रविवार, 31 जुलाई 2011

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग 
 

पेशावर। तालिबान ने कहा है कि बलूचिस्तान में लापता हुए स्विट्जरलैंड के दंपती उसके कब्जे में है और अगर सरकार उन्हें छुडाना चाहती है तो वह अमेरिका की कैद में मौजूद पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करवाए।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डेली टाइम्स ने पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान की शाखा तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के नम्बर दो सरगना वलीउर रहमान के हवाले से कहा गया है कि स्विस पति पत्नी उनके पास हैं और उन्हें हिफाजत से रखा गया है। तालिबान इस दंपती को तभी मुक्त करेगा जब अमेरिका आफिया को रिहा कर देगा।

गौरतलब है कि पेशे से न्यूरो साइंटिस्ट डा आफिया सिद्दीकी को अमेरिका खतरनाक आतंकवादी मानता है। उस पर आरोप है कि वर्ष 2010 में उसने अफगानिस्तान में अमेरिकन एजेंटों की हत्या का प्रयास किया। तालिबान ने कहा कि वे चाहते हैं कि पश्चिमी देश अमेरिका पर दबाव डालें कि वह स्विस दंपती की सुरक्षित रिहाई के लिए आफिया को जेल से बाहर करे और अगर अमेरिका ऎसा नहीं करता है तो उनकी शूरा परिषद ही इस बारे में अंतिम फैसला करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें