर 15 लाख रूपए दहेज के रू प में देने की बात तय हुई थी लेकिन बारात आने के बाद दहेज लोभी वर पक्ष ने पांच लाख रूपए की मांग और उठा दी।

पूजा के पिता अवकाश प्राप्त सैनिक राजेन्द्र सिंह यादव इतने पैसे देने में अक्षम थे जिस पर मंडप में बैठा दूल्हा देवेश फेरे लेने से इंकार करने लगा और उसके परिजनों ने कन्या के पिता के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। जिसे पूजा सहन नहीं कर सकी और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। बाद में परिजनों ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वह शादी करने को तैयार नहीं हुई और बारात को बैंरंग ही लौटना पड़ा।

सेंकेड वाइफ ने करा पति का मर्डर

सेंकेड वाइफ ने करा पति का मर्डर

मुंबई। मुंबई में मरोल इलाके में स्थित पुलिस क्वार्टर में एक सहायक पुलिस निरीक्षक की पत्नी ने रविवार को कथितरूप से घर में रखे सिल से उसके सिर पर वार कर से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नंदकिशोर टाकसालकर (43) की हत्या करने के डेढ घंटे बाद उसकी पत्नी पवई स्थित पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। नंदकिशोर की यह दूसरी पत्नी थी।

पार्वती ने पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण के बाद बताया कि वह उसके चरित्र पर संदेह को लेकर पिछले दिन से झगड़ा कर रहा था। रविवार की रात भी दोनों के बीच अपराह्न तीन बजे झगड़ा हुआ था। पार्वती ने बताया कि किसी व्यक्ति का फोन आया था जिसे नंदकिशोर नहीं जानता था उसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

मृतक सहायक पुलिस निरीक्षक की पत्नी को पति के हत्या के आरोप में सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां उसे एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी महिला अपने पति के साथ पुलिस क्वार्टर में पिछले पांच साल से अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ रह रही थी।

टाकसाल्कर की पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग रहती है क्योंकि टाकसाल्कर पिछले पांच वर्षो से अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे। टाकसाल्कर 15 साल पहले पुलिस बल में भर्ती हुए थे और शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में काम किया था।

राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता

राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंैगलोर (आरसीबी) को चार विकेट से मात दे दी। आरसीबी के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर ने छह विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। विजयी रन स्टुअर्ट बिन्नी ने मारे।

अपना तीसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में गंवा दिया है। सैमसन शानदार 63 रन बनाकर रवि रामपॉल की गेंद पर मुरली कार्तिक को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले संजू ने शेन वॉटसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 7.4 ओवर में 68 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों जीन्कया रहाणे और कप्तान राहुल द्रविड़ के विकेट गंवा दिए थे। पहला विकेट रहाणे के रूप में गिरा जो महज 2 रन बनाकर रवि रामपॉल की गेंद पर आरपी सिंह को कैच थमा बैठे। हालांकि आउट होने से पहले रहाणे ने कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में 21 रन जोड़े।

रहाणे के आउट होने के बाद खेलने आए संजू सैमसन ने द्रविड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 3.5 ओवर में 27 रन जोड़े। इस जोड़ी को मोइसिस हेन्रीक्स ने कप्तान द्रविड़ को 22 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर तोड़ा।


इससे पहले, क्रिस गेल (34),कप्तान विराट कोहली (32) की उपयोगी पारियां और अंतिम ओवर में विनय कुमार द्वारा बनाए गए नाबाद 22 रन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रन बना डाले। शेन वॉटसन के अलावा अपने घरेलू मैदान पर खेल रही राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया।

पिछले मैच के हीरो रहे जेम्स फॉक्नर को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। फॉक्नर की ओर से फेंके गए अंतिम ओवर में बैंगलौर 22 रन बटोरने में कामयाब रही। राजस्थान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शेन वॉटसन रहे जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। एक-एक विकेट श्रीसंत और सिद्धार्थ त्रिवेदी को मिला। एक विकेट रनआउट के रूप में गिरा।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आरसीबी को उसके सलामी बल्लेबाजों अभिनव मुकुंद और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 4 ओवर में 44 रन ठोक डाले। इस जोड़ी को शेन वॉटसन ने तोड़ा। गेल 34 रन बनाकर वॉटसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।

आरसीबी को दूसरा झटका अभिनव मुकुंद के रूप में लगा। मुकुंद 19 रन बनाकर सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले मुकुंद ने कप्तान विरोट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 4 ओवर में 22 रन जोड़े।

आरसीबी का तीसरा विकेट एबी डि विलियर्स के रूप में गिरा। डि विलियर्स श्रीसंत की गेंद पर जेम्स फॉक्नर को बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले एबी (21) ने कप्तान विरोट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 4.1 ओवर में 33 रन जोड़े।

चौथा विकेट आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा। कोहली 35 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर शेन वॉटसन की गेंद पर जेम्स फॉक्नर को कैच थमा बैठे। आउट होने से कोहली ने चौथे विकेट के लिए मोइसिस हेन्रीक्स के साथ मिलकर 3.4 ओवर में 24 रन जोड़े। उस वक्त बैंगलोर का कुल योग 123 था।

कोहली के आउट होने के बाद मोइसिस हेन्रीक्स ने सौरभ तिवारी के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए महज 2.2 ओवर में 22 रन जोड़े। लेकिन,दूसरा रन लेने के चक्कर में हेन्रीक्स 22 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए।

वॉटसन ने रवि रामपॉल को 3 रन के निजी स्कोर पर चलता कर राजस्थान को छठी सफलता दिलाई।


इससे पहले,राजस्थान रॉयल्स (आरआर) टीम अपने घरेलू सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 40वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बदलाव किए हैं। आरआर ने ओवेश शाह,संजू सैमसन और श्रीसंत को टीम में शामिल किया है,जबकि आरसीबी ने अभिनव मुकुंद,मुरली कार्तिक और मोइसिस हैनरिक्स को टीम में जगह दी है।

आईपीएल के पहले संस्करण में सबको चौंकाते हुए खिताबी जीत हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स इस साल शीर्ष टीमों में चल रही रॉयल चैलेंजर्स से पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। दोनों टीमें इस साल एक बार पहले भी भिड़ चुकी हैं और 20 अपे्रल को बेंगलूरू में हुए उस मुकाबले में मेजबान टीम के हाथों राजस्थान रॉयल्स को मात खानी पड़ी थी।

बीते मुकाबले में रवि रामपाल, रूद्र प्रताप सिंह और विनय कुमार की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान रॉयल्स टीम पहले खेलते हुए 19.4 ओवरों में 117 रनों पर सिमट गई थी और क्रिस गेल (नाबाद 49) की शानदार पारी की बदौलत मेजबान टीम ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया था।

उस मैच के बाद से हालात बदले हैं। रॉयल चैलेंजर्स मजबूत हुई है तो राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी मैच में जहां सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह पराजित किया वहीं अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स को मुम्बई इंडियंस के हाथों मात खानी पड़ी।

इस लीग की यही खासियत है। यहां हर टीम के लिए हर दिन एक सा नहीं होता। कोई टीम कभी-कभी चमकती है तो कोई लगातार चमकती रहती है और कोई ऎसी भी होती है, जो कभी चमकती ही नहीं। राजस्थान रॉयल्स ऎसी टीम है जो लगातार नहीं चमकती लेकिन जब भी चमकती है तो दूसरों की चमक फिकी कर देती है।

यही कारण है कि यह टीम आठ मैचों मे से पांच जीतकर तालिका में तीसरे क्रम पर है। लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि राजस्थान रॉयल्स सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स पर भारी पड़ेंगे। इसके लिए तो सोमवारके खेल का ही इंतजार करना होगा क्योंकि खेल के इस फॉर्मेट में वही सिकंदर होता है जो मैच के दिन चमकता है।

क्रिस गेल की नाकामी शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स को भारी पड़ी और शेन वॉटसन की कामयाबी से उसी दिन राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी जीत हासिल की।

हर टीम में दो या तीन ऎसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रूख मोड़ सकते हैं और ऎसे खिलाडियों की न तो राजस्थान रॉयल्स में कमी है और न ही रॉयल चैलेंजर्स में। अब देखना यह है कि सोमवार को कौन चमकता है और किसकी नाकामी किस टीम को महंगी पड़ती है।

उपखण्ड अधिकारी विनीता सिंह प्रत्येक शुक्रवार को करेंगी सुनवाई

उपखण्ड अधिकारी विनीता सिंह प्रत्येक शुक्रवार को करेंगी सुनवाई



बाडमेर, 29 अप्रेल। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर में प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक सुनवार्इ की जाएगी तथा राजस्थान सुनवार्इ का अधिकार अधिनियम 2012 की धारा 4 (5) के अनुसार विनिश्चय से परिवादी को अवगत कराया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह ने बताया कि उक्त सुनवार्इ की बैठक में ब्लाक एवं उपखण्ड स्तरीय विभागों के समस्त अधिकारीगण आवश्यक रूप से उपसिथत रहेंगे। उन्होने बताया कि राजस्थान सुनवार्इ का अधिकार अधिनियम 2012 के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर स्थापित लोक सुनवार्इ सहायता केन्द्रों पर प्राप्त होने वाली परिवादों के निस्तारण के संबंध में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर में 3 मर्इ को दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक सुनवार्इ की जाएगी।

अब तक 3.05 लाख कर एवं जुर्माना वसूला गया


जैसलमेर में पुलिस व परिवहन का संयुक्त वाहन जांच अभियान
अब तक 3.05 लाख कर एवं जुर्माना वसूला गया
जैसलमेर, 29 अप्रेल/राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के साथ जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या के स्वयं के निर्देशन में 24 अप्रेल से प्रारम्भ हुए तथा मई तक चलाए जाने वाले संयुक्त जांच अभियान के अन्तर्गत रविवार तक  बस बिना पंजीयन, 2 बिना फिटनेस, 2 बिना परमिट, 3परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए, 1 बस में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर कुल 9़ बसों के चालान किए गएइनमें से बसें सीज की गई ।
इसी प्रकार मालयान बिना पंजीयन, 15 मालयान बिना फिटनेस, 5 मालयान ओवरलॉडिंग, 11मालयान में पैसेंजर बिठाकर संचालन, 5 मालयान बिना टैक्स जमा कराए संचालित पाए गए। इस प्रकार कुल34 मालयान के चालान बनाकर 11 मालयान को सीज किया गया।
अभियान में इस अवधि में टैक्सी बिना पंजीयन, 6 टैक्सी बिना फिटनेस, 1 टैक्सी बिना परमिट, 3 टैक्सियों में क्षमता से अधिक सवारी, 5 टैक्सियां बिना टैक्स जमा किए संचालित पाए जाने पर 7टैक्सियों को जब्त किया गया। अन्य प्रकार की वाहनें बिना पंजीयन, 3 वाहनें बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त किए संचालित पाए जाने पर वाहनों की सीज किया गया। एक वाहन में स्पीड गर्वनर नहीं लगा होने के कारण फिटनेस रद्द किया गया तथा कारों से काले शीशे हटवाए गए। इन वाहनों से कुल रू. 305000/- के कर व जुर्माने की वसूली की गई।