रविवार, 1 जुलाई 2012

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार 


जैसलमेर जैसलमेर शहर में आज रविवार को पुलिस ने दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की दौराने गस्त पुलिस उप निरीक्षक पीराराम ने छोटूखान और मदन सिंह को शांति भंग के आरोप में धारा १५१ के तहत गिरफ्तार किया .

किराए की मां का 10 बच्चों के बाद संन्यास

किराए की मां का 10 बच्चों के बाद संन्यास
 
लंदन। ब्रिटेन में अपनी कोख किराए पर देने वाली एक महिला ने 10 बच्चों को जन्म देने के बाद इस व्यवसाय को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अपने 20 वर्षो के करियर में जिल हॉकिंस (47 वर्ष) द्वारा अतिम बार जन्म दिए गए जुड़वां बच्चे जैकब-विलियम हैं।

जिल ने यह निर्णय गर्भावस्था के दौरान आई गम्भीर किस्म की जटिलताओं के कारण लिया। जिल ने जुड़वां बच्चों को निर्धारित समय से आठ हफ्ते पहले ऑपरेशन के माध्यम से जन्म दिया। अविवाहित जिल ने शुक्रवार रात अपने इस करियर को छोड़ने की घोषणा की। दोनों बच्चे इस समय गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

जिल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार गर्भ धारण किया था तो अपने वरिष्ठों को इसके विषय में झूठी सूचना दी थी। उन्होंने एक पुरूष मित्र खोज निकाला और अपने सहकर्मियों को बताया कि बच्चा मर गया। इस पर उनके सहकर्मियों ने संवेदनाएं प्रकट की थीं।

तलाक के बाद मालामाल होंगी केटी होम्स

तलाक के बाद मालामाल होंगी केटी होम्स

लास एंजेलिस। हॉलीवुड एक्ट्रेस केटी होम्स तलाक के बाद मालामाल हो जाएंगी। सूत्रों के अनुसार केटी को तलाक के बाद एक्टर टॉम क्रूज से डेढ़ करोड़ डॉलर मिलने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि केटी ने अपने पांच साल के वैवाहिक जीवन के बाद तालमेल में कमी को आधार बना कर तलाक की अर्जी दी है। केटी ने उनकी छह साल की बच्ची सुरी के पालन पोषण का अधिकार मांगा है। ऎसे में केटी को बेटी के पालन-पोषण में मदद के लिए क्रूज से बड़ी मोटी रकम मिलेगी।

करनी होगी बेटी की अच्छी परवरिश

एक प्रवक्ता का कहना है कि ज्यादातर सम्पत्ति क्रूज की है और केटी को बेटी की अच्छी परवरिश करनी होगी। उन्हें यह दिखाना होगा कि सूरी की देखरेख के लिए उन्हें आया, गाड़ी, कपड़े क्रियाकलाप और बालों की देखभाल क े लिए और सुरी की वर्तमान जीवन श्ौली को बरकरार रखने के लिए भारी रकम की जरूरत हर महीने होगी।

एक बार तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दोनों नवंबर 2006 से कमाए हुए पैसे रख पाएंगे। संभावना है कि केटी को क्रूज से हर साल 30 लाख डॉलर और साढे तीन करोड़ का एक बंगला भी मिल सकता है।

सरकारी और निजी स्कूल 8 जुलाई तक बंद

जयपुर। तेज गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह तक बढ़ा दी है। अब जयपुर जिले में स्कूल 9 जुलाई को खुलेंगे। पहले सभी स्कूल 2 जुलाई को खुलने वाले थे।
 


बारिश नहीं होने के कारण तापमान में कमी नहीं हो रही। तापमान 42 डिग्री सेेल्सियस से ऊपर चल रहा है। ऐसे में अभिभावकों और पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कांवट ने गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिला कलेक्टर नवीन महाजन ने अब जयपुर जिले में 8 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सभी निजी, सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल 9 जुलाई को खुलेंगे। छुट्टी बढ़ाए जाने को कांवट ने बच्चों के हित में उठाया गया कदम बताया और कहा कि इससे बच्चों का काफी राहत मिलेगी।

रावण हत्था राजस्थान का एक लोक वाद्य


रावण हत्था 

रावण हत्था / रावण हस्त वीणा या रावणास्त्रम

रावण हत्था प्रमुख रूप से राजस्थान और गुजरात में प्रयोग में लाया जाता रहा है। यह राजस्थान का एक लोक वाद्य है। पौराणिक साहित्य और हिन्दू परम्परा की मान्यता है कि ईसा से 3000 वर्ष पूर्व लंका के राजा रावण ने इसका आविष्कार किया था और आज भी यह चलन में है। रावण के ही नाम पर इसे रावण हत्था या रावण हस्त वीणा कहा जाता है। यह संभव है कि वर्तमान में इसका रूप कुछ बदल गया हो लेकिन इसे देखकर ऐसा लगता नहीं है। कुछ लेखकों द्वारा इसे वायलिन का पूर्वज भी माना जाता है।

इसे धनुष जैसी मींड़ और लगभग डेढ़-दो इंच व्यास वाले बाँस से बनाया जाता है। एक अधकटी सूखी लौकी या नारियल के खोल पर पशुचर्म अथवा साँप के केंचुली को मँढ़ कर एक से