रविवार, 31 जुलाई 2011

नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़


 नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़
बाड़मेर.शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी ने एएनएम प्रशिक्षण का झांसा देकर 182 छात्राओं से करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए हड़प लिए। इसका खुलासा होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस थाना सदर में संस्था संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2010 में एएनएम की ट्रेनिंग के लिए 182 छात्राओं से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक छात्रा से 90 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूले गए। इन्हें आंध्रप्रदेश के गुंटूर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दिलाकर डिग्री दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद 22 जुलाई 2011 को सोसायटी संचालक मूलशंकर छात्राओं को परीक्षा के लिए आंध्रप्रदेश लेकर गया। जहां दो दिन तक रुकने के बाद कॉलेज की मान्यता नहीं होने की बात कहते हुए छात्राओं को फीस पुन: लौटाने की बात कही। बाड़मेर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सोमवार को अभिभावक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोसायटी कार्यालय पहुंचे। जहां शुल्क के तौर पर दिए पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। इधर, सदर थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां अभिभावकों से समझाइश कर समूचे मामले की जानकारी लेने के बाद सोसायटी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़


 नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़
बाड़मेर.शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी ने एएनएम प्रशिक्षण का झांसा देकर 182 छात्राओं से करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए हड़प लिए। इसका खुलासा होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस थाना सदर में संस्था संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2010 में एएनएम की ट्रेनिंग के लिए 182 छात्राओं से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक छात्रा से 90 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूले गए। इन्हें आंध्रप्रदेश के गुंटूर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दिलाकर डिग्री दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद 22 जुलाई 2011 को सोसायटी संचालक मूलशंकर छात्राओं को परीक्षा के लिए आंध्रप्रदेश लेकर गया। जहां दो दिन तक रुकने के बाद कॉलेज की मान्यता नहीं होने की बात कहते हुए छात्राओं को फीस पुन: लौटाने की बात कही। बाड़मेर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सोमवार को अभिभावक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोसायटी कार्यालय पहुंचे। जहां शुल्क के तौर पर दिए पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। इधर, सदर थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां अभिभावकों से समझाइश कर समूचे मामले की जानकारी लेने के बाद सोसायटी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज .


दो गुटों में खूनी संघर्ष
कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज
.
 बाड़मेर.चौहटन कोनरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 13 जने घायल हो गए। दो गुटों के बीच करीब आधे घंटे तक लाठी भाटा जंग चली। माहौल गरमाने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को उपचार के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन लेकर आई। वहां से गंभीर घायलों को बाड़मेर रेफर कर दिया । इधर, पुलिस थाना चौहटन में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामले दर्ज किए गए। 

कोनरा गांव में शनिवार को जीप की टक्कर से एक बालक को मामूली चोट लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इससे एक ही समुदाय के लोग आमने -सामने हो गए और काफी देर तक लाठी-भाटा जंग चली। इससे दोनों गुटों के 13 जने घायल हो गए। थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि कोनरा निवासी सलीम ने मामला दर्ज करवाया कि कमरदीन खान, जीमण खान एवं अली खान पर अमीद, इलियास, आरब, हाजी रेशम, हासम खान, हाकम खान, बिलाल, जलाल, शेरू, सफर दीन, लूणा व मौसम ने एकराय होकर धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए हाकम व महावत भी घायल हो गए। इधर, दूसरे पक्ष के हाकम ने क्रॉस मामला दर्ज करवाया कि सलीम खान ने जीप से बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। विरोध जताने पर सलीम खान, जानु खान, शंकर दीन, रहमान खान, कमरदीन, अदरुप खान, गुलाम अली, लूणा व मोहबतखान ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। सभी घायलों का बाड़मेर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंगलाज मंदिर- शक्तिपीठ



पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में हिंगोल नदी के समीप हिंगलाज क्षेत्र में स्थित हिंगलाज माता मंदिर हिन्दू भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र और प्रधान 51 शक्तिपीठों में से एक है. पौराणिक कथानुसार जब भगवान शंकर माता सती के मृत शरीर को अपने कंधे पर लेकर तांडव नृत्य करने लगे, तो ब्रह्माण्ड को प्रलय से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के मृत शरीर को 51 भागों में काट दिया. मान्यतानुसार हिंगलाज ही वह जगह है जहां माता का सिर गिरा था. यहां माता सती कोटटरी रूप में जबकि भगवान भोलेनाथ भीमलोचन भैरव रूप में प्रतिष्ठित हैं. माता हिंगलाज मंदिर परिसर में श्रीगणेश, कालिका माता की प्रतिमा के अलावा ब्रह्मकुंड और तीरकुंड आदि प्रसिद्ध तीर्थ हैं.
माता हिंगलाज मंदिर में पूजा-उपासना का बड़ा महत्व है. कहा जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में माता की पूजा करने को गुरु गोरखनाथ, गुरु नानक देव, दादा मखान जैसे महान आध्यात्मिक संत आ चुके हैं. आस्थावान भक्तों में मान्यता है कि जो यहां श्रद्धा और भक्तिपूर्वक माता की आराधना करता है, वह इस लोक में सारे सुख को भोगकर परमलोक में स्थान प्राप्त करता है

शनिवार, 30 जुलाई 2011

दो बालिकाओ की तालाब में डूबने से मौत

दो बालिकाओ  की तालाब में डूबने से मौत 

.बाड़मेर बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड के रामसीन मुन्गडा गाँव में दो बालिकाओ  की तालाब में डूबने से मौत हो गई .पुलिस सूत्रों ने बताया की १५ वर्षीय बाल्की और रिंकू गाँव के तालाब पैर दिन में गई थी जन्हा पांव फिसल जाने से रिंकू तालाब में गिर गई रिंकू को बचने के लिए बाल्की भी तालाब में उतर गई .दोनों बालिकाओ की डूबने से मौत हो गई ,