शुक्रवार, 29 जून 2012

अब पानी बोओ,पानी पाओ की देगे सीख

अब पानी बोओ,पानी पाओ की देगे सीख
-
 जिले भर में लगेंगे रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
IMG_4526.JPG
- जनचेतना के लिए हर ब्लोक में लगेंगे मॉडल
बाड़मेरजिले में पेयजल की कमी संकट के रुप में दिखाई दे रही है। इसका कारण भूमि के जल स्तर का लगातार गिरना है। गर्मी के दौर में यह समस्या विकराल रूप के सामने आ रही है। जल के अत्यधिक दोहन से धरती की कोख सूख रही है। आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते कई वर्षो के भीतर जिले में कई मीटर तक जलस्तर गिर गया है। जलस्तर को बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से तालाबों का संरक्षण करने की कवायद हुई, हें और इसी योजना में से एक रूफ वाटर हारवेस्टिंग योजना जल्द ही भूजल के पुन्रभरण में महती भूमिका अदा करता नजर आएगा . .सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ऩे बताया की सी सी डी यू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सयुक्त उपक्रम जल स्तर को बढ़ाने के लिए वाटर हारवेस्टिंग योजना का सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा है . भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए आवश्यक है वर्षा जल के संचयन (वाटर हार्वेस्टिंग) की। जल संकट से निजात पाने के लिए एक मात्र उपाय है व्यर्थ बहने वाले वर्षा जल को एकत्रित कर विभिन्न संरचनाओं के माध्यम से जमीन में उतारकर जलस्तर में वृद्धि की जाए। शहरी क्षेत्र में रिहायशी बस्तियों एवं मकानों की छतों से वर्षा के मौसम में करोड़ों लीटर जल बहकर व्यर्थ हो जाता है। एक गणना के अनुसार 1000 वर्गफीट की छत से एक सेमी बारिश होने पर लगभग एक हजार लीटर पानी बहकर निकल जाता है। जिले में प्रतिवर्ष औसतन 1300 सेमी वर्षा होती है, ऐसी स्थिति में लगभग एक लाख लीटर पानी विभिन्न स्रोत के माध्यम से बाहर निकल जाता है। छत के वर्षा जल को रूफ वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक के माध्यम से सीधे नलकूप या अन्य जलस्रोत में पहुँचा दिया जाता है तो आने वाले समय में जलस्तर में वृद्धि होगी। इस बात को माडल के जरिये जिले की जनता और स्कूली बच्चों को समझाने के लिए सी सी डी यू जयपुर कार्यालय द्वारा बाड़मेर के हर ब्लाक के लिए क्रत्रिम भूजल पुन्रभरण माडल भेजा है . इस मॉडल में वर्षा बेहद सरल स्टिक तरीके से जल संचयन के तरीके को समझाया गया है . सिंह के मुताबित हमारे पूर्वज फसलों की सिंचाई के लिए बारिश के पानी को इकट्ठा किया करते थे। अगर हम भी ऐसा करना चाहते हो तो छत पर कोई टंकी या बड़ा बर्तन रखकर इस जल को इकट्ठा करे। रेन हार्वेस्टिंग दो तरह की होती है- पहली, जिसमें घर की छत पर ही बारिश के पानी को घर के इस्तेमाल के लिए इकट्ठा किया जाता है और दूसरी, जिसमें फसल की सिंचाई के लिए खेत या आसपास के स्थान पर पानी रोका जाता है। सी सी डी यू जयपुर कार्यालय द्वारा भेजे गये यह मॉडल जल्द ही हर ब्लोक मुख्यालय में भेजे जाऐगे .

क्या है रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ?
छत से आने वाले जल निकासी पाईप को रूफ वाटर हार्वेस्टिंग फिल्टर से जोड़ दिया जाता है, फिल्टर के दूसरे सिरे को एक अन्य पाईप के माध्यम से नलकूप से जोड़ा जाता है। फिल्टर के साथ लगी ‘टी’ से जैविक प्रदूषण को रोकने के लिए समय-समय पर सोडियम हाइपोक्लोराइड या पोटेशियम परमेंगनेट(लाल दवाई) का घोल नलकूप या अन्य जलस्रोत में डाला जाता है, छत से आने वाली गंदगी एवं धूल के कारण फिल्टर चोक हो जाने की स्थिति में ‘टी’ के माध्यम से ही उसे बेकवाश भी किया जाता है।भूजल स्तर को बेहतर बनाने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य किया गया है। बारिश की बूंदें सहेजने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं होने से अधिकतर पानी सड़कों से होते हुए नाली और नदियों में बह जाता है। ऐसे में ऐसे सिस्टम की जरूरत आज की महती जरूरत है .

जैसलमेर आम जनता को बेतरतीब ट्रेफिक से मिलेगी निजात

अस्थाई बस स्टेण्ड हटाने के लिए जैसलमेर पुलिस का अभियान

आम जनता को बेतरतीब ट्रेफिक से मिलेगी निजात
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने जनहित में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शहर के विन्हीं स्थानों से चलने वाले अवेध वाहनों और बसों के खिलाफ मुहीम चला उन्हें हटाएगी .जैसलमेर पुलिस का यह सराहनीय और साहसिक कदम हें ,जिले में अवेध वाहन मालिक शहर के कोने कोने से अपने वाहनों का सञ्चालन कर यातायात अवरुद्ध करते हें जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता हें .जैसलमेर पुलिस इस समस्या से आम जनता को निजात दिलाएगी .पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नाई द्वारा शहर में बस ऑपरेटरो द्वारा अपनी बसो को अस्थाई स्टैण्ड पर बसे रोकने पर रोक लगाने के लिए शहर जैसलमेर में पदस्थापित अधिकारियों को निर्देश दिये गये जिस पर सुनिल पंवार (प्रोबे) आरपीएस मय जाब्ता द्वारा शहर जैसलमेर में प्राईवेट बसो को स्थाई बस स्टेण्ड पर सवारियॉ को न छोड कर शहर के अन्य भागो में उतारते की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए, शहर के विभिन्न भागो में मय जाब्ते के गश्त की तथा प्राईवेट बसो के ऑपरेटो को समझाई की। आरपीएस द्वारा शहर में अम्बेडकर पार्क के पास, कल्क्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक बंगला एवं कल्क्टर बंगला के पास बसों को नहीं रोकने के निर्देश दिये तथा समझाईश की तथा उक्त स्थानों पर खडी गाडियों को हटवाया तथा निर्देश दिये गये कि आईन्दा बसें इन स्थानो पर एवं अन्य अस्थाई बस स्टेण्डो पर खडी मिली तो उसके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कि जावेगी। इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील भी कि की पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जो कदम उठाये जा रहे है, उसमें पुलिस का सहयोग करे, क्यों कि पुलिस जो भी कार्य करती है वह जनता की भलाई ओर जनता को सही व्यवस्था देने के लिए करती है। इसलिए जनता का भी फर्ज बनता है कि पुलिस का वह हरसम्भव सहयोग करे। बस ऑपरेटर भी पुलिस का इस व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करे तथा जनता भी बस द्वारा स्थाई बस स्टेण्ड पर उतरे व पुलिस का सहयोग करे।

सेंसर बोर्ड को चुनौती, यूट्यूब पर JISM 2 का अनसेंसर्ड VIDEO



मुंबई। पूजा भट्ट की अब तक की सबसे चर्चित फिल्‍म 'जिस्म 2' के टाइटल सॉन्ग का अनसेंसर्ड वीडियो इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है। शुक्रवार को यह वीडियो यूट्यूब पर जारी होते ही सेंसर बोर्ड और उसके द्वारा दिए जाने वाले 'ए सर्टिफिकेट' (18 साल से कम उम्र के लोगों के नहीं देखने लायक) के औचित्‍य पर बहस छिड़ गई है।
 
सेंसर बोर्ड ने पूजा की फिल्‍म के इस प्रोमो वीडियो को 'ए' सर्टिफिकेट दिया था। इसका मतलब है कि उन्‍हें सेंसर्ड वीडियो ही टीवी पर जारी करना था, लेकिन पूजा का साफ कहना था कि सेंसर्ड वीडियो लेकर आप टीवी पर स्‍लॉट नहीं खरीद सकते। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने गाने का प्रचार नहीं कर सकते।


'ए सर्टिफिकेट' का सीधा मतलब यही है कि सेंसर बोर्ड ने प्रोमो को 18 साल से कम उम्र के लोगों को दिखाने लायक नहीं माना। बोर्ड की नजर में प्रोमो का कंटेंट काफी बोल्‍ड था। जो अनसेंसर्ड प्रोमो यूट्यूब पर जारी हुआ है,

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार ...शुक्रवार

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार ...शुक्रवार 

लज्जा भंग का मामला दर्ज


बाड़मेर दोलाराम पुत्र भलाराम कलबी नि.असाड़ा ने मुलजिम कमलेश पुत्र दमाराम कलबी नि. असाड़ा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्त.के घर मे घुसकर मारपीट करना व पत्नि की लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


मारपीट का मामला

बाड़मेर चेलाराम पुत्र भीमाराम कलबी नि. असाड़ा ने मुलजिम जीवाराम पुत्र भलाराम कलबी नि. असाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्त.के खेत मे घुसकर मारपीट कर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं पीराराम पुत्र तुलछाराम मेगवाल नि. हाथमा ने मुलजिम अर्जुनसिंह पुत्र रायसिंह राजपुत नि. हाथमा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के घर मे प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगना मना करने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर रूपाराम पुत्र लालाराम जाट नि. आर्दश चवा ने मुलजिम लाधाराम पुत्र शम्भूराम जाट नि. जुना चवा वर्गरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त.को फोन कर घर बुलाकर मारपीट कर बांध कर रखना व मोबाईल चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतु पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क दुर्घटना में एक की मौत
बाड़मेर जिले के गुदा मालानी थाना क्षेत्र में वाहन दुरघटना में एक की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की दिपककुमार पुत्र उदयप्रकाश अग्रवाल नि. अहमदाबाद गुजरात ने मुलजिम रामलाल ट्रक चालक नम्बर आरजे 19 1जी 7666 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कार मे टक्कर मारना जिससे कार मे सवार राजीव की मृत्यू होना व अन्य के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


चेन छीन कर फरार
बाड़मेर शंकरलाल पुत्र सुजनचंद सिन्धी नि. महावीर नगर ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्त. के बहिन की गले की चैन को तोड़कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पंचो से पीड़ित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा

बाड़मेर बाड़मेर शहर में समाज की पंचायती में पांचो द्वारा एक व्वृदा को प्रतादिक करने के चलते वृधा की मौत हो गयी इस आशय का मामला कस्तुरचंद पुत्र राणाराम आर्चाय नि. ाणी बाजार बाड़मेर ने मुलजिम स्वरूप पुत्र हरिप्रसाद आर्चाय नि. ाणी बाजार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के साथ मारपीट करना जिसकी दौराने ईलाज अस्पताल मे मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत


सड़क दुर्घटना में एक की मौत 


बाड़मेर जिले के गुडा मालानी थाना क्षेत्र में वाहन दुरघटना में एक की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की दिपककुमार पुत्र उदयप्रकाश अग्रवाल नि. अहमदाबाद गुजरात ने मुलजिम रामलाल ट्रक चालक नम्बर आरजे 19 1जी 7666 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कार मे टक्कर मारना जिससे कार मे सवार राजीव की मृत्यू होना व अन्य के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।