गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

बालोतरा में थान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ...तीन गिरफ्तार

बालोतरा में थान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ...तीन गिरफ्तार
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यालय पर पुलिस ने कपड़ा फेक्त्रियो से थान चुराने वाले गिरोह को पकड़ उनके कब्ज़े से पांच लाख रुपये कीमत की गांठे बरामद की ,पुलिस सूत्रों ने बताया की बालोतरा पुलिस ने ओद्योगि.क क्षेत्र में कपडे के थान चुराने वाले तीन युवको को किया गिरफ्तार ,युवको से 5लाख का कपडा बरामद साथ में बिना नंबर का एक वाहन भी किया जब्त .किया .तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच आरम्भ की हें ,पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हें ,ये लोग लम्बे समय से कपड़ा फेक्त्रियो से गांठे चुराने के गोरखधंधे में लगे थे ,आज पुलिस ने विशेष सतर्कता बारात इन्हें रेंज हाथो पकड़ा लिया .......

प्रेगनेंट हुई नाबालिग,जीजा ने करा था रेप

प्रेगनेंट हुई नाबालिग,जीजा ने करा था रेप
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक नाबालिग किशोरी ने अपनी सगी बहन और बहनोई के विरूद्ध दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बीती रात आरोपी बहन बहनोई की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गत आठ फरवरी को किशोरी को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसका वहीं पर गर्भपात भी किया गया। पुलिस ने बताया कि किशोरी 13 नवंबर को अपने बहन बहनोई के घर खनियांधाना के ओडी गांव में ही गई थी। वहीं पर उसके जीजा ने किशोरी के साथ दुष्कृत्य कर दिया।

किशोरी को गर्भ ठहर गया और उसकी आठ फरवरी को जब हालत ज्यादा गंभीर हो गई तब उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। बाद में मामला पुलिस में गया। पुलिस ने जांच के उपरांत जीजा अरविंद साहू और बहन विनीता के रूिद्ध दुष्कर्म और बाल संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

किरोड़ीलाल ने किया नई पार्टी का ऎलान

किरोड़ीलाल ने किया नई पार्टी का ऎलान
उदयपुर। दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने लम्बे समय से चल रही गहमागहमी को खत्म करते हुए गुरूवार को राजस्थान में तीसरे मोर्चे का ऎलान कर दिया।

जिले के गोगुंदा में किरोड़ी ने पीए संगमा की "नेशनल पीपल पार्टी"(एनपीपी) के बैनर तले प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की।

इस मौके पर किरोड़ी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे और सत्ता पलट की बात कही।

किरोड़ी ने कहा,"राजस्थान में न भाजपा की वसुंधरा,न कांग्रेस के गहलोत सीएम बनेंगे,इसबार मुख्यमंत्री एनपीपी के बैनर तले किसान का बेटा बनेगा।"

उधर,गुरूवार को ही एनपीपी को अपने घर पर ही बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। मेद्यालय विधानसभा के चुनावी नतीजों में संगमा की पार्टी को अपने ही घर पर बमुश्किल एक सीट मिल पाई।

भाजपा ने लड़ाया,कांग्रेस ने दंगे करवाए

किरोड़ीलाल ने अपनी पार्टी के ऎलान के मौके पर दोनों प्रमुख पार्टियों को आड़े हाथों लिया और जमकर आरोप लगाए। किरोड़ी ने कहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने फायदे के लिए मीणा और गुर्जरों को आपस में लड़ाया था तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोपालगढ़ में हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगे करवाए।

किरोड़ीलाल की नई पार्टी की घोषणा के मौके पर उनके समर्थकों के साथ विधायक हनुमान बेनीवाल,छत्तीसगढ़ से आदिवासी नेता अरविंद नताम और अब्दुल गफ्फार भी मौजूद रहे।

कर्मचारियों से कलेक्टर कार्यालयों के बहार सरकार के खिलाफ तम्बू ताने


कर्मचारियों से कलेक्टर कार्यालयों के बहार सरकार के खिलाफ तम्बू ताने


बाड़मेर राज्य सरकार की कथित वादा खिलाफी को लेकर प्रदेश के सभी 7 लाख कर्मचारी अपनी11 सूत्री मांगों को गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर तीन घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया।बाड़मेर ,जैसलमेर ,जोधपुर ,पाली जोधपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर विशाल तंबू तान कर्मचारी दोपहर 12 से 3 बजे तक धरने पर बैठे। यहां कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया और 4 मार्च को विधानसभा घेराव में शरीक होने का आह्वान किया।

राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के कई कर्मचारी नेताओं ने सभा संबोधित किया। इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रदेश स्तर पर दोनों महासंघों के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि कर्मचारियों की मांगों व प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी पर एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा। इसके तहत जिला मुख्यालय पर धरना तथा इसके बाद 4 मार्च को जयपुर में रैली निकाल कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

कर्मचारी संघ इन मांगों को लेकर उतरे हैं आंदोलन पर : राज्य कर्मचारियों को केंद्र के अनुसार 1 जनवरी 2006 से वेतन,भत्ते ,पेंशन इत्यादि दिया जाए। कर्मचारियों को 9,18,27 वर्ष पर देय चयनित वेतनमान पर पहले की तरह पदोन्नति पद पे ग्रेड दी जाए। संविदा , अस्थाई ,फिक्स वेज एवं एजेंसी के माध्यम से भर्ती बंद की जाए। रिक्त पद समाप्त करने के स्थान पर उन पदों को भरते हुए भर्ती की जाए। नवीन पेंशन नियम वर्ष 2004 वापस लिया जाए। नवीन भर्ती अधिनियम 2006 वापस लिया जाए। मंत्रालयिक संवर्ग को सचिवालय संवर्ग के समान वेतन दिया जाए ,पद क्रम में एक पद विलोपित किया जाए।कर्मचारियों को सस्ती दर पर आवास देने तथा संसद में लंबित पेंशन विधेयक को वापस लिया जाए तथा ग्रामीण भत्ता दिया जाए।

बालिका वधु की मशहूर बहू 'आनंदी' का UNSEEN tasveere


PICS: बालिका वधु की मशहूर बहू 'आनंदी' का UNSEEN AVATAR
टेलीविजन इंडस्ट्री के बहुचर्चित शो 'बालिक वधु' की बहू प्रत्यूषा बैनर्जी जल्द ही सीरियल को गुडबाय कहने वाली हैं।

21 वर्षीय प्रत्यूषा फिल्मों में आने के लिए टेलीविजन इंडस्ट्री का साथ छोड़ रही हैं। प्रत्यूषा जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आएंगी।


प्रत्यूषा बैनर्जी का जन्म 10 अगस्त 1991 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था।


PICS: बालिका वधु की मशहूर बहू 'आनंदी' का UNSEEN AVATAR

प्रत्यूषा कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले शो 'झलक दिखला जा 5' में डांस कर चुकी हैं। लेकिन हेल्थ इश्यू के कारण वह शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थीं।प्रत्यूषा अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं।

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,
एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देने के फलस्वरूप कल दिनांक 27.02.13 को पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए, अवैध हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अंगेजी शराब बरामद कर 01 को गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा में कल दिनांक 27.02.2013 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि बबर मगरा जैसलमेर मे एक व्यक्ति अवैध हरियाणा निर्मित शराब विक्रय कर रहा है। जिस पर थाना से वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी, मय भगवान सिंह सउनि, रमेश कुमार मुआ, कानि0 दिनेश कुमार, भवेन्द्र कुमार, शैताना राम एवं चालक मेघ सिंह न0 1044 के बबर मगरा जैसलमेर पहुंच, दबिस देने पर अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी मुरारदान पुत्र चिमन दान जाति चारण उम्र 40 साल नि0 देवका हाल बबर मगरा कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जा से 16 कार्टुन अग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर। अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

नाबालिग बच्ची के साथ दूष्कर्म करने वाला पडोसी गिरफतार

नाबालिक बच्ची के साथ दूष्कर्म करने वाला पडोसी गिरफतार

दूष्कर्मी न्यायिक हिरासत

जैसलमेर बुधवार को एक फरियादी द्वारा पुलिस थाना रामगढ पर पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरी दो नाबालिग बच्चीयॉ मेरे कास्त शुदा मुरब्बा पर बनी झोपडी में पाई कर रही थी। तब उन दोनो के अलावा मेरे घर को काई भी बडा सदस्य मेरे मुरब्ब पर मोजूद नहीं था। तभी करिबन दोपहर के दो बजे हमारा मुरब्बा पडोसी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपगढ , जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग शराब के नशे में वहॉ आया ओर मेरी छोटी बच्ची को धक्का मारकर कर वहॉ भगा दिया तथा मेरी बडी नाबालिक लडकी के साथ दूष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। जिस पुलिस थाना रामग में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंजक चौधरी द्वारा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में एक टीम हेमसिंह, हैड कानि0 मोहनसिंह मय कानि0 उगमसिंह एवं कैलाश के गठित कर दूष्कर्मी की गिरफतारी करने के लिए पुलिस थाना रामग एवं अन्यत्र तलाश की गई दौराने तलाश शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपग, जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग को आज दिनांक 28.02.2013 को सुथारमण्डी से दस्तायाब कर गिरफतारी किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से नायबसिंह को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

चोरी के दो मामले दर्ज

चोरी के दो मामले दर्ज
बाड़मेर जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामले दर्ज किये जाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार धनाराम पुत्र हेमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम ओमाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. सरली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में दिन में प्रवेश कर एक लूंग व एक कंठी तथा पायल एवं रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कान्तिलाल पुत्र चन्दनमल जेन नि. बालोतरा ने मुलजिम रावताराम पुत्र ओमाराम प्रजापत नि. आगोचा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा रात्रि में मुस्तगीस की फैक्ट्री का ताला तोड़कर कपड़े की 2025 गाठे चुराना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

बाड़मेर अवैध शराब से भरी बोलेरो डीआई जब्त

बाड़मेर अवैध शराब से भरी बोलेरो डीआई जब्त


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में आज पुलिस ने बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .वाही आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री शिवदानसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा गश्त व नाकाबन्दी के दोरान बोलेरो डीआई नम्बर आरजे 05 यू 0343 का पीछा किया गया जिसपर वाहन चालक वाहन को इन्द्रानगर में छोड़कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अवेध व बिना लाईसेन्स की 23 कार्टून में भरी 168 बोतल व 864 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री ब्रजमोहन हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिवाना द्वारा काठाड़ी में मुलजिम छोटूसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपूत नि. काठाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।