गुरुवार, 29 नवंबर 2012

बीवी से झगड़ा हुआ तो कॉलगर्ल बना कर दोस्‍तों के सामने कर दिया पेश

लखनऊ. लखनऊ की एक महिला ने अपने पति पर यह आरोप लगाया है कि उसने उसकी मेल आईडी हैक कर अश्लील मेल और फोटोग्राफ दोस्तों को मेल कर दिए। मेल में उसके दोस्तों को सेक्स ऑफर किया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बीवी से झगड़ा हुआ तो कॉलगर्ल बना कर दोस्‍तों  के सामने कर दिया पेश
महिला का आरोप है कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा है, जिसकी वजह उसने ऐसी हरकत की है। कुछ दिन पहले इस महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज़ करवाय था। घरेलू हिंसा की शिकायत होने पर साफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को बदनाम करने के लिए उसकी ई-मेल हैक कर अश्लील मैसेज और मेल किये। इसमें पत्नी द्वारा दूसेरे लोगों को सेक्स ऑफर किया गया। उसके पति ने ऐसा घरेलू हिंसा के तहत होने वाली कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किया है। वह शादी-शुदा है। जब इसकी सच्चाई पता चली तो प्रताड़ित करने लगा। इसी वजह से वह पिता के साथ मायके आ गयी। 

बताते चलें कि लखनऊ की आलमबाग इलाके की रहने वाली सुधा की शादी मैट्रिमोनियल साइट के जरिये बेंगलुरु के एक साफ्टवेयर इंजीनियर से तय हुई। लड़की के परिजनों का कहना है की शादी के वक्त उन की सारी मांगे मानी गई। लेकिन शादी के बाद जैसे ही वह हनीमून से लौटी, ससुरालवालों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। पति और उसके घरवालों ने दहेज की डिमांड करनी शुरू कर दी। पति ने पत्नी पर मारपीट करते हुए घर से पैसे लाने का दबाव बनान शुरू कर दिया। उसी वक्त पता चला कि उसका पति पहले से शादी शुदा है। सुधा ने सारी बातें परिजनों को बताया। पिता ने फोन कर दामाद से बात की। मई माह में इंजीनियर ने पत्नी से 28 लाख की कार की डिमांड की और मांग न पूरी होने पर मारपीट की। इस वजह से पिता बेटी को लखनऊ के आलमबाग ले आये।

मनीषा कोइराला अस्पताल में भर्ती

Image Loading


अभिनेत्री मनीषा कोइराला को स्वास्थ्य जांच के लिए जसलोक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि वह बुधवार को अस्पताल में भर्ती हुई हैं। वह ठीक हैं और उनके स्वास्थ की जांच चल रही है।

कर्मचारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी। कहा जा रहा है कि अचानक स्वास्थ बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

मनीषा ने 1991 में फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में शुरूआत की थी। 42 वर्षीया अभिनेत्री ने बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है।

हाल ही में मनीषा की राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म ‘भूत रिटर्न्स’ आई थी।

सरकार के खिलाफ वोट करेगी सपा

सरकार के खिलाफ वोट करेगी सपा
नई दिल्ली। मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई पर नियम 184 के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर संसद में पिछले कई दिनों से जारी गतिरोध टूट गया है लेकिन समाजवादी पार्टी ने यूपीए सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। सपा ने घोषणा की है कि पार्टी राज्यसभा में एफडीआई पर सरकार के खिलाफ वोट करेगी।

पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। 244 सदस्यों वाली राज्यसभा में सपा के 7 सांसद हैं। राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। यूपीए और उसके सहयोगियों के पास 94 सांसद हैं। दस नोमिनेटेड मेंबर सरकार के पक्ष में वोट कर सकते हैं। सात निर्दलीयों में से तीन-चार सरकार को समर्थन दे सकते हैं।

लोकसभा में रहेगा अलग रूख

जब रामगोपाल यादव से पूछा गया कि क्या पार्टी लोकसभा में भी सरकार के खिलाफ वोट करेगी तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब लोकसभा में हमारे नेता से पूछिए। कहा जा रहा है कि लोकसभा में सपा का स्टैण्ड अलग हो सकता है। इस बारे में रामगोपाल ने कहा कि कई बार ऎसा हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या दोनों सदन के नेताओं के बीच कम्यूनिकेशन गेप है तो उन्होंने कहा कि कई बार ऎसा जानबूझकर किया जाता है। कहा जा रहा है कि लोकसभा में सपा सांसद वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहेंगे।

बसपा का रूख साफ नहीं

बसपा भी एफडीआई का विरोध कर रही है लेकिन वोटिंग को लेकर उसने अपना रूख अभी तक साफ नहीं किया है। सपा और बसपा यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। डीएके भी एफडीआई के विरोध में है लेकिन उसने सरकार के समर्थन में वोट करने की घोषणा की है।

आतिशबाजी से अजमेर में भीषण आग

आतिशबाजी से अजमेर में भीषण आग
अजमेर। शादी के जश्म में आतिशबाजी गुरूवार सुबह अजमेर में भीषण आग का सबब बन गई,जिसमें लाखों का फर्नीचर जल कर खाक हो गया। दमकलकर्मियों ने करीब 4 घटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी के पीछे पुख्ता कारणों के बारे में अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।


जानकारी के अनुसार आदर्श नगर इलाके में आड़ी पुलिया के पास गुरूवार सुबह तीन बजे एचबी फर्नीचर हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि पास ही स्थित विवाह समारोह स्थल में देररात तक आतिशबाजी हो रही थी जिससें चिंगारी के कारण फर्नीचर के गोदाम आग लग गई।

गोदाम में तैनात चौकीदार ने आग लगने की भनक लगने पर शोरूम में सो रहे तीन कर्मचारीओं को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों ने सुबह सात बजे आग पर काबू पाया।

55 की उम्र में अवैध संबंध,बेटे ने किया कत्ल

55 की उम्र में अवैध संबंध,बेटे ने किया कत्ल
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में अवैध संबंधों के चलते पुत्र ने अपने ही पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता-पुत्र के बीच झगड़े के बाद हत्या का यह मामला यहां पीलीबंगा कस्बे का है। 55 वर्षीय पिता की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पीलीबंगा कस्बे के पास दुलमाना गांव में बुधवार रात जोगेन्द्र सिंह (55) और उनके बेटे गुरतेज सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुरतेज ने तेश में आकर पिता जोगेन्द्र पर ताबड़तोड वार कर डाले। इस झगड़े में सिर में चोट लगने से जोगेन्द्र की मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गुरतेज को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

अवैध संबंध थे विवाद की जड़
ग्रामीणों के अनुसार बाप-बेटे के बीच इस झगड़ के पीछे जोगेन्द्र सिंह के अवैध संबंध थे। गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते जोगेंद्र सिंह ने अपनी जमीन भी बेच डाली थी। इस वजह से परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था।