शनिवार, 30 जून 2012

बीकानेर में हत्या के बाद विरोध-जाम

बीकानेर में हत्या के बाद विरोध-जाम

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवक की हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। शहर के भक्तों का चोराहा, शोभासर रोड और म्यूजियम सर्किल पर प्रदर्शनकारियों ने सुबह 8 बजे से जाम लगा दिया। इसके चलते शहरी क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 और 15 पर भी यातायात करीब 5 घंटे बुरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों को विरोध-प्रदर्शन फिलहाल जारी है।

उल्लेखनीय है कि यहां पूगल रोड पर शुक्रवार शाम डाइट के सामने आपसी रंजिश में एक युवक की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि मृतक शोभासर निवासी इस्माइल पुत्र मंगतू खां है। हत्या के आरोपी भी इसी गांव के तेजाराम, छैलू सिंह व दो अन्य है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गांव में एक महिला से छेड़छाड़ का इस्माइल ने विरोध किया था। इससे आरोपी रंजिश रखने लगे। तीन-चार दिन पहले भी इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

शुक्रवार को इस्माइल बीकानेर आया था। शाम को वह ऑटो रिक्शा से गांव लौट रहा था। डाइट के पास एक गाड़ी ने ऑटो को ओवरटेक कर रोका। इस्माइल को आशंका हुई तो वह भागा और र्ईटों के ढेर के पीछे छिपने का प्रयास करने लगा। लेकिन चारों आरोपी उसके पास पहंुच गए और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

फेसबुक मित्र से शादी करने वाली विधायक को भीड़ ने होटल में पीटा



अपने पहले पति को तलाक दिये बिना फेसबुक मित्र से शादी करने वाली कांग्रेसी विधायक रूमी नाथ को शुक्रवार रात भीड़ ने एक होटल में जमकर पीटा।
 

पुलिस ने शनिवार को घटना की पुष्टि की। असम के करीमगंज में भीड़ ने एक होटल में रूमी और उसके पति जकी जाकिर को निशाना बनाया।
करीमगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप पुजारी ने शनिवार को कहा, 'रूमी नाथ और जकी जाकिर को 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने उस होटल में निशाना बनाया जहां वो देर रात तक ठहरे थे।'



पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीड़ रूमी और जाकिर की शादी के कारण गुस्से में थी। सूत्रों के मुताबिक गर्भवति रूमी और जाकिर को भीड़ ने पीट-पीटकर लहू लुहान कर दिया था। बाद में पुलिस ने उन्हें भीड़ के चंगुल से बचाया।



पुलिस के मुताबिक मेडिकल टेस्ट के बाद दोनों के गुवहाटी ले जाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने रूमी नाथ ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना फेसबुक मित्र जकी जाकिर से शादी की घोषणा की थी। रूमी नाथ बाराक वैली इलाके की बाराखोला सीट से विधायक है। रूमी के पहले पति प्रकाश सिंह ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रूमी और प्रकाश की एक दो साल की बेटी है।

रूमी पहले भाजपा में थी और साल 2006 में पहली बार विधायक बनी थी। बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गईं और दूसरी बार चुनाव जीता।

आईपीएल में फिक्सिंगः बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर गिराई गाज



नई दिल्ली. आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद बीसीसीआई ने अब बेहद कड़ा फैसला लिया है। स्टिंग ऑपरेशन में दिखे खिलाड़ियों पर बीसीसीसीआई ने आजीवन से लेकर एक साल तक का प्रतिबंध लगाया है।
 
समाचार चैनल इंडिया टीवी ने स्टिंग ऑपरेशन कर पांच खिलाड़ियों को आईपीएल सीजन 5 में स्पॉट फिक्सिंग की बात करते हुए दिखाया था। बीसीसीआई ने फिक्सिंग की जांच की घोषणा की थी।


शनिवार को बीसीसीआई ने आोरपी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। वहीं शलभ श्रीवास्तव पर पांच साल औरमोहनीश मिश्रा, अभिनव बाली और अमित यादव पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।


पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का कहना है कि पांचों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई को आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए था। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि इस सजा से बाकी खिलाड़ी सबक लेंगे। अजहरउद्दीन पर प्रतिबंध लगा था लेकिन क्या फिक्सिंग रुक गई। यह सजा नाकाफी है। बोर्ड को और भी कड़ी सजा देनी चाहिए थी और कानूनी तौर पर भी इन खिलाड़ियों को सजा मिलनी चाहिए।

पति की फेसबुक प्रोफाइल पर अपने अश्लील फोटो देख चौंक गई पत्नी !

जयपुर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की ही अश्लील फोटो फेसबुक पर डाल दी। महिला ने जब खुद की फोटो फेसबुक पर देखी तो पति के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पति पत्नी के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। 

पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर में रहने वाली महिला ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी शादी दिनेश अरोड़ा से हुई थी। शादी के बाद वैचारिक मतभेद होने के कारण उसने गत माह तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर रखा था। गत दिनों उसने पति दिनेश अरोड़ा की फेसबुक पर प्रोफाइल देखी तो उसकी अश्लील फोटो डली हुई थी। उसे संदेह है कि पति ने उसे बदनाम करने के लिए उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड की है। महिला ने पति के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला की फोटो कब और किस इंटरनेट कनेक्शन से डाली गई।

सड़क दुर्घटना में सी सु बल के जवान की मौत


सड़क दुर्घटना में सी सु बल के जवान की मौत 
बाड़मेर निहालसिंह पुत्र हरिप्रसादसिंह कोली हाल 107 बटालियन बी एस एफ केम्प मगरा बाड़मेर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर जे 04 जी 3193 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की कम्पनी के हैडकानि. सतीशकुमार के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दो गिरफतार स्थाई वारण्टी:
बाड़मेर जिले में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार स्थाई वारंटियो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत दो वारंटियो को गिरफ्तार किया गया .पुलिस अधीक्षक ने बताया की स्थाई वारण्टी पीराराम पुत्र रायमलराम कोली नि. साता को पुलिस थाना बाखासर द्वारा गिरफतार किया गया। वहीं मफरूर किशोर उर्फ काछबाराम पुत्र सुजाराम भील नि. पनेला को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा गिरफतार किया गया।