रविवार, 31 जुलाई 2011

स्कूली छात्रा से शिक्षक ने की ज्यादती

जोधपुर। प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा से स्कूल के ही शारीरिक शिक्षक द्वारा ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की ओर से प्रताप नगर थाने में दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ज्यादती का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र में ही रहने वाली एक छात्रा की ओर से उसके परिजनों ने स्कूल के पीटीआई अश्विनी (58) के खिलाफ ज्यादती किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रॉइंग कांपिटीशन में भाग दिलाने के बहाने शनिवार सुबह आरोपी शिक्षक उसे अपनी गाड़ी पर साथ ले गया।
एक-दो स्कूलों में घुमाने के बाद आरोपी उसे कमला नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित अपने एक परिचित के मकान पर ले गया। वहां उस सोलह वर्षीय छात्रा के साथ ज्यादती की और बाद में उसे घर छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच एसीपी (प्रताप नगर) हरेंद्र कुमार कर रहे हैं।

गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला


गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला


बाड़मेर पानी के टेंकर्स के कारण अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गँवा चुके हैं , आवासीय क्षेत्रो से होकर भागने वाले इन टेंकर्स की तेज रफ़्तार के कारन मरने वाले लोगो के परिजनों के जख्म आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से हरे हो जाते हैं और लोगो का गुस्सा व्यवस्थाओ के खिलाफ उबल पड़ता हैं ! ऐसा ही हुआ रविवार की सुबह जब एक ट्रेक्टर ने युवक को कुचल डाला और इसके बाद गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला और पुलिस के अधिकारी सिवाय देखने के कुछ भी नहीं कर सके ! 
इससमस्या ने यहाँ पर करीब एक दर्जन लोगो की जान पिछले तीन सालो में ली हैं ! बाड़मेर में रविवार की सुबह एक बार फिर ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से एक युवक अपने दो पैरो को गँवा गया दरअसल तेज़ी से आते पानी के टेंकर ने यहाँ से होकर गुजर रहे जीता राम नामक एक व्यक्ति की अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद गुसाई भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के अधिकारी सिवाय वहा तमाशा देखने के कुछ भी नहीं कर सके !

11 साल की बालिका के साथ दो नाबालिग किशोरों नें किया सामुहिक दुराचार


11 साल की बालिका के साथ दो नाबालिग किशोरों नें किया सामुहिक दुराचार

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले के सदर थाना अन्तर्गत बक्से का तला गांव में दो नाबालिग किशोरों नें गांव की एक 11 साल की मासूम बालिका के साथ बलात्कार किया।पुलिस ने दोनो बाल अपराधियों को गिरफतार कर बाल सुधार गृह भेज दिया हैं।सदर थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पीडिता की मां ने शनिवार को मामला दर्ज कराया कि 26 जुलाई को वह पास की ढाणियों में काम के लिऐ गई थी।पीछे घर पर उसकी 11 साल की लडकी थी,जो शाम को किराणे की दुकान पर चाय की पती लेने गई।रास्तें में दो नाबालिग किशोरों नें बालिका का पकड लिया तथा बारी बारी बलात्कार किया।शाम को जब लडकी की मां ने धर पहुॅच कर बालिका को लहुलूहान हालात में देखा तो कारण पूदा तब बालिका ने हादसे की जानकारी दी।जिस पर गांव के लोगो के बीच बात चली।गांव वालों नें पंचायती भी की।जिसके बाद पुलिस में इतला की।पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उप अधीक्ष्रक नाजिम अली खान के नेतृत्व में रात्री को गांव में दबिश देकर दोनो बालको को पकड लिया।पूदताछ के दोरान बाल अपचारियों नें अपराध स्वीकार किया।जिस पर बालिका तथा बाल अपचारियों का मेउिकल कराया गया।राघ साबित होने पर दोनो बाल अपचाीरयो को न्यायालय में पेश किया ,जॅहा न्यायालय नें दोनो को बाल सुधार गुह में भेजने के आदेश दिऐ।बालिका का उपचार करा परिजनों को सौंप दिया तथा बालकों को सुधार गृह भेज दिया। 

सनलाइट ( धूप ) की कमी के चलते लाखों लोगों केटाइप 2 डायबिटीज की चपेट में आने का खतरा


लंदन सनलाइट धूप की कमी के चलते लाखों लोगों केटाइप 2 डायबिटीज की चपेट में आने का खतरा है ,क्योंकि उनमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ' डी ' नहीं है। 5हजार से ज्यादा लोगों के ब्लड टेस्ट पर आधारित एकऑस्ट्रेलियाई स्टडी में यह दावा किया गया है। स्टडी केदौरान पाया गया कि ऐसे लोग जिनमें पर्याप्त मात्रा मेंविटामिन ' डी ' मौजूद है , उनके टाइप 2 डायबिटीज कीचपेट में आने की आशंका कम होती है। मेलबर्न पैथॉलाजीके शोधकर्ताओं का कहना है कि ये खोजें हाल के सालों मेंपैदा हो रहे हालात ( टाइप 2 डायबिटीज के बढ़ते मरीजों) से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। 

स्टडी ने क्या पाया डेली मेल की खबर के मुताबिक ,शोधकर्ताओं ने 5,200 लोगों के खून की जांच की। उन्होंनेपाया कि खून में विटामिन ' डी ' के अतिरिक्त 25 नैनोमोल्स होने से डायबिटीज की चपेट में आने का खतरा 24फीसदी तक घट जाता है। स्टडी के को - ऑथर डॉ . केन सिकरिस का कहना है , ' इसकी अहमियत कोनजरअंदाज बेहद मुश्किल है। ' शोधकर्ताओं के मुताबिक , ऐसे लोग जिनके शरीर में विटामिन ' डी ' के नैनोमोल्सकी संख्या प्रति लीटर 50 से कम होती है , उनमें कमी होती है। अगर विटामिन ' डी ' और डायबिटीज के बीचलिंक स्थापित हो जाता है , तो ऐसे लोग जिन्हें डायबिटीज का खतरा है , वे कुछ डायटरी सप्लिमेंट्स लेकर इसेकम कर सकते हैं। 

धूप की कमी यानी कैंसर भी एक अनुमान के मुताबिक , धूप और विटामिन ' डी ' की कमी के चलते हरसाल 6 लाख लोग कैंसर का शिकार हो जाते हैं। डायबिटीज यूके की डॉ . विक्टोरिया किंग का कहना है , ' इसस्टडी के नतीजों के आधार पर डायबिटीज का खतरा कम करने के लिए डायटरी सप्लिमेंट्स की सलाह देनामुमकिन नहीं है। अभी तक हम यह जानते हैं कि पौष्टिक आहार लेकर अच्छी सेहत बनाए रखने और नियमित रूपसे कसरत करते रहना डायबिटीज का खतरा कम करने का सबसे बेहतर तरीका है। '

अवैध संबंधों से रोका तो पत्नी को बनाया 19 दिन तक बंधक


लुधियाना . भगवान चौक की महिला बलजीत कौर पिछले 19 दिन से एक कमरे में बंद रही। महिला का आरोप है कि पति को अवैध संबंधों से रोकने पर उसके पति व ससुरालवालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था।
बलजीत कौर ने बताया कि एक कमरे में रहते-रहते उसे तारीख और वक्त का कोई अंदाजा भी नहीं था। शुक्रवार रात को बेटे के माध्यम से पहुंचे मोबाइल से उसने दोराहा में अपने मायके वालों को इसकी सूचना दी। शनिवार सुबह उसके भाइयों ने पुलिस की सहायता से ताला खोलकर उसे बाहर निकाला। इस दौरान महिला के पति व भाइयों में हाथापाई भी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस को दोनों पक्षों को अलग करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
महिला की हालत को देखते हुए उसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना शिमलापुरी पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बलजीत का आरोप है कि उसके पति के किसी और महिला के साथ संबंध हैं। वह इसका विरोध करती है। इस वजह से पति उस पर अत्याचार करता है। उनके घर के नीचे प्रापर्टी डीलर का दफ्तर है। घर से बाहर जाने का रास्ता दफ्तर के बीच से ही है। पति रात को दफ्तर के बाहर ताला लगाकर चला जाता है।
थाना शिमलापुरी के एसएचओ बलविंदर सिंह का कहना है कि महिला को कमरे से बाहर निकालने के बाद सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ बलविंदर ने बताया कि पुलिस बलजीत के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई करेगी। बलजीत के अनुसार घर के माहौल के कारण वह बेटी को होस्टल में पढ़ा रही है। बेटे की अपनी दुकान है। पिता के डर के कारण बेटा उसकी मदद नहीं कर पा रहा था।
पानी पीकर रही जिंदा
महिला बलजीत कौर ने बताया कि उसके पति ने घर की बिजली काट दी। बलजीत कौर के अनुसार इस 19 दिन में उसे खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया गया। वह बीमार हुई तो उसे कोई दवा भी नहीं दिलाई गई। उसने तीन-चार दिन तक तो कमरे में रखा खाना खाया। खाना खत्म होने पर वह पानी पीकर जिंदा रही