मंगलवार, 2 अगस्त 2011

सीआईडी ने कहा पुलिस की जांच सही


आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम के साथ मारपीट 
सीआईडी ने कहा पुलिस की जांच सही

बाड़मेर आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम के साथ मारपीट करने और लंबे समय तक चले धरने प्रदर्शन के बाद सीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर समाप्त हुए धरने में नया मोड़ आ गया है। 

सीआईडी(क्राइम ब्रांच) ने इस पूरे मामले में जांच के बाद जिला पुलिस की ओर से किए गए अनवेक्षण को सही करार दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके चालान पेश कर दिए थे। मगर आरटीआई कार्यकर्ता ने बामणौर सरपंच गुलाम शाह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर उसे गिरफ्तार करने की बात मांग की थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में आठ बार जांच कराई और हर बार सरपंच गुलाम शाह को निर्दोष माना। बाद में आंदोलन समाप्त करने के लिए इस पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने की बात हुई।
 

ञ्च‘पुलिस की जांच पर सीआईडी ने भी सही की मोहर लगा दी है। पुलिस ने इसे पूरे मामले को संजीदगी से इनवेस्टीगेशन किया था। जिन लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं था उन्हें अब करना चाहिए।’
 

संतोष चालके, एसपी बाड़मेर

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें