गुरुवार, 30 अगस्त 2012

पानी के बहाने राजस्थान में अशोक गहलोत का शक्ति प्रदशन

पानी के बहाने राजस्थान में अशोक गहलोत का शक्ति प्रदशन

गहलोत हुए पास 

बाड़मेर गुरुवार को राजस्थान में यु पी ए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी के सामने अशोक गहलोत ने राजस्थान में होने वाले अगले साल विधानसभा चुनावो को देखते हुए बाड़मेर में अपना शक्ति प्र्दशन किया इस विशाल सभा में डेढ़ लाख के करीब लोग शामिल हुए दरसल राजस्थान में पिछले कुछ समय से बार बार असंतुष्ट विधयाको के दवारा नेतृत्व परिवर्तन की माग की जा रही थी लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह साबित कर दिया कि उनकी अगवाई में जो सरकार चल रही है उससे जनता बहूत खुश है
राजस्थान में बार बार काग्रेस के असंतुष्टो विधयाको के द्वार दिल्ली में जा कर गहलोत को परिवर्तन की माग के बाद और करीब एक साल बाद कांग्रेस की मुखिया सोनिया गाँधी पहली बार राजस्थान के दौर पर आई पिछले करीब एक सप्ताह से है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई मंत्री और विधायक इस विशाल सभा के लिए अपनी पूरी ताकात छोक दी थी गुरुवार को जब सुबह भीड़ जुटनी शरू हुई तो मानो लोगो सकडो लोगो के काफिले एक साथ आना शरू हुए और देखते ही देखते पूरा स्टेडियम पूरा खाचा खच भर गया और लोग इस भयंकर गर्मी में सोनिया गाँधी के भाषण सुनने के लिए बे सबरी से इन्तजार कर रहे थे स्टेडियम के खाचा खच भरने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रियो और विधयाको ने रहात की सास ली इस मोके पर सोनिया गाँधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की और उन सभी असंतुष्ट विधयाको नेतृत्व परिवर्तन की माग को मनो दर किनार ही कर दिया हो


दरसल पिछले एक साल से राजस्थान में भवरी प्रकरण और गोपाल गढ़ दंगो को लेकर यह बात बार सामने आ रही थी कि राजस्थान के कांग्रेस के परम्परा गत वोटर कांग्रेस से दूर हो रहा है जिसके चलते आल कमान अशोक गहलोत के काम से संतुष्ट नहीं है लेकिन सोनिया के इस दौर ने इन सभी सवालो को माने एक तरह से ख़ारिज ही कर दिया हो और राजस्थान में अशोक गहलोत के काम से आल कमान पूरा संतुष्ट है इस मोके पर अशोक गहलोत ने अपने भाषण में कहा कि सरकार गरीबो के लिए कई योजनाए चल रही है जिसका फायदा राजस्थान कि जनता को हो रहा है


सोनिया गांधी की यह सभा चुनाव से पहले का शक्तिप्रदर्शन बन कर साबित हुई हैं , राजनीतिक हलको में इस सभा को कम नहीं आँका जा रहा हैं वहीं दूसरी तरफ करीब डेढ़ लाख लोगो की भारी संख्या का यहाँ पहुंचना चुनाव से पहले की बड़ी तैयारी मानी जा रही हैं । लेकिन शक्ति प्रदर्शन के लिए बाड़मेर को चुना जाना अभी भी लोगो में जिज्ञासा का कारण बना हुआ हैं सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत की सरकार के द्वारा राज्य में किये गए कार्यो और चलाई गई योजनाओं को भी जनता के सामने रखा और अगले साल होने वाले चुनाव तक कोई परिवर्तन होता नजर नहीं आ रहा है

विधायकों को कंडोम मशीन का तोहफा

विधायकों को कंडोम मशीन का तोहफा
कोहिमा। उचित मूल्य पर कंडोम मुहैया कराने के लिए थाईलैंड ने नागालैंड को कंडोम वेंडिंग मशीन दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कुझोलूजो निनू ने यह जानकारी दी। थाईलैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री विथाया बुरानासिरी ने थाईलैंड के दौरे पर पहुंचे नागालैंड के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को वेंडिंग मशीन उपहार में दी।

यह प्रतिनिधिमंडल एड्स से सम्बंधित फोरम से सम्बद्ध है। निनू ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री से थाईलैंड में कंडोम के प्रचार प्रसार के विषय में चर्चा करना तथा एचआईवी एड्स से लड़ने के लिए यहां के गैर सरकारी संगठनों एवं सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित करना था।

जामनगर में 2 हेलीकॉप्टर टकराए,8 की मौत

जामनगर में 2 हेलीकॉप्टर टकराए,8 की मौत

जामनगर। गुजरात के जामनगर में एक हवाई हादसे में 2 हेलीकॉप्टर के आपस में टकरा गए है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर्स में यह टक्कर जामनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर एयरफोर्स बेस के करीब हुई है। हादसे में पायलट सहित 8 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि एयरफोर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर इंडियन एयरफोर्स के ही थे और यह हादसा अभ्यास उड़ान के दौरान हुआ।

सूत्रों के अनुसार जामनगर में स्थित एयरफोर्स बेस में नियमित रूप से हेलीकॉप्टर और फाइटर प्लेन की रूटिन ट्रेनिंग उड़ान संचालित होती हैं। यहां अभी तक फाइटर प्लेन और मिग 21 विमानों के गिरने जैसे हादसे हो चुके हैं,लेकिन दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराने का हादसा पहली बार हुआ है। 

सोनिया ने जाने अतिवृष्टि पीडितों के हाल

सोनिया ने जाने अतिवृष्टि पीडितों के हाल

जयपुर। सोनिया गांधी ने गुरूवार को जयपुर के मदरामपुरा में अतिवृष्टि पीडितों से मुलाकात कर उनके हाल जाने। सोनिया ने इलाके का जायजा भी लिया। जिला कलेक्टर नवीन महाजन ने सोनिया को वर्षा से हुई तबाही के बारे में जानकारी दी। महाजन ने सोनिया को बताया कि कैसे यहां अधिक वर्षा होने से निचले इलाकों में पानी भर गया था। महाजन ने उन्हें राहत प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

सोनिया ने कहा कि अतिवृष्टि पीडितों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। सरकार जो भी फैसला करेगी उनके हित में करेगी। सोनिया महिलाओं से भी मिलीं व उनकी समस्याएं सुनीं।
सोनिया के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

सोनिया ने राहत कार्यो में लगे सेना के जवानों से भी बात की। सेना के जवानों ने उन्हें बताया कि वहां कैसे हालात थे तथा उन्होंने कैसे राहत कार्य किए। उल्लेखनीय है कि जयपुर के मदरामपुरा में भारी वर्षा से निचले इलाकों में पानी भर गया था। सेना ने यह पानी निकालने में काफी तेज गति से कार्य किया। मदरामपुरा दौरे के समय सोनिया के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,सांसद महेश जोशी व कई नेता मौजूद रहे।

सोनिया गांधी की बाड़मेर यात्रा के फोटो













सोनिया गांधी की बाड़मेर यात्रा के फोटो