11 साल की बालिका के साथ दो नाबालिग किशोरों नें किया सामुहिक दुराचार
बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले के सदर थाना अन्तर्गत बक्से का तला गांव में दो नाबालिग किशोरों नें गांव की एक 11 साल की मासूम बालिका के साथ बलात्कार किया।पुलिस ने दोनो बाल अपराधियों को गिरफतार कर बाल सुधार गृह भेज दिया हैं।सदर थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पीडिता की मां ने शनिवार को मामला दर्ज कराया कि 26 जुलाई को वह पास की ढाणियों में काम के लिऐ गई थी।पीछे घर पर उसकी 11 साल की लडकी थी,जो शाम को किराणे की दुकान पर चाय की पती लेने गई।रास्तें में दो नाबालिग किशोरों नें बालिका का पकड लिया तथा बारी बारी बलात्कार किया।शाम को जब लडकी की मां ने धर पहुॅच कर बालिका को लहुलूहान हालात में देखा तो कारण पूदा तब बालिका ने हादसे की जानकारी दी।जिस पर गांव के लोगो के बीच बात चली।गांव वालों नें पंचायती भी की।जिसके बाद पुलिस में इतला की।पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उप अधीक्ष्रक नाजिम अली खान के नेतृत्व में रात्री को गांव में दबिश देकर दोनो बालको को पकड लिया।पूदताछ के दोरान बाल अपचारियों नें अपराध स्वीकार किया।जिस पर बालिका तथा बाल अपचारियों का मेउिकल कराया गया।राघ साबित होने पर दोनो बाल अपचाीरयो को न्यायालय में पेश किया ,जॅहा न्यायालय नें दोनो को बाल सुधार गुह में भेजने के आदेश दिऐ।बालिका का उपचार करा परिजनों को सौंप दिया तथा बालकों को सुधार गृह भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें