रविवार, 30 अक्तूबर 2011

सामने आया पुलिस का गंदा चेहरा, बार गर्ल्स को पकड़ा लेकिन..

चंडीगढ़. फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित शालीमार रिजॉर्ट में चल रही हाई प्रोफाइल गैंबलिंग नाइट में पुलिस रेड की परतें अब खुलने लगी हैं। जिन मुलाजिमों पर पुलिस अधिकारियों ने बिना वजह कार्रवाई की, उन्हीं ने मामले की सच्चाई सामने लानी शुरू की है। रेड से मिले सवा करोड़ रुपए हड़पने के बाद 14 बार गर्ल्स को बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया।
इन बार गर्ल्स में चार रशियन गर्ल्स थीं, जिनके पास पासपोर्ट तक नहीं थे। वहीं इस मामले में अब पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन खुफिया विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट में गैंबलिंग नाइट में बार गर्ल्स की पुष्टि और बिना कार्रवाई छोड़ने की बात लिखी है।

नाम न छापने के आग्रह पर रेड करने वाले पुलिस मुलाजिमों ने कहा कि रेड के दौरान अर्धनग्न हालत में 14 बार गर्ल्स पकड़ी गई थीं। इनमें 10 भारतीय व चार रशियन थीं। इनकी उम्र सोलह से 20 वर्ष के बीच थी।

बार गर्ल्स को जब चौकी ले जाया गया तो पता चला कि उन्हें यहां लाने वाला फरीदाबाद का एक दलाल था। उन्हें एक रात के 25 हजार से एक लाख रुपए दिए जाने थे। बताया जा रहा है कि मौके से काबू चार रशियन गर्ल्स से पूछताछ के दौरान पता चला था कि उनमें से दो के पास पासपोर्ट भी नहीं था।

जिन दो के पास पासपोर्ट थे, उनका वीजा खत्म हुए दो साल से अधिक हो चुका था। ऐसे में उनका भारत में रहना सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। ऐसे में मैं कोई बयान नहीं दे सकता।

कई अफसर सस्पेंड

अमृतसर में रेड के दौरान मिली राशि पुलिस अधिकारियों द्वारा गायब करने के मामले में एडीसीपी बहादुर सिंह, एसीपी ट्रैफिक और नॉर्थ जसवंत सिंह गिल, चौकी इंचार्ज एएसआई राजविंदर कौर, जगबीर सिंह एसएचओ गेट हकीमा, सदर थाना एएसआई बचन सिंह सस्पेंड हुए हैं। इस मामले में अभी कई और अफसर सस्पेंड हो सकते हैं।

हमारे पास हैं सुबूत

रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 14 बार गर्ल्स, जिनमें चार रशियन बिना पासपोर्ट के काबू की थी। इन्हें बिना कार्रवाई पुलिस ने छोड़ दिया। इस बात के हमारे पास पुख्ता सबूत हैं और इन सबूतों को जल्द ही लोगों के सामने लाया जाएगा।

- सर्बजीत सिंह, चीफ इन्वेस्टीगेटर, पंजाब ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन

ऐसे मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जहां तक पुलिस की मिलीभगत से जुआ चलने का मामला है, दोषी पाए जाने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में डीजीपी को भी ध्यान देने को कहा गया है।

- सुखबीर सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री, पंजाब

यह था मामला

फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास स्थित शालीमार रिजोर्ट में हाई प्रोफाइल गैंबलिंग नाइट पर आठ व नौ अक्तूबर की रात जिला पुलिस के पूर्व एडीसीपी बहादुर सिंह, एसीपी जसवंत सिंह, इंस्पेक्टर जगबीर सिंह, इंस्पेक्टर कमलदीप कौर, राजपाल कौर, सोहन सिंह, उनके रीडर और गनमैन ने रेड की थी। पुलिस ने रेड में 43 लोगों पर केस दर्ज कर सात लाख की बरामदगी दिखाई थी।

पुलिस पर सवा करोड़ गायब करने और कई रईसजादों को बिना कार्रवाई छोड़ने के आरोप लगे थे। मामला उजागर होने के बाद आरोपी अधिकारियों व मुलाजिमों को सस्पेंड किया गया है।

द्वारिकाधीश मंदिर में गुजरातियों की भीड़


द्वारिकाधीश मंदिर में गुजरातियों की भीड़

राजसमंद. प्रभू द्वारिकाधीश मंदिर में दीपोत्सव एवं इसके बाद गुजरातियों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसे देखकर इन दिनों ऐसा लग रहा है कि मानो मंदिर परिसर गुजरात में ही स्थित हो। मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक गुजराती वैष्णवों की भीड़ दर्शनों के लिए लगी रहती है।

कांकरोली स्थित प्रभू द्वारिकाधीश मंदिर में दीपावली के त्योहार के साथ ही गुजराती वैष्णव दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया था। गुजरात के लोग दीपावली के दूसरे दिन नए वर्ष की शुरुआत मानते हैं। मंदिर में दीपावली के अगले दिन अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इसको लेकर मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में स्थानीय के साथ गुजराती वैष्णव उमड़े तथा इसके बाद से ही गुजराती वैष्णवों के आने का क्रम लगातार जारी है। इसके चलते इन दिनों मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सभी ओर गुजराती वैष्णव ही दिखाई दे रहे हैं। मंदिर में उनके द्वारा गुजराती भाषा में संवाद करते हुए देखकर ऐसा लगता है कि जैसे पूरा गुजरात यहां सिमट आया हो। गुजरात से आए शोभा भाई ने बताया कि गुजरात प्रांत के लोग दीपावली से ज्यादा अन्नकूट महोत्सव को महत्व देते हैं, क्योंकि यह दिन नए वर्ष की शुरुआत माना जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि वह प्रभुश्री के साथ ही नया वर्ष मनाए, शेष त्न पेज १४

ताकि उसका पूरा वर्ष मंगलमय हो।

दिनभर चलता है कीर्तन

दीपावली के त्योहार एवं इसके बाद मंदिर के रतन चौक में पैर रखने की जगह भी नहीं होती है। इसके बावजूद चौक में दिनभर कीर्तन की स्वर लहरियां गूंजती रहती हैं। यहां पर महिलाओं व युवतियों को सुबह से लेकर देर शाम तक प्रभु के गुणगान करते देखा जा सकता है।

लाभ पंचमी पर आज भी रहेगी भीड़

मंदिर में लाभ पंचमी पर रविवार को भी हजारों की संख्या में गुजराती वैष्णव दर्शन करने आएंगे। मंदिर के समाधानी राजकुमार ने बताया कि गुजरात में लाभ पंचमी को भी काफी शुभ मानते हैं। मंदिर में सोमवार को लाभ पंचमी मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

पार्किंग की समस्या

मंदिर के बाहर भीड़ को देखते हुए पार्किंग की समस्या सामने आई है। ऐसे में जिस व्यक्ति को जहां पर जगह मिलती है वह अपने वाहन वहां खड़ा कर देता है। अलसुबह व शाम को काफी संख्या में चौपहिया वाहनों को यहां खड़ा देखा जा सकता है। कई बार तो लोगों को पैदल भी मंदिर में आने व जाने की जगह नहीं मिलती है।




नाथद्वारा में वैष्णवों की चहल-पहल



नाथद्वारा  शनिवार और रविवार के अवकाश व दीपावली की छुट्टियों के चलते तथा आध्यात्मिक तौर पर दीपोत्सव पर्व के बाद श्रीजी के दर्शन के लिए शनिवार को नगर में वैष्णव दर्शनार्थियों की अपार भीड़ उमड़ी। शनिवार को मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र सहित अहिल्या कुंड, गोविंद चौक व बस स्टैंड तक भारी चहल-पहल रही।

गुजराती वैष्णवों की भारी आवक के चलते शनिवार को श्रीजी प्रभु की राजभोग झांकी में श्रद्धा का अपार ज्वार उमड़ा। लोगों ने विभिन्न झांकियों के दर्शनों का लाभ लिया। श्रीजी प्रभु की सभी झांकियों में दर्शनार्थियों को खेवा पद्धति से दर्शन कराए गए। शनिवार को मंदिर मार्ग, चौपाटी, माणक चौक, नया बाजार, सर्राफा बाजार में चारों ओर तिल भर जगह नहीं बची, जिसके चलते नगर के बाजारों में दोपहिया वाहनों व राहगीरों का चलना भी दूभर हो गया।

सीजन शुरू : नाथद्वारा नगर का कोई भी व्यापारी चाहे वह किसी भी व्यापार से जुड़़ा हो वह परोक्ष व अपरोक्ष रूप से इन वैष्णवों की आवक पर टिका है। नगर का 90 प्रतिशत व्यापार इन वैष्णवजनों की आवक पर है। यदि वैष्णवजनों की आवक कम होती है तो इसका सीधा असर नाथद्वारा के बाजार पर पड़ता है। इसका मुख्य कारण अधिकतम नगरवासियों का मंदिर सेवा से जुड़ा होना है। उनकी रोजी- रोटी का साधन ही मंदिर व वैष्णवजन हैं। दीपावली का त्योहार साल भर का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस समय गुजरात सहित अन्य प्रांतों के स्कूलों में छुट्टियां होने तथा दीपावली जैसे महापर्व पर श्रीजी के दर्शनार्थ लाखों वैष्णवों की भीड़ उमड़ती है। दीपावली का यह सीजन दीपावली के बाद पडऩे वाली लाभ पंचमी से शुरू हो जाता है। इस बार सोमवार को लाभ पंचमी है। व्यापारियों के लिए दीपावली का सीजन शनिवार से ही शुरू हो गया। यह सीजन अगले 15 दिनों तक चलेगा।