रविवार, 31 जुलाई 2011

बेशर्मी मोर्चा: महिलाओं ने की आवाज़ बुलंद अब पूनम पांडेय करेंगी स्लट वॉक


नई दिल्ली. एक महीने की तैयारी के बाद दिल्ली के युवाओं ने जंतर मंतर से स्लट वॉक (बेशर्मी मोर्चा) निकालकर समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने का संदेश दिया। रविवार की सुबह साढ़े दस बजे जंतर मंतर से शुरू हुआ यह मोर्चा वापस जंतर मंतर पर ही लौट आया। जंतर मंतर पर ही स्लट वॉक खत्म हो गया। यहां नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को कपड़े पहनने और काम करने की आज़ादी की मांग की गई।

इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि जंतर मंतर से महिलाओं के हक और सम्मान के लिए आवाज बुलंद हुई है। उनके मुताबिक स्लट वॉक यानी बेशर्मी मोर्चा समाज की मानसिकता बदलने की लड़ाई की शुरूआत भर है।

दूसरी ओर, मॉडल पूनम पांडे ने ऐलान किया है कि वह भी मुंबई में स्लट वॉक करेंगी। पूनम ने दिल्ली में हुए वॉक पर टिप्पणी करते हुए सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह जानकारी दी है। पूनम पांडेय क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने उस बयान के चलते मशहूर हुई थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत विश्व कप जीतेगा तो वह टीम इंडिया के सामने अपने सारे कपड़े उतार देंगी। 

विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं: मनमोहन

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सेशन से ऐन पहले पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार को किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने का डर नहीं है क्योंकि विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं।

सिंह ने कहा, 'हमें किसी मुद्दे पर चर्चा कराने का खौफ नहीं है। हम हर विषय पर बहस कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विपक्ष के खेमे में शर्मिंदा करने वाले बहुत सारे राज हैं।'

मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम समेत भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति की काट में यह ललकार लगाई। सिंह की इस ललकार के फौरन बाद हालांकि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के तरकश में जितने तीर हैं, चला कर देख लें। कल देखेंगे कि कौन किस पर वार करता है।'

बैठक से इतर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम का मामला अदालत में है। अदालत ही इस पर निर्णय करेगी। संसद इस पर पूर्व निर्णय नहीं करे। लोकपाल विधेयक पर हजारे पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह तैयार है। संसद एक संप्रभु संस्था है और वह ही इस विधेयक पर अंतिम निर्णय करेगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से तैयार लोकपाल विधेयक के मसौदे से नाखुश अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर जाने की धमकी दी है। अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ सांसदों के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसके कारण कुछ परेशानी जरूर हुई है लेकिन हम इससे पार पा लेंगे।' बहरहाल, सिंह ने उम्मीद जाहिर की कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग 
 

पेशावर। तालिबान ने कहा है कि बलूचिस्तान में लापता हुए स्विट्जरलैंड के दंपती उसके कब्जे में है और अगर सरकार उन्हें छुडाना चाहती है तो वह अमेरिका की कैद में मौजूद पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करवाए।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डेली टाइम्स ने पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान की शाखा तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के नम्बर दो सरगना वलीउर रहमान के हवाले से कहा गया है कि स्विस पति पत्नी उनके पास हैं और उन्हें हिफाजत से रखा गया है। तालिबान इस दंपती को तभी मुक्त करेगा जब अमेरिका आफिया को रिहा कर देगा।

गौरतलब है कि पेशे से न्यूरो साइंटिस्ट डा आफिया सिद्दीकी को अमेरिका खतरनाक आतंकवादी मानता है। उस पर आरोप है कि वर्ष 2010 में उसने अफगानिस्तान में अमेरिकन एजेंटों की हत्या का प्रयास किया। तालिबान ने कहा कि वे चाहते हैं कि पश्चिमी देश अमेरिका पर दबाव डालें कि वह स्विस दंपती की सुरक्षित रिहाई के लिए आफिया को जेल से बाहर करे और अगर अमेरिका ऎसा नहीं करता है तो उनकी शूरा परिषद ही इस बारे में अंतिम फैसला करेगी। 

स्कूली छात्रा से शिक्षक ने की ज्यादती

जोधपुर। प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा से स्कूल के ही शारीरिक शिक्षक द्वारा ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की ओर से प्रताप नगर थाने में दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ज्यादती का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र में ही रहने वाली एक छात्रा की ओर से उसके परिजनों ने स्कूल के पीटीआई अश्विनी (58) के खिलाफ ज्यादती किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रॉइंग कांपिटीशन में भाग दिलाने के बहाने शनिवार सुबह आरोपी शिक्षक उसे अपनी गाड़ी पर साथ ले गया।
एक-दो स्कूलों में घुमाने के बाद आरोपी उसे कमला नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित अपने एक परिचित के मकान पर ले गया। वहां उस सोलह वर्षीय छात्रा के साथ ज्यादती की और बाद में उसे घर छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच एसीपी (प्रताप नगर) हरेंद्र कुमार कर रहे हैं।

गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला


गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला


बाड़मेर पानी के टेंकर्स के कारण अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गँवा चुके हैं , आवासीय क्षेत्रो से होकर भागने वाले इन टेंकर्स की तेज रफ़्तार के कारन मरने वाले लोगो के परिजनों के जख्म आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से हरे हो जाते हैं और लोगो का गुस्सा व्यवस्थाओ के खिलाफ उबल पड़ता हैं ! ऐसा ही हुआ रविवार की सुबह जब एक ट्रेक्टर ने युवक को कुचल डाला और इसके बाद गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला और पुलिस के अधिकारी सिवाय देखने के कुछ भी नहीं कर सके ! 
इससमस्या ने यहाँ पर करीब एक दर्जन लोगो की जान पिछले तीन सालो में ली हैं ! बाड़मेर में रविवार की सुबह एक बार फिर ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से एक युवक अपने दो पैरो को गँवा गया दरअसल तेज़ी से आते पानी के टेंकर ने यहाँ से होकर गुजर रहे जीता राम नामक एक व्यक्ति की अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद गुसाई भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के अधिकारी सिवाय वहा तमाशा देखने के कुछ भी नहीं कर सके !