मंगलवार, 2 अगस्त 2011

करंट की दो घटनाओं में युवक व बालिका की मौत


करंट की दो घटनाओं में युवक व बालिका की मौत

बालोतरा
शहर में शास्त्री कॉलोनी व रबारियों का टांका क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से एक युवक व एक बालिका की मौत हो गई। शास्त्री कॉलानी में एक मकान में मोटर के वायर जोड़ते समय एक बालिका के करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं रबारियों का टांका क्षेत्र में कूलर ठीक करते समय युवक ने करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।

किशनलाल पुत्र पन्नालाल नाई निवासी गिड़ा हाल शास्त्री कॉलोनी बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि उनकी पुत्री मनीषा (१२ वर्ष) सोमवार सवेरे करीब 11.45बजे पानी चढ़ाने की मोटर के तार लगा रही थी। इस दरम्यिान उसके करंट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
 

परिजनों ने शव पोस्टमार्टम नहीं करवाया और अंतिम संस्कार के लिए शव गांव ले गए। वहीं रबारियों का टांका निवासी भंवरलाल पुत्र कालूराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश की कि सोमवार सवेरे करीब साढ़े सात बजे उसका भतीजा कन्हैयालाल (27वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी रबारियों का टांका बालोतरा घर पर कूलर ठीक कर रहा था। उस समय करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें