मंगलवार, 29 नवंबर 2011

जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार


स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षकममता बिश्नोई, : ने बताया कि  पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, उक्त अभियान के फलस्वरूप पुलिस थाना जैसलमेर में प्रकरण स0 26/09 धारा 138 एन आई एक्ट मे स्थाई वारंटी चन्दनसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी सोाकोर को कल दिनांक 29.11.2011 को श्री जालमसिंह कानि.237 पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा गिरफतार कर पेश अदालत किया गया ।

पर्यटको के साथ छेडछाड करते 01 लपका गिरफ्तार
जैसलमेर  पर्यटक सीजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार शहर में पर्यटको को छेडने व तंग करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 29.11.2011 को नन्दाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता ने शिवनाथसिंह पुत्र हीरसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी खडेरो की ाणी पुलिस थाना जैसलमेर को पर्यटको के साथ लपकागिरी एवं छेडछाड करते हुए 13(2)(1) लपका एक्ट में गिरफतार किया गया ।


शांति भंग के आरोप 3व्यक्ति गिरफतार

पुलिस थाना साकड़ा के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 29.11.2011 को लडाईझगडे पर उतारु सवाईराम उर्फ प्रहलादराम पुत्र हिम्मताराम उम्र 21 वर्ष निवासी सांकडा थानाधिकारी पुलिस थाना साकड़ा मय जाब्ता द्वारा एवं पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु भूरसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी तेजवा को र्श्री डामराराम सउनि व गुमानसिंह पुत्र सुखसिंह रावणाराजपूत निवासी अचलवंशी कॉलोनी जैसलमेर को श्री प्रेमशंकर हैडकानि.67 पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।

भंवरी प्रकरण: शक की सुई बड़े राजनेता पर


सीबीआई ने रेहाना और भंवरी के पति से की पूछताछ, निलंबित थानेदार लाखाराम व सहीराम के रिश्तेदारों को भी किया तलब।


जोधपुर। भंवरी अपहरण में सीबीआई ने मंगलवार को भंवरी के पति अमरचंद और शहाबुद्दीन की दोस्त शिक्षिका रेहाना को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा फरार आरोपी सहीराम के दो रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं जिनके आधार पर अब उसकी मौत और अपहरण की साजिश में शामिल राजनेता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बोलेरो की जांच में बाल मिल गए और आबूरोड में शहाबुद्दीन ने सोने की दो चेन बेची थी, वह भी मिल गई है। इन सबूतों के बावजूद अब तक उसकी मौत के साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं।

सीबीआई का शक है कि शहाबुद्दीन और सोहनलाल ने ही उसकी हत्या कर दी थी, इसलिए इन सबूतों को तस्दीक करने के लिए रेहाना से पूछताछ की गई, फिर निलंबित थानेदार लाखाराम को भी बुलाया। सीबीआई सोमवार को भंवरी के घर गई थी, उसका पति अमरचंद जयपुर में था इसलिए वह नहीं मिला। मंगलवार को अमरचंद को भी सर्किट हाउस बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

भंवरी मामले में अब धौलपुर गैंग का नाम

भंवरी मामले में अब धौलपुर गैंग का नाम

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में अब एक नई गैंग का सामने आया है। मामले में आरोपी शहाबुद्दीन और उसकी कथित प्रेमिका रेहाना के बीच बातचीत के ऑडियो टेप से इसका खुलासा हुआ है। एक निजी चैनल ने इस टेप को प्रसारित किया है। हालांकि टेप की विश्वसनीयता को लेकर चैनल ने कोई दावा नहीं किया है। टेप में शहाबुद्दीन ने भंवरी के अपहरण के लिए प्रदीप गोदारा गैंग के साथ साथ धौलपुर की एक गैंग का जिक्र किया है। हालांकि शहाबुद्दीन ने गैंग के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है।

शहाबुद्दीन ने इस बात को कबूल किया है कि मामले में आरोपी सहीराम और सोहनलाल के बीच पैसों की डील हुई थी। सहीराम के पास कुछ सीडी थी जो उसने लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई को सौंपी थी। सारे मामले में शहाबुद्दीन खुद को निर्दोष बता रहा है। रेहाना शहाबुद्दीन से सच्चाई बताने को कह रही है। इस पर शहाबुद्दीन कहता है कि सीबीआई जो भी उसे कहने को कहेगी वह कहने को तैयार है।

पाकिस्तान में यात्री वैन में विस्फोट, 14 मरे

पाकिस्तान में यात्री वैन में विस्फोट, 14 मरे
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तक्षशिला कस्बे में मंगलवार को एक यात्री वैन में विस्फोट से बच्चों और महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक तक्षशिला कस्बे में एक पर्यटन स्थल पर एक यात्री वैन में सीएनजी सिलेंडर के विस्फोट हो जाने से आग लग गई जिसमें बच्चों तथा महिलाओं सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।

इश्क की गिरफ्त में आए गुरुजी, छात्रा ने उतारा नशा!



शिमला.सरकाघाट.सीनियर सेकंडरी स्कूल नवाही की छात्रा के साथ उसी स्कूल के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा के आरोप के बाद लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्रा के अनुसार शिक्षक उसे कई दिन से को तंग कर रहा था।

छात्रा का आरोप है कि जब प्रिंसिपल छुट्टी पर जाता था तो अध्यापक उसे कार्यालय में बुला कर अभद्र व्यवहार करता था। 26 नवंबर को अध्यापक ने छात्रा के बैग में मेहंदी का पैकेट और एक पत्र डाल दिया। सामवार को जैसे ही शिक्षक स्कूल पहुंचा तो किसी लड़के के माध्यम से उसे बाहर बुलाया गया जहां लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

स्कूल के किसी कर्मचारी ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। बाद में लड़की के अभिभावक भी डीएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी की हरकतों के बारे में ज्ञापन दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उधर आरोपी ने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस बारे में आरोपी प्रवक्ता विजय गुलेरिया ने खुद को बेकसूर बताते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है और ड्यूटी के दौरान मारपीट करने पर चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

मैं आज अवकाश पर हूं। अगर ऐसी घटना हुई है तो शर्मनाक बात है। स्कूल पहुंचने पर इसकी जांच होगी।

आरसी वर्मा, प्रिंसिपल नवाही

यदि ऐसी घटना घटी है तो विभाग के नाम पर कलंक है। छानबीन होगी। दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा।

-अनीता धीमान, उपशिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा

शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।

- केडी शर्मा, डीएसपी सरकाघाट