जैसलमेर में पुलिस व परिवहन का संयुक्त वाहन जांच अभियान
अब तक 3.05 लाख कर एवं जुर्माना वसूला गया
जैसलमेर, 29 अप्रेल/राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के साथ जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या के स्वयं के निर्देशन में 24 अप्रेल से प्रारम्भ हुए तथा 8 मई तक चलाए जाने वाले संयुक्त जांच अभियान के अन्तर्गत रविवार तक 1 बस बिना पंजीयन, 2 बिना फिटनेस, 2 बिना परमिट, 3परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए, 1 बस में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर कुल 9़ बसों के चालान किए गए, इनमें से 2 बसें सीज की गई ।
इसी प्रकार 8 मालयान बिना पंजीयन, 15 मालयान बिना फिटनेस, 5 मालयान ओवरलॉडिंग, 11मालयान में पैसेंजर बिठाकर संचालन, 5 मालयान बिना टैक्स जमा कराए संचालित पाए गए। इस प्रकार कुल34 मालयान के चालान बनाकर 11 मालयान को सीज किया गया।
अभियान में इस अवधि में 5 टैक्सी बिना पंजीयन, 6 टैक्सी बिना फिटनेस, 1 टैक्सी बिना परमिट, 3 टैक्सियों में क्षमता से अधिक सवारी, 5 टैक्सियां बिना टैक्स जमा किए संचालित पाए जाने पर 7टैक्सियों को जब्त किया गया। अन्य प्रकार की 3 वाहनें बिना पंजीयन, 3 वाहनें बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त किए संचालित पाए जाने पर 3 वाहनों की सीज किया गया। एक वाहन में स्पीड गर्वनर नहीं लगा होने के कारण फिटनेस रद्द किया गया तथा 2 कारों से काले शीशे हटवाए गए। इन वाहनों से कुल रू. 305000/- के कर व जुर्माने की वसूली की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें