बुधवार, 30 नवंबर 2011

'कोलावेरी' ने मचा दी देश में खलबली मगर इसके सिंगर को खबर ही नहीं



भाषागत बंधनों को तोड़ते हुए ‘टैंग्लिश’ गीत ‘कोलावेरी’ रातोंरात बंपर हिट हो चुका है। गायक व एक्टर वेंकटेश प्रभु कस्थूरी राजा जो धनुष के नाम से फेमस हैं, का दर्द कुछ अलग ही है। दरअसल धनुष अभी तक समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उनका गीत इतना बड़ा हिट हो चुका है।



वे कहते हैं ‘मैं फिलहाल शूटिंग पर ही ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मुझे यह सत्य घटना नहीं लगती है इसलिए मैं कोलावेरी की सक्सेस को बहुत ज्यादा सीरियसली नहीं ले रहा हूं।’



राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके धनुष के बारे में आम धारणा है कि सुपरस्टार रजनीकांत का दामाद होना ही बड़ी पहचान है। जबकि धनुष खुद को एक्टर के रूप में स्थापित करने के लिए तत्पर हैं। कोलावेरी के हिट होने से उन्हें कोई बड़ी पहचान नहीं मिली है। धनुष कहते हैं ‘मेरी इंडस्ट्री में किसी ने मुझसे इस गीत के बारे में एक भी सवाल नहीं पूछा है। मैं ट्रेंडी सिंगर नहीं हूं, केवल बाथरूम सिंगर की तरह गुनगुनाता रहता हूं। गायक से पहले मैं एक एक्टर हूं।’



गौरतलब है कि हिट गीत कोलावेरी को लगभग 90 लाख ऑनलाइन हिट्स मिली हैं। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर भी गीत छाया हुआ है। इसके वीडियो में एक जापानी महिला नृत्य करती हुई दिखाई देती है। इस गीत को ‘यूथ एंथम’ कहा जा रहा है। धनुष जहां भी जाते हैं वहां उनसे यह गीत गाने की फरमाइश की जा रही है। यही नहीं कई लोगों ने तो गीत को अपनी तरह से ढाल कर भी ऑनलाइन कर दिया है।



यह गीत तमिल फिल्म ‘3’ का है जिसे धनुष की पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष बना रही हैं। धनुष फुरसत के पलों में कोलावेरी जैसे गीत लिखते हैं और गुनगुनाते भी हैं। जल्द ही वे बॉलीवुड में निर्देशन की पारी भी शुरू करना चाहते हैं। वे कहते हैं ‘मैं हिंदी ज्यादा नहीं समझता हूं लेकिन मेरे पास पटकथा तैयार है। मैं फिलहाल होमवर्क कर रहा हूं अगले साल तक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दूंगा।’

पाकिस्तान में बीबीसी न्यूज चैनल बंद

पाकिस्तान में बीबीसी न्यूज चैनल बंद

कराची। पाकिस्तान में केबल ऑपरेटरों ने बीबीसी के अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनल बीबीसी वल्र्ड न्यूज को बंद करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के अधिकतम शहरों में बीबीसी के प्रसारण पकर रोक लगा दी गई है। कहा जा रहा है कि यह कदम बीबीसी की टीवी डॉक्यूमेंटरी "सीक्रेट पाकिस्तान "को प्रसारित किए जाने के बाद उठाया गया है।

ऑल पाकिस्तान केबल ऑपरेटर्स एसोसियशन ने मंगलवार को घोषणा की है कि बुधवार से जो भी विदेशी चैनल पाकिस्तान विरोधी कार्यक्रम दिखाएंगे। उनको दिखाना बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि केबल ऑपरेटरों की संस्था ने पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी से कहा कि यदि विदेशी चैनल देश के लिए नुकसानदायक जानकारी प्रसारित करते पाए जाते है तो उनके लैडिंग राइट्स यानि प्रसारण के अधिकार रद्द कर दिए जाए।

उल्लेखनीय है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी सीक्रेट पाकिस्तान में पाकिस्तान की तालिबान के चरमपंथ से लड़ने की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए गए है। इसमे बताया जा रहा है कि अमरीकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से इसमें पाकिस्तान के कुछ लोग पर आरोप लगाए गए है कि एक ओर वे सार्वजनिक तौर पर अमरीका के सहयोगी होने का दावा करते हैं और दूसरी तरफ वे खुफिया तरीके से अफगानिस्तान के तालिबान के हथियार और प्रशिक्षण देेते है।

गौरतलब है कि हाल ही में नाटो सैनिकों के हमले में मारे गए 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद पाकिस्तान इलैक्ट्रानिक मीडिया
ने बीबीसी न्यूज वल्र्ड को बंद करने का फैसला किया है।

बाडमेर....आज की ताजा खबर ....30 नवम्बर

पाकिस्तान जाने की फिराक में दो बांग्लादेशी नागरिक पकड़े


बाड़मेर, 30 नवंबर। पाकिस्तान जाने की फिराक मेंबाड़मेर जिले के गडरारोड़ कस्बे में सीआईडी की टीम ने दो बगलादेशी नागरिकों को गिरप्तार किया। इनको पाकिस्तान में प्रति माह 15 हजार रूपए नौकरी दिलाने का झांसा देकर दलाल लाया था। इन बांग्लादोी नागरिकों से गुरूवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक गडरारोड़ रेलवे स्टोन पर बुधवार को सुबह 9 बजे सीआईडी की टीम ने अब्दुल सुभान पुत्र अबुल बारीक निवासी उफतरीपार उम्र 42 साल एवं समीन पुत्र मुतीब रहमान निवासी जीतपुर उम्र 22 साल जिला सुमानगंज को पकड़ा। इनको गडरारोड़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनको एक दलाल पाकिस्तान में प्रति माह 15 हजार रूपए का रोजगार दिलाने का झांसा दिया था। इसके एवज में दलाल ने उनसे 30 हजार रूपए लिए थे। यह बांग्लादोी नागरिक पचिमी बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद दिल्ली, अजमेर,फालना, जोधपुर,बाड़मेर होते हुए गडरारोड़ पहुंचे थे। इन बांग्लादोी नागरिकों से गुरूवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को इन दोनों से पुरे दिन कई विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ने पूछताछ कि और यह जानने की कोशशि कि इनका इरादा क्या था और इनको यह रास्ता किसने बताया इनके पास से 231 रूपए की भारतीय मुद्रा और कुछ पहने के कपडे मिले है पूछताछ में इस बात का खुलाश हुआ है कि यह दोनों ही मुनाबाव के रस्ते पाकिस्तान जाने कि फ़िराक में थे गोरतलब है कि पिछले सप्ताह ही जैसलमेर जिले में भी पाक जाने कि फ़िराक में 5 बगलादेशी नागरिको को बोर्डर पर गिरफ्तार किया गया था बुधवार को दो बगलादेशी पकडे जाने के बाद बोर्डर पर सीमा सुरक्षा बल , सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस ने अपनी ग्रस्त और बढ़ा दी है
इससे पहले भी इस बोर्डर पर कई बगलादेशी पाक जाने कि फ़िराक में पकडे गए है इन सब कि एक ही कहानी होती है कि इनको कोई दलाल पेसे लेकर यह कहता है कि अवेध रूप से पाक जाने का सबसे सरल रास्ता बाड़मेर में पाक से लगती भारतीय सीमा पर सख्ती कम होती है और आसानी से बोर्डर पार किया जा सकता है दलाल के चक्र में आकर बगलादेशी बाड़मेर बोर्डर पर पकडे जाते है दलाल इनके साथ बाड़मेर या जोधपुर तक आते है फिर इनसे पेसे लेकर गायब हो जाते है

2 ........... सेना का चिकारा शिकार मामला :अब होगा न्यालय में प्राथना पत्र दाखिल


बाड़मेर 30 नवंबर।बुधवार को सेना केम्प में चिकारा के शव मिलने का मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है अब वन विभाग के जिला वन अधिकारी बीआर भादू के मुताबिक जो हमने दूसरा समन भेजा तो झांसी स्थित सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट ने बाड़मेर के निम्बला गांव से बाड़मेर में ही कई और जगह पर चले गए है और जब हमारे जाच अधिकारी उनसे मोबाइल पर बात कि और उनकी बताई जगह पर गए तो भी कोई नहीं मिला फिर सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट के अधिकारियो ने यह जबाब दिया कि हमारा अभ्यास चल रहा है इसलिए हम नहीं उपस्थित हो पाएगे
गुरुवार को जिला वन अधिकारी बीआर भादू के मुताबिक हम आज या कल में न्यालय में प्राथना पत्र पेश करेगे यह प्राथना पत्र सिविल न्याधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडपीठ बाड़मेर अपना प्राथना पत्र पेश करेगे वही इस मामले में रक्षा प्रवक्ता एस .डी गोस्वामी के अनुसार हमारी युनिटे अभ्यास के दोहरान अपनी जगह बदलती रहती है इस मामले हमारी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी जिला वन अधिकारी बयान न होने के चलते रुकी हुई है और कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी में एक सिविल गवाह के बयान होने बाकि है जिसका तीन दिन से कोई पता नहीं लग पा रहा है जिसके चलते हमारी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी आगे नहीं बढ़ पा रही है
गोरतलब है कि सैन्य कैंप में चिंकारा के कटे सिर व मांस और जिप्सी में मिले खून के निशान महत्वपूर्ण सबूत थे वन विभाग के अधिकारियो का आरोप है कि सेना अभी तक उनका जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं जबकि अनुसंधान में भी चिंकारों का शिकार होना पाया गया था । बाड़मेर में सेना के द्वारा चिंकारा शिकार मामला अब समन और नोटिस में उलझ कर रह गया हैं अब सेना ने भी दो बार नोटिस दे कर वन विभाग के जिला वन अधिकारी , और जाँच अधिकारी को तलब किया हैं जबकि वन विभाग के अधिकारियो ने नोटिस के जवाब में कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी में आने से इनकार कर दिया था


3 ........ 25 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस


बाड़मेर, 30 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित 25 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को प्रिशक्षण में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकों का दो दिवसीय प्रिशक्षण जिला परिषद में 16 से 17 नवंबर तथा 22 एवं 23 नवंबर को रखा गया था। इस प्रिशक्षण में धोरीमन्ना पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक सतीश कुमार, मंदीप कुमार, मनोज कुमार, सिवाना के दिनेश नोगिया, भरतसिंह, सिणधरी के धर्मसिंह, मंदीप कुमार, ओमप्रकाश, अजय शर्मा, बलदेव चौधरी, बालोतरा के नाथूराम, बाड़मेर के बांकाराम, गोपेश भाटी, मनराज मीणा, लक्ष्मणसिंह, मनोज गहलोत, भूपेश वासू, चौहटन के अरूण मिश्रा, रामावतार मीणा, दाताराम मीणा, बायतू के मुकेश मीणा, शिव के हेमंत खत्री, मुकेश मीणा, गोविन्द प्रसाद मीणा, गणेश सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इनको प्रिशक्षण में अनुपस्थित रहने का कारण संबंधित स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ अनुबंध की शर्तो के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


. 4 ......... जूनामीठा खेडा में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल


बाडमेर, 30 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के जूनामीठा खेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार 2 दिसम्बर को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 5 दिसम्बर को रामसर तहसील के खारची, 16 दिसम्बर को िव तहसील के आरंग, 23 दिसम्बर को सिवाना तहसील के अजीत तथा 30 दिसम्बर को चौहटन तहसील के सेडवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
        5 ......... मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आज
बाडमेर, 30 नवम्बर। मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में एक दिसम्बर को दोपहर तीन बजे कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

"संसद में काम नहीं तो सासंदों को पैसा नहीं"

"संसद में काम नहीं तो सासंदों को पैसा नहीं"
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने संसद में हो रहे लगातार हंगामे के बाद टिप्पणी की है। वरूण ने कहा कि संसद में काम नहीं होने की सूरत में सभी सांसदों का वेतन बंद हो जाना चाहिए। वरूण ने कहा कि इस सत्र में 1985 के बाद से सब से कम काम हुआ।

वरूण ने कहा कि कम काम होने से समय आ गया है कि अब एक नियम बना दिया जाए। इस नियम के तहत जो सांसद जितने काम करेंगे उन्हें उतने ही वेतन दिया जाएगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी टि्वटर पर लिखा था कि सांसद अगर संसद में काम नहीं करते हैं। तो उन्हें भत्ता नहीं दिया जाए।

गौरतलब है कि पिछले सात दिन से एफडीआई मुद्दे पर संसद नहीं चल रही है।

पाकिस्तान जाने की फिराक में दो बंगलादेशी पकडे सरहद पर

पाकिस्तान जाने की फिराक में दो बंगलादेशी पकडे सरहद पर 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी गाँव गडरा रोड में खुफिया एजेंसी ने आज पकिस्तान जाने की फिराक में सरहद पर पन्हुंचे दो बंगलादेशी युवको को गिरफ्तार किया हें सूत्रों ने बताया की आज सुबह गडरा में संदिग्ध दो युवको को विचरण करते देखा तो उन्हें एजेंच्य के जवानों ने पकड़ लिया प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अब्दुल सुमार तथा अब्दुल सम्मिम बताये दोनों शुभंगंज बंगलादेश के रहने वाले हें उन्होंने बताया की वे बंगलादेश से पकिस्तान जाना चाहते थे वे कलकत्ता देहली  जयपुर अजमेर होते हुए बाड़मेर पंहुचे थे वे एक दलाल के साथ बाड़मेर तक आये बाड़मेर से उन्हें बस में बिठाकर गायब हो गए बस से गडरा पंहुचे उन्होंने बताया की उन्हें दलाल ने बताया की पकिस्तान में रोजगार की अधिक संभावना हें इसके लिए पश्चिम राजस्थान की पकिस्तान से लगाती सरहद से आसानी से पकिस्तान जाया जा सकता हें दलाल में उनसे पांच पांच हज़ार रुपये लिए .दोनों को बाड़मेर लाया जायेगा जन्हा उनसे विभिन सुरक्षा और खुफिया  एजेंसिया संयुक्त पूछताछ करेगी .