मंगलवार, 2 अगस्त 2011

गुजरात में परमाणु रियेक्टर में रिसाव

गुजरात में परमाणु रियेक्टर में रिसाव 
 

सूरत। गुजरात के काकरापार परमाणु संयंत्र में विकिरण रिसाव की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक सूरत के पास काकरापार परमाणु रियेक्टर में काम करने के दौरान चार मजदूर इस रिसाव की जद में आ गए। 

30 मई, 2011 करे सात मजदूर सुरंग में पुताई का काम करने के दौरान यह हादसा हुआ। न्यूक्लियर पावर कोरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का कहना है कि मानवीय भूल के कारण यह रिसाव हुआ है। 

प्रशासन का कहना है कि विकिरण की जद में आए कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि कर्मचारियों के जिला प्रशासन को इलाज नहीं करवाने की सूचना पर मामले सामने आया। यह रिसाव सालाना होने वाले रिसाव से छह गुना ज्यादा बताया जा रहा है

बेटे के साथ महिलाकी जलकर मौत

बुलंदशहर के धरारी गांव में 2 साल के बेटे के साथ महिलाकी जलकर मौत हो गई। वहीं , महिला के मायके वालों नेआरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर दोनोंकी हत्या की गई है। पुलिस मामले को खुदकुशी बता रहीहै। अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के धरारी गांव के रहने वाले योगेंद्रकी शादी 5 साल पहले पूनम से हुई थी। महिला केमायकेवालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही योगेंद्र 50हजार रुपये व एक बाइक की मांग कर रहा था। मगर वेइतना दहेज देने की स्थिति में नहीं थे। आरोप है कि दहेजकी मांग पूरी नहीं हुई तो योगेंद्र ने सोमवार सुबह पूनम केऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिसमें उसकी व उसके बेटे की मौत हो गई। एसएसपी ने बताया किघरेलू कहल में पूनम ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई। अपनी मां को जलता देख 2 साल काबच्चा अभिषेक उससे लिपट गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय पांडे का कहना है कि जांचके बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। 

प्रेमी युगल ने कीटनाशक पी लिया


मोहनगढ़। कस्बे के नहरी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्रेमी युगल ने कीटनाशक पी लिया। दोनों को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हनुमानगढ़ के टिबी थाने से आए सहायक उपनिरीक्षक गिरधारीलाल ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीया पुत्री के गुमशुुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। खोजबीन करते हुए हनुमानगढ़ का पुलिस दल नहरी क्षेत्र के मसूरिया माइनर पहुंचा, जहां उन्हे झाडियो मे वह बालिका और श्रवण (23) बेहोशी की हालत में मिले।
उनके पास तीन कीटनाशक के डिब्बे भी मिले। लड़के के भाई अनंतराम ने बताया कि करीब सात दिन पहले दोनों ही अपने खेत में पानी लगाने के बहाने निकले थे, लेकिन वापस वहां नहीं पहुंचे। युवक-युवती के अचेत अवस्था मे मिलने की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे मसूरिया माइनर पर पुलिस एएसआई गिरधारीलाल, रणजीतपुरा सरपंच मदनलाल व प्रेमी युगल के परिजन पहुंचे

रानी गिरधर कुमारी का निधन,हार्दिक श्रधांजलि


रानी गिरधर कुमारी का निधन,हार्दिक श्रधांजलि 

जैसलमेर & पूर्व महारावल जवाहरसिंह की पुत्र वधु एवं हुकमसिंह की धर्मपत्नी रानी साहिबा गिरधरकुमारी का निधन सोमवार सुबह 5 बजे जयपुर में हो गया। वे लम्बे समय से अस्वस्थ चल रही थी और उनका जयपुर में इलाज चल रहा था। सोमवार रात्रि तक उनकी पार्थिव देह जैसलमेर लाई जाएगी और मंगलवार की सुबह बड़बाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा।जैसलमेर निवासी उनके प्यार और स्नेह से वंचित हो गए ..भगवन उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे 

सीआईडी ने कहा पुलिस की जांच सही


आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम के साथ मारपीट 
सीआईडी ने कहा पुलिस की जांच सही

बाड़मेर आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम के साथ मारपीट करने और लंबे समय तक चले धरने प्रदर्शन के बाद सीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर समाप्त हुए धरने में नया मोड़ आ गया है। 

सीआईडी(क्राइम ब्रांच) ने इस पूरे मामले में जांच के बाद जिला पुलिस की ओर से किए गए अनवेक्षण को सही करार दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके चालान पेश कर दिए थे। मगर आरटीआई कार्यकर्ता ने बामणौर सरपंच गुलाम शाह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर उसे गिरफ्तार करने की बात मांग की थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में आठ बार जांच कराई और हर बार सरपंच गुलाम शाह को निर्दोष माना। बाद में आंदोलन समाप्त करने के लिए इस पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने की बात हुई।
 

ञ्च‘पुलिस की जांच पर सीआईडी ने भी सही की मोहर लगा दी है। पुलिस ने इसे पूरे मामले को संजीदगी से इनवेस्टीगेशन किया था। जिन लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं था उन्हें अब करना चाहिए।’
 

संतोष चालके, एसपी बाड़मेर

 

करंट की दो घटनाओं में युवक व बालिका की मौत


करंट की दो घटनाओं में युवक व बालिका की मौत

बालोतरा
शहर में शास्त्री कॉलोनी व रबारियों का टांका क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से एक युवक व एक बालिका की मौत हो गई। शास्त्री कॉलानी में एक मकान में मोटर के वायर जोड़ते समय एक बालिका के करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं रबारियों का टांका क्षेत्र में कूलर ठीक करते समय युवक ने करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।

किशनलाल पुत्र पन्नालाल नाई निवासी गिड़ा हाल शास्त्री कॉलोनी बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि उनकी पुत्री मनीषा (१२ वर्ष) सोमवार सवेरे करीब 11.45बजे पानी चढ़ाने की मोटर के तार लगा रही थी। इस दरम्यिान उसके करंट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
 

परिजनों ने शव पोस्टमार्टम नहीं करवाया और अंतिम संस्कार के लिए शव गांव ले गए। वहीं रबारियों का टांका निवासी भंवरलाल पुत्र कालूराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश की कि सोमवार सवेरे करीब साढ़े सात बजे उसका भतीजा कन्हैयालाल (27वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी रबारियों का टांका बालोतरा घर पर कूलर ठीक कर रहा था। उस समय करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।

बस की टक्कर से युवक की मौत

बस की टक्कर से युवक की मौत 
 
चौहटन। चौहटन थानान्तर्गत धनाऊ गांव की सरहद से दो किलोमीटर बिसारणियां रोड पर एक बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक तरड़ों का तला (बिसारणियां) से साइकिल पर सवार होकर घरेलू सामान लेने के लिए धनाऊ जा रहा था।
 

नारणाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी तरड़ों का तला ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भतीज भभूतसिंह (18) पुत्र गोपालसिंह जाट अपने घर सोमवार शाम को साइकिल पर सवार होकर धनाऊ सामान लेने जा रहा था कि एक बस आरजे 19-3968 के चालक बस को तेज एवं लापरवाही से चलाते हुए उसके भतीज भभूतसिंह को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 108 एम्बूलेंस में उसे चौहटन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
 


हत्या की आरोपी सास गिरफ्तार

हत्या की आरोपी सास गिरफ्तार 
 
चौहटन। कस्बे में चार दिन पहले हुई एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर न्यायालय में आज पेश किया, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले दिनों 28 जुलाई को कस्बे में सोहनी पत्नी दिनेश कुमार की टांके में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई थी।

सोहनी के पिता उपरला गांव के पूनमाराम ने दहेज के लिए प्रताडित करने तथा उसकी हत्या कर टांके में डालने का आरोप लगाते हुए सोहनी की सास चम्पादेवी पत्नी वीरमाराम, पति दिनेश कुमार पुत्र वीरमाराम तथा मामा ससुर नारणाराम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र गोदारा ने बताया कि इस मामले में सोहनी की सास चम्पादेवी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 

खुद को अविवाहित बताकर की दूसरी शादी

खुद को अविवाहित बताकर की दूसरी शादी 
 
बाड़मेर। धोरीमन्ना के एक युवक ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी कर ली। इतना ही नहीं उसने आर्य समाज से दूसरी शादी करने के दौरान अपने आप को अविवाहित बताया है। युवक की पहली पत्नी ने इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
 

श्रीमती गुड्डी पत्नी मनोहरलाल ने बताया कि उसकी शादी आठ साल पहले धोरीमन्ना निवासी मनोहरलाल के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। उसके तीन पुत्रियां हैं। इसके बाद उसका पति उसको दहेज को लेकर तंग कर रहा था। कुछ समय पहले उसने उसे घर से निकाल लिया तथा पिता से एक लाख रूपए लाने की मांग की।

5 जुलाई 2011 को मनोहरलाल धोरीमन्ना निवासी कंचन पुत्री पुरूषोत्तमदास को भगाकर ले गया तथा विवाह कर लिया। इसको लेकर 14 जुलाई को धोरीमन्ना थाने में मामला दर्ज करवाया। बीस दिन बाद भी पुलिस मनोहरलाल का पता लगा नहीं पाई है। इधर मनोहरलाल ने आर्य समाज जोधपुर में शादी की जिसमें उसने अपने को अविवाहित बताया है।