सोमवार, 29 अगस्त 2011

19 वर्षीय लड़की का कारनामा, 100 दिन में रट डाला 'कुरान'




दुबई। अमीना सईद को हमेशा से इस्लामिक शिक्षा हमेशा भाती थी। तभी तो इस 19 वर्षीय लड़की ने 100 दिन में पुरी कुरान याद कर ली।

ऐसा उसने एक इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के तहत किया और वह जीत गई। इसकी प्रेरणा अमीना को अपने 25 भाई-बहनों से मिली, जो हमेशा उसे उत्साहित करते थे।

शारजहां कॉलेज में शरिया व इस्लामिक स्टडीज की छात्रा अमीना ने पिछले दिनों जॉर्डन में इंटरनेशनल कुरान मेमोराइजेशन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया।

वह जानती थी कि इस प्रतियोगिता में वह सबको हैरान कर देगी। पर उसे नहीं पता था कि 15 अन्य देशों से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ पहले स्थान पर रहेगी। वैसे इससे पहले स्थानीय स्तर पर हुई ऐसी प्रतियोगिताओं में वह दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थी।

पहले युवकों संग जमकर की मस्ती फिर रचा रेप का ड्रामा



चंडीगढ़.लुधियाना की एक महिला ने पहले तो पहचान के तीन युवकों के साथ मस्ती की और जब उसे युवक रास्ते में छोड़कर चले गए तो उसने घर पहुंचने के लिए रेप का ड्रामा किया।
पुलिस ने अस्पताल में महिला का मेडिकल करवाया जिसमें रेप की पुष्टि हुई लेकिन महिला ने कार्यवाही से मना कर दिया। उसने बताया कि घर पहुंचने के लिए ही उसने झूठी रेप की कहानी रची थी।
लुधियाना की 35 वर्षीय महिला तीन दिन पहले अपने किसी रिश्तेदार के पास बटलाना आई। सेक्टर 16 में उसकी एक सहेली और कुछ दोस्त रहते थे। यहां महिला सारा दिन उनके साथ शहर में घूमी और मस्ती की। रात एक बजे महिला के दोस्त उसे सेक्टर आठ में छोड़कर चले गए।
थोड़ी देर वह सड़क पर घूमती रही। सामने अन्ना के समर्थक बैठे थे। महिला उनके पास गई और उनको कहने लगी कि नौकरी दिलाने के बहाने तीन युवकों ने उसके साथ रेप किया है। एक महिला भी उनके साथ थी। समर्थकों ने उसे पानी पिलाया और फिर पूछा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

और पेट्रोल छिड़ककर जला दिया नवविवाहिता को

जयपुर। मोती डूंगरी रोड पर आनंदपुरी में शनिवार मध्यरात्रि को एक नवविवाहिता को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने व्यवसायी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश अग्रवाल (28) तथा कृष्ण मुरारी अग्रवाल (62) एमडी रोड पर आनंदपुरी में रहते हैं। योगेश का चांदपोल बाजार में कपड़े का व्यवसाय है। इस संबंध में सीकर हाउस चांदपोल गेट निवासी राजकुमार पोद्दार ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज कराया कि बेटी कामना की शादी योगेश से इस वर्ष 12 फरवरी को हुई थी। शादी के समय क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

रविवार तड़के करीब तीन बजे फोन आया कि कामना जल गई है। उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर वे एसएमएस अस्पताल पहुंचे। कामना 98 प्रतिशत जल चुकी थी। बोल नहीं पा रही थी। इस पर कामना ने इशारों से समझाया कि ससुर, पति तथा अन्य ससुराल वालों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। कुछ देर बाद कामना की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

और पेट्रोल छिड़ककर जला दिया नवविवाहिता को

जयपुर। मोती डूंगरी रोड पर आनंदपुरी में शनिवार मध्यरात्रि को एक नवविवाहिता को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने व्यवसायी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश अग्रवाल (28) तथा कृष्ण मुरारी अग्रवाल (62) एमडी रोड पर आनंदपुरी में रहते हैं। योगेश का चांदपोल बाजार में कपड़े का व्यवसाय है। इस संबंध में सीकर हाउस चांदपोल गेट निवासी राजकुमार पोद्दार ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज कराया कि बेटी कामना की शादी योगेश से इस वर्ष 12 फरवरी को हुई थी। शादी के समय क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

रविवार तड़के करीब तीन बजे फोन आया कि कामना जल गई है। उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर वे एसएमएस अस्पताल पहुंचे। कामना 98 प्रतिशत जल चुकी थी। बोल नहीं पा रही थी। इस पर कामना ने इशारों से समझाया कि ससुर, पति तथा अन्य ससुराल वालों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। कुछ देर बाद कामना की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को डूबने से 11 लोगों की मौत



जयपुर। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। बांसवाड़ा जिले के दानपुर क्षेत्र में रविवार सुबह नदी की पुलिया पार करते एक युवती टूटी सालर निवासी पीरू कुमारी (20) तेज बहाव के साथ बह गई। उसकी तलाश में शाम तक गोताखोर जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बांसवाड़ा के कलिंजरा कस्बे के तालाब में रविवार सुबह एक युवक का शव मिला। शव करीब दो दिन पुराना है। शव की शिनाख्त क्षेत्र के गांव चीरा महुड़ी के लालू (20) पुत्र वाला के रूप में हुई।

पानी पीने उतरे और धंस गए : बूंदी के खेराड़ क्षेत्र के खीण्या गांव में तलाई में पानी पीने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चों लालाराम (8), सोनू (10), सांवरा (5) व नरेश (11) की दलदल में धंस से मौत हो गई।

भाई-बहन जोहड़ में डूबे : हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील के सहारणी गांव में बारिश के दौरान नहा रहे राहुल उर्फ भाला (9) व गीता (7) जोहड़ में डूब गए। इधर, चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया क्षेत्र में बिरला सीमेंट कॉलोनी के पीछे बेड़च नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मृत्यु हो गई।

मृतकों की पहचान सूरत (गुजरात) हाल बिरला सीमेंट कॉलोनी निवासी निखिल (12) तथा महाराष्ट्र हाल बिरला सीमेंट कॉलोनी निवासी देव कुमार (11) के रूप में हुई। इसके अलावा पाली जिले के रायपुर मारवाड़ क्षेत्र के लक्की तालाब में डूबने से जहां एक किशोर की मौत हो गई। वहीं आबूरोड में बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।