अस्थाई बस स्टेण्ड हटाने के लिए जैसलमेर पुलिस का अभियान
आम जनता को बेतरतीब ट्रेफिक से मिलेगी निजात
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने जनहित में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शहर के विन्हीं स्थानों से चलने वाले अवेध वाहनों और बसों के खिलाफ मुहीम चला उन्हें हटाएगी .जैसलमेर पुलिस का यह सराहनीय और साहसिक कदम हें ,जिले में अवेध वाहन मालिक शहर के कोने कोने से अपने वाहनों का सञ्चालन कर यातायात अवरुद्ध करते हें जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता हें .जैसलमेर पुलिस इस समस्या से आम जनता को निजात दिलाएगी .पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नाई द्वारा शहर में बस ऑपरेटरो द्वारा अपनी बसो को अस्थाई स्टैण्ड पर बसे रोकने पर रोक लगाने के लिए शहर जैसलमेर में पदस्थापित अधिकारियों को निर्देश दिये गये जिस पर सुनिल पंवार (प्रोबे) आरपीएस मय जाब्ता द्वारा शहर जैसलमेर में प्राईवेट बसो को स्थाई बस स्टेण्ड पर सवारियॉ को न छोड कर शहर के अन्य भागो में उतारते की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए, शहर के विभिन्न भागो में मय जाब्ते के गश्त की तथा प्राईवेट बसो के ऑपरेटो को समझाई की। आरपीएस द्वारा शहर में अम्बेडकर पार्क के पास, कल्क्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक बंगला एवं कल्क्टर बंगला के पास बसों को नहीं रोकने के निर्देश दिये तथा समझाईश की तथा उक्त स्थानों पर खडी गाडियों को हटवाया तथा निर्देश दिये गये कि आईन्दा बसें इन स्थानो पर एवं अन्य अस्थाई बस स्टेण्डो पर खडी मिली तो उसके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कि जावेगी। इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील भी कि की पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जो कदम उठाये जा रहे है, उसमें पुलिस का सहयोग करे, क्यों कि पुलिस जो भी कार्य करती है वह जनता की भलाई ओर जनता को सही व्यवस्था देने के लिए करती है। इसलिए जनता का भी फर्ज बनता है कि पुलिस का वह हरसम्भव सहयोग करे। बस ऑपरेटर भी पुलिस का इस व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करे तथा जनता भी बस द्वारा स्थाई बस स्टेण्ड पर उतरे व पुलिस का सहयोग करे।
’
आम जनता को बेतरतीब ट्रेफिक से मिलेगी निजात
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने जनहित में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शहर के विन्हीं स्थानों से चलने वाले अवेध वाहनों और बसों के खिलाफ मुहीम चला उन्हें हटाएगी .जैसलमेर पुलिस का यह सराहनीय और साहसिक कदम हें ,जिले में अवेध वाहन मालिक शहर के कोने कोने से अपने वाहनों का सञ्चालन कर यातायात अवरुद्ध करते हें जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता हें .जैसलमेर पुलिस इस समस्या से आम जनता को निजात दिलाएगी .पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नाई द्वारा शहर में बस ऑपरेटरो द्वारा अपनी बसो को अस्थाई स्टैण्ड पर बसे रोकने पर रोक लगाने के लिए शहर जैसलमेर में पदस्थापित अधिकारियों को निर्देश दिये गये जिस पर सुनिल पंवार (प्रोबे) आरपीएस मय जाब्ता द्वारा शहर जैसलमेर में प्राईवेट बसो को स्थाई बस स्टेण्ड पर सवारियॉ को न छोड कर शहर के अन्य भागो में उतारते की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए, शहर के विभिन्न भागो में मय जाब्ते के गश्त की तथा प्राईवेट बसो के ऑपरेटो को समझाई की। आरपीएस द्वारा शहर में अम्बेडकर पार्क के पास, कल्क्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक बंगला एवं कल्क्टर बंगला के पास बसों को नहीं रोकने के निर्देश दिये तथा समझाईश की तथा उक्त स्थानों पर खडी गाडियों को हटवाया तथा निर्देश दिये गये कि आईन्दा बसें इन स्थानो पर एवं अन्य अस्थाई बस स्टेण्डो पर खडी मिली तो उसके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कि जावेगी। इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील भी कि की पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जो कदम उठाये जा रहे है, उसमें पुलिस का सहयोग करे, क्यों कि पुलिस जो भी कार्य करती है वह जनता की भलाई ओर जनता को सही व्यवस्था देने के लिए करती है। इसलिए जनता का भी फर्ज बनता है कि पुलिस का वह हरसम्भव सहयोग करे। बस ऑपरेटर भी पुलिस का इस व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करे तथा जनता भी बस द्वारा स्थाई बस स्टेण्ड पर उतरे व पुलिस का सहयोग करे।
’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें