बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

अभावग्रस्त गांवों में नरेगा से मिलेगा 150 दिन का रोजगार

अभावग्रस्त गांवों में नरेगा से मिलेगा 150 दिन का रोजगार

प्रदो के बारह जिलों के अभावग्रस्त गांवों में ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो।
बाड़मेर, 26 फरवरी। प्रदो के बाड़मेर समेत 12 जिलों के अभावग्रस्त गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने संबंधित जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी करने के निर्दो दिए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि वर्ष 201213 के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अभावग्रस्त घोषित इलाकों में 100 दिन से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नरेगा साफटवेयर में मस्टररोल जारी करने के लिए आवयक प्रावधान कर दिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने बाड़मेर, अजमेर,बांसवाड़ा, बीकानेर,नागौर,झुंझनू,जोधपुर, चुरू, राजसमंद,पाली, जैसलमेर एवं सीकर के जिला कलेक्टरों को अभावग्रस्त इलाकों में 150 दिन तक का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो दिए हैं। अतिरिक्त रोजगार केवल अभावग्रस्त इलाकों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित कार्यक्रम अधिकारियों को केवल अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी करने के निर्दो दिए गए है। यदि गैर अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी किए गए तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी की होगी।
नरेगा में 3.78 करोड़ के 122 कार्य स्वीकृत
बाड़मेर, 26 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना एवं सिवाना पंचायत समिति में 3.78 करोड़ के 122 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की कुाीप ग्राम पंचायत में रबारियों की ाणी एनिकट मरम्मत कार्य के लिए 15.57 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। धोरीमन्ना पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ 63 लाख 90 हजार के 121 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत मांगता में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 56 कार्य, मैदान समतलीकरण के तीन कार्यों के लिए कुल 92.07 लाख, भीमथल ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 15 कार्य लागत 19.50 लाख, मौखाबा खुर्द ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क मौखाबा खुर्द से खडाली सरहद तक 10 लाख, जेठा नाडी एवं बंधा निर्माण के लिए कुल 27.41 लाख, केकड़ ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क का एक एवं बांध निर्माण के दो कार्यों के लिए कुल 32.95 लाख, बामड़ला ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क एक, तीन बांध निर्माण एवं मैदान समतलीकरण के एक कार्य के लिए कुल 36.73 लाख, सोनड़ी ग्राम पंचायत में कच्चे बांध के तीन, टांका निर्माण के 8 कार्यों के लिए 39.12 लाख, नेहरों की नाडी ग्राम पंचायत में कच्चा बांध एवं नाडी खुदाई के एकएक,खेल मैदान समतलीकरण के दो, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए कुल 38.43 लाख, गुड़ामालानी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क के एकएक कार्य के लिए कुल 42.22 लाख, पीपराली ग्राम पंचायत में नाडी विस्तार कार्य पूंजाबेरी के लिए 9.68 लाख, भाौभाला दार्न ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 19 कार्यों के लिए 25.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

पुलिस अधीक्षक का जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने पर जोऱ

पुलिस अधीक्षक का जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने पर जोऱ

जिले के समस्त कार्यालयों एवं थानों के नोटिस बोर्ड पर स्लोगन चस्पा

जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस विभाग के कार्य को जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अति0 पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त वृताधिकारियों,थानाधिकारियों को अपनेअपने कार्यालयों एवं थाना के नोटिस बोर्डो पर ॔॔न जाति, न धर्म ,न क्षेत्र, देश सर्वोपरि जय हिन्द॔॔ से संबंधी स्लोगन लगाने हेतु आदेश दिये गये तथा उपरोक्त स्लोगन को महत्व देने हेतु निर्देशित करते हुए, समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली में भी उपरोक्त स्लोगन को अपनाते हुए कार्यालय एवं थाना पर आने वाले परिवादी एवं अन्य व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने एवं स्लोगन के अनुसार देश सर्वोपरी जय हिन्द पर अमल करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी को स्लोगन की महता एवं गम्भीरता को समझते हुए भविष्य में निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके।

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर का भ्रमण

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर का भ्रमण



जैसलमेर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बुधवार को शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्थाओ को देखा . जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा शहर जैसलमेर का भ्रमण कर शहर में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के हनुमान चौराहा, गॉधी चौक, गोपा चौक, गडीसर चौराहा, यूनियन चौराहा एवं समस्त बाजार का भ्रमण किया जाकर शहर यातायात प्रभारी लालाराम उनि को यातायात व्यवस्था को सुर्दड बनान हेतु निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी को शहर में पार्किग व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिये। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा।

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार



अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री आदरनाथ हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सोमाणीयो की ़ाणी के पास उकाराम पुत्र चन्दाराम भील नि. दरूड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 पव्वे अंग्रेजी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद कर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


बोलेरो चोरी का मामला  
बाड़मेर जितेन्द्र पुत्र धर्मचन्द जैन नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बोलेरो एसएलएक्स नम्बर आरजे 04 यूए 0495 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटनाओ ने दो की मौत

सड़क दुर्घटनाओ ने दो की मौत


बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में अलग अलग हादसों में दो की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मोहनराम पुत्र बीजाराम भील नि. बाड़मेर आगोर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज भीखाराम के टकर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह अमराराम पुत्र बस्तीराम पालीवाल नि. भाडीयावास ने मुलजिम वाहन पीबी 05 एस 9801 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के टकर मारना जिससे मुस्तगीस के भाई विरमाराम की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।