शनिवार, 30 जून 2012

उदयपुर में दोहरा हत्याकांड, गेस्ट हाउस मालिक और नौकर की हत्या


उदयपुर. हिरण मगरी थाना क्षेत्र में सुबह एक गेस्ट हाउस में दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल शुक्रवार सुबह सांवरिया गेस्ट हाउस के आसपास के इलाके में उठ रही भयंकर बदबू से परेशान लोगों ने पुलिस को फोन किया। लोगों का कहना था कि यह शव सडऩे जैसी बदबू है। जैसे ही पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची तो वहां एक की बजाय दो लाशें थीं। पुलिस ने दोनों शव को मुर्दाघर रखवाया। 
एक शव गेस्ट हाउस के मालिक कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर आरसी आमेटा और दूसरा शव गेस्ट हाउस के कार्यरत नौकर धारियावद निवासी देवीलाल उर्फ देवा का है। शव की स्थिति और उनसे उठ रही बदबू से पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्या करीब तीन दिन पहले की गई थी। हत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।


अवैध संबंधों के कारण हुई हत्या


हालांकि पुलिस इस मामले में सभी पक्षों पर छानबीन कर रही है। पुलिस इस हत्याकांड को अवैधसंबंधसे भी जोड़कर देख रही है।

एक हत्या का मामला बदला दोहरे हत्याकांड में

गेस्टहाउस में पुलिस एक हत्या की सूचना पर आई थी। पुलिस ने सबसे पहले आकर छत पर पड़े नौकर के शव को देखा। इसके बाद पुलिस जब घर की छानबीन कर ही रही थी तो उसे गेस्ट हाउस के पीछे के कमरे का दरवाजा खुला दिखाई दिया। इसपर जैसे ही दरवाजा खोला, वहां से जोरदार बदबू उठ रही थी। कमरे के अंदर गेस्ट हाउस के मालिक का शव दिखाई दिया। इस तरह एक हत्या की सूचना, कुछ ही मिनटों में दोहरे हत्याकांड में बदल गई।

राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में बीएसएनएल की रोमिंग फ्री

जयपुर। बीएसएनएल ने राजस्थान और हरियाणा सीमा में 2 किलोमीटर के क्षेत्रों में फ्री रोमिंग की सेवा शुरु कर दी है। सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की यह लंबे समय से मांग रही है कि वह जब भी पड़ोसी क्षेत्रों में जाते है तो रोमिंग शुल्क लगता है। बीएसएनएल ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सेवा की शुरुआत की है।
 

राजस्थान परिमंडल के महाप्रबंधक विपणन, संजय कुमार ने बताया कि इस सेवा के शुरु होने से सीमा क्षेत्र हरियाणा से लगते राजस्थान क्षेत्र के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू जिले के कुछ गांव, हरियाणा रेवाड़ी, गुडगांव व हिसार की सीमा पर कस्बों में आने जाने पर 2 किलोमीटर तक रोमिंग शुल्क नहीं लगेगा। यानी की राजस्थान और हरियाणा के उपभोक्ताओं को इस सुविधा का फायदा होगा।

जैसलमेर में चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जैसलमेर में चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने स्थाई वारंटियो के खिला चलाये जा रहे अभियान के तहत चार स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के आदेशानुसार रेंज जोधपुर में फरार वारंटियों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी मय हैड कानि0 रमेश कुमार कानि0 माधो सिंह, उगम सिंह, दिनेश कुमार, एवं जेठु सिंह द्वारा श्रीमान न्यायिक मजि0 प्रथम वर्ग जैसलमेर में लम्बित प्रकरण स0 731/09 स/ब श्रीराम ट्रांसपोर्ट/ अरूण सिंह में स्थायी वांरटी अरूण सिंह पुत्र मदन सिंह जाति राजपूत नि0 बडोडा गांव हाल होटल सोना मजदुर पाडा जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह इसी अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में दिनांक 30.06.12 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय कानि0 सवाई सिंह, गंगा सिंह, गणपत सिंह द्वारा गिरफ्तारी वारंटी धनश्याम पुत्र भगवाना राम जाति माली उम्र 32 साल नि0 अमर सागर जैसलमेर को गिरफतार किया गया तथा दूसरी तरफ पुलिस थाना जैसलमेर की ही टीम हैड कानि0 किशना राम मय कानि0 बस्ताराम द्वारा जीवण राम पुत्र पुरखा राम ओड नि0 बबर मगरा जैसलमेर, वासुदेव पुत्र मगना राम जाति हरीजन नि0 वाल्मिकी कोलोनी जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया।जिनको पकडने के लिए न्यायालय में गिरफतारी वारंटी जारी किये गये थें।

दहेज़ में मांगा राजस्थानी भाषा के लिए ससुराल पक्ष से समर्थन

दहेज़ में मांगा राजस्थानी भाषा के लिए ससुराल पक्ष से समर्थन




बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा आन्दोलन से जुड़े युवा दुल्हे ने दहेज़ में अपने ससुराल पक्ष से राजस्थानी भाषा के लिए समर्थन मांग अनुकरणीय उदाहरण पेश किया .अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति के जोधपुर संभाग के उप पाटवी और जैसलमेर बाड़मेर के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर जिले के राजस्थानी भाषा मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह सोढा का विवाह उनतीस जून को संपन हुआ .उनकी बारात सरहदी तामलोर गाँव से पाक सीमा से सटे सुन्दरा गाँव गयी .सोढा ने ससुराल पंहुंच दहेज़ के बदले राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए ससुराल पक्ष और भाई गिनायातो से समर्थन मांगा .सोढा की इस नेक पेश कास को देख ससुराल पक्ष ने तुरंत अपने समस्त रिश्तेदारों से राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री के नाम राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए पोस्त्चार्द लिखे .दुल्हे रघुवीर सिंह ने बताया की राजस्थानी भाषा जन जन में बसी हें ,राजस्थानी भाषा के बिना राजस्थानी गुणगा हें ,अब उसे संवेधानिक राजस्थानी जुबान की सख्त जरूरत हें ,ऐसे में उनका मकसद था की सरहद तक के लोग राजस्थानी भाषा के समर्थन में आगे आये .इस अवसर से बेहतर मौका उन्हें मिल नहीं सकता था .सरहद के अंतिम गाँवो तक राजस्थानी भाषा के आन्दोलन की जड़े ज़माने में उन्हें इस कदम से मदद मिलेगी .सोढा की इस मांग के बाद सुन्दरा गाँव से शनिवार को पांच सौ पोस्टकार्ड राजस्थानी को संवेधानिक मान्यता दिलाने के समर्थन में लिखे गए .बाड़मेर में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए गत एक साल से चलाये जा रहे आन्दोलन में रघुवीर सिंह ने अहम् भूमिका निभाई हें

पति ने सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या

पति ने सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक लाख रूपए की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या कराए जाने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में उसके पति और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार थाना अंबाह के थरा गांव की ऊषा तोमर (35) का कंकाल पुलिस ने गत 25 जून को सरायछोला थाना क्षेत्र के बाबा देवपुरी मंदिर के समीप चंबल के बीहडों से बरामद किया था। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि ऊषा तोमर का विवाह 20 वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के पुरूषोतम धोकरे के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही पुरूषोतम और ऊषा में विवाद हो गया और पुरूषोतम ने ऊषा को छोड़ दिया था। पुरूषोतम ने एक अन्य युवती से विवाह कर लिया था। ऊषा ने बाद में न्यायालय की शरण ली और समझौते के लिए 25 जून का समय निर्धारित किया गया। इसमें पुरूषोतम को दो लाख रूपए ऊषा को देना थे।


इसी बीच पुरूषोतम ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए ग्राम थरा के ही दो युवकों को एक लाख रूपए की सुपारी दे दी। दोनों युवक ऊषा को 19 जून को धौलपुर राजस्थान से यह झांसा देकर ले गए कि वह उसे ससुराल की जमीन में हिस्सा दिलवाएंगे। दोनों युवकों ने ऊषा की उसी दिन गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 25 जून को ऊषा के कंकाल को बरामद कर लिया। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

बीकानेर में हत्या के बाद विरोध-जाम

बीकानेर में हत्या के बाद विरोध-जाम

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवक की हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। शहर के भक्तों का चोराहा, शोभासर रोड और म्यूजियम सर्किल पर प्रदर्शनकारियों ने सुबह 8 बजे से जाम लगा दिया। इसके चलते शहरी क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 और 15 पर भी यातायात करीब 5 घंटे बुरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों को विरोध-प्रदर्शन फिलहाल जारी है।

उल्लेखनीय है कि यहां पूगल रोड पर शुक्रवार शाम डाइट के सामने आपसी रंजिश में एक युवक की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि मृतक शोभासर निवासी इस्माइल पुत्र मंगतू खां है। हत्या के आरोपी भी इसी गांव के तेजाराम, छैलू सिंह व दो अन्य है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गांव में एक महिला से छेड़छाड़ का इस्माइल ने विरोध किया था। इससे आरोपी रंजिश रखने लगे। तीन-चार दिन पहले भी इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

शुक्रवार को इस्माइल बीकानेर आया था। शाम को वह ऑटो रिक्शा से गांव लौट रहा था। डाइट के पास एक गाड़ी ने ऑटो को ओवरटेक कर रोका। इस्माइल को आशंका हुई तो वह भागा और र्ईटों के ढेर के पीछे छिपने का प्रयास करने लगा। लेकिन चारों आरोपी उसके पास पहंुच गए और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

फेसबुक मित्र से शादी करने वाली विधायक को भीड़ ने होटल में पीटा



अपने पहले पति को तलाक दिये बिना फेसबुक मित्र से शादी करने वाली कांग्रेसी विधायक रूमी नाथ को शुक्रवार रात भीड़ ने एक होटल में जमकर पीटा।
 

पुलिस ने शनिवार को घटना की पुष्टि की। असम के करीमगंज में भीड़ ने एक होटल में रूमी और उसके पति जकी जाकिर को निशाना बनाया।
करीमगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप पुजारी ने शनिवार को कहा, 'रूमी नाथ और जकी जाकिर को 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने उस होटल में निशाना बनाया जहां वो देर रात तक ठहरे थे।'



पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीड़ रूमी और जाकिर की शादी के कारण गुस्से में थी। सूत्रों के मुताबिक गर्भवति रूमी और जाकिर को भीड़ ने पीट-पीटकर लहू लुहान कर दिया था। बाद में पुलिस ने उन्हें भीड़ के चंगुल से बचाया।



पुलिस के मुताबिक मेडिकल टेस्ट के बाद दोनों के गुवहाटी ले जाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने रूमी नाथ ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना फेसबुक मित्र जकी जाकिर से शादी की घोषणा की थी। रूमी नाथ बाराक वैली इलाके की बाराखोला सीट से विधायक है। रूमी के पहले पति प्रकाश सिंह ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रूमी और प्रकाश की एक दो साल की बेटी है।

रूमी पहले भाजपा में थी और साल 2006 में पहली बार विधायक बनी थी। बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गईं और दूसरी बार चुनाव जीता।

आईपीएल में फिक्सिंगः बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर गिराई गाज



नई दिल्ली. आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद बीसीसीआई ने अब बेहद कड़ा फैसला लिया है। स्टिंग ऑपरेशन में दिखे खिलाड़ियों पर बीसीसीसीआई ने आजीवन से लेकर एक साल तक का प्रतिबंध लगाया है।
 
समाचार चैनल इंडिया टीवी ने स्टिंग ऑपरेशन कर पांच खिलाड़ियों को आईपीएल सीजन 5 में स्पॉट फिक्सिंग की बात करते हुए दिखाया था। बीसीसीआई ने फिक्सिंग की जांच की घोषणा की थी।


शनिवार को बीसीसीआई ने आोरपी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। वहीं शलभ श्रीवास्तव पर पांच साल औरमोहनीश मिश्रा, अभिनव बाली और अमित यादव पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।


पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का कहना है कि पांचों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई को आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए था। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि इस सजा से बाकी खिलाड़ी सबक लेंगे। अजहरउद्दीन पर प्रतिबंध लगा था लेकिन क्या फिक्सिंग रुक गई। यह सजा नाकाफी है। बोर्ड को और भी कड़ी सजा देनी चाहिए थी और कानूनी तौर पर भी इन खिलाड़ियों को सजा मिलनी चाहिए।

पति की फेसबुक प्रोफाइल पर अपने अश्लील फोटो देख चौंक गई पत्नी !

जयपुर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की ही अश्लील फोटो फेसबुक पर डाल दी। महिला ने जब खुद की फोटो फेसबुक पर देखी तो पति के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पति पत्नी के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। 

पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर में रहने वाली महिला ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी शादी दिनेश अरोड़ा से हुई थी। शादी के बाद वैचारिक मतभेद होने के कारण उसने गत माह तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर रखा था। गत दिनों उसने पति दिनेश अरोड़ा की फेसबुक पर प्रोफाइल देखी तो उसकी अश्लील फोटो डली हुई थी। उसे संदेह है कि पति ने उसे बदनाम करने के लिए उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड की है। महिला ने पति के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला की फोटो कब और किस इंटरनेट कनेक्शन से डाली गई।

सड़क दुर्घटना में सी सु बल के जवान की मौत


सड़क दुर्घटना में सी सु बल के जवान की मौत 
बाड़मेर निहालसिंह पुत्र हरिप्रसादसिंह कोली हाल 107 बटालियन बी एस एफ केम्प मगरा बाड़मेर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर जे 04 जी 3193 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की कम्पनी के हैडकानि. सतीशकुमार के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दो गिरफतार स्थाई वारण्टी:
बाड़मेर जिले में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार स्थाई वारंटियो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत दो वारंटियो को गिरफ्तार किया गया .पुलिस अधीक्षक ने बताया की स्थाई वारण्टी पीराराम पुत्र रायमलराम कोली नि. साता को पुलिस थाना बाखासर द्वारा गिरफतार किया गया। वहीं मफरूर किशोर उर्फ काछबाराम पुत्र सुजाराम भील नि. पनेला को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा गिरफतार किया गया।

अवैध शराब बरामद 1 मुलजिम गिरफतार



अवैध शराब बरामद 1 मुलजिम गिरफतार 

बाड़मेर जिले में राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार शराब माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सिनधरी थाना क्षेत्र में भरी मात्र में अवेध शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद कूकलों की ाणी मे मुलजिम रावताराम पुत्र खेताराम जाट नि. कूकलों की ाणी के कब्जा से अवैध व बिना परमीट के 11 कार्टून हरियाणा निर्मित केराज ड्राईजिन की 132 बोतल शराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की।

देखिये लाइव विडियो बालोतरा जेल में होती हें कैदियों की शराब पार्टियाँ









देखिये लाइव विडियो बालोतरा जेल में होती हें कैदियों की शराब पार्टियाँ 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यालय पर स्थित एक मात्र जेल में केदियो की राते रंगीन हो रही हें .उन्हें इस जेल में वो सब मिलाता हें जो बाहर शायद इन्हें नसीब नहीं होता .बालोतरा जेल में बंद केदियो की एक विडियो क्लिप एक केडी द्वारा बहार भेजी गयी हें जिसको देख कर कैदियों की जेल में आराम तलब जिंदगी का पहलू साफ़ दिखाई देता हें वहीं जेल प्रशासन की मिलीभगत और लापरवाही झलकती हें .बालोतरा उप खंड मुख्यालय पर स्थित जेल में खतरनाक मुजरिम क्कैद में हें .इन कैदियों को जेल में मोबाईल .सिगरेट ,शराब ,एम टीवी चेनल सहित विदेशी फिल्मे देखने की पूरी छूट हें .मजे की बात हें की यह कैदी जेल में रोज जश्न मानते हें शराब की पार्टियों के दौर धड़ल्ले से चलते हें .आश्चर्यजनक पहलू हें की यह सब जेल प्रशन की देखरेख में खुले आम चलता हें इस विडियो को देखने के बाद आप अंदाजा नहीं लगा सकते हें की यह जेल का द्रश्य हें जन्हा सजा याप्ता मुजरिम हें ,इन कैदियों की मस्ती देख कर लगता हें यह लोग किसी रेस्टोरेंट या होटल में पार्टी मन रहे हें .आखिर इन कैदियों के पास मोबाईल ,सिगरेट ,बीयर ,शराब ,गुटखा .केसे पहुंचता हें .मजे की बात हें की इस जेल में नियमो के विरुद्ध केबल कनेक्सन हें जिसके जरिये इन कैदियों को देशी विदेशी फिल्मे देर्खाने की पूरी छोट हें .जेल प्रशासन इस बारे में अनभिज्ञता ज़ाहिर कर रहा हें .मगर यह कडवी सच्चाई बालोतरा जेल की हें .जो जनता के सामने आई हें .आखिर जेल प्रशासन क्या कर रहा हें यह भी तय हें की जेल प्रशासन की मिली भगत के बिना यह संभव नहीं .

दुनियां में परम मंगल धर्म है:महाश्रमण

दुनियां में परम मंगल धर्म है:महाश्रमण

बालोतरा। जसोल कस्बे का कण कण धर्म की भावना से भर गया। स्वागत में उमड़े सैकड़ों लोगों ने पलक पांवड़े बिछा दिए। जहां से आचार्य महाश्रमण गुजरे वहां वहां लोगों का हुजूम दर्शन पूजन को तैयार था। छत्तीस कौम के लोगों ने जसोल में उनके चातुर्मास के लिए प्रवेश पर अभिनंदन करते हुए आगामी पांच माह तक धर्म की गंगा बहाने का शुक्रिया अदा किया। तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण ने भी जसोल नगरी में चातुर्मास को ऎतिहासिक बताया।

आचार्य महाश्रमण ने शुक्रवार को जसोल में प्रथम दिन श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मंगल की कामना की जाती है। प्रत्येक व्यक्ति यह सोचता कि उसका काम निर्विघ्न व सफलता के साथ पूरा हो। इसके लिए वह मंत्रोच्चार के साथ मांगलिक द्रव्यों का आसेवन करता है। मुहुर्त, शकुन देखता है मगर इस दुनिया में परम मंगल धर्म है।

धर्म से बड़ा मंगल इस दुनिया में कोई नहीं है।अहिंसा, संयम व तप धर्म है। तेरापंथ के प्रारंभ से आज तक जसोल में अब तक एक भी आचार्य का चातुर्मास नहीं हुआ है। ढाई सौ वर्षो के बाद पहली बार चातुर्मास हुआ है। उन्होंने साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा व मंत्री मुनि सुमेरमल का वंदन किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुनि विश्रुत व मुनि कीर्तिकुमार के सांसारिक गांव जसोल में चातुर्मास करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा जसोल के अनेक दीक्षित संतवृंद साथ है। जसोल के मुनि पृथ्वीराज, मुनि कीर्तिकुमार, मुनि दिनेश, मुनि विश्रुत कुमार, मुनि यशवंत कुमार सभी विद्वान संत है। ये सभी पूर्ण मनोभाव धर्मसंघ की सेवा कर रहे हंै। साध्वी अमितरेखा, साध्वी स्मिथप्रभा, साध्वी गौरवप्रभा, साध्वी उदित यशा, साध्वी मलयश्री, साध्वी चरित्रप्रभा, साध्वी प्रसन्नप्रभा, साध्वी संगीतप्रभा, साध्वी संभवश्री, साध्वी अखिलयशा, साध्वी तरूणप्रभा, साध्वी मृदुप्रभा, साध्वी ऋतुयशा भी सेवाएं दे रही है।

उन्होंने मुनि पूनमचंद प्रथम, मुनि सिरेमल, मुनि जीवनमल, मुनि गणेशमल, मुनि हस्तीमल, साध्वी धनाजी को याद किया। उन्होंने कहा कि टापरा मर्यादा महोत्सव के बाद वे कच्छ की ओर विहार करेंगे। कच्छ की यात्रा में भुज व गांधीधाम को स्पर्श करने का भाव है। 23 से 25 जून 2013 को जोधपुर में प्रवास करेंगे।

साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा, मंत्री मुनि सुमेरमल व मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुतविभा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जसोल मेला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, विधायक मदन प्रजापत, नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी. चौहान , चातुर्मास आयोजन व्यवस्था समिति के संयोजक गौतम सालेचा, अध्यक्ष जसराज बूरड़, महामंत्री शांतिलाल भंसाली, सभाध्यक्ष बाबूलाल लूंकड़ ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत अध्यक्ष गणपतलाल कोठारी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में आचार्य ने अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास नई दिल्ली के प्रबंध न्यासी धनराज बोथरा, विजयवर्द्धन डागा, सुनील जैन द्वारा लिखित सफल अणुव्रत संकल्पों का लोकार्पण किया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने आचार्य को अभिनंदन पत्र भेंट किया। संचालन मुनि हिमांश कुमार ने किया। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष हीरालाल मालू, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक अध्यक्ष संजय खाटेड़, महिला मंडल अध्यक्ष सूरज बटडिया, सह मंत्री हनुमान लूंकड़, लघु उद्योग मंडल जसोल अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा, धनराज ओस्तवाल मौजूद थे।

स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
चातुर्मास आयोजन को लेकर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें आचार्य महाश्रमण के शुक्रवार को ध्वल सेना के साथ जसोल में प्रवेश करने पर उनके स्वागत के लिए जन समुदाय उमड़ पड़ा। भैरव सर्किल से गांव जसोल तक की दो किमी की दूरी में दोनों ओर दर्शन के लिए लालायित खड़े हजारों श्रद्धालुओं से यहां लघु कुंभ सा नजारा नजर आया। मार्ग में स्वागत में जगह जगह तोरणद्वार लगाए गए थे। आचार्य महाश्रमण सहित संतवृंदों ने माता राणी भटियाणी मंदिर पहुंचकर देश में खुशहाली की कामना की। यहां से महाश्रमण संतवृंदों व श्रद्धालुओं के साथ मुख्य मार्गो से होते हुए चातुर्मास आयोजन स्थल पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने जयकारों से उनका स्वागत किया। जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मदन प्रजापत, जोधपुर शहर विधायक कैलाश भंसाली, नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, गंगासिंह जसोल, उपप्रधान श्रीमती राजश्री कंवर इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

टांके में कूदकर महिला ने आत्महत्या की

टांके में कूदकर महिला ने आत्महत्या की
सेड़वा . क्षेत्र के सावा गांव में एक महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। सेड़वा थानाधिकारी जयराम चौधरी ने बताया कि धनाऊ निवासी बनाराम पुत्र लाखाराम ने सेड़वा थाने में मामला दर्ज कर बताया कि उसकी पुत्रवधु देवी (22) पत्नी राऊराम निवासी सांवा ने घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।

शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। मामले की जांच चौहटन तहसीलदार को सौंपी। विवाहिता के ढाई साल का बेटा व पांच माह की बेटी है।

लव अफेयर में बेटी ने ली बाप-भाई की जान

लव अफेयर में बेटी ने ली बाप-भाई की जान

हाजीपुर। प्रेमी के मोहपाश में फंसी बिहार की एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता और भाई को जहर देकर मार डाला। यह घटना वैशाली जिले की है, जहां शुक्रवार रात प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर बेटी ने पिता और भाई की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी 14 वर्षीय खुशबु कुमारी का महुआ थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर उसके पिता शंकर महतो (48) विरोध कर रहे थें। इसी कारण खुशबु ने शुक्रवार रात भोजन में कीटनाशक मिला दिया जिससे पिता और भाई विकास कुमार (12) की मौत हो गई।

सिन्हा ने बताया कि इस सिलसिले में मां सुनीता देवी के बयान पर संबंधित थाना में पुत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने नाबालिग पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है1 शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।