शनिवार, 30 जून 2012

उदयपुर में दोहरा हत्याकांड, गेस्ट हाउस मालिक और नौकर की हत्या


उदयपुर. हिरण मगरी थाना क्षेत्र में सुबह एक गेस्ट हाउस में दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल शुक्रवार सुबह सांवरिया गेस्ट हाउस के आसपास के इलाके में उठ रही भयंकर बदबू से परेशान लोगों ने पुलिस को फोन किया। लोगों का कहना था कि यह शव सडऩे जैसी बदबू है। जैसे ही पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची तो वहां एक की बजाय दो लाशें थीं। पुलिस ने दोनों शव को मुर्दाघर रखवाया। 
एक शव गेस्ट हाउस के मालिक कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर आरसी आमेटा और दूसरा शव गेस्ट हाउस के कार्यरत नौकर धारियावद निवासी देवीलाल उर्फ देवा का है। शव की स्थिति और उनसे उठ रही बदबू से पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्या करीब तीन दिन पहले की गई थी। हत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।


अवैध संबंधों के कारण हुई हत्या


हालांकि पुलिस इस मामले में सभी पक्षों पर छानबीन कर रही है। पुलिस इस हत्याकांड को अवैधसंबंधसे भी जोड़कर देख रही है।

एक हत्या का मामला बदला दोहरे हत्याकांड में

गेस्टहाउस में पुलिस एक हत्या की सूचना पर आई थी। पुलिस ने सबसे पहले आकर छत पर पड़े नौकर के शव को देखा। इसके बाद पुलिस जब घर की छानबीन कर ही रही थी तो उसे गेस्ट हाउस के पीछे के कमरे का दरवाजा खुला दिखाई दिया। इसपर जैसे ही दरवाजा खोला, वहां से जोरदार बदबू उठ रही थी। कमरे के अंदर गेस्ट हाउस के मालिक का शव दिखाई दिया। इस तरह एक हत्या की सूचना, कुछ ही मिनटों में दोहरे हत्याकांड में बदल गई।

राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में बीएसएनएल की रोमिंग फ्री

जयपुर। बीएसएनएल ने राजस्थान और हरियाणा सीमा में 2 किलोमीटर के क्षेत्रों में फ्री रोमिंग की सेवा शुरु कर दी है। सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की यह लंबे समय से मांग रही है कि वह जब भी पड़ोसी क्षेत्रों में जाते है तो रोमिंग शुल्क लगता है। बीएसएनएल ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सेवा की शुरुआत की है।
 

राजस्थान परिमंडल के महाप्रबंधक विपणन, संजय कुमार ने बताया कि इस सेवा के शुरु होने से सीमा क्षेत्र हरियाणा से लगते राजस्थान क्षेत्र के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू जिले के कुछ गांव, हरियाणा रेवाड़ी, गुडगांव व हिसार की सीमा पर कस्बों में आने जाने पर 2 किलोमीटर तक रोमिंग शुल्क नहीं लगेगा। यानी की राजस्थान और हरियाणा के उपभोक्ताओं को इस सुविधा का फायदा होगा।

जैसलमेर में चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जैसलमेर में चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने स्थाई वारंटियो के खिला चलाये जा रहे अभियान के तहत चार स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के आदेशानुसार रेंज जोधपुर में फरार वारंटियों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी मय हैड कानि0 रमेश कुमार कानि0 माधो सिंह, उगम सिंह, दिनेश कुमार, एवं जेठु सिंह द्वारा श्रीमान न्यायिक मजि0 प्रथम वर्ग जैसलमेर में लम्बित प्रकरण स0 731/09 स/ब श्रीराम ट्रांसपोर्ट/ अरूण सिंह में स्थायी वांरटी अरूण सिंह पुत्र मदन सिंह जाति राजपूत नि0 बडोडा गांव हाल होटल सोना मजदुर पाडा जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह इसी अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में दिनांक 30.06.12 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय कानि0 सवाई सिंह, गंगा सिंह, गणपत सिंह द्वारा गिरफ्तारी वारंटी धनश्याम पुत्र भगवाना राम जाति माली उम्र 32 साल नि0 अमर सागर जैसलमेर को गिरफतार किया गया तथा दूसरी तरफ पुलिस थाना जैसलमेर की ही टीम हैड कानि0 किशना राम मय कानि0 बस्ताराम द्वारा जीवण राम पुत्र पुरखा राम ओड नि0 बबर मगरा जैसलमेर, वासुदेव पुत्र मगना राम जाति हरीजन नि0 वाल्मिकी कोलोनी जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया।जिनको पकडने के लिए न्यायालय में गिरफतारी वारंटी जारी किये गये थें।

दहेज़ में मांगा राजस्थानी भाषा के लिए ससुराल पक्ष से समर्थन

दहेज़ में मांगा राजस्थानी भाषा के लिए ससुराल पक्ष से समर्थन




बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा आन्दोलन से जुड़े युवा दुल्हे ने दहेज़ में अपने ससुराल पक्ष से राजस्थानी भाषा के लिए समर्थन मांग अनुकरणीय उदाहरण पेश किया .अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति के जोधपुर संभाग के उप पाटवी और जैसलमेर बाड़मेर के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर जिले के राजस्थानी भाषा मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह सोढा का विवाह उनतीस जून को संपन हुआ .उनकी बारात सरहदी तामलोर गाँव से पाक सीमा से सटे सुन्दरा गाँव गयी .सोढा ने ससुराल पंहुंच दहेज़ के बदले राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए ससुराल पक्ष और भाई गिनायातो से समर्थन मांगा .सोढा की इस नेक पेश कास को देख ससुराल पक्ष ने तुरंत अपने समस्त रिश्तेदारों से राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री के नाम राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए पोस्त्चार्द लिखे .दुल्हे रघुवीर सिंह ने बताया की राजस्थानी भाषा जन जन में बसी हें ,राजस्थानी भाषा के बिना राजस्थानी गुणगा हें ,अब उसे संवेधानिक राजस्थानी जुबान की सख्त जरूरत हें ,ऐसे में उनका मकसद था की सरहद तक के लोग राजस्थानी भाषा के समर्थन में आगे आये .इस अवसर से बेहतर मौका उन्हें मिल नहीं सकता था .सरहद के अंतिम गाँवो तक राजस्थानी भाषा के आन्दोलन की जड़े ज़माने में उन्हें इस कदम से मदद मिलेगी .सोढा की इस मांग के बाद सुन्दरा गाँव से शनिवार को पांच सौ पोस्टकार्ड राजस्थानी को संवेधानिक मान्यता दिलाने के समर्थन में लिखे गए .बाड़मेर में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए गत एक साल से चलाये जा रहे आन्दोलन में रघुवीर सिंह ने अहम् भूमिका निभाई हें

पति ने सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या

पति ने सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक लाख रूपए की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या कराए जाने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में उसके पति और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार थाना अंबाह के थरा गांव की ऊषा तोमर (35) का कंकाल पुलिस ने गत 25 जून को सरायछोला थाना क्षेत्र के बाबा देवपुरी मंदिर के समीप चंबल के बीहडों से बरामद किया था। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि ऊषा तोमर का विवाह 20 वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के पुरूषोतम धोकरे के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही पुरूषोतम और ऊषा में विवाद हो गया और पुरूषोतम ने ऊषा को छोड़ दिया था। पुरूषोतम ने एक अन्य युवती से विवाह कर लिया था। ऊषा ने बाद में न्यायालय की शरण ली और समझौते के लिए 25 जून का समय निर्धारित किया गया। इसमें पुरूषोतम को दो लाख रूपए ऊषा को देना थे।


इसी बीच पुरूषोतम ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए ग्राम थरा के ही दो युवकों को एक लाख रूपए की सुपारी दे दी। दोनों युवक ऊषा को 19 जून को धौलपुर राजस्थान से यह झांसा देकर ले गए कि वह उसे ससुराल की जमीन में हिस्सा दिलवाएंगे। दोनों युवकों ने ऊषा की उसी दिन गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 25 जून को ऊषा के कंकाल को बरामद कर लिया। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

बीकानेर में हत्या के बाद विरोध-जाम

बीकानेर में हत्या के बाद विरोध-जाम

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवक की हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। शहर के भक्तों का चोराहा, शोभासर रोड और म्यूजियम सर्किल पर प्रदर्शनकारियों ने सुबह 8 बजे से जाम लगा दिया। इसके चलते शहरी क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 और 15 पर भी यातायात करीब 5 घंटे बुरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों को विरोध-प्रदर्शन फिलहाल जारी है।

उल्लेखनीय है कि यहां पूगल रोड पर शुक्रवार शाम डाइट के सामने आपसी रंजिश में एक युवक की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि मृतक शोभासर निवासी इस्माइल पुत्र मंगतू खां है। हत्या के आरोपी भी इसी गांव के तेजाराम, छैलू सिंह व दो अन्य है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गांव में एक महिला से छेड़छाड़ का इस्माइल ने विरोध किया था। इससे आरोपी रंजिश रखने लगे। तीन-चार दिन पहले भी इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

शुक्रवार को इस्माइल बीकानेर आया था। शाम को वह ऑटो रिक्शा से गांव लौट रहा था। डाइट के पास एक गाड़ी ने ऑटो को ओवरटेक कर रोका। इस्माइल को आशंका हुई तो वह भागा और र्ईटों के ढेर के पीछे छिपने का प्रयास करने लगा। लेकिन चारों आरोपी उसके पास पहंुच गए और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

फेसबुक मित्र से शादी करने वाली विधायक को भीड़ ने होटल में पीटा



अपने पहले पति को तलाक दिये बिना फेसबुक मित्र से शादी करने वाली कांग्रेसी विधायक रूमी नाथ को शुक्रवार रात भीड़ ने एक होटल में जमकर पीटा।
 

पुलिस ने शनिवार को घटना की पुष्टि की। असम के करीमगंज में भीड़ ने एक होटल में रूमी और उसके पति जकी जाकिर को निशाना बनाया।
करीमगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप पुजारी ने शनिवार को कहा, 'रूमी नाथ और जकी जाकिर को 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने उस होटल में निशाना बनाया जहां वो देर रात तक ठहरे थे।'



पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीड़ रूमी और जाकिर की शादी के कारण गुस्से में थी। सूत्रों के मुताबिक गर्भवति रूमी और जाकिर को भीड़ ने पीट-पीटकर लहू लुहान कर दिया था। बाद में पुलिस ने उन्हें भीड़ के चंगुल से बचाया।



पुलिस के मुताबिक मेडिकल टेस्ट के बाद दोनों के गुवहाटी ले जाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने रूमी नाथ ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना फेसबुक मित्र जकी जाकिर से शादी की घोषणा की थी। रूमी नाथ बाराक वैली इलाके की बाराखोला सीट से विधायक है। रूमी के पहले पति प्रकाश सिंह ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रूमी और प्रकाश की एक दो साल की बेटी है।

रूमी पहले भाजपा में थी और साल 2006 में पहली बार विधायक बनी थी। बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गईं और दूसरी बार चुनाव जीता।

आईपीएल में फिक्सिंगः बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर गिराई गाज



नई दिल्ली. आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद बीसीसीआई ने अब बेहद कड़ा फैसला लिया है। स्टिंग ऑपरेशन में दिखे खिलाड़ियों पर बीसीसीसीआई ने आजीवन से लेकर एक साल तक का प्रतिबंध लगाया है।
 
समाचार चैनल इंडिया टीवी ने स्टिंग ऑपरेशन कर पांच खिलाड़ियों को आईपीएल सीजन 5 में स्पॉट फिक्सिंग की बात करते हुए दिखाया था। बीसीसीआई ने फिक्सिंग की जांच की घोषणा की थी।


शनिवार को बीसीसीआई ने आोरपी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। वहीं शलभ श्रीवास्तव पर पांच साल औरमोहनीश मिश्रा, अभिनव बाली और अमित यादव पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।


पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का कहना है कि पांचों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई को आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए था। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि इस सजा से बाकी खिलाड़ी सबक लेंगे। अजहरउद्दीन पर प्रतिबंध लगा था लेकिन क्या फिक्सिंग रुक गई। यह सजा नाकाफी है। बोर्ड को और भी कड़ी सजा देनी चाहिए थी और कानूनी तौर पर भी इन खिलाड़ियों को सजा मिलनी चाहिए।

पति की फेसबुक प्रोफाइल पर अपने अश्लील फोटो देख चौंक गई पत्नी !

जयपुर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की ही अश्लील फोटो फेसबुक पर डाल दी। महिला ने जब खुद की फोटो फेसबुक पर देखी तो पति के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पति पत्नी के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। 

पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर में रहने वाली महिला ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी शादी दिनेश अरोड़ा से हुई थी। शादी के बाद वैचारिक मतभेद होने के कारण उसने गत माह तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर रखा था। गत दिनों उसने पति दिनेश अरोड़ा की फेसबुक पर प्रोफाइल देखी तो उसकी अश्लील फोटो डली हुई थी। उसे संदेह है कि पति ने उसे बदनाम करने के लिए उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड की है। महिला ने पति के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला की फोटो कब और किस इंटरनेट कनेक्शन से डाली गई।