शनिवार, 7 अप्रैल 2012

आखिरी छोर तक पानी पहुंचाएगी 'जल सेना'

आखिरी छोर तक पानी पहुंचाएगी 'जल सेना'
पानी के इंतजाम को लेकर बनाई 80 अधिकारियों की टीम


आगामी दिनों में भीषण गर्मी की आशंका के चलते उठाया कदम


ढाणी तक होगी मॉनिटरिंग, मुख्यालय पर बनाया कंट्रोल रूम


कलेक्टर की अनूठी पहल loading...
बाड़मेर गर्मी के दिनों में थार के आखिरी छोर में बैठे वाशिंदों को पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए कलेक्टर डॉ. वीना प्रधान ने जल सेना का गठन किया है। इस जल सेना में अस्सी टुकडिय़ां शामिल है। जिनकी कमान आला प्रशासनिक अधिकारी संभालेंगे और सेना में हर विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल होंगे।

अमूमन हर साल गर्मी के दिनों में जिले के हर हिस्से में पानी को लेकर त्राहि -त्राहि मचने लगती है। अंतिम छोर पर बैठे ग्रामीणों के सामने तो पानी की उपलब्धता आज भी सपना है। जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और जनता के लिए किसी का जवाबदेह का नहीं होना, समस्या को और बढ़ा देता है। हजारों मवेशी काल कलवित हो जाते है। ऐसे में पशुपालन आधारित आजीविका कमाने वाले लोगों को लिए खुद अपने और अपने मवेशियों के लिए पानी का इंतजाम करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
॥जिस इलाके में जो अधिकारी तैनात होगा उसके लिस्ट मय नंबर के वहां सरकारी भवनों में चस्पा होगी। इससे ग्रामीणों को इस बात की आसानी होगी कि वे अपनी शिकायत कहां करे। मुख्य कंट्रोल रूम से भी इस बारे में जानकारी मिल सकेगी कि किसे शिकायत करें। पानी पहुंचाने में जहां लापरवाही होगी वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।' डॉ. वीना प्रधान, कलेक्टर











शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

हुक्‍का पार्लर पर छापे के बाद भागी 'गोपी बहू'

 

मुंबई.अभिनेता विवेक ओबेरॉय और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी के बेटे क्षितिज के बाद हुक्का बार में अब छोटे पर्दे की मशहूर बहू ‘गोपी’ पकड़ी गई है। मुंबई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने ‘गोपी बहू’ यानी टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री जिया मानेक के पकड़े जाने की पुष्टि की है।


मुंबई पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात एक हुक्का बार में छापे में कुल 21 लोग मिले, जिसमें टीवी सीरियल की अभिनेत्री जिया माणोक भी थी। पुलिस का कहना है कि इस हुक्का बार में रेस्तरां भी है और जिया यहां अपने कुछ पारिवारिक मित्रों के साथ खाना-खाने आई थी, इसलिए उसे बिना जुर्माना के घर जाने दिया गया।
 

जिया का कहना है कि वह वहां हुक्का सेवन करने नहीं गई थी। उनका कहना है कि वे अपनी मां के साथ गई थीं। जिया हुक्का बार में छापे के दौरान पुलिस से बचने के लिए बाहर भाग आई थीं, परंतु वहां कैमरामैनों व फोटोग्राफरों से पहचान छुपाने के चक्कर में उनसे उलझ गई थीं।
 

इससे पहले सोमवार की रात पुलिस ने बांद्र इलाके के जाज़ा बार पर छापा मारा. इस बार में भी खुलेआम हुक्का पीते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री सुरेश शेट्टी के बेटे क्षितिज शेट्टी भी पुलिस के हत्थे लगे।


इससे पहले 29 मार्च को मुंबई पुलिस ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय को एक हुक्का बार से पकड़ा था। इसी तरह हाल ही में बांद्रा के जाजा रेस्तरां पर छापे के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के बेटे क्षितिज शेट्टी भी पकड़े गए थे। मुंबई महानगर पालिका के क्षेत्र में हुक्का बार चलाए जाने पर हाईकोर्ट ने पिछले साल ही प्रतिबंध लगा दिया था।

भाटी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जैसलमेर प्रभारी नियुक्त

भाटी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जैसलमेर प्रभारी नियुक्त 


 जैसलमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री ने आदेशा जारी कर चन्दन सिंह भाटी को जैसलमेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया हें समिति की और से जरी आदेश में प्रदेशा महामंत्री राजेंद्र बारहट ने बताया की भाटी द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए बाड़मेर जिले में वृहद स्टार पर अभियान चला कर संगठन में नई जान फूंक कर संगठन को नै दिशा प्रदान की हें साथ  ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए अभियान को जन जन तक पंहुचा कर आम जनता को राजस्थानी अभियान के साथ जड़ने में बड़ी सफलता हासिल की हें बारहट के अनुसार भाटी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर उन्हें जैसलमेर जिले का प्रभारी मनोनीत किया हें ,साथ  ही उन्हें निर्देश जारी किये हें की जैसलमेर जिले में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के गठन के साथ समिति के घटक संगठनो राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी मोटियार परिषद् .राजस्थानी चिंतन परिषद्  का गठन तहसील स्टार पर कर नई कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जाए ,भाटी को जोधपुर संभाग के उप पाटवी  {उपाध्यक्ष } पद मर मनोनीत किया गया हें .भाटी ने बताया की शीघ्र जैसलमेर जिले का दौरा कर राजस्थानी भाषा प्रेमियों की बैठक बुला कर राजस्थानी भाषा को जैसलमेर में आम जन तक पंहुचने की दिशा में चर्चा कर नई कार्यकारिणी के गठन के प्रयास किये जायेंगे 

जैसलमेर.....news today,,,,अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही


अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही


पुलिस थाना जैसलमेर में एक साथ 02 मुकदमे दर्ज

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिला जैसलमेर में अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 05.04.2012 को पुलिस थाना जैसलमेर में एकसाथ 02 कार्यवाही।

पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में विरेन्द्रसिंह निपु पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक 05.04.2012 को रात्रि 8.30 पीएम पर कॉलेज के सामने अवैध रूप से अग्रेजी शराब बेचते हुऐ पाये जाने पर मुलदान पुत्र मुरारदान चारण नि0 झिणकली हाल बबर मगरा जैसलमेर को गिरफतार किया। दूसरी तरफ कल दिनांक 05.04.2012 को ही पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में सुनिल पंवार (प्रोबे.) आरपीएस हाल थानाधिकारी पुलिस जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा केन्द्रिय बस स्टेण्ड जैसलमेर के पास अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचते हुऐ पाये जाने पर रूपकिशोर पुत्र तोलोराम खत्री नि0 अम्बेडकर कॉलोनी जैसलमेर को गिरफतार किया।

इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना नम्बरी व ओरलोड 15 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई।




शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना जैसलमेर में 01 गिरफतार

पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 05.04.2012 को लडाईझगडे पर उतारु गेमराराम पुत्र मनजीराम मेघवाल नि0 गिराब हाल गफूर भट्टा को जीतसिंह हैड कानि मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।

तस्कर को जमानत पर रिहा करने से इनकार

बाड़मेर। सीमा पार से हथियारों का जखीरा और 14 किलो से ज्यादा विस्फोटक सामग्री आरडीएक्स देश में लाने के मामले में आरोपी मीरू खां को उच्च न्यायालय ने जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने इस प्रकरण की गंभीर मानते हुए यह आदेश पारित किया। आरोपी बाड़मेर जिले में राठौड़ों का तला का रहने वाला है।
 
जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान सरकारी अघिवक्ता अनिल जोशी ने कहा कि मीरू खां हथियारों और आरडीएक्स के वितरण में शामिल रहा है। यह जखीरा कुख्यात आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा को पहुंचाया जाना था। उन्होंने जमानत अर्जी नामंजूर करने का अनुरोध किया। सुनवाई के बाद न्यायाधीश निशा गुप्ता ने मीरू का प्रार्थना पत्र अस्वीकार कर दिया।

बाड़मेर की सदर थाना पुलिस ने 8 सितंबर 2009 को गडरारोड के पास जमीन में छुपा कर रखा हथियारों व विस्फोटक का जखीरा बरामद किया था। इसमें आठ विदेशी पिस्तौल, साढ़े चौदह किलो आरडीएक्स, कारतूस, डेटोनेटर, बैटरी और तार सहित अन्य सामग्री शामिल थी। हथियार व बारूद पंजाब के बब्बर खालसा संगठन के लिए भारत लाए गए थे। हथियारों की सौदेबाजी इंग्लैण्ड में बैठे बब्बर खालसा संगठन के परमजीत उर्फ पम्मा के कहने पर हुई।

कोर्ट के आदेश से हुए हजारो बरोजगार उद्यमियों ने किया बवाल


कोर्ट के आदेश से हुए हजारो बरोजगार उद्यमियों ने किया बवाल


बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा इलाके में कोर्ट के आदेश से हुए हजारो बरोजगार उद्यमियों ने बालोतरा कस्बे बंद के दोहरान जमकर हुड्ग किया इनपर काबू पाने के लिए पुलिस हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा .....हजारो की तादाद में बेरोजगारों ने शहर में जब टायर जलाकर प्रदशन किया तो पुलिस से उलझ गए फिर प्रदशन कारियों ने पुलिस के बेरीगेट उठाकर फेक दिए करीब दो घंटे तक शहर में इन हजारो बेरोजगारों ने जमकर बवाल मचाया हालात को देखते हुए आस पास के थाने के पुलिस बल को शहर में तेनात कर दिया गया है

राजस्थान का सबसे बड़ा कपड़ा उद्योग पिछले एक माह से हाई कौर्ट के आदेशो के बाद बंद पड़ा हैं जिसकी वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार और प्रभावित हुए हैं दरअसल यहाँ पर से बहने वाली लूणी नदी में फेक्त्रियो का पानी जा रहा था जो इस नदी को प्रदूषित कर रहा था ऐसे में हाइकोर्ट ने यह आदेश देकर सभी फेक्टरियो को आगामी आदेशो तक बंद करने के आदेश दे दिए इसके खिलाफ व्यापारी और मजदूर ने शुक्रवार को बाड़मेर के बालोतरा कस्बे को बंद का ऐलान किया था करीब 10 हजारो बेरोजगार ने सुबह से है कस्बे को बंद कर दिया था दोपहर में प्रद्शंकारियो ने रेलवे फटाक के पास टायर जलाकर प्रदशन कर रहे थे इसी दोहरान बेरोजगार पुलिस के साथ उलझ गए और पुलिस के साथ जमकर धका मुकी की फिर इन प्रद्शंकारियो जब एक ठेले को उल्टा कर रहे थे तो पुलिस ने लाठिचाज कर भीड़ को तीतर बीतर किया फिर प्रद्शंकारियो ने पुलिस के बेरिगेट उठकर फेक दिए और पुलिस पर तयार फेकने शरू कर दिए इस तरह से दो घटने तक प्रद्शंकारियो ने जमकर उत्पात मचाया प्रद्शंकारियो नेता केलाश चोधरी का कहना है कि हम एक लाख से जायदा लोग हाइकोर्ट के आदेश से बरोजगार हो गए है इस लिए हम लोग आज प्रदशन कर रहे थे पुलिस ने हम लाठीचार्ज किया है अगर हमारी मागे मानी नहीं गई तो हम आगे और उग्र आन्दोलन करगे

.प्रशाशन का कहना है कि .इस पुरे मामले में यह मामला पूरा हाइकोर्ट ने यह आदेश दिया है कि फेक्टारियो को बंद कर दिया जाए करीब एक माह से सारी फेक्टरिया बंद है इसको लेकर आज बेरोजगार मजदुर प्रदशन कर रहे थे इन पर काबू पाने के लिए हमने हल्का सा बल प्रयोग किया है

जोधपुर हाइकोर्ट के एक आदेश ने लाखो लोगो बेरोजगार कर दिया है दरसल एक माह पहले ही एक याचिका पर सुनवाई करते हुए .... जोधपुर हाइकोर्ट ने यहाँ पर से बहने वाली लूणी नदी में फेक्त्रियो का पानी जा रहा था जो इस नदी को प्रदूषित कर रहा था ऐसे में हाइकोर्ट ने यह आदेश देकर सभी फेक्टरियो को आगामी आदेशो तक बंद करने के आदेश दे दिए थे अब यहाँ के हजारो लोगो ने प्रदशन और उग्र आन्दोलन की रहा पर चले गए है अगर समय रहते इनकी मागो पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हालात और बिगड़ सकते है

राजेंद्र राठौड़ की गिरफ्तारी पर राजपूत समाज में रोष


राजेंद्र राठौड़ की गिरफ्तारी पर राजपूत समाज में रोष



राणी रूपादे संस्थान में प्रताप फाउंडेशन की बैठक



बाड़मेर  सीबीआई की ओर से भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को स्थानीय राणी रूपादे संस्थान में श्री प्रताप फाउंडेशन की आपात बैठक आयोजित हुई। इस प्रकरण को लेकर प्रतिनिधि संस्थाओं की रणनीति के अनुसार अगला कदम उठाने का निर्णय लिया। फाउंडेशन के संभाग प्रभारी राजेंद्रसिंह भिंयाड़ ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ की गिरफ्तारी एक राजनैतिक साजिश है। सरकार प्रदेश में सीबीआई का दुरुपयोग कर प्रदेश की सामाजिक समरसता व जातीय एकता को तोड़ रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही। कैप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि समाज इस प्रकार के कृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके विरुद्ध आंदोलन करने वाले संगठन को समाज समर्थन देगा। प्रताप फाउंडेशन, राजपूत करणी सेना, राजपूत सभा जयपुर व अन्य प्रतिनिधि संस्थाओं के निर्णयानुसार आगामी कदम उठाया जाएगा। बैठक में कमलसिंह महेचा, पहाड़सिंह चूली, वीरसिंह भाटी, स्वरूपसिंह खारा, पहाड़सिंह तिबनियार, मानसिंह दुधोड़ा, बालसिंह मारूड़ी, पृथ्वीसिंह आगौर, जितेंद्रसिंह सेतराऊ, नवलसिंह बलाई, भगवानसिंह रोहिली, महेंद्रसिंह सोढ़ा, मगरसिंह खारा समेत कई लोग उपस्थित थे।

भाजपा कल करेगी विरोध प्रदर्शन : राजेंद्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिला प्रवक्ता स्वरूप आचार्य ने बताया कि सात अप्रैल को सुबह 11.00 बजे जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सोमवार, 2 अप्रैल 2012

आलाकमान पहुंचे गहलोत विरोधी 13 विधायक

आलाकमान पहुंचे गहलोत विरोधी 13 विधायक

जयपुर/ नई दिल्ली। सरकार पीडित कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर दिल्ली में दस्तक दी। गहलोत विरोधी माने जाने वाले दर्जन भर से अधिक विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मुलाकात की और सरकार के खिलाफ शिकायतों का मोर्चा खोल दिया।

पटेल से विधायकों ने कहा, राजस्थान सरकार में विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे उनमें व कार्यकर्ताओं में निराशा है। उन्होंने आगाह किया कि नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया गया, तो अगले चुनाव में पार्टी कि हालत खराब हो जाएगी। पिछले दिनों विधानसभा स्थित कांग्रेस विधायक कक्ष में काफी हंगामेदार माहौल में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि मंत्रियों से शिकायत हो तो वे मुख्यमंत्री से मिले और यदि मुख्यमंत्री से शिकायत हो तो सोनिया गांधी से मिलें।

ये विधायक मिलने मिलने पहुंचे थे दिल्ली
बताया जाता है कि पटेल से मिलने वाले विधायकों में कर्नल सोनाराम चौधरी, उदय लाल आंजना, गंगासहाय शर्मा, पाना चंद मेघवाल, सी एल प्रेमी, दौलतराज नायक, जाकीर हुसैन गहसावत, रूपाराम डूडी, लाल शंकर गाटिया, सज्जन कटारा, गणेश सिंह परमार, पुष्कर डांगी और प्रदीप कुमार सिंह हैं। इनमें से कुछ विधायकों से बात करने पर उन्होंने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की।

खराब हो रही सरकार की छवि
सूत्रों के अनुसार पीडित विधायकों ने अहमद से कहा है कि वे उनकी भावनाएं सोनिया गांधी तक पहुंचाएं। विधायकों ने शनिवार देर रात पटेल से मुलाकात की और रविवार को वापस लौटे। सूत्रों का कहना है कि सभी विधायकों ने आलाकमान को साफ किया कि विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही और शिकायत करने पहुंचो तो मुख्यमंत्री भी समय नहीं देते।

अफसरशाही हावी है और कार्यकर्ताओं की भी काफी शिकायतें हैं। उन्होंने पार्टी की स्थितियों को लेकर कहा कि विधायक और कार्यकर्ता निराश हैं और सरकार की कार्यप्रणाली से कांग्रेस की छवि भी खराब हो रही है। पटेल से विधायकों ने कहा कि सरकार के कामकाज में सुधार होना चाहिए। वे यही चाहते हैं कि वहां पर पार्टी और मजबूत हो। इसके साथ किसानों की समस्याओ से भी आलाकमान को अवगत कराया। पटेल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनकी बातों को कांग्रेस अध्यक्ष के सामने रखेंगे।

ओबामा से आगे निकले नरेन्द्र मोदी

ओबामा से आगे निकले नरेन्द्र मोदी

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी फिलहाल "द 2012 टाइम 100 पोल" में दुनिया की सबसे शक्तिशाली व लोकप्रिय राजनेताओं में शुमार किए जाने वाले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से आगे हो गए हैं। मोदी के गत सप्ताहांत अमरीका की प्रतिषित टाइम मैगजीन के कवर पेज पर जगह बनाने के बाद उन्हें "द 2012 टाइम 100 पोल" में शामिल किया गया है।

टाइम के अनुसार इस पोल का उद्देश्य नेताओं, कलाकारों, नायकों, नित नया करने वालों और लोगों के आदर्श बने रहने वालों में से दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों का चुनाव करना है। अधिकृत वोटिंग छह अप्रेल को समाप्त होगी तथा विजेता को "टाइम 100" के अंक में शामिल किया जाएगा।

टाइम के सम्पादकों द्वारा चुनी गए पूरी टाइम 100 लिस्ट 17 अप्रेल को टाइमडॉटकॉम पर सार्वजनिक की जाएगी। भारतीय समयानुसार रविवार शाम तक मोदी 12557 हां व 3694 नहीं के साथ ओबामा से आगे हो गए थे। ओबामा को इस समय तक 11673 हां व 9763 नहीं मिले थे।

मोदी धु्रवीकृत शख्सियत
61 वर्षीय गुजरात के मुख्यमंत्री का उल्लेख हाल के टाइम इन्टरनेशनल में भारतीय राजनीति की सर्वाधिक ध्रवीकृत शख्सियत के रूप में किया गया था। उनके समर्थक उन्हें कारोबार को प्रोत्साहित करने वाला खासा सक्रिय नेता मानते हैं।

यह लगातार नौकरशाही के लिए आलोचना बनने वाले भारत में असाधरण है। भले ही वे भारत के अगले प्रधानमंत्री की होड़ में हों, लेकिन उनके साथ गुजरात दंगा 2002 की भद्दी विरासत भी जुड़ी हुई है। इन दंगों में हजारों जानें गई थी।