शिमला.सरकाघाट.सीनियर सेकंडरी स्कूल नवाही की छात्रा के साथ उसी स्कूल के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा के आरोप के बाद लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्रा के अनुसार शिक्षक उसे कई दिन से को तंग कर रहा था।
छात्रा का आरोप है कि जब प्रिंसिपल छुट्टी पर जाता था तो अध्यापक उसे कार्यालय में बुला कर अभद्र व्यवहार करता था। 26 नवंबर को अध्यापक ने छात्रा के बैग में मेहंदी का पैकेट और एक पत्र डाल दिया। सामवार को जैसे ही शिक्षक स्कूल पहुंचा तो किसी लड़के के माध्यम से उसे बाहर बुलाया गया जहां लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
स्कूल के किसी कर्मचारी ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। बाद में लड़की के अभिभावक भी डीएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी की हरकतों के बारे में ज्ञापन दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उधर आरोपी ने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस बारे में आरोपी प्रवक्ता विजय गुलेरिया ने खुद को बेकसूर बताते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है और ड्यूटी के दौरान मारपीट करने पर चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
मैं आज अवकाश पर हूं। अगर ऐसी घटना हुई है तो शर्मनाक बात है। स्कूल पहुंचने पर इसकी जांच होगी।
आरसी वर्मा, प्रिंसिपल नवाही
यदि ऐसी घटना घटी है तो विभाग के नाम पर कलंक है। छानबीन होगी। दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा।
-अनीता धीमान, उपशिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा
शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।
- केडी शर्मा, डीएसपी सरकाघाट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें