बुधवार, 30 नवंबर 2011

पाकिस्तान जाने की फिराक में दो बंगलादेशी पकडे सरहद पर

पाकिस्तान जाने की फिराक में दो बंगलादेशी पकडे सरहद पर 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी गाँव गडरा रोड में खुफिया एजेंसी ने आज पकिस्तान जाने की फिराक में सरहद पर पन्हुंचे दो बंगलादेशी युवको को गिरफ्तार किया हें सूत्रों ने बताया की आज सुबह गडरा में संदिग्ध दो युवको को विचरण करते देखा तो उन्हें एजेंच्य के जवानों ने पकड़ लिया प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अब्दुल सुमार तथा अब्दुल सम्मिम बताये दोनों शुभंगंज बंगलादेश के रहने वाले हें उन्होंने बताया की वे बंगलादेश से पकिस्तान जाना चाहते थे वे कलकत्ता देहली  जयपुर अजमेर होते हुए बाड़मेर पंहुचे थे वे एक दलाल के साथ बाड़मेर तक आये बाड़मेर से उन्हें बस में बिठाकर गायब हो गए बस से गडरा पंहुचे उन्होंने बताया की उन्हें दलाल ने बताया की पकिस्तान में रोजगार की अधिक संभावना हें इसके लिए पश्चिम राजस्थान की पकिस्तान से लगाती सरहद से आसानी से पकिस्तान जाया जा सकता हें दलाल में उनसे पांच पांच हज़ार रुपये लिए .दोनों को बाड़मेर लाया जायेगा जन्हा उनसे विभिन सुरक्षा और खुफिया  एजेंसिया संयुक्त पूछताछ करेगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें